अधिवक्ता और न्यायालय एक सिक्के के दो पहलू :सुभाष कुमार
बिसवां सीतापुर तहसील सभागार में स्वर्गीय वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट का जयंती समारोह एवं अधिवक्ता सम्मान समारोह में बोलते हुए सिविल जज जूनियर डिवीजन सुभाष कुमार ने कहा की अधिवक्ता और न्यायालय एक सिक्के के दो पहलू हैं जब तक दोनों समान रूप से कार्य नहीं करेंगे तब तक सही न्याय नहीं दिलाया जा सकता ।
हमें आपस में सामंजस बना कर काम करना होगा उन्होंने कहा वरिष्ठ अधिवक्ताओं से जूनियर अधिवक्ताओं को सीखना चाहिए अधिवक्ताओं ने हमेशा चाहे आजादी की लड़ाई हो चाहे समाज को दिशा देने की बात हो हमेशा आगे रहे हैं ।
उन्होंने कहा वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव की आज हम लोग जयंती मना रहे हैं इसके पीछे कारण यह है कि वह एक अच्छे अधिवक्ता होने के साथ समाज में उनकी एक अनूठी छाप थी हमें उनसे सीख लेनी चाहिए इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा बिसवां बार एसोसिएशन ने इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित करके सराहनीय कार्य किया है इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए एक वृक्ष लगाना हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है इस परिकल्पना के नजरिया से सभी को एक वृक्ष देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत अधिवक्ताओं द्वारा बैच लगाकर किया गया ।
इस अवसर पर स्वर्गीय वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव के चित्र पर माल्यार्पण करने श्रद्धांजलि दी गई कार्यक्रम में बिसवां बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आर एन सिंह एल्डर कमेटी के अध्यक्ष बृजेश नारायण गुप्ता लॉयर्स एसोसिएशन के एल्डर कमेटी के सदस्य राजकुमार शर्मा रसिक बिहारी गुप्ता के अतिरिक्त कमलेश मौर्य पदम कांत शर्मा ने अधिवक्ताओं को संबोधित किया कार्यक्रम के संयोजक नीरज कुमार श्रीवास्तव संतोष कटोरिया जितेंद्र मिश्रा के अतिरिक्त बिसवां तहसील के समस्त अधिवक्ता मौजूद थे।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर शकील अहमद ने किया कार्यक्रम के में नगर के लोग भी मौजूद थे
May 23 2024, 19:20