जलती आग के बीच बैठ कर तपस्या कर रहे मौनी बाबा

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) इस भीषण गर्मी व तपिश में जलती आग के बीच धूनी जमाकर बैठे सन्त महारज

लग रही भक्तों की भीड चल रहा भंडारा |

सकरन क्षेत्र के गोडियनपुरवा चौराहे के पास बिसवां सकरन मोड पर बलबलपुरवा के पास शिव मंदिर के समीप लखीमपुर के समैसा निवीसी परमसन्त मौनी बाबा जी महराज बुधवार की साम से चारों ओर लकडी व कंडे जला कर धुनी रमाकर अग्नि तपस्या कर रहे हैं यह तपस्या शुक्रवार तक चलेगी ।

इस चिलचिलाती धूप में जलती आग के बीच बैठ कर तपस्या करना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है तपसया कर रहे बाबा जी तीन दिन की अपनी तपस्या के दौरान केवल जल का पान ही करेंगे अन्न व फल फूड नही खायेगें दूर दूर से क्षेत्रीय लोग बाबा जी के दर्शन करने के लिये आ रहे है शुक्रवार को तपस्या के समापन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा बाबा द्वारा की जा रही धूनी तपस्या क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुयी है |

नई जिला युवा कार्यकारिणी के गठन हेतु एक बैठक का किया गया आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय विश्वा तिराहा गेट के निकट राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की नई जिला युवा कार्यकारिणी के गठन हेतु एक बैठक का किया गया आयोजन, बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष छैल बिहारी मिश्रा ने की एवं संचालन युवा मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार ने किया।

इस मौके पर ग्राम दोस्तपुर टकेला निवासी अंकित वर्मा को युवा जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया, ग्राम बबुरा पुरवा निवासी शिवम वर्मा को युवा जिला उपाध्यक्ष एवं गोपाल पुर निवासी प्रियांशु वर्मा को जिला महासचिव मनोनीत किया गया।

बैठक में प्रमुख रूप से राम लखन जैसवाल,रोहित कुमार, राजा बाबू ,रिजवान गाजी, अखिलेश यादव, बुनियाद हुसैन, नुरुल हक, रवि वर्मा, अंकित वर्मा, विकास वर्मा सहित संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

पक्षियों के संरक्षण हेतु समाजवादी छात्र सभा ने चलाया सकोरा अभियान

कृष्णपाल (के डी सिंह),पिसावां (सीतापुर) भीषण गर्मी में आसमान से आग बरस रही है। ऐसी गर्मी के दिनों में पशु - पक्षियों के संरक्षण हेतु समाजवादी छात्र सभा द्वारा जगह-जगह लोगों की प्यास बुझाने के लिए सकोरा अभियान चलाया गया।

छात्र सभा के अंकित यादव ने बताया कि

पशु -पक्षियों को पानी पीने के लिए बड़ा संघर्ष करना पड़ता है और इस भीषण गर्मी में कुछ पशु - पक्षी, भूख - प्यास के कारण अपना दम तोड़ रहें हैं जो बेहद चिंताजनक है "सकोरा अभियान" के माध्यम से अपने घर , आंगन , दुकान , कार्यालय, सरकारी दफ्तर, मोहल्लों, पार्को में पशु-पक्षियों के लिए दाना - पानी का पात्र रखेंगी तथा आम जनमानस से पशु पक्षियों के संरक्षण के लिए अपील करेंगी! इस मौके पर शिवम् सिंह, राजवीर, अंकेश सिंह, रूद्र प्रताप, अभय प्रताप, आदि लोग मौजूद रहे।

सड़क किनारे पिलर का निर्माण को लेकर की शिकायत, निर्माण रोकवाने की मांग

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के परसेंडी विकास खंड के ग्राम कैमहरा के ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि, ग्राम परसेंडी स्थित राजकीय रेशम फॉर्म की, विभाग द्वारा बाउंड्री का निर्माण किया जा रहा है।

गांव को आने जाने वाली सड़क के किनारे पटरी के ऊपर बाउंड्री के लिए पिलर बनाए जा रहे हैं जिनका निर्माण सड़क के मध्य से 15 फुट की दूरी पर ना करा कर कम दूरी पर किया जा रहा है जो कि नियम विरुद्ध हैं और भविष्य में सभी ग्रामीणों को अपने वाहनों को लाने व लेजाने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

उक्त पिलर का निर्माण सड़क मार्ग नियमावली के तहत सड़क के मध्य से 15 फीट दूरी पर करना चाहिए था परंतु विभाग द्वारा पिलर 8 से 10 फुट की दूरी छोड़कर बनाए जा रहे हैं जिससे मार्ग संकरा हो गया है, इस संबंध में क्षेत्रीय रेशम विकास अधिकारी को भी गलत ढंग से किए जा रहे निर्माण की जानकारी दी गई थी परंतु कोई कार्यवाही नहीं की गई।

क्षेत्र के ग्रामीण प्रहलाद कनौजिया, रशीद, हारुन अंसारी, मोहम्मद शानू, मयंक लाला, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद आसिफ, छोटेलाल आदि ने गलत ढंग से कराए जा रहे निर्माण कार्य को बंद करा कर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग की है, शिकायत के सापेक्ष में लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता एस पी सिंह ने बृहस्पतिवार को मौके पर कराये जा रहे निर्माण की जांच कर मार्ग के मध्य से 15 फीट दूरी के बाद ही बाउंड्री वॉल बनवाने के लिए निर्देशित कियाऔर कहा कि जो पिलर कम दूरी पर लगाए गए हैं उनको हटा कर उचित दूरी पर लगवाने को निर्देशित किया गया है।

महिला से घर में घुसकर गांव के ही युवक ने की छेड़छाड़, केस दर्ज

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम में एक महिला से घर में घुसकर गांव के ही युवक ने की छेड़छाड़, पुलिस ने दर्ज किया अपराध। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम की निवासिनी 25 वर्षीय वेवा महिला ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, विगत शनिवार रात लगभग एक बजे गांव का एक युवक घर में घुस आया और बुरी नियत से हाथ पकड़कर चारपाई पर छेड़छाड़ करने लगा ।

उसके द्वारा शोर मचाने पर गंदी गंदी गालियां दीं व उसे थप्पड़ों से पीटा पीड़िता ने आरोप लगाया है कि, आरोपी युवक ने फोन करके गांव के ही एक अन्य युवक को बुलाया और दोनों ने उसे धमकी दी यदि किसी से कुछ कहोगी या पुलिस में रिपोर्ट करोगी तो जान से मार देंगे। पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं और सास को भी कम दिखाई देता है। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, पीड़िता की तहरीर पर अपराध दर्ज कर आरोपी युवकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

ससुराली जनों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित कर ससुराल से भगाया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र की एक नव विवाहिता को ससुराली जनों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित कर ससुराल से भगाया, पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित सास, ससुर जेठ, जेठानी के विरुद्ध दर्ज किया अपराध। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सूजाबाद मजरा कुसेपा निवासी राम मनोहर में अपनी पुत्री छोटी देवी की शादी विगत 7मई 2023 को जनपद लखीमपुर खीरी के ग्राम सरजी पुरवा थाना शारदा नगर निवासी विजयकुमार पुत्र अमरिका के साथ की थी, लेकिन ससुरालीजन दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं थे और आए दिन दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे और कहते थे कि और दहेज लेकर आओ नहीं तो ससुराल में रहने नहीं देंगे ससुराली जन अतिरिक्त दहेज में भूमि की मांग कर रहे थे।

 पीड़ित पिता ने आरोप लगाया है कि, सास ससुर पति, जेठ जेठानी ने उसे मारा पीटा व नवंबर माह 2023 में उसे ससुराल से भगा दिया और कहा यदि यहां आओगी तो तुम्हें जान से मार देंगे, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, पीड़िता के पिता की तहरीर पर पति, सास, ससुर, जेठ व जेठानी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

नगर क्षेत्र के सभी छोटे-बड़े 24 नालों की सफाई का अभियान जोरों पर

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर को स्वच्छ रखने एवं बारिश से पहले जल निकासी की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से, नगर क्षेत्र के सभी छोटे-बड़े 24 नालों की सफाई का अभियान जोरों पर।

इस संबंध में पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने बताया कि, आगामी बारिश को लेकर नगर क्षेत्र में जलभराव की समस्या न होने पाए इसलिए क्षेत्र के सभी नालों की सफाई युद्ध स्तर पर कराई जा रही है, उन्होंने कहा कि सफाई के दौरान नालों से निकले मलवे को सड़क पर न लगाकर तुरंत निस्तारित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि संक्रामक रोगों को रोकने के लिए नगर में विशेष सफाई अभियान चलाकर एंटी लारवा का छिड़काव व फागिंग रोस्टर के हिसाब से मोहल्ले, मोहल्ले की जा रही है।

इस संबंध में अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल ने बताया कि शासन के निर्देश पर आगामी 20 जून तक सभी क्षेत्र के नालों की सफाई पूरी कर ली जाएगी उन्होंने बताया कि सभी सफाई कर्मियों को विशेष सफाई अभियान चलाकर नगर को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए गए हैं।

किशोरियों एवं महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर एक जागरूकता रैली का आयोजन कर किशोरियों एवं महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर माहवारी को लेकर समाज में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने एवं जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टर प्रतियोगिता, सेल्फी एवं सेनेटरी नेपकिन का वितरण किया गया और माहवारी से संबंधित विषय पर चर्चा कर इस मौके पर उपस्थित किशोरियों को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गौरव सक्सेना बीपीएम, मनोज वर्मा बीसीपीएम, सविता दीक्षित अर्श काउंसलर, बबली रावत पुष्पा सिंह, किशोरी आशा एनम आदि उपस्थित थे।

भीषण गर्मी के कारण नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति गर्मी के कारण फूंक रहे ट्रांसफार्मर

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति गर्मी के कारण फूंक रहे ट्रांसफार्मरों के कारण बार-बार बधित हो रही है, लोगों को सुचार रूप से विद्युत आपूर्ति करने के उद्देश्य से स्थानीय पावर हाउस में ट्रांसफार्मरों को ठंडा करने के लिए लगाए गए भारी संख्या में फर्राटा पंखे।

ज्ञातव्य है कि

क्षेत्र में आजकल भीषण गर्मी का सितम जारी है जिसके चलते गर्मी से बचने के लिए लोग एसी कूलर पंखों आदि का प्रयोग कर रहे हैं जिसके चलते पावर हाउस में लगे ट्रांसफार्मरों पर अधिक लोड पडने के कारण आपूर्ति बार-बार बाधित हो रही है।

स्थानीय विद्युत अवर अभियंता अमरिश कुमार वर्मा ने बताया कि, लोगों को सुचारू से विद्युत आपूर्ति करने व ट्रांसफार्मरों को जलने से बचाने के लिए जगह-जगह बड़े-बड़े पंखे लगाए गए हैं, जिससे उनका तापमान सामान्य रह सके और लोगों को सुचारू रूप से बिजली मिल सके।

प्रेमी प्रेमिका ने मंदिर में रचाई शादी

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) गैर जनपद से आयी प्रेमिका ने मंदिर मे प्रेमी के साथ रचायी शादी सकरन थाना क्षेत्र के गंगादीनपुरवा मजरा अदवारी गांव निवासी सरोज 25 का प्रेम प्रसंग लखीमपुर खीरी के किरतियापुर गांव निवासी रूचि देवी 22 के साथ चल रहा था मगर लडकी के परिजन उसकी शादी दूसरी जगह करना चाह रहे थे जिसको लेकर लकडी के परिजन उसे प्रताडित करते रहते थे ।

परिजनों की प्रताडना से परेशान रूचि देवी सोमवार को अपने घर से भाग कर अपने प्रेमी के गांव आयी जहा अपने प्रेमी व उसके परिजनों से शादी की बात कही तब परिजनों ने शादी से मना कर दिया जिस पर रूचि देवी ने आत्महत्या किये जाने की बात कही तब लडके के परिजन शादी करने पर राजी हो गये उसके बाद सैदापुर के शिव मंदिर में जयमाल डाल कर दोनो की शादी सम्पन्न हुयी ।