पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने दिया सरकारी नलकूप पर बड़ा बयान









बूढनपुर तहसील क्षेत्र के अतरौलिया ब्‍लाक के इटौरी नंदना में नलकूप बाधित हो गया है पानी की टैंक टूट गयी है पानी निकासी हेतु नाली टूट गयी है कुछ जगहों पर नाली जाम हो गयी है। सिंचाई विभाग द्वारा न्‍युक्‍त आपरेटर नदारत है। बात करने पर मोबाइल फोन हमेशा स्विच ऑफ रहता है। इतना ही नहीं विभाग की उदासीनता के चलते मनियारपुर, पखुआडिह, कैथोलिया, मखनहां, नैपूरा सहित दर्जनों सरकारी नलकूप बाधित हैं। जिसको लेकर किसान बीरेन्‍द्र पाण्‍डेय ने क्‍या कुछ कहा।
आजमगढ़ जिले के कोयलसा व अतरौलिया ब्‍लाक के सभी नलकूप खराब है सिंचाई कार्य बाधित है। वही इस संबंध में पूर्व जिला पंचायत सदस्य नंदना बीरेंद्र पांडेय ने बताया कि इस संबंध में कई बार तहसील दिवस के माध्यम से शिकायत भी की गई हैं लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। सरकारी नाली टूटने की वजह से लोगों की फसलों में पानी जाता है उनकी फसल डूब कर खराब हो जाती है। ज़िम्मेदार अधिकारी शिकायत पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

पेड़ से टकराई अनियंत्रित बाइक एक की मौत, एक घायल







आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थानाक्षेत्र के बिलारी गांव के समीप अनियंत्रित बाइक पेड़ से जा टकराई जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा घायल हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवक बिलारी गांव में किसी के घर अपने रिश्तेदारी में आए हुए थे। दोनो युवक मंगलवार को दोपहर में अपने रिश्तेदार की बाइक लेकर बढ़या बाजार सामान लेने के लिए गए हुए थे। दोनो युवक सामान लेकर वापस घर जा रहे थे। बाइक की स्पीड काफी तेज थी जिसकी वजह से युवक बाइक को संभाल नहीं पाया और बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि दूसरे को भी चोटें आईं। घायल युवक अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया वहीं दूसरे युवक का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक अंबेडकरनगर जिले के रहने वाले हैं। समाजसेवी पिंटू यादव ने बताया कि जब मैं पहुंचा तो देखा की गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त थी और युवकों को घायलावस्था में लोग अस्पताल की तरफ ले जा रहे थे। पिंटू यादव ने यह भी बताया कि एक स्थानीय व्यक्ति दुर्घटना से कुछ ही देर पहले पेड़ के बगल में बैठा हुआ था लेकिन उसका संयोग अच्छा था कि वह वहां से उठकर चला गया और उसकी जान बच गई अन्यथा उसकी भी जान जा सकती थी। समाजसेवी पिंटू यादव ने युवक की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया। उन्होंने लोगों से अपील किया कि छोटे बच्चों और अनट्रेंड ड्राइवर को कत्तई गाड़ी न दें। वहीं मृतक के परिजनों और रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल है।
भरौली टोडर गांव में आज से शुरू हुई मां मारूका महायज्ञ,6 जून को पूर्णाहूति के बाद होगा भंडारे का आयोजन







आजमगढ़ जिले के विकास खंड कोयलसा के भरौली टोडर गांव में आज से 200 वर्षो से अधिक पुराने राम जानकी मंदिर में आज 28 मई से मां मारुका महा यज्ञ का आयोजन हुआ है। यज्ञ के मुख्य यजमान सीताराम सिंह ने बताया कि यह मंदिर 200 वर्षो से अधिक समय से है। बड़ा ही महत्व है। यहां जो लोग मंदिर में आते हैं उनकी मनोकामना पूर्ण होती है। गांव व क्षेत्र वासियों के सहयोग से इस महायज्ञ को शुरू किया गया है। आज से इस महायज्ञ में कथा दोनो समय चलेगी। शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक यह कथा चलेगी। दूर दूर से विद्वान ब्राह्मण बुलाए गए हैं। जिनके द्वारा विधि पूर्वक महा यज्ञ की जाएगी। यज्ञाचार्य बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि यह यज्ञ लोगों के कल्याण की लिए कराई जा रही है। क्योंकि कलयुग में राम नाम ही सिर्फ लोगों के मोक्ष का कारण बनेगा। एक समय ऐसा भी कलयुग में आएगा। जब धरती पर धर्म धीरे धीरे समाप्त होता नजर दिखेगा। ऐसे में सिर्फ प्रभु के नाम का ही सुमिरन धर्म का मार्ग होगा। इस महायज्ञ का धुंआ जहा भी जायेगा। वह धरती पवित्र हो जायेगी। लोगों से संकट दूर हो जायेगा। इस मौके पर प्रवीण सिंह, राजन सिंह, डी एम सिंह, बृजेश सिंह, लबलू सिंह, दिनेश पांडेय, राजेश निषाद, महेंद्र निषाद, रविन्द्र निषाद, ओम प्रकाश सिंह, अतुल सिंह, नरसिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
अहरौला के कटाई चंवर गांव के ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, कोटेदार पर मनमानी करने का लगाया आरोप,








बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड अहरौला के कटाई चवर में कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने राजू राजभर के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार द्वारा राशन कम दिया जाता है इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार संबंधित अधिकारियों से की लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ध्यान देने को तैयार ही नहीं ग्रामीणों का आरोप है कि घटतौली और मिसमैच जैसी समस्या बात करके लोगों को राशन काम दिया जाता है और राशन के लिए बार-बार दौड़ाया जाता है। बता दे की गौरी गांव का कोटा भी कटाई चवर गांव में अटैचमेंट है जब से कोट का अटैचमेंट कटाई चवर गांव में हुआ है तभी से कोटेदार द्वारा राशन काम दिया जाता है कुछ लोगों को राशन दिया भी नहीं जाता है दो माह से अधिक हो चुका है अटैच हुए ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि हमारे कोट को पुराने कोटेदार के यहां बहाल कर दिया जाए ।हमें 3 किलोमीटर दूर जाकर के राशन लेना पड़ रहा है इस संबंध में कटाई चवर के कोटेदार सूरज ने बताया कि ग्रामीणों का आरोप गलत है यूनिट के हिसाब से सबको राशन वितरित किया जाता है हमारे यहां दो महीने से कोटा अटैच है नेटवर्क की समस्या के चलते अंगूठा नहीं लग पाता लोगों को एक से दो बार आना पड़ता है क्योंकि दूरी अधिक है इसलिए लोग गलत आरोप लगाते हैं टेक्निकल फाल्ट के चलते राशन वितरण में थोड़ा विलंब होता है इस संबंध में सप्लाई इंस्पेक्टर विकास सिंह ने बताया कि कोट की जांच की जाएगी अगर कोटेदार गलत पाया जाता है तो उसके खिलाफ़ कार्यवाही की जाएगी प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले राजू राजभर विकास चौधरी संगम राजभर संतोष मिश्रा सुजीत आशा सुनील मंत्री भानुमति आसमा बेगम अल्ताफ रुदल अखिलेश राजकरण राजकिशोर सुजीत आशिक दीपक नीरज चौरसिया अखिलेश चौबे रुपेश तिवारी राजन यादव सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
शुरु हुआ आज सुबह से लोक सभा का चुनाव, लोगों ने लाइन लगाकर शुरू किया मतदान, शासन प्रशासन के रहे पुख्ता इंतजाम,









आजमगढ़ जिले के अतरौलिया विधान सभा चुनाव आज सुबह सात बजे से शुरू हुआ साथ ही लोगों द्वारा मतदान के लिए लाइन लगाई गई। शासन, प्रशासन के पुख्ता इंतजाम रहे। साथ ही पोलिंग बूथों पर मतदान शुरू हो गया। वही लोगों को निर्देशित किया गया है कि शान्ति पूर्ण मतदान करने की अपील की गई। एस डी एम बूढ़नपुर प्रेम चंद्र मौर्य, व तहसीलदार अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि आप सभी लोग शान्ति मतदान करने का काम करें। साथ ही निर्भीक होकर मतदान करने का काम करें। कोइ भी अगर मतदान किसी के पक्ष में कोई करने के लिए दबाव बनाता है। इसकी सूचना तत्काल आप प्रशासन को देने का काम करें।
पोलिंग बूथों पर पहुंच चुकी पोलिंग पार्टी, सुबह साढ़े सात बजे से होगा शुरू मतदान,








बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के विधान सभा अतरौलिया के नगर पंचायत ईश्वरपुर पवनी मे पोलिंग बूथों पर पार्टी रवाना हो चुकी है। साथ ही पोलिंग पार्टी बूथों पर पहुंच चुकी है। पोलिंग बूथों की बात की जाए तो किसी बूथ पर मोबाइल चार्ज करने की व्यवस्था नहीं है। पोलिंग बूथ के कर्मचारी इस बात को लेकर परेशान हैं। फिलहाल सुबह साढ़े सात बजे से चुनाव होना है।  मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा।सारी तैयारियां चल रही है।

अहरौला के खजुरी मेहियापार में चुनावी जनसभा का हुआ आयोजन, भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सपा, बसपा, कांग्रेस पर साधा निशाना,








आजमगढ़ जिले के अहरौला के खजुरी मेहियापार में चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया। चुनावी जनसभा के मुख्य अतिथि के रुप में भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रहे।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रुप में कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान, विजय बहादुर पाठक रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता लालगंज प्रत्याशी नीलम सोनकर रही,कार्यक्रम का संचालन हरीश तिवारी ने किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि 2014 तक भारत अर्थ व्यवस्था के नाम पर 11 वे स्थान पर था। आज भारत देश अर्थ व्यवस्था के नाम पर तीसरे स्थान पर है। अगर तीसरी भारत प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी बने तो भारत पहले स्थान पर होगा इसमें कोई संदेह नहीं है। भारत यूक्रेन, रूस का युद्ध आज वर्षो से चल रहा है हमारे प्रधान मंत्री जी द्वारा यूक्रेन में पढ़ने गए छात्र छात्राओं को भारत वापस बुलाया गया। आज भारत देश को आंख दिखाने की हिम्मत किसी देश मे नही है। रही बात प्रदेश सरकार की तो आज गुंडे माफिया अपनी जान की दुहाई मांग रहें हैं। सपा की चेन उतर गईं हैं। बसपा की हालत पंचर है। कांग्रेस का देश से सफाया हो चुका है। विपक्षी राम नाम से डर रहे हैं कि कही उनका वोट खराब ना हो जाए लेकिन देश की जनता जानती है। मोदी जी को तीसरी भारत प्रधान मंत्री बनाने का काम करेगी। इसी तरह मंच बैठे भाजपा नेताओ ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। इस मौके पर भाजपा नेता नीलम सोनकर द्वारा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को गदा, तलवार भेट किया। इस मौके पर पूर्व सांसद लालगंज संगीता सरोज, अजय नरेश यादव, ध्रुव कुमार सिंह,विधान परिषद सदस्य राम सूरत सूरज प्रकाश श्रीवास्तव,राजभर, जयनाथ सिंह, नीरज तिवारी, राजेश सिंह, अनेक लोग मौजूद रहे।
अतरौलिया के भोराजपुर में निषाद पार्टी द्वारा जनसभा का किया गया आयोजन








अतरौलिया विधानसभा के भोराजपुर ग्राम सभा स्थित मैदान में भारतीय जनता पार्टी के लालगंज की प्रत्याशी नीलम सोनकर के समर्थन में निषाद पार्टी द्वारा एक जनसभा का आयोजन किया गया । नीलम सोनकर ने कहा कि यह चुनाव मेरा चुनाव नहीं है यह देश की जनता का, माननीय मोदी जी का चुनाव है हम लोग सौभाग्यशाली हैं कि हम लोगों को मोदी जी जैसा प्रधानमंत्री मिला है। उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रधानमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि 2014, 2017, 2019, 2022 ,में आप लोगों ने कमल को खिलाया है अब 2024 की बारी है उन्होंने कहा कि योगी जी का परिवार उत्तर प्रदेश तथा मोदी जी का परिवार पूरा देश है ।हर गरीब को स्वास्थ्य की जिम्मेदारी माननीय मोदी जी द्वारा ली गई है और 5 लाख आयुष्मान कार्ड के माध्यम से उनका इलाज कराया जा रहाहै। ।उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि देश के लूटने वालों में एक बेचैनी सी बनी हुई है वह लोग कह रहे हैं कि 300 के पार हुए तो यह हाल है की गद्दी गद्दी नोट उनके बेडरूम अलमारी से निकल रहा है और 400 के पार हो जाएंगे तो हम लोग या तो देश छोड़ने को मजबूर होंगे या जेल में रहेंगे, उन्होंने पाकिस्तान पर आरोप लगाते हुए कहा जिसके पास खाने को आटा नहीं वह मोदी जी की हराने के लिए साजिश रच रहे हैं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने सभा को संबोधित करते हुए कहां भगवान राम को भगवान के रूप में सबसे पहले निषाद राज ने ही पहचाना था इसके पहले भगवान राम को भगवान के रूप में कोई नहीं पहचाना था। उसे समय भगवान राम और निषाद राज की मित्रता दुनिया देखी थी और अब यह एक समय है जिसमें निषाद पार्टी और भारतीय जानती जनता पार्टी की मित्रता दुनिया देखेगी संजय निषाद समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसते हुवे कहा कि 30 सालों तक निषाद समाज को यह लोग सिर्फ वोट बैंक की तरह प्रयोग किया। निषाद समाज को योगी और मोदी जी के नेतृत्व में जो सम्मान मिला है उसको निषाद समाज कभी भूल नहीं सकता निषादों का हक मोदी और योगी जी ने तमाम योजनाएं चला करके दिया है उन्होंने सपा पर तंज करते हुए कहा कि साइकिल की बटन दवेगी तो तलवार के दम पर लोग त्योहार मनाएंगे कमल की बटन दबेगी तो विचार और व्यवहार से त्यौहार मनाया।। उपस्थित निषाद समाज को आगे करते हुए कहा कि निषाद निषाद में भेद नहीं पंजा साइकिल की खैर नहीं उन्होंने कहां की केंद्र सरकार द्वारा माता सुचेता के नाम पर योजना चलाकर निषाद राज की मां जी को अमर करने का काम किया है उन्होंने सपा और कांग्रेस पर आरोप लगाया कि यह लोग निषाद समाज को पौव्वा बना दिया था अब यह समाज झौवा वाला हो चुका है। उन्होंने 50 मिनट तक सभा को संबोधित किया जनसभा में मुख्य रूप से विजय बहादुर पाठक जितेंद्र सिंह गुड्डू प्रशांत सिंह कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा चन्द्र जीत तिवारी विनोद राजभर ब्लॉक प्रमुख संतोष यादव नीरज तिवारी अंकित गुप्ता सुनील पांडेय, अंगद निषाद, रमेश सिंह रानू डॉ धर्मेंद्र निषाद शाहिद तमाम लोग थे
एस चिल्ड्रन कॉलेज में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन







आजमगढ़ जिले के बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के भटौली स्थित एस.डी. चिल्ड्रन कॉलेज में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नर्सरी से लेकर कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल पहनाकर और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक उदय राज यादव मौजूद रहे। उन्होंने अपने भाषण के माध्यम से बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रवक्ता शिव पूजन प्रजापति ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया और कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्र में प्रीतिस्वर्धा का विकास होता है मीडिया से बातचीत करते हुए स्कूल के प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि बच्चों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन एक अध्यापक होने के नाते मैं इसे संतुष्ट नहीं हूं मैं अपने बच्चों से चाहता हूं कि आने वाले समय में वे इससे भी अच्छा प्रदर्शन करें। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आए हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मुख्य रूप से सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
एस चिल्ड्रन कॉलेज में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन







आजमगढ़ जिले के बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के भटौली स्थित एस.डी. चिल्ड्रन कॉलेज में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नर्सरी से लेकर कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल पहनाकर और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक उदय राज यादव मौजूद रहे। उन्होंने अपने भाषण के माध्यम से बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रवक्ता शिव पूजन प्रजापति ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया और कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्र में प्रीतिस्वर्धा का विकास होता है मीडिया से बातचीत करते हुए स्कूल के प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि बच्चों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन एक अध्यापक होने के नाते मैं इसे संतुष्ट नहीं हूं मैं अपने बच्चों से चाहता हूं कि आने वाले समय में वे इससे भी अच्छा प्रदर्शन करें। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आए हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मुख्य रूप से सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।