Bihar

May 28 2024, 19:52

चुनाव मे पक्ष-विपक्ष एक दूसरे चला रहे एक से बढ़कर एक शब्दों की तीर, तेजस्वी फटाफट वाले बयान पर मांझी ने उनके ही अंदाज मे दिया यह जवाब

डेस्क : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान बचा है। 1 मई को सातवें अंतिम चरण का मतदान होना है। जिसे लेकर सभी दलों और गठबंधन के नेताओं का ताबड़-तोड चुनावी सभा जारी है। सबसे बड़ी बात यह है कि सभी दलों द्वारा केन्द्र में अपनी-अपनी सरकार बनने के दावे किए जा रहे है और जनता के बीच बड़े ही लोक-लुभावन वायदे भी किये जा रहे है। साथ ही एक से एक शब्द बाण भी छोड़े जा रहे है। विपक्ष द्वारा खटाखट, फटाफट और चटाचट जैसे शब्द विपक्ष के द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में अब हम संरक्षक व पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने तेजस्वी की अंदाज में ही उन पर हमला बोला है। मांझी ने अपने सोशल मीडिया पर ट्विट कर लिखा कि, "4 जून को Indi वालों के आंसू गिरेंगें… धका धकऽऽ धका धकऽऽऽ धका धकऽऽ। EVM पर आरोप लगेगा, फटा फटऽऽ फटा फटऽऽ फटा पटऽऽ। कईयों को मिर्गी आएगी,चटा चटऽऽ चटा चटऽऽ चटा चटऽऽ।

मालूम हो कि तेजस्वी यादव इन दिनों ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं कर रहे हैं। अपनी सभाओं के दौरान तेजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला भी बोल रहे हैं। कुछ दिन पहले एक उन्होंने कहा था कि "माहौल है एकदम टनाटन टनाटन टनाटन, एक करोड़ नौकरियां मिलेंगी फटाफट फटाफट फटाफट, महिलाओं को एक लाख मिलेगा खटाखट खटाखट खटाखट, बीजेपी हो गई सफाचट सफाचट सफाचट, इंडिया गठबंधन पर वोट पड़ रहा ठकाठक ठकाठक। इसके बाद से ही ये बातें लगातार सियासी गलियारे में हलचल मचा रही है।

Bihar

May 28 2024, 15:45

राजद के लिए प्रतिष्ठा का सीट बना पाटलीपुत्र, भीषण गर्मी में बेटी मीसा भारती के लिए चुनाव प्रचार करने निकले लालू प्रसाद

डेस्क : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान बचा है। 1 मई को सातवें अंतिम चरण का मतदान होना है। जिसे लेकर सभी दलों और गठबंधन के नेताओं का ताबड़-तोड चुनावी सभा जारी है। सबसे बड़ी बात यह है कि सभी दलों द्वारा केन्द्र में अपनी-अपनी सरकार बनने के दावे किए जा रहे है और जनता के बीच बड़े ही लोक-लुभावन वायदे भी किये जा रहे है। 

सातवें चरण में पाटलिपुत्र संसदीय सीट पर 1 जून को मतदान होगा। यह सीट राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के लिए पाटलिपुत्र की सीट प्रतिष्ठा का विषय बन गई है। यहां राजद ने एकबार फिर मीसा भारती को प्रत्याशी बनाया है।  

बता दें मीसा भारती का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव से है। रामकृपाल यादव पिछले दो लोकसभा चुनाव से मीसा भारती से कड़े मुकाबले में 40 और 39 हजार वोटों के अंतर से जीत हासिल किए थे। वहीं एक बार फिर इन दोनों में मुकाबला है। 

अब तीसरी बार राजद ने फिर से मीसा भारती को चुनाव मैदान में उतारा है। लालू प्रसाद के लिए यह सीट प्रतिष्ठा का विषय बन गया है। लगातार तीसरी हार से बेटी मीसा को बचाने और उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए अब लालू प्रसाद खुद भीषण गर्मी में चुनाव प्रचार में जुटे गए है। 

लालू प्रसाद आज मंगलवार को मीसा के लिए वोट मांगने निकले। उन्होंने इस दौरान लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। लालू ने बताया है कि 4 जून को देश में इंडिया गठबंधन बहुमत में आएगा। वहीं केंद्र में गठबंधन की सरकार बनेगी। पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी का जाना तय है।  

गौरतलब है कि इसके पहले लालू प्रसाद सारण में अपनी बेटी रोहिणी के लिए चुनावी प्रचार कर रहे थे।

Bihar

May 28 2024, 11:43

आज एकबार फिर बिहार के दौरे पर आएंगे यूपी के सीएम योगी, तीन चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित

डेस्क : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान बचा है। 1 मई को सातवें अंतिम चरण का मतदान होना है। जिसे लेकर सभी दलों और गठबंधन के नेताओं का ताबड़-तोड चुनावी सभा जारी है। इसी कड़ी में आज यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी एकबार फिर बिहार दौरे पर आज रहे है। इस दौरान वो तीन-तीन चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। 

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ योगी की पहली जनसभा पटना के फतुहा में होगी। यहां वे पटना साहिब लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के पक्ष में कमल खिलाने का आह्वान करेंगे।

सीएम योगी दूसरी रैली आरा लोकसभा सीट से उम्मीदवार आरके सिंह के लिए करेंगे। यह रैली भोजपुर के बड़हरा स्थित पररिया स्पोटर्स ग्राउंड पर होगी।

यहां से यूपी के सीएम आदित्यनाथ फिर पटना साहिब लोकसभा में रविशंकर प्रसाद के लिए जनसभा करेंगे। यह जनसभा साईं मंदिर के पीछे, पॉलीटेक्निक ग्राउंड पाटलिपुत्र में होगी।

Bihar

May 28 2024, 09:59

विपक्ष पर जमकर बरसे सीएम नीतीश कुमार, अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए विपक्ष से इस सवाल का मांगा जवाब

डेस्क : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान बचा है। 1 मई को सातवें अंतिम चरण का मतदान होना है। जिसे लेकर सभी दलों और गठबंधन के नेताओं का ताबड़-तोड चुनावी सभा जारी है। सबसे बड़ी बात यह है कि सभी दलों द्वारा केन्द्र में अपनी-अपनी सरकार बनने के दावे किए जा रहे है और जनता के बीच बड़े ही लोक-लुभावन वायदे भी किये जा रहे है। सत्ता पक्ष जहां अपनी काम को जनता के बीच बता रही है। वहीं विपक्ष सरकार द्वारा कोई भी विकास कार्य नहीं करने का आरोप लगा रहा है।

इसी कड़ी में बीते सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने नालंदा में एनड़ीए प्रत्याशी कौशलेन्द्र कुमार के पक्ष में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए जहां केन्द्र और राज्य में एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए बिना नाम लिए विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। कहा कि वे लोग हिन्दू-मुस्लिम का झगड़ा कराते थे। मेरी सरकार ने सभी तरह के झगड़ों को समाप्त करा दिया। मदरसों को सरकारी मान्यता दी गयी। आठ हजार कब्रिस्तानों की घेराबंदी करायी गयी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जीविका से जुड़ीं लाखों महिलाएं सूबे में मौन क्रांति ला रही हैं। जीविका से हजारों ऐसी महिलाएं जुड़ी हुई हैं, जो पहले बदहाली में जीवन-यापन कर रही थीं। वे अब बच्चों व परिजनों को खुशहाल बनाने में जुटी हैं। अब तो वे समाज को भी आर्थिक रूप से सबल बनाते हुए नई दिशा देने को तत्पर हैं। 

विपक्ष बताएं, कौन क्षेत्र विकास से अछूता 

उन्होंने विपक्षियों पर बरसते हुए कहा कि वे कोई एक क्षेत्र का भी नाम बतायें, जहां विकास नहीं हुआ है। बिना भेदभाव के हमने सभी धर्म, वर्ग, जाति व संप्रदायों के लिए काम किया है। उन गांवों व टोलों तक भी विकास की रोशनी पहुंचायी, जहां के लोग पहले फजीहत भरी जिंदगी जीने को विवश थे। विस चुनाव से पहले तक 10 लाख को नौकरी व रोजगार दे दिया जाएगा।

हिलसा में शुरू करायी रेल सेवा 

सीएम ने कहा-जब केन्द्र में मंत्री बना तो दशकों से बंद फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड को फिर से चालू कराया। शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम हुआ है। टेक्निकल कॉलेज, नर्सिंग कालेज, आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया गया। बिहटा-सरमेरा, नालंदा-बेन-इस्लमापुर, दनियावां-इस्लामपुर पथ का निर्माण हुआ है। नालंदा जिले में दो हजार 177 ग्रामीण सड़कें बनायी गयी हैं। राजगीर के ऐतिहासिक स्थलों का विकास कराया गया है। 

महिलाओं का विकास

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के चहुंमुखी विकास के लिए विश्व बैंक से कर्ज लेकर स्वयं सहायता समूहों का विस्तार किया। स्वयं सहायता समूह का नाम जीविका रखा। बिहार का जीविका कार्यक्रम देशभर में आजीविका नाम से चल रहा है। बिहार में 10 लाख 51 हजार स्वयं सहायता समूहों का गठन कराया गया है। इन समूहों से एक करोड़ 31 लाख महिलाएं जुड़ चुकी हैं। कई महिलाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण दिलाकर आत्मनिर्भर बनाया गया है।

लोकसभा चुनाव बाद करेंगे गांव-गांव दौरा : सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद वे गांव-गांव का दौरा करेंगे। इस दौरान विकास कार्यों की जमीनी हकीकत का जायजा लेंगे। साथ ही, शेष कार्यों को पूरा कराएंगे। 2025 विधानसभा चुनाव के पूर्व सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बना दिये जाएंगे। इसी भवन में लोगों के रोजमर्रा के सारे कार्य निपटाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम बिहारवासियों को 40 मंभ 40 सीटें एनडीए के खाते में डालकर फिर से नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है।

Bihar

May 28 2024, 09:26

राहुल गांधी का बड़ा एलान : केन्द्र में बनी इंडी गठबंधन की सरकार तो 30 लाख पदों पर होगी तुरंत बहाली, साथ ही आरक्षण में होगा यह काम*


डेस्क : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान बचा है। 1 मई को सातवें अंतिम चरण का मतदान होना है। जिसे लेकर सभी दलों और गठबंधन के नेताओं का ताबड़-तोड चुनावी सभा जारी है। सबसे बड़ी बात यह है कि सभी दलों द्वारा केन्द्र में अपनी-अपनी सरकार बनने के दावे किए जा रहे है और जनता के बीच बड़े ही लोक-लुभावन वायदे भी किये जा रहे है। इसी कड़ी में विपक्ष ने बड़ा एलान किया है। विपक्ष ने कहा है कि केन्द्र में इंडी गठबंधन की सरकार बनते ही 30 लाख सरकारी बहाली की जायेगी। दरअसल बीते सोमवार को इंडी गठबंधन में शामिल सभी दलों द्वारा पटना में पड़ने वाले दोनो लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के लिए चुनावी सभा का आयोजन किया गया। जिसमें कांग्रेस के वरिषठ नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कई बड़े-बड़े एलान किया। खुसरूपुर में पटना साहिब के महागठबंधन प्रत्याशी कांग्रेस उम्मीदवार अंशुल अभिजीत, पाटलिपुत्र से राजद उम्मीदवार डॉ. मीसा भारती और आरा से भाकपा माले उम्मीदवार सुदामा प्रसाद के पक्ष में अलग-अलग चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया की सरकार बनी तो केन्द्र सरकार में रिक्त 30 लाख पदों पर तुरंत बहाली होगी। साथ ही राहुल ने बेरोजगार स्नातक युवकों के लिए एक साल की पक्की नौकरी का अधिकार योजना शुरू करने की भी घोषणा की। राहुल गांधी ने कहा कि केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों में 30 लाख से अधिक पद खाली पड़े हैं, लेकिन मोदीजी युवकों को नौकरी नहीं दे रहे। मैं सरकार बनने पर सबसे पहले इन पदों को भरूंगा। इसी तरह मनरेगा में पढ़े-लिखे युवकों को रोजगार में परेशानी होती है, मैं इन स्नातक युवकों के लिए एक साल की पक्की नौकरी की गांरटी दूंगा। हर इच्छुक स्नातकों की पहली नौकरी पक्की होगी। ऐसी योजना दुनिया में कहीं नहीं है। श्री गांधी ने अग्निवीर योजना पर केन्द्र सरकार को घेरा। कहा कि सेना के नाम पर मजदूर बना दिया गया है। हमें सेना में दो तरह का शहीद नहीं चाहिए। सरकार बनते ही हम इस योजना को फाड़कर रद्दी की टोकरी में फेंक देंगे। हम सेना में पहले की तरह बहाली करेंगे। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला और कहा कि वे पिछले 10 वर्षों से महाराजा की तरह शासन कर रहे हैं। वे देश में राजतंत्र स्थापित करना चाहते हैं। 20-25 लोगों का शासन। उन्होंने कई राजा बनाए हैं। नए राजा अडानी-अंबानी हैं। पीएम मोदी 22 अरबपतियों के लिए 24 घंटे काम करते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी तेजस्वी यादव को जेल भेजने की बात करते हैं। यह मेरी गारंटी है कि 4 जून के बाद नरेन्द्र मोदी इस देश के प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे। उनकी विदाई तय है। यूपी और बिहार में तूफान आने वाला है और यह बता रहा है कि मोदी प्रधानमंत्री बनने नहीं जा रहे। 5 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बननी तय है। राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही जातिगत गणना और आर्थिक सर्वेक्षण कराया जायेगा। आरक्षण का दायरा बढ़ाया जायेगा। जब पिछड़ों को आरक्षण के जरिये मदद करने की बात आती है तो नरेंद्र मोदी चुप्पी साध लेते हैं। इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो 50 फीसदी आरक्षण के दायरा को बढ़ाया जायेगा। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पीएम बिहार में सिर्फ नफरत फैलाने आते हैं।

Bihar

May 28 2024, 09:25

रेमल तूफान का बिहार में दिखा असर, इन जिलों में मध्यम से हल्की स्तर की हुई बारिश

डेस्क : रेमल तूफान का बिहार में असर दिखने को मिला। सोमवार को बिहार के नौ जिलों के 10 शहरों में मध्यम से हल्की स्तर की बारिश हुई। बीते रविवार की देर रात 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के समुद्री तटों पर टकराया। इसका प्रभाव बिहार में भी दिखने को मिला। बीते सोमवार को बिहार के नौ जिलों के 10 शहरों में मध्यम से हल्की स्तर की बारिश हुई। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चली। उत्तर बिहार, कोसी, सीमांचल व पूर्वी बिहार के ज्यादातर शहरों में बादल छाए रहे, जबकि पटना सहित अधिकतर शहरों के अधिकतम पारे में गिरावट आई। रेमल के कारण पटना सहित 31 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट आई। वहीं चार शहरों के तापमान में वृद्धि हुई। प्रदेश का सबसे गर्म जिला 43.2 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर रहा, वहीं गोपालगंज 41.7 डिग्री सेल्सियस के साथ हीट-वेव की चपेट में रहा। 10 शहरों का अधिकतम पारा 40 डिग्री से अधिक रहा। पटना के अधिकतम तापमान में 1.4 डिग्री की गिरावट आई। राजधानी का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। *ट्रेन रद्द* रेलवे ने एक जोड़ी ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया। जोगबनी-सिलीगुड़ी टाउन (15723/15724) ट्रेन 27 और 28 मई को रद्द रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार रेमल का असर मंगलवार को भी उत्तर बिहार में देखा जा सकता है। हालांकि दक्षिण बिहार का ज्यादातर जिला गर्म रात की चपेट में रहेगा। पुरवा हवा चलने से वातावरण में आर्द्रता अधिक है। जिस कारण लोगों को वास्तविक पारे से 2 से 3 डिग्री अधिक का अहसास हो रहा है। *इन जिलों में हुई बारिश* सुपौल के वीरपुर में 8.4 व राघोपुर में 3, नवादा के कौवाकोल में 8, पूर्वी चंपारण के सुगौली में 6.2, कटिहार के अमदाबाद में 4.2, शेखपुरा में 3.5, पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकिनगर में 0.6, बांका में 0.5, सीतामढ़ी के पुपरी में 0.5 और भागलपुर में 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई।

Bihar

May 26 2024, 15:55

दाउदनगर में विपक्ष पर जमकर बरसे अमित शाह, कहा-नक्सलियों से बचना है तो सिर्फ एकमात्र विकल्प है यह

डेस्क : सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान बीते शनिवार को संपन्न हो गया। वहीं सातवें और अंतिम चरण का चुनाव 1 जून को होगा। ऐसे में सभी दलों द्वारा चुनाव प्रचार चरम पर है। अंतिम चरण की वोटिंग को लेकर बीजेपी के साथ-साथ एनडीए में शामिल सभी घटक दल ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार में कई सभाएं किए। वहीं आज रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आए हैं। 

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह काराकाट संसदीय क्षेत्र के दाऊदनगर पहुंचे। जहां उन्होंने एक चुनावी जनसभा को उन्होंने संबोधित किया और एनडीए के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के लिए वोट की अपील की। वहीं, अपने संबोधन में अमित शाह विपक्ष पर जमकर बरसे। 

अमित शाह ने कहा कि, देश भर में अबतक 6 चरण के चुनाव समाप्त हो गए। 5वें चरण में ही मोदी जी 310 सीट जीत चुके हैं। ऐसे में अब उपेन्द्र कुशवाहा को जीत दिलाइए, मोदी जी पीएम बन जाएंगे और एनडीए को 400 से पार करवाइए। इसके साथ है उन्होंने वाम दल के कैंडिडेट को भी निशाने पर रखते हुए कहा कि झारखंड के बूढ़ा पहाड़ को बीजेपी ने नक्सल से मुक्त किया। इसलिए काराकाट को माले वालों से बचाना है तो एक ही विकल्प है एनडीए के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा। 

इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस वाले कहते हैं कि पाकिस्तान के पास एटम बम है, पीओके मत मांगों। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि हमलोग बीजेपी के कार्यकर्ता है। एटम बम से नहीं डरते हैं। पीओके हमारा और उसे हम लेकर रहेंगे। शाह ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले पीएम को अनाप-शनाप बोलते हैं। राम मंदिर के मसले को इतने सालों तक लटकाकर रहा।

अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी चांदी के चम्मच के साथ पैदा हुए, वहीं दूसरी तरफ पिछड़ा समाज के नरेन्द्र मोदी है। 23 साल तक दीपावली में भी छुट्टी नहीं लेकर सरहद पर जाने वाले मोदी देश के विकास के लिए लगे हैं। मोदी जी ने देश के कई राज्यों से नक्सल वाद को समाप्त किया है। शाह ने कहा कि आप भटके तो फिर से नक्सलवाद आएगा। माले को रोकना है तो आपके पास एक ही विकल्प है एनडीए और नरेन्द्र मोदी।

Bihar

May 26 2024, 15:54

जहानाबाद में बोले जेपी नड्डा : जनता के आशीर्वाद से इसबार एनडीए होगा 400 के पार, राजद सुप्रीमों पर किया यह कटाक्ष

डेस्क : सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान बीते शनिवार को संपन्न हो गया। वहीं सातवें और अंतिम चरण का चुनाव 1 जून को होगा। ऐसे में सभी दलों द्वारा चुनाव प्रचार चरम पर है। अंतिम चरण की वोटिंग को लेकर बीजेपी के साथ-साथ एनडीए में शामिल सभी घटक दल ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार में कई सभाएं किए। वहीं आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आए हैं। 

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की आज जहानाबाद, आरा और नालंदा में सभा हो रही है। जहानाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने जहां केन्द्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। वहीं लालू-राबड़ी शासनकाल की याद दिलाते हुए लालू प्रसाद पर जोरदार तंज कसा। साथ ही इसबार एनडीए के 400 के पार सीट जीतने का दावा किया।

नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले आपने कमजोर सरकार देखी है। मजबूर और मजबूत सरकार में अंतर क्या होता है? मजबूर सरकार थी तो आतंकवादी इस देश में आतंक फैलाते हैं, तो मजबूर सरकार पाकिस्तान को डोजियर भेजती है। अब मजबूत सरकार है। जहां उरी, पुलवामा जैसी घटनाओं का जवाब हमारे जवान पाकिस्तान में घुसकर देते हैं। 

मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए नड्डा ने कहा कि आज भारत दवाई बनाने में दूसरे नंबर पर है। सबसे सस्ती और सबसे अच्छी दवाई आज भारत बनाता है। हमारा एक्सपोर्ट 126% बढ़ गया है। इस्पात बनाने में भारत दूसरे नंबर का देश बन गया है। आज हम सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया की खपत को पूरा कर रहे हैं। भारत मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में दूसरे नंबर पर है। 97% मोबाइल आज भारत बना रहा है।

उन्होंने लालू-राबड़ी के शासन का जिक्र करते हुए कहा कि उस वक्त अपराध चरम पर था। शिक्षा की हालत खराब थी, लोग पलायन करने को मजबूर थे। तेजस्वी तो बच्चा था, उसे क्या पता। लेकिन, आज इंडी गठबंधन के घमंडियां लोग अपने परिवार को बचाने में लगे हैं।

वहीं राजद सुप्रीमो पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू प्रसाद को मैंने छात्र नेता के रूप में देखा है। वो इंदिरा गांधी के खिलाफ लड़ते थे। जेपी आंदोलन से जुड़े लालू आज अकंठ भ्रष्टाचार में डूब गए। चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला, जमीन के बदले नौकरी का घोटाला। बिहार ने लालू के राज में जंगलराज देखा। लोग शाम में निकलने से डरते थे।जिस सरकार ने यहां 15 साल राज किया। वो राष्ट्र विरोधी, रिश्वतखोरी, जंगलराज दलदल पार्टी है। ये लालटेन युग में ले जाना चाहते हैं। पीएम एलईडी युग में ले आए।

नड्डा ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि देश की जनता भाजपा को अपना आशीर्वाद दे रही और इस आशीर्वाद से एनडीए इस बार 400 पार करेगा।

Bihar

May 26 2024, 11:29

सीएम नीतीश कुमार का बड़ा एलान : विधान सभा चुनाव से पहले 10 लाख नौकरी देने का वायदा कर देंगे पूरा

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा एलान किया है। उन्होंन कहा है कि अगले साल 2025 में होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले 10 लाख नौकरी देने का वायदा को पूरा कर देंगे। 

दरअसल बीते शनिवार को लोकसभा चुनाव के अंतिम सातवें चरण को लेकर ताबड़तोड़ गया के अतरी स्थित जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय, भोजपुर के जगदीशपुर नगर के खेल मैदान और गड़हनी के रामदहिन मिश्र स्टेडियम में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने कहा कि शिक्षकों की बहाली हमने की पर कुछ लोग इसका श्रेय लेने में लगे हैं। अब तक आठ लाख युवाओं को नौकरी दे दी गई है। अगले साल से पहले ही हम लोग 10 लाख नौकरी देने का वायदा पूरा कर देंगे। इसकी तैयारी कर ली गई है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने जातीय गणना कराई। गणना में यह पता चला कि 90 फीसदी परिवार गरीबी की मार झेल रहा है। ऐसे 94 लाख गरीब परिवारों को सशक्त करने के लिए दो-दो लाख रुपये दिये जा रहे हैं। हमने आरक्षण का दायरा भी 75 फीसदी तक बढ़ा दिया है। बिहार में माहौल बदल चुका है। बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है। मैं पूरे बिहार के बेटे-बेटियों को अपना परिवार समझ कर काम कर रहा हूं। 

विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग सिर्फ अपने बेटा-बेटी में ही लगे रहते हैं। बिना नाम लिये तेजस्वी यादव पर निशाना साधा और कहा कि कुछ लोग अनाप-शनाप प्रचार कर रहे हैं। जिसे मैंने बनाया था, जब उसके द्वारा ही गड़बड़ किया जाने लगा, तो हट गये।

मुख्यमंत्री ने माला पहनाकर जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र से जदयू उम्मीदवार चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को जिताने की अपील की। कहा कि पिछली बार से ज्यादा वोट से इनको जिताइए। वहीं, आरा लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी राज कुमार सिंह को पहले से भी ज्यादा मतों से विजयी बनाने और अगिआंव विधानसभा क्षेत्र के एनडीए उम्मीदवार प्रभुनाथ प्रसाद को फिर से जिता सरकार को मजबूत करने की अपील की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की राजद सरकार में शाम में कोई बाहर नहीं जाता था। भाजपा और जदयू ने मिलकर हर गांव-घर में विकास का कार्य किया है। 1995 में वह एनडीए में शामिल हुए थे। इस बीच वह दो बार राजद के साथ गये, परंतु वहां इतना गड़बड़ किया कि वापस आ गये। अब हम किसी दूसरे के साथ नहीं जाएंगे।

चुनावी सभा में मंत्री विजय चौधरी, अशोक चौधरी, सुनील कुमार एमएलसी व विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह, जीवन कुमार, पूर्व मंत्री श्रीभगवान सिंह कुश्वाहा, जय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

Bihar

May 26 2024, 10:25

लोकसभा चुनाव : छठे चरण मे सबसे ज्यादा पश्चिम चंपारण तो सबसे कम गोपालगंज में पड़े वोट, जानिए पूरा डिटेल

डेस्क : लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार में सख्त सुरक्षा के बीच आठ सीटों पर बीते शनिवार 25 मई को 6 बजे शाम को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया। इस छठे चरण में सीवान, गोपालगंज (सु), महाराजगंज, वैशाली, वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और शिवहर में चुनाव हुए। हालांकि इस चरण में भी वोट प्रतिशत 60 को पार नहीं कर पाया। 

बिहार में छठे चरण की आठ लोकसभा सीटों पर शनिवार को हुए चुनाव में सबसे ज्यादा 59.75 मतदान पश्चिम चंपारण में व सबसे कम 50.70 गोपालगंज में पड़े हैं। पिछली बार गोपालगंज में 55.78 वोट पड़े थे। साथ ही लोकतंत्र की जननी वैशाली सीट पर इस बार 58. 50 मतदान हुआ। यह पिछले दो चुनाव के मुकाबले कम है। 2019 में 61.91 और 2014 में 59.12 फीसदी मतदान हुआ था।

पश्चिम चंपारण सीट पर सबसे ज्यादा 59.75 वोटिंग हुई। 2019 में 61.68 फीसदी मतदान हुआ था। इस तरह पिछली बार से कम मतदान हुआ है। ग्रामीण इलाकों में वोट डालने को लेकर उत्साह दिखा। वोटिंग के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। दियारा में घुड़सवार पुलिस दल के जवान लगातार गश्त कर रहे थे। दर्जनभर जगहों पर देरी से मतदान शुरू हुआ। गर्मी से सुबह के बाद शाम में मतदान प्रतिशत तेजी से बढ़ा।

पूर्वी चंपारण के कई बूथों पर शाम छह बजे के बाद भी मतदान जारी रहा। यहां महिला मतदाता व फर्स्ट टाइम वोटरों में उत्साह देखा गया। ग्रामीण क्षेत्रों में शहर के मुकाबले कतारें अधिक लंबी देखी गईं। कोटवा के ओझा टोला बूथ संख्या 83 पर वीवीपैट में गड़बड़ी से वोटिंग सुबह 7 30 बजे शुरू हो पाई। बूथ 46 पर केबल में गड़बड़ी से मतदान में देरी हुई।

वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र के वाल्मीकिनगर एवं रामनगर विधानसभा क्षेत्रों में कुल 693 बूथों में से 54 बूथों को छोड़कर शेष 639 बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ। 54 बूथों पर शाम 4 बजे तक मतदान हुआ। चुनाव के दौरान 217 शिकायतें मिलीं। पूर्वी चंपारण के सुगौली में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी कन्हैया प्रसाद की स्टेशन क्षेत्र में ट्रेन दुर्घटना में मौत हो गई।

शिवहर लोकसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से पहले कतार लग गई थी। बूथ संख्या 54 व 55 पर वोटरों ने वोट बहिष्कार कर दिया। बूथ संख्या 54 पर मात्र एक वोट पड़ा। बूथ संख्या 55 पर एक भी वोट नहीं पड़ा। ढाका प्रखंड के बूथ संख्या 199 पर वीवीपैट में गड़बड़ी को लेकर 50 मिनट तक मतदान बाधित रहा। कुछ बूथों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत आई।

वैशाली में 40 डिग्री तापमान के बीच लोगों ने मतदान किया। मॉक पोल के दौरान कई जगह ईवीएम में खराबी की शिकायत सामने आई, जिसके बाद ईवीएम को बदलने की नौबत आयी। ईवीएम बदलने के बाद सभी बूथों पर मतदान शुरू हो गया। डीएम और एसपी ने कई मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। बूथों पर मजिस्ट्रेट व ऑब्जर्वर की गाड़ियां दौड़ती रहीं।

सीवान में शहरी वोटरों पर ग्रामीण क्षेत्र के वोटरों का मतदान भारी रहा। गर्मी के कारण लोग तौलिया व कपड़े से मुंह-हाथ ढककर मतदान करने पहुंचे। उधर, सिसवन प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 110 पर छह मतदान होने के बाद बैलेट यूनिट में आई खराबी के कारण उसे बदलना पड़ा। मतदान केंद्र संख्या 188 पर वीवीपैट को बदल गया।

महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में छठे चरण के मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर जल व थल पर नावों व घोड़ों से पहरा रहा। मांझी प्रखंड के धर्मपुरा बूथ पर नोकझोंक के बाद पुलिस ने कुछ युवकों की पिटाई की। बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। दाउदपुर के लहमारी में सड़क के लिए ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया।

वही इसबार गोपालगंज लोकसभा सीट पर सबसे कम मतदान हुआ। यहां इसबार 50.70 वोट पड़े हैं। पिछली बार गोपालगंज में 55.78 वोट पड़े थे।

चुनाव आयोग ने बताया कि छठे चरण के मतदान के दौरान 17,911 कंट्रोल यूनिट, 17940 बैलेट यूनिट तथा 19,458 वीवीपैट का इस्तेमाल हुआ। जिसमें 46 सीयू, 50 बीयू और 135 वीवीपैट मॉक पोल के दौरान बदले गए। जबकि 44 सीयू, 44 बीयू और 190 वीवीपैट मॉक पोल के बाद बदले गए। आपात स्थिति से निबटने के लिए एक एयर एबुंलेंस की तैनाती की गयी थी। वहीं, 8 सामान्य प्रेक्षक, 10 व्यय प्रेक्षक, 5 पुलिस प्रेक्षक एवं 2,134 माइक्रो प्रेक्षकों को तैनात किया गया था। इस चरण में 7,781 बूथों से लाइव वेबकास्टिग की गई।