भीषण गर्मी के कारण नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति गर्मी के कारण फूंक रहे ट्रांसफार्मर
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति गर्मी के कारण फूंक रहे ट्रांसफार्मरों के कारण बार-बार बधित हो रही है, लोगों को सुचार रूप से विद्युत आपूर्ति करने के उद्देश्य से स्थानीय पावर हाउस में ट्रांसफार्मरों को ठंडा करने के लिए लगाए गए भारी संख्या में फर्राटा पंखे।
ज्ञातव्य है कि
क्षेत्र में आजकल भीषण गर्मी का सितम जारी है जिसके चलते गर्मी से बचने के लिए लोग एसी कूलर पंखों आदि का प्रयोग कर रहे हैं जिसके चलते पावर हाउस में लगे ट्रांसफार्मरों पर अधिक लोड पडने के कारण आपूर्ति बार-बार बाधित हो रही है।
स्थानीय विद्युत अवर अभियंता अमरिश कुमार वर्मा ने बताया कि, लोगों को सुचारू से विद्युत आपूर्ति करने व ट्रांसफार्मरों को जलने से बचाने के लिए जगह-जगह बड़े-बड़े पंखे लगाए गए हैं, जिससे उनका तापमान सामान्य रह सके और लोगों को सुचारू रूप से बिजली मिल सके।
May 28 2024, 15:04