नगर क्षेत्र के सभी छोटे-बड़े 24 नालों की सफाई का अभियान जोरों पर
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर को स्वच्छ रखने एवं बारिश से पहले जल निकासी की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से, नगर क्षेत्र के सभी छोटे-बड़े 24 नालों की सफाई का अभियान जोरों पर।
इस संबंध में पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने बताया कि, आगामी बारिश को लेकर नगर क्षेत्र में जलभराव की समस्या न होने पाए इसलिए क्षेत्र के सभी नालों की सफाई युद्ध स्तर पर कराई जा रही है, उन्होंने कहा कि सफाई के दौरान नालों से निकले मलवे को सड़क पर न लगाकर तुरंत निस्तारित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि संक्रामक रोगों को रोकने के लिए नगर में विशेष सफाई अभियान चलाकर एंटी लारवा का छिड़काव व फागिंग रोस्टर के हिसाब से मोहल्ले, मोहल्ले की जा रही है।
इस संबंध में अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल ने बताया कि शासन के निर्देश पर आगामी 20 जून तक सभी क्षेत्र के नालों की सफाई पूरी कर ली जाएगी उन्होंने बताया कि सभी सफाई कर्मियों को विशेष सफाई अभियान चलाकर नगर को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए गए हैं।














May 29 2024, 15:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k