कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालपुर फॉर्म एवं मोहलिया में 23 प्रतिबंधित प्रजातियों के पेड़ों पर चला आरा
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालपुर फॉर्म एवं मोहलिया में 23 प्रतिबंधित प्रजातियों के पेड़ों पर चला आरा, वन विभाग ने दर्ज कराया अपराध।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालपुर फॉर्म मजरा बेनीसंराय में 13 हरे भरे आम के पेड़ों को एवं ग्राम मोहलिया में 6 आम के पेड़ व चार जामुन के पेड़ों को लड़ कट्टों ने अवैध रूप से काटकर लकड़ी को बेच डाला, अवैध लकड़ी कटान की सूचना पर पहुंचे वन दरोगा राजकुमार व अरविंद कुमार ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अपराध दर्ज कराया कि ग्राम लालपुर फार्म मजरा बेनीसराय निवासी सतगुरु पुत्र महीलाल के 13 आम के वृक्ष एवं ग्राम महोलिया निवासी बेनी माधव पुत्र बाबूराम के चार जामुन व 6 आम के पेड़ों को बिना परमिट बनवाये देर रात आमिर पुत्र मुनीर, राजू पुत्र परशुराम निवासी ग्राम लच्छन नगर द्वारा चोरी से काटकर लकड़ी को मौके से गायब कर दिया गया है।
कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, उत्तर प्रदेश वन ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्र में वृक्षों
के संरक्षण अधिनियम की धारा 4/10 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
May 30 2024, 17:51