Patna_City

May 27 2024, 10:04

पटनासिटी के खाजेकलां में मर्डर/अपराधियो ने व्यक्ति के सिर में मारी गोली।

पटनासिटी,बड़ी खबर पटनासिटी से आ रही है जहां बीती रात एक व्यक्ति को अपराधियो ने उसके घर के दरबाजे पर ही गोली मार दी है जिसमे उस युवक को घायल अबस्था में nmch इलाज़ के लिए ले जाया गया है

जहाँ उसकी मौत हो जाती है।मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र के शेखा के रोजा की है जहां अपराधियो ने मोहम्मद सोनू नामक व्यक्ति उसके घर के दरबाजे पर ही उसके सिर में गोली मार दिया जिसके बाद से अपराधी फरार हो गए।मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस मौके बारदात पर पहुँच गयी है और मामले की जांच में लग गयी है।

आपको बताये की अब से करीब 1 महीना पहले ही सोनू के एक औऱ भाई की हत्या कर दी गयी थी।मामले में डीएसपी डॉक्टर गौरव ने बताया कि बीती रात कुछ अपराधकर्मियों ने मोहम्मद सोनू को गोली मार दी जिसके बाद अपराधी फरार हो गए है।उन्होंने बताया कि जिस युवक की हत्या की गई है उसका लम्बा आपराधिक इतिहास रहा है और जो मारने बाले लोग है पता चला है कि बो भी अपराधकर्मी ही थे।फिलहाल पुलिस हर विंदु पर जांच कर रही है और यह पता लगा रही है कि आखिर बो कौन सा कारण रहा होगा जिसके बजह से सोनू की हत्या की गई।

Patna_City

May 26 2024, 18:48

एक बार फिर फिसली सीएम नीतीश कुमार की जुबान, कहा- 400 पार कर के मोदी एक बार फिर से बनाए देश के मुख्यमंत्री

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना के दनियावां में पटना साहिब से एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुँचे। जहां एक बार फिर उनकी जुबान फिसल गई। 

मुख्यमंत्री सभा को सम्बोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को देश का मुख्यमंत्री बनाने की बात कह गए।

उन्होंड कहा कि एक बार फिर बिहार में 40 सीटों पर विजयी हो और पूरे देश मे 400 सौ सीट लाकर एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को देश का मुख्यमंत्री बनाये।

तभी वहा मंच पर मौजूद नेता रविशंकर प्रसाद ,संजय झा,और बाल्मीकि सिंह ने उन्हें टोका की वो तो प्रधानमंत्री है तो मुख्यमंत्री चकित होते हुए कहा कि अजी हा जी वो प्रधानमंत्री है तो उ तो रहबे करेंगे।

Patna_City

May 26 2024, 10:13

लोकसभा के सातवें चरण के वोट के लिए मतदाताओं के लिए बम्पर ऑफर, जानिए

पटना : लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के लिए मतदाताओं को आकर्षक ऑफर दिया जा रहा है।ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि चुनाव के दौरान वोट का प्रतिशतबढ़े। अक्सर ऐसा देखा गया है कि पूरे बिहार में सबसे कम वोट प्रतिशत पटना साहिब में होता है इसी को देखते हुए मतदाताओं को वोट के प्रति ज्यादा झुकाव हो उसको देखते हुए पटना के जकरियापुर स्थित द होटल ब्लिस ने मतदाताओं को खास ऑफर की पेशकश की है। 

1 जून को होने बाले मतदान के दौरान जो भी वोटर अगर पटना में रुकना चाहते ही तब बैसे स्थिति में यह होटल आपके रूम बुकिंग,लंच ,डिनर पर 25%से लेकर 50%तक कि छूट देगी।यह ऑफर मतदाताओ को 1 जून औऱ 2 जून के लिए दिया जा रहा है।

द होटल ब्लिस के डायरेक्टर शिवम कर्ण ने बताया की यह ऑफर बैसे मतदाताओ के लिए है जो वोट करके आएंगे औऱ अपनी उंगलियों पर इंक का निशान दिखाएंगे तो उनलोगों यह ऑफर मिलेगा।

Patna_City

May 25 2024, 21:45

देश की जनता राहुल को पीएम बनाने के लिए कर रही वोट, पटना साहिब के साथ दिल्ली की सभी सीट इंडी गठबंधन जीतेगी: पप्पू यादव


पटनासिटी, देश मे लोकसभा चुनाव के छह चरण समाप्त हो चुका है।सातवे चरण के चुनाव के लिए नेता लगातार पसीना बहा रहे है ।ऐसे ही कांग्रेस नेता पप्पू यादव आज पटना साहिव से कांग्रेस प्रत्यासी अंशुल अभिजीत के लिए चुनाव प्रचार करने महुली पहुँचे।इस दौरान उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि देश राहुल गांधी की तरफ देख रहा है आप सभी राहुल क़ई ताकत बनकर उनकी हाथों को मजबूत करें।बही उन्होंने मीडिया के तरफ मुखातिब होते हुए कहां की इस बार पटना साहिव बदलाव की ओर है।बर्तमान सांसद के खिलाफ सारा समाज गोलबंद हो चुका है।उनका इस बार हारना तय है।उन्होंने कहा कि मोदी गरीब विरोधी,किसान बिरोधी,महिला विरोधी ,युवा विरोधी हो  चुके है तब उनके नाम पर कब तक देश वोट करेगा।उन्होंने कहा कि देश का मूड राहुल गांधी जी को देश का पीएम बनाने का हो गया है।जो देश मे इमरजेंसी के समय लहर थी ठीक बैसे ही लहर इस बार देखा जा रहा है औऱ इस बार कांग्रेस कम से कम 285 सीट जीत रही है।बही उन्होंने कहा कि पटना साहिव के साथ साथ दिल्ली की सभी सात सीटो पर इंडी गठबंधन की जीत होगी।

Patna_City

May 24 2024, 19:25

पटना के फतुहा में एक दुकान से बरामद हुआ जिंदल कम्पनी का नकली करकड शेड

पटना : राजधानी का पटनासिटी इलाका नक्काली सामानों की मंडी बन गई है। यहां बड़े पैमाने पर ब्रांडेड कम्पनी के नकली समान मौजूद है। ऐसा ही मामला आया है फतुहा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर से जहां से भारी मात्रा में जिन्दल कम्पनी का नकली करकड शेड बरामद किया गया है।

ब्रांड प्रोटेक्शन कम्पनी लिमिटेड के अधिकारियों ने फतुहा पुलिस के सहगोग से फतुहा के गोविंदपुर में सुनील करकट हाउस में छापेमारी की। छापेमारी दल को देख कर पूरे बाजार में हड़कम्प मच गया। पुलिस जब दुकान में घुसी तो भारी मात्रा में नकली शेड पाया गया है। 

ब्रांड प्रोटेक्शन कम्पनी के अधिकारी मुस्तफा हुसैन ने बताया कि हमलोगों को बहुत पहले से शिकायत मिल रही थी कि फतुहा के एक दुकान में जिंदल कम्पनी का नकली शेड बेचा जा रहा है तो हमने फतुहा पुलिस के सहयोग से दुकान में छापेमारी की जिसके बाद दूकान से करीब 15 लाख रुपये की नकली शेड बरामद हुई है। फिलहाल सामान की बरामदगी जारी है।

Patna_City

May 24 2024, 19:01

पटना साहिव गुरुद्वारा पहुंची केन्द्रीय मंत्री स्मृती ईरानी, गुरु के दरबार में टेंकी मत्था

पटना : लोकसभा चुनाव के छठे चरण का कल 25 मई को मतदान होगा। जिसके लिए चुनाव प्रचार का काम बीते गुरुवार को समाप्त हो गया। अब सभी दल अंतिम सातवें चरण के चुनाव को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सभी दलों द्वारा ताबड़-तोड़ चुनावी सभा किया जा रहा है। 

इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बिहार दौरे पटना पहुँची है।यहां वे क़ई चुनाव सभाओं को बो सम्बोधित भी करेंगी। चुनावी सभा को संबोधित करने से पहले मंत्री स्मृति ईरानी आज पटना साहिव पहुँची। जहाँ सबसे पहले गुरुगोविंद सिंह जी की दरबार मे हाजरी लगा उनके दरबार मे मत्था टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया।ततपश्चात प्रबंधक कमिटी के तरफ से उन्हें सरोपा भेंट किया गया।

उन्होंने इस दौरान देश मे अमन चैन की कामना भी की। इस दौरान भाजपा नेता संजय मयूख भी साथ मे मौजूद रहे।

Patna_City

May 24 2024, 10:41

दो दिन से लापता दारोगा पुत्र का नवनिर्मित मकान में मिला शव, इलाके मे सनसनी

पटना – राजधानी पटना के पटनासिटी से इस बक्त बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। जहां एक दारोगा पुत्र का शव उसके ही नव निर्मित मकान में मिला है।शव मिलने के बाद से परिजनों में हड़कम्प मच गया है।मामला बायपास थाना क्षेत्र के महारानी कॉलनी की है जहां 17 वर्षीय अनुभव नामक एक युवक का शव नवनिर्मित मकान में मिला है।

बताया जा रहा है कि अररिया जिले के थाने में पोस्टेड दारोगा विजय कुमार के 17 वर्षीय बेटे अनुभव पिछले 20 तारीख से लापता था जिसका मामला बायपास थाना में दर्ज करा दिया गया था। आज सुबह सुबह उनके ही एक अर्धनिर्मित मकान से बदवू आ रही थी। तभी मृतक की माँ ने सफाई कर्मचारी को बोली कि शायद मकान में चूहा मर गया है उसे फेक दो। सफाई कर्मचारी जब उस मकान के अंदर घुसा तो देखा कि युवक का शव पड़ा हुआ है। उसके बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

मृतक अनुभव सिमरतुल्ला में 10th का छात्र था जो कि छुट्टी में पटना आया हुआ था जिसके बाद इस तरह की घटना सामने आई है।फिलहाल पुलिस पहुँच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पस्ट हो पायेगा की युवक की हत्या की गई या फिर कोई हादसा उसके साथ हुआ।पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।

Patna_City

May 23 2024, 18:15

पटनासिटी में मतदाता जागरूकता सह पौधरोपण का हुआ आयोजन, सैंकड़ो लोग रहे मौजूद

पटना : आज छोटा सा प्रयास एवम् खादीमुल इस्लाम हाई स्कूल कश्मीरी कोठी नून का चौराहा पटना सिटी में मतदाता जन जागरूकता सह 100 फलदार औषधियुक्त पौधो का रोपण कार्यक्रम किया गया। 

इस अवसर पर स्कूल कमेटी के अध्यक्ष सेवानिवृत भारतीय प्रशासनिक सेवा पदाधिकारी अरशद अजीज जी एवं सचिव वरिष्ठ अधिवक्ता पटना उच्च न्यायालय सैयद हुसैन मजीद जी , प्राचार्य नयानूल हक , पार्षद वार्ड 64 आबदा कुरैशी और पूर्व पार्षद निवर्तमान पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 64 महमूद कुरैशी जी को छोटा सा प्रयास संस्था अध्यक्ष सुभाष कुमार ऊर्फ अन्नू कसेरा संस्था के प्रमुख साथी अर्चना गुप्ता , जुलेखा ईमाम और अभिनव पूरी द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र ,संस्था डायरी और फलदार औषधियुक्त पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन वरिष्ठ जदयू नेता कन्हाई पटेल ने किया। 

आज के कार्यक्रम की खास बात हजारों की संख्या मे अल्पसंख्यक महिला पुरुष पूरे उत्साह के साथ उपस्थिति रही । स्कूल के छात्र छात्राएं हाथों में तख्ती और पोस्टर लेकर अपनी ताकत को पहचान , चलो करें हम सब मतदान , बनो देश के भाग्यविधाता , अब जागो प्यारे मतदाता , ना नशे , ना नोट से , किस्मत बदलेगा वोट से एवं घर घर सन्देश दो , वोट दो वोट दो ईत्यादि नारो को घंटो बुलन्द कर मतदाता जन जागरूकता का सन्देश दिया। 

साथ ही स्कूल परिसर में सैकड़ो से ज्यादा आम , बेल , सागवान , शीशम , मोहोगनी , कदम , नीम , लीची , गुलमोहर , कटहल , जामुन , बलहर , महुआ , अर्जुन , शरीफा एवम् अमरूद ईत्यादि फलदार औषधियुक्त पौधो का रोपण कर चमन बनाने का छोटा सा प्रयास किया गया।

Patna_City

May 23 2024, 11:38

पटना साहिब से निवर्तमान सांसद व एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के लिए बज रही खतरे की घण्टी, क्षेत्र के इस इलाके में सवर्ण वोटरों ने किया मतदान

पटना : देश मे लोकसभा के पांच चरण का चुनाव समाप्त हो चुका है और अब छठे और सातवें चरण के चुनाव की तैयारियां चल रही है। आगामी 1 जून को पाटलीपुत्र औऱ पटना साहिव लोकसभा क्षेत्र का चुनाव होने जाना है। लेकिन ठीक उसके पहले पटना साहिब के वर्तमान सांसद व भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के लिए वोटरों ने खतरे को घण्टी बजा दी है।

पटनासिटी कि बैरिया स्थित कर्णपुरा पंचायत से जहां करीब पच्चीस सौ सवर्ण वोटर है और ऐसा माना जाता है कि सवर्ण वोटर पर भाजपा अपना अधिकार जमाती है। वही सवर्ण वोटरों ने अब वोट बहिष्कार का एलान कर भाजपा की सिर दर्द बढ़ा दी है। 

कर्णपुरा के ग्रामीणों ने गांव में वोट बहिष्कार का बैनर टांग दिया है। जिसमे लिखा गया है कि मोदी जी से बैर नही रविशंकर तेरा खैर नही/वोट बहिष्कार। यहां के ग्रामीण व जदयू नेता निर्भय सिंह बताते है कि हमने क़ई योजनाओं के बारे में सांसद को बताया था लेकिन आजतक एक योजना इस पंचायत या गांव को नही दिया।क्षेत्र में किसी तरह का कोई भी विकास का काम नही हुआ है।पांच सालों में उन्होंने सिर्फ अपना ही विकास किया है।

उन्होंने कहा कि करीब 2500 वोटर यहां पर है लेकिन उन्होंने क्षेत्र के अनदेखा किया है। इसलिए सभी ग्रामीणों ने तय किया है कि इस बार एक भी वोट किसी भी पार्टी को नही दिया जाएगा।

Patna_City

May 22 2024, 19:17

*8 साल बाद राहुल पाण्डेय अपहरण हत्या मामले में पीड़ित परिवार को मिला इंसाफ, अभियुक्त को कोर्ट ने सुनाया आजीवन कारावास की सजा

पटना : राजधानी पटना के पटनासिटी चुटकिया बाज़ार के रहनेवाले राहुल पांडेय की अपहरण कर हत्या मामले में पटनासिटी के माननीय न्यायालय एडीजे 1 ने आज अहम फैसला देते हुए इस अपहरण औऱ हत्याकांड में शामिल राहुल राज उर्फ गोलू को आजीवन कारावास सुनाया है। तथा दस हज़ार रुपये अर्थदंड की राशि की सजा दी गयी है।

आपको बताये की मालसलामी थाना क्षेत्र चुटकियाबाज़ार के रहनेबाले मुरली मनोहर पांडेय के पुत्र राहुल पांडेय का अपहरण फरबरी 2015 में उसके घर पर से बुलाकर कर लिया गया था। फिर उसके बाद अपहरणकर्ताओं के तरफ से पांच लाख की फिरौती की मांग परिजनों से को गयी जिसे नही देने पर राहुल पांडेय की हत्या कर दी गयी थी।

इस अपहरण में तीन लोगों के नाम सामने आये थे और तीनों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दिया गया जिसके बाद आज राहुल पांडेय अपहरण कर हत्या मामले में चुटकियाबाज़ार के ही रहनेवाले राहुल राज उर्फ गोलू को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। बाकी दो औऱ की सलिप्तता इस मामले में थी उसपर अभी ट्रायल चल रहा है।