मनरेगा का दुरूपयोग कर फर्जी तरीके से निकाले जा रहे पैसे
शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) विकास खंड में बगैर काम करवाये फर्जी तरीके से लगायी जा रही मनरेगा मजदूरों की हाजिरी |
विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत चिल्हिया में बृहस्पतिवार को ग्राम प्रधान रूचि वर्मा व पंचायत सचिव कीर्ति वर्मा द्वारा ऑनलाइन मास्टररोल पर गेगलापुर मेन रोड से रामखेलावन के खेत तक चकबंद निर्माण करवाया जाना दर्शाकर 69 मनरेगा मजदूरों की हाजिरी गलायी गयी है जब कि हकीकत मे इस चकबंद पर किसी भी प्रकार का कार्य विगत दो वर्षों से नही कराया गया इसके अलावा संजीत के घर से गेगलापुर मेन रोड तक तथा मेन रोड से दुगनिया बार्डर तक चकबंद कार्य करवाया जाना दर्शाया गया है ।
जब कि धरातल पर न तो कोई मजदूर कार्य कर रहा है और न ही चकबंद निर्माण करवाया जा रहा है इसी तरह ग्राम पंचायत में हर रोज सैकडों मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगवाकर लाखों रूपये फर्जी तरीके से निकाले जा रहे है ग्रामीण रामबिलास,सन्तोष कुमार ,सियाराम,अंगने आदि ने मामले की शिकायत विभागीय अधिकारियों से की है ।
इस सम्बंध में जब डीसी मनरेगा सुशील कुमार से बात की गयी तो उन्होने बताया मामला जानकारी में आया है जांच कर कार्य को श्रमदान घोषित कर दोषी लोगों के बिरूद्ध विभागीय कार्यवाही की जायेगी।
May 24 2024, 17:00