निलंबित आईएएस रानू साहू और सौम्या को राहत नहीं: 3 जून तक रहेगीं ईओडब्ल्यू की रिमांड पर
रायपुर- छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान हुए कथित कोयला घोटाला में गिरफ्तार निलंबित आईएएस रानू साहू और राप्रसे की अफसर सौम्या चौरसिया की रिमांड पूरी होने पर ईओडब्ल्यू ने आज दोनों को कोर्ट में पेश किया। इसके साथ ही ईओडब्ल्यू ने दोनों से आगे की पूछताछ के लिए रिमांड बढ़ाने का आग्रह किया। ईओडब्ल्यू के रिमांड आवेदन को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। दोनों महिला अफसर फिलहाल ईओडब्ल्यू की रिमांड पर रहेगीं। दोनों को अब 3 जून को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बता दें कि कोयला घोटाला में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में दर्ज मामले में दोनों महिला अफसर जेल में थे। ईओडब्ल्यू ने दोनों को कोर्ट के निर्देश पर जेल से गिरफ्तार करने के बाद पिछले सप्ताह कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया था। कोर्ट ने पहले 4 दिन की रिमांड मंजूर की थी, जिसकी अवधी आज पूरी होने पर ईओडब्ल्यू ने दोनों को फिर से आज कोर्ट में पेश किया था।



रायुपर- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा हेमचंद माझी को वाय श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। इस संबंध में गृह विभाग मंत्रालय महानदी भवन से आदेश जारी किए जा चुके हैं।


May 28 2024, 12:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k