Patna_City

May 25 2024, 21:45

देश की जनता राहुल को पीएम बनाने के लिए कर रही वोट, पटना साहिब के साथ दिल्ली की सभी सीट इंडी गठबंधन जीतेगी: पप्पू यादव


पटनासिटी, देश मे लोकसभा चुनाव के छह चरण समाप्त हो चुका है।सातवे चरण के चुनाव के लिए नेता लगातार पसीना बहा रहे है ।ऐसे ही कांग्रेस नेता पप्पू यादव आज पटना साहिव से कांग्रेस प्रत्यासी अंशुल अभिजीत के लिए चुनाव प्रचार करने महुली पहुँचे।इस दौरान उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि देश राहुल गांधी की तरफ देख रहा है आप सभी राहुल क़ई ताकत बनकर उनकी हाथों को मजबूत करें।बही उन्होंने मीडिया के तरफ मुखातिब होते हुए कहां की इस बार पटना साहिव बदलाव की ओर है।बर्तमान सांसद के खिलाफ सारा समाज गोलबंद हो चुका है।उनका इस बार हारना तय है।उन्होंने कहा कि मोदी गरीब विरोधी,किसान बिरोधी,महिला विरोधी ,युवा विरोधी हो  चुके है तब उनके नाम पर कब तक देश वोट करेगा।उन्होंने कहा कि देश का मूड राहुल गांधी जी को देश का पीएम बनाने का हो गया है।जो देश मे इमरजेंसी के समय लहर थी ठीक बैसे ही लहर इस बार देखा जा रहा है औऱ इस बार कांग्रेस कम से कम 285 सीट जीत रही है।बही उन्होंने कहा कि पटना साहिव के साथ साथ दिल्ली की सभी सात सीटो पर इंडी गठबंधन की जीत होगी।

Patna_City

May 24 2024, 19:25

पटना के फतुहा में एक दुकान से बरामद हुआ जिंदल कम्पनी का नकली करकड शेड

पटना : राजधानी का पटनासिटी इलाका नक्काली सामानों की मंडी बन गई है। यहां बड़े पैमाने पर ब्रांडेड कम्पनी के नकली समान मौजूद है। ऐसा ही मामला आया है फतुहा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर से जहां से भारी मात्रा में जिन्दल कम्पनी का नकली करकड शेड बरामद किया गया है।

ब्रांड प्रोटेक्शन कम्पनी लिमिटेड के अधिकारियों ने फतुहा पुलिस के सहगोग से फतुहा के गोविंदपुर में सुनील करकट हाउस में छापेमारी की। छापेमारी दल को देख कर पूरे बाजार में हड़कम्प मच गया। पुलिस जब दुकान में घुसी तो भारी मात्रा में नकली शेड पाया गया है। 

ब्रांड प्रोटेक्शन कम्पनी के अधिकारी मुस्तफा हुसैन ने बताया कि हमलोगों को बहुत पहले से शिकायत मिल रही थी कि फतुहा के एक दुकान में जिंदल कम्पनी का नकली शेड बेचा जा रहा है तो हमने फतुहा पुलिस के सहयोग से दुकान में छापेमारी की जिसके बाद दूकान से करीब 15 लाख रुपये की नकली शेड बरामद हुई है। फिलहाल सामान की बरामदगी जारी है।

Patna_City

May 24 2024, 19:01

पटना साहिव गुरुद्वारा पहुंची केन्द्रीय मंत्री स्मृती ईरानी, गुरु के दरबार में टेंकी मत्था

पटना : लोकसभा चुनाव के छठे चरण का कल 25 मई को मतदान होगा। जिसके लिए चुनाव प्रचार का काम बीते गुरुवार को समाप्त हो गया। अब सभी दल अंतिम सातवें चरण के चुनाव को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सभी दलों द्वारा ताबड़-तोड़ चुनावी सभा किया जा रहा है। 

इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बिहार दौरे पटना पहुँची है।यहां वे क़ई चुनाव सभाओं को बो सम्बोधित भी करेंगी। चुनावी सभा को संबोधित करने से पहले मंत्री स्मृति ईरानी आज पटना साहिव पहुँची। जहाँ सबसे पहले गुरुगोविंद सिंह जी की दरबार मे हाजरी लगा उनके दरबार मे मत्था टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया।ततपश्चात प्रबंधक कमिटी के तरफ से उन्हें सरोपा भेंट किया गया।

उन्होंने इस दौरान देश मे अमन चैन की कामना भी की। इस दौरान भाजपा नेता संजय मयूख भी साथ मे मौजूद रहे।

Patna_City

May 24 2024, 10:41

दो दिन से लापता दारोगा पुत्र का नवनिर्मित मकान में मिला शव, इलाके मे सनसनी

पटना – राजधानी पटना के पटनासिटी से इस बक्त बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। जहां एक दारोगा पुत्र का शव उसके ही नव निर्मित मकान में मिला है।शव मिलने के बाद से परिजनों में हड़कम्प मच गया है।मामला बायपास थाना क्षेत्र के महारानी कॉलनी की है जहां 17 वर्षीय अनुभव नामक एक युवक का शव नवनिर्मित मकान में मिला है।

बताया जा रहा है कि अररिया जिले के थाने में पोस्टेड दारोगा विजय कुमार के 17 वर्षीय बेटे अनुभव पिछले 20 तारीख से लापता था जिसका मामला बायपास थाना में दर्ज करा दिया गया था। आज सुबह सुबह उनके ही एक अर्धनिर्मित मकान से बदवू आ रही थी। तभी मृतक की माँ ने सफाई कर्मचारी को बोली कि शायद मकान में चूहा मर गया है उसे फेक दो। सफाई कर्मचारी जब उस मकान के अंदर घुसा तो देखा कि युवक का शव पड़ा हुआ है। उसके बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

मृतक अनुभव सिमरतुल्ला में 10th का छात्र था जो कि छुट्टी में पटना आया हुआ था जिसके बाद इस तरह की घटना सामने आई है।फिलहाल पुलिस पहुँच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पस्ट हो पायेगा की युवक की हत्या की गई या फिर कोई हादसा उसके साथ हुआ।पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।

Patna_City

May 23 2024, 18:15

पटनासिटी में मतदाता जागरूकता सह पौधरोपण का हुआ आयोजन, सैंकड़ो लोग रहे मौजूद

पटना : आज छोटा सा प्रयास एवम् खादीमुल इस्लाम हाई स्कूल कश्मीरी कोठी नून का चौराहा पटना सिटी में मतदाता जन जागरूकता सह 100 फलदार औषधियुक्त पौधो का रोपण कार्यक्रम किया गया। 

इस अवसर पर स्कूल कमेटी के अध्यक्ष सेवानिवृत भारतीय प्रशासनिक सेवा पदाधिकारी अरशद अजीज जी एवं सचिव वरिष्ठ अधिवक्ता पटना उच्च न्यायालय सैयद हुसैन मजीद जी , प्राचार्य नयानूल हक , पार्षद वार्ड 64 आबदा कुरैशी और पूर्व पार्षद निवर्तमान पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 64 महमूद कुरैशी जी को छोटा सा प्रयास संस्था अध्यक्ष सुभाष कुमार ऊर्फ अन्नू कसेरा संस्था के प्रमुख साथी अर्चना गुप्ता , जुलेखा ईमाम और अभिनव पूरी द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र ,संस्था डायरी और फलदार औषधियुक्त पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन वरिष्ठ जदयू नेता कन्हाई पटेल ने किया। 

आज के कार्यक्रम की खास बात हजारों की संख्या मे अल्पसंख्यक महिला पुरुष पूरे उत्साह के साथ उपस्थिति रही । स्कूल के छात्र छात्राएं हाथों में तख्ती और पोस्टर लेकर अपनी ताकत को पहचान , चलो करें हम सब मतदान , बनो देश के भाग्यविधाता , अब जागो प्यारे मतदाता , ना नशे , ना नोट से , किस्मत बदलेगा वोट से एवं घर घर सन्देश दो , वोट दो वोट दो ईत्यादि नारो को घंटो बुलन्द कर मतदाता जन जागरूकता का सन्देश दिया। 

साथ ही स्कूल परिसर में सैकड़ो से ज्यादा आम , बेल , सागवान , शीशम , मोहोगनी , कदम , नीम , लीची , गुलमोहर , कटहल , जामुन , बलहर , महुआ , अर्जुन , शरीफा एवम् अमरूद ईत्यादि फलदार औषधियुक्त पौधो का रोपण कर चमन बनाने का छोटा सा प्रयास किया गया।

Patna_City

May 23 2024, 11:38

पटना साहिब से निवर्तमान सांसद व एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के लिए बज रही खतरे की घण्टी, क्षेत्र के इस इलाके में सवर्ण वोटरों ने किया मतदान

पटना : देश मे लोकसभा के पांच चरण का चुनाव समाप्त हो चुका है और अब छठे और सातवें चरण के चुनाव की तैयारियां चल रही है। आगामी 1 जून को पाटलीपुत्र औऱ पटना साहिव लोकसभा क्षेत्र का चुनाव होने जाना है। लेकिन ठीक उसके पहले पटना साहिब के वर्तमान सांसद व भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के लिए वोटरों ने खतरे को घण्टी बजा दी है।

पटनासिटी कि बैरिया स्थित कर्णपुरा पंचायत से जहां करीब पच्चीस सौ सवर्ण वोटर है और ऐसा माना जाता है कि सवर्ण वोटर पर भाजपा अपना अधिकार जमाती है। वही सवर्ण वोटरों ने अब वोट बहिष्कार का एलान कर भाजपा की सिर दर्द बढ़ा दी है। 

कर्णपुरा के ग्रामीणों ने गांव में वोट बहिष्कार का बैनर टांग दिया है। जिसमे लिखा गया है कि मोदी जी से बैर नही रविशंकर तेरा खैर नही/वोट बहिष्कार। यहां के ग्रामीण व जदयू नेता निर्भय सिंह बताते है कि हमने क़ई योजनाओं के बारे में सांसद को बताया था लेकिन आजतक एक योजना इस पंचायत या गांव को नही दिया।क्षेत्र में किसी तरह का कोई भी विकास का काम नही हुआ है।पांच सालों में उन्होंने सिर्फ अपना ही विकास किया है।

उन्होंने कहा कि करीब 2500 वोटर यहां पर है लेकिन उन्होंने क्षेत्र के अनदेखा किया है। इसलिए सभी ग्रामीणों ने तय किया है कि इस बार एक भी वोट किसी भी पार्टी को नही दिया जाएगा।

Patna_City

May 22 2024, 19:17

*8 साल बाद राहुल पाण्डेय अपहरण हत्या मामले में पीड़ित परिवार को मिला इंसाफ, अभियुक्त को कोर्ट ने सुनाया आजीवन कारावास की सजा

पटना : राजधानी पटना के पटनासिटी चुटकिया बाज़ार के रहनेवाले राहुल पांडेय की अपहरण कर हत्या मामले में पटनासिटी के माननीय न्यायालय एडीजे 1 ने आज अहम फैसला देते हुए इस अपहरण औऱ हत्याकांड में शामिल राहुल राज उर्फ गोलू को आजीवन कारावास सुनाया है। तथा दस हज़ार रुपये अर्थदंड की राशि की सजा दी गयी है।

आपको बताये की मालसलामी थाना क्षेत्र चुटकियाबाज़ार के रहनेबाले मुरली मनोहर पांडेय के पुत्र राहुल पांडेय का अपहरण फरबरी 2015 में उसके घर पर से बुलाकर कर लिया गया था। फिर उसके बाद अपहरणकर्ताओं के तरफ से पांच लाख की फिरौती की मांग परिजनों से को गयी जिसे नही देने पर राहुल पांडेय की हत्या कर दी गयी थी।

इस अपहरण में तीन लोगों के नाम सामने आये थे और तीनों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दिया गया जिसके बाद आज राहुल पांडेय अपहरण कर हत्या मामले में चुटकियाबाज़ार के ही रहनेवाले राहुल राज उर्फ गोलू को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। बाकी दो औऱ की सलिप्तता इस मामले में थी उसपर अभी ट्रायल चल रहा है।

Patna_City

May 21 2024, 14:56

पटना साहिब के निवर्तमान सांसद व एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद का हो रहा भारी विरोध, रोड शो के दौरान लगा मुर्दाबाद और वापस जाओ के नारे

पटना :  पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी व निवर्तमान सांसद रविशंकर प्रसाद के लिए इसबार का चुनाव कठिन होता दिख रहा है। उनके कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

दरअसल पांचवे चरण के मतदान खत्म होने के बाद अब छठे औऱ सातवे फेज के चुनाव के लिए नेताओ ने पूरी ताकत झोंक दी है। इस कड़ी में आज पटना साहिब से सांसद व भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद आज पटनासिटी  में रोड़ शो कर रहे है। यह रोड शो फतुहा होते हुए बख्तियारपुर तक जाने वाला है। रोड शो के दौरान रविशंकर प्रसाद जनता का मूड भी भाफ रहे है।लेकिन रविशंकर प्रसाद को इस दौरान विरोध का भी सामना करना पड़ा है। रोड शो के दौरान उनका जगह जगज बिरोध किया जा रहा है।

आज दोपहर के करीब 12 बजे सांसद रविशंकर प्रसाद का रोड शो पटनासिटी के दिदारगंज से शुरू हुआ।  जो आगे बढ़ते हुए सबलपुर में एक सभा को उन्होंने सम्बोधित किया। फिर उसके बाद उनका रोड शो आगे निकल पड़ा। लेकिन रोड शो जैसे ही कच्ची दरगाह पहुँचा रविशंकर प्रसाद वहां पर मौजूद लोगों को हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहे थे तभी उनलोगों ने आरजेडी जिन्दावाद और भाजपा मुर्दाबाद के नारे बुलंद कर उनका जोरदार बिरोध कर दिया। जिसके बाद उनका काफिला फिर आगे की ओर बढ़ा और जैसे ही मोजीपुर काफिला पहुँचा वहां भी लोगो ने भाजपा मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे और बापस जाओ वापस जाओ के नारे लगा उनका बिरोध करना शुरू कर दिया।

इस विरोध को देख भाजपा नेताओं में खलबली मच गई। आपको बताये  कि क्षेत्र में सांसद का लगातार विरोध जारी है। बख्तियारपुर, खुशरूपुर, फतुहा, सबलपुर, दिदारगंज के खानपुर, शाहदरा, संपतचक में शुरू से ही रविशंकर प्रसाद का विरोध जनता करती आ रही है। सांसद रविशंकर प्रसाद से जनता पिछले पांच साल का हिसाब खोज रही है। जनता पूछ रही है कि आपने पांच सालों में क्या विकास का काम किया है पहले उसको बताये। इस चुनाव में क्षेत्र की जनता उनसे नाराज चल रही है।

Patna_City

May 20 2024, 15:31

पटनासिटी के निजी जमीन पर जबरन कब्ज़ा कराने का पुलिस पर लग रहा आरोप, पुलिस बोली विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए हम है मौजूद

पटना : बिहार में अक्सर जमीनी विवाद में खून खराबा देखने को मिलता है।जमीनी विवाद में होने वाले खूनी खेल से निपटने के लिए राज्य सरकार ने अपने अधिकारियों को क़ई दिशा निर्देश भी दे रखे है।

अगर कही कोई जमीनी विवाद का मामला आता है तो इसे प्राथमिकता के तौर पर देख दोनो पक्षो को आपस मे समझौता कराने की पहल प्रशासन को करना है। इसके लिए प्रत्येक शनिवार को हर थानों में जमीनी विवाद से सम्बंधित मामले को निपटाने की कोशिश की भी बात है।

लेकिन बहुत सारे मामले सिर्फ कागजी होकर ही रह जाते है।जमीनी विवाद का एक ऐसा ही मामला देखने को मिला है। फतुहा थाना के दौलतपुर हाइवे पर जहां सावित्री देवी के नाम से एक एकड़ 66 डिसमिल जमीन है जिसे संतोष कुमार ने ले रखा है। उसी जमीन पर भू माफियाओं क़ई नज़र गड़ गयी है औऱ उस जमीन पर जबरन बाउंडरी करने का आरोप पीड़ित पक्ष लगा रहे है।

पीड़ित संतोष कुमार ने कहा कि दौलतपुर मौजा , थाना नम्बर 4 जमाबंदी नम्बर 11,खाता संख्या 26 ,खेसरा 13 में कुल एक एकड़ 66 डिसमिल जमीन है जिसे हमने सावित्री देवी से ले रखा है।अब उसी जमीन पर भू माफिया जबरन जमीन पर बाउंडरी कर रहा है औऱ हमलोगों को धमकी देता है कि हम बाउंडरी करेंगे।

अब इसी मामले को लेकर पीड़ित सावित्री देवी ने ,एसएसपी पटना,ग्रामीण एसपी,फतुहा डीएसपी सहित सम्बंधित थाना को जमीन पर हो रहे विवाद से आवेदन के माध्यम से अवगत कराया है।

संतोष कुमार ने बताया कि सम्बंधित जमीन पर का डीसीएलआर का आदेश भी हमारे पक्ष में है लेकिन उसे भी मानने को तैयार नही है। हालांकि विवादित जमीन पर फतुहा थाना की पुलिस भी पहुँची थी औऱ पीड़ित संतोष ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि भू माफियाओं को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है और अपनी मौजूदगी में वो जमीन पर काम करवा रही है।

वही संतोष के द्वारा लगाए गए आरोप पर मौके पर मौजूद पदाधिकारी सतेंद्र प्रसाद सिंह से पूछने पर कि पुलिस पर जमीन पर काम कराने का आरोप लग रहा है तो पुलिस ने कहा कि नही ऐसी कोई बात नही है। हम यहां विधि व्यवस्था के लिए  मौजूद है और फिलहाल काम को बंद करा दिया गया है।

लेकिन पीड़ित पक्ष का कहना है कि कम अभी तक हो रहा है।पीड़ित संतोष ने राजेश्वर प्रसाद,रतन कुमार,अविनाश कुमार,अश्विनी कुमार जो सभी गुलमहियाबाग के रहनेवाले है इनसभी पर उन्होंने जमीन पर विवाद उत्पन्न करने का आरोप लगाया है।

Patna_City

May 19 2024, 19:25

पटना में पूर्व पीएम चंद्रशेखर के नाम पर बने पार्क को आवास बोर्ड ने दिया बेंच, भाजपा विधायक अरुण सिन्हा के मौजूदगी में लोगो ने लगाया पार्क नही

पटना : राजधानी पटना के भूतनाथ आश्रम रोड स्थित महात्मा गांधी नगर में देश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह के नाम पर बना पार्क में विवाद में आ गया है। इस पार्क में उनका आदमकद प्रतिमा भी लगा हुआ है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रत्येक साल यहां उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण करने भी पहुँचते है। इसी पार्क को आवास बोर्ड ने सेल कर दिया है।

चूंकि इस पार्क में हज़ारों की संख्या में लोग मॉर्निंग वॉक करने पहुचते है।आवास बोर्ड ने इस पार्क वाले भूखंड को लिट्रा बैली स्कूल के मालिक से बेच दिया है। जिसके बाद यहां पर कार्य हो रहा है।यहां के नागरिक इस भूखंड को बेचने के खिलाफ में आ गए है।लगातार लोग विरोध कर रहे है। अब ऐसे में भाजपा विधायक अरुण कुमार सिन्हा भी आज इस समस्या को जानने लोगो के बीच पहुँचे। इस दौरान विधायक को देख लोगो ने जोर शोर से पार्क नही तो वोट नही का का नारा बुलंद करने लगे।

विधायक जी ने समस्या को समझते हुए स्कूल संचालक से जमीन के कागजात दिखाने को कहा गया तो संचालज ने 15 दिनों का समय लिया और विधायक अरुण सिन्हा के कहने पर फिलहाल 15 दिनों के लिए काम को रोक दिया गया है।

वही इस मामले पर विधायक अरुण सिन्हा का कहना है कि आवास बोर्ड के तरफ से इस पार्क के जमीन को स्कूल संचालक के हाथों बेच दिया गया है। इस पार्क में हज़ारों लोग रोज घूमने फिरने के लिए पहुंचते है। उसका ख्याल रखते हुए स्कूल संचालक से 15 दिनों क़ई मोहलत ली गयी है और उन्हें जमीन से सम्बंधित कागजात दिखाने को कहा गया है।

हालांकि इस दौरान मौजूद लोगों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि आवास बोर्ड भू माफिया के साथ मिलकर इस तरह का काम किया है।