*11 साल के लड़के की तालाब में डूब कर मौत, भैंस नहलाने के दौरान हुआ हादसा*
सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मतुवा में भैंस नहलाने गए 11 वर्षीय बालक की तालाब में डूब कर दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार ग्राम मतुवा निवासी रंगीलाल का 11 वर्षीय पुत्र अंशु शनिवार को गांव के पास सड़क के किनारे रपटा पुल के पास स्थित तालाब, कुंडा में चार अन्य बच्चों के साथ भैंस चराने गया था। पानी पीते समय भैंस के गहरे पानी में चले जाने पर उसको पकड़ने के प्रयास में वह भी गहरे पानी में चला गया और तालाब में डूब गया।
साथ में गए बच्चों ने गांव में आकर अंशु के डूब जाने की सूचना दी। अंशु के डूबने की खबर पर गांव में कोहराम मच गया और भारी संख्या में ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचे और तालाब से अंशु को बाहर निकाला तब तक अंशु की मृत्यु हो चुकी थी। परिजन व ग्रामीण शव को लेकर गांव चले आए और बिना पुलिस को सूचना दिए मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक अशु गांव के ही कंपोजिट विद्यालय में कक्षा 6 का छात्र था और पिता रंगी लाल के पास मात्र तीन बीघा खेती है, मृतक का एक बड़ा भाई और दो बहनें हैं।
May 27 2024, 18:09