नगर क्षेत्र के सभी छोटे-बड़े 24 नालों की सफाई का अभियान जोरों पर

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर को स्वच्छ रखने एवं बारिश से पहले जल निकासी की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से, नगर क्षेत्र के सभी छोटे-बड़े 24 नालों की सफाई का अभियान जोरों पर।

इस संबंध में पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने बताया कि, आगामी बारिश को लेकर नगर क्षेत्र में जलभराव की समस्या न होने पाए इसलिए क्षेत्र के सभी नालों की सफाई युद्ध स्तर पर कराई जा रही है, उन्होंने कहा कि सफाई के दौरान नालों से निकले मलवे को सड़क पर न लगाकर तुरंत निस्तारित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि संक्रामक रोगों को रोकने के लिए नगर में विशेष सफाई अभियान चलाकर एंटी लारवा का छिड़काव व फागिंग रोस्टर के हिसाब से मोहल्ले, मोहल्ले की जा रही है।

इस संबंध में अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल ने बताया कि शासन के निर्देश पर आगामी 20 जून तक सभी क्षेत्र के नालों की सफाई पूरी कर ली जाएगी उन्होंने बताया कि सभी सफाई कर्मियों को विशेष सफाई अभियान चलाकर नगर को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए गए हैं।

किशोरियों एवं महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर एक जागरूकता रैली का आयोजन कर किशोरियों एवं महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर माहवारी को लेकर समाज में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने एवं जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टर प्रतियोगिता, सेल्फी एवं सेनेटरी नेपकिन का वितरण किया गया और माहवारी से संबंधित विषय पर चर्चा कर इस मौके पर उपस्थित किशोरियों को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गौरव सक्सेना बीपीएम, मनोज वर्मा बीसीपीएम, सविता दीक्षित अर्श काउंसलर, बबली रावत पुष्पा सिंह, किशोरी आशा एनम आदि उपस्थित थे।

भीषण गर्मी के कारण नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति गर्मी के कारण फूंक रहे ट्रांसफार्मर

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति गर्मी के कारण फूंक रहे ट्रांसफार्मरों के कारण बार-बार बधित हो रही है, लोगों को सुचार रूप से विद्युत आपूर्ति करने के उद्देश्य से स्थानीय पावर हाउस में ट्रांसफार्मरों को ठंडा करने के लिए लगाए गए भारी संख्या में फर्राटा पंखे।

ज्ञातव्य है कि

क्षेत्र में आजकल भीषण गर्मी का सितम जारी है जिसके चलते गर्मी से बचने के लिए लोग एसी कूलर पंखों आदि का प्रयोग कर रहे हैं जिसके चलते पावर हाउस में लगे ट्रांसफार्मरों पर अधिक लोड पडने के कारण आपूर्ति बार-बार बाधित हो रही है।

स्थानीय विद्युत अवर अभियंता अमरिश कुमार वर्मा ने बताया कि, लोगों को सुचारू से विद्युत आपूर्ति करने व ट्रांसफार्मरों को जलने से बचाने के लिए जगह-जगह बड़े-बड़े पंखे लगाए गए हैं, जिससे उनका तापमान सामान्य रह सके और लोगों को सुचारू रूप से बिजली मिल सके।

प्रेमी प्रेमिका ने मंदिर में रचाई शादी

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) गैर जनपद से आयी प्रेमिका ने मंदिर मे प्रेमी के साथ रचायी शादी सकरन थाना क्षेत्र के गंगादीनपुरवा मजरा अदवारी गांव निवासी सरोज 25 का प्रेम प्रसंग लखीमपुर खीरी के किरतियापुर गांव निवासी रूचि देवी 22 के साथ चल रहा था मगर लडकी के परिजन उसकी शादी दूसरी जगह करना चाह रहे थे जिसको लेकर लकडी के परिजन उसे प्रताडित करते रहते थे ।

परिजनों की प्रताडना से परेशान रूचि देवी सोमवार को अपने घर से भाग कर अपने प्रेमी के गांव आयी जहा अपने प्रेमी व उसके परिजनों से शादी की बात कही तब परिजनों ने शादी से मना कर दिया जिस पर रूचि देवी ने आत्महत्या किये जाने की बात कही तब लडके के परिजन शादी करने पर राजी हो गये उसके बाद सैदापुर के शिव मंदिर में जयमाल डाल कर दोनो की शादी सम्पन्न हुयी ।

तंबौर मार्ग पर लटक रहे दिशा एवं दूरी के संकेत सूचक बोर्ड को ठीक कराया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। खबर का हुआ असर शनिवार को खबर के प्रकाशित होने के बाद लोक निर्माण विभाग हरकत में आया और आनन-फानन में नगर के मजा शाह चौराहे के निकट तंबौर मार्ग पर लटक रहे दिशा एवं दूरी के संकेत सूचक बोर्ड को ठीक करा दिया। बोर्ड के ठीक होने पर स्थानीय दुकानदारों ने राहत की सांस ली। ज्ञातव्य है कि विगत 13 मई को क्षेत्र में आए भीषण आंधी तूफान के कारण क्षेत्र में व्यापक तबाही हुई थी और इसके चलते उक्त संकेत सूचक बोर्ड भी क्षतिग्रस्त हो गया था।

बोर्ड की चादर टूट कर लटकने से दुर्घटना की संभावना बनी हुई थी जिसको लेकर शनिवार को ( क्षतिग्रस्त संकेत सूचक बोर्ड को दुरुस्त कराए जाने की मांग ) शीर्षक से एक खबर प्रकाशित की थी, खबर प्रशासन के बाद सोमवार को लोक निर्माण के अधिशासी अभियंता मिथिलेश कुमार वर्मा के निर्देश पर विभागीय कर्मचारियों ने विद्युत विभाग के सहयोग से बोर्ड के ऊपर से गुजरी हाई टेंशन लाइन को बंद करा कर क्षतिग्रस्त बोर्ड को दुरुस्त कर दिया, बोर्ड ठीक होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

*11 साल के लड़के की तालाब में डूब कर मौत, भैंस नहलाने के दौरान हुआ हादसा*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मतुवा में भैंस नहलाने गए 11 वर्षीय बालक की तालाब में डूब कर दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार ग्राम मतुवा निवासी रंगीलाल का 11 वर्षीय पुत्र अंशु शनिवार को गांव के पास सड़क के किनारे रपटा पुल के पास स्थित तालाब, कुंडा में चार अन्य बच्चों के साथ भैंस चराने गया था। पानी पीते समय भैंस के गहरे पानी में चले जाने पर उसको पकड़ने के प्रयास में वह भी गहरे पानी में चला गया और तालाब में डूब गया।

साथ में गए बच्चों ने गांव में आकर अंशु के डूब जाने की सूचना दी। अंशु के डूबने की खबर पर गांव में कोहराम मच गया और भारी संख्या में ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचे और तालाब से अंशु को बाहर निकाला तब तक अंशु की मृत्यु हो चुकी थी। परिजन व ग्रामीण शव को लेकर गांव चले आए और बिना पुलिस को सूचना दिए मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक अशु गांव के ही कंपोजिट विद्यालय में कक्षा 6 का छात्र था और पिता रंगी लाल के पास मात्र तीन बीघा खेती है, मृतक का एक बड़ा भाई और दो बहनें हैं।

*अनियंत्रित बाइक सवार मारुति वैन से टकराया, गंभीर रूप से जख्मी*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- नगर के बिसवां तिराहा गेट पर एक अनियंत्रित बाइक सवार मारुति वैन से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार शनिवार को नगर के बिसवां तिराहा गेट पर बिसवां मार्ग की तरफ से बिना हेलमेट लगाए दाऊद पुत्र फजल अहमद 26 वर्ष अपने साथी वकार पुत्र मुख्तार अहमद 22 वर्ष निवासीगण परसेंडी पुरवा किसी काम से लहरपुर आ रहे थे। तभी सामने से आ रही मारुति वैन से टकरा गए। जिससे दाऊद गम्भीर रूप से घायल हो गया।

दुर्घटना की खबर पर भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने अपनी ही गाड़ी में घायल को लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर गंभीर हालत में उसका इलाज किया जा रहा है।

*122 ग्राम स्मैक के साथ 2 गिरफ्तार*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली पुलिस ने नगर के मोहल्ला मीरा टोला से 122 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) के साथ 2 लोगों को बनाया बंदी। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राम आसरे चौधरी, उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह व पुलिस टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री के संबंध में प्राप्त सूचना के आधार पर नगर के मोहल्ला मीरा टोला से सिराज उर्फ टेनी पुत्र हसीन अहमद निवासी मोहल्ला बहलोलपुर, जमीर पुत्र अब्दुल हमीद निवासी मोहल्ला चिक्की टोला को 122 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) के साथ बंदी बनाया।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि बंदी बनाए किए गए अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय भेजने के कार्यवाही की गई है उन्होंने बताया कि सिराज उर्फ टेनी एक शातिर अपराधी है जिसके ऊपर यूपी गैंगस्टर एक्ट सहित कुल 7 मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं।

*फीडर पर काम कर रहे दो विद्युत कर्मी करंट लगने से झुलसे*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- विद्युत उपखंड लहरपुर के फीडर न्यामूपुर के अंतर्गत शुक्रवार शाम नयागांव नेवादा के पास लाइन जोड़ रहे अरुण कुमार व दूसरे गांव खैरुल्लापुर में खंभे के ऊपर चढ़े विवेक, दूसरे फीडर का तार लाइन पर गिर जाने से दोनों विद्युत कर्मी बुरी तरह से झुलस गए। चीख पुकार के बीच पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी में भर्ती कराया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

इस संबंध में विद्युत अवर अभियंता ग्राणीण अभिनव शुक्ला ने बताया कि, दूसरी लाइन का तार छू जाने से एक ही फीडर पर अलग-अलग काम कर रहे विद्युत कर्मी करंट लगने से झुलस गए हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। घटना के संबंध में विवेक के पिता शिव कुमार ने कोतवाली तालगांव को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, उनका पुत्र विवेक व अरुण सिड डाउन लेकर कार्य कर रहे थे अभी लाइन के आ आने से वह बुरी तरह झुलस गए हैं शिवकुमार ने तालगांव पुलिस से प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाने किये जाने की मांग की है।

*थाने से फरार आरोपी का शव पेड़ से लटका मिला*

शिवकुमार जायसवाल

सीतापुर- बिसवां कोतवाली क्षेत्र की सांडा चौकी इलाके में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब एक प्रेमी युवक का शव उसी के घर के पास एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया। परिजनों ने लड़की के परिवार वालो पर हत्या कर शव को पेड़ से लटका देने का गम्भीर आरोप लगाया है। वही पुलिस ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है।

जानकारी के अनुशार बिसवां थाना अन्तर्गत सांडा चौकी क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में एक लड़की 22 मई की रात अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी जिसको लेकर बिसवां थाने में लड़की के पिता की तहरीर पर 23 मई को मुकदमा अपराध संख्या 363,366 में पंजीकृत किया गया था। परिजनों का आरोप है कि बरामदगी के बाद लड़के को पुलिस ने थाने में बंद कर दिया गया था और लड़की को पिता के सुपुर्द कर दिया गया था। मृतक के परिवार के लोगो का कहना है कि 24 मई को बताया गया पुलिस की अभिरक्षा से लड़का भाग गया। उसके बाद पुलिस ने लड़के के सभी परिजनों से लेकर रिश्तेदारों को हिरासत में ले लिया अगले दिन शनिवार की सुबह युवक इमरान का शव घर के पीछे पेड़ से लटकता मिला तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परिजनों ने लड़की पक्ष के पिता सहित कई अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।

वहीं पुलिस पर भी मनमानी का आरोप लगाते हुए बताया बिना पंचनामा किये शव को जिला मुख्यालय पीएम के लिए भेज दिया गया है। परिजन सहित क्षेत्रीय लोग दबी जुबान पुलिस पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। इस प्रकरण पर प्रभारी निरीक्षक बिसवां अनिल सिंह ने बताया कि मृतक युवक पर किशोरी को भगा ले जाने का आरोप लगा था जिसकी तलाश की जा रही थी लेकिन आज आरोपी का शव फांसी पर झूलता मिला था शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।