मुश्किल में फंस गए कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा! कथाओं पर लग सकती है रोक, की गई शिकायत, जानिए पूरा मामला

अपनी शिवकथा और बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले मध्य प्रदेश सीहोर के जाने-माने कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन मामले में चुनाव आयोग से कांग्रेस द्वारा शिकायत की गई है। पार्टी का आरोप है कि कथावाचक प्रदीप मिश्रा द्वारा अपनी धार्मिक कथाओं में पार्टी विशेष और एक नेता का नाम लेकर वोट देने की अपील करने तथा पार्टी विशेष के नेताओं को बुलाकर धर्म का राजनीतिकरण कर रहे हैं। 

जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा ने भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के नाम संबोधित एक पत्र कलेक्टर कार्यालय देकर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की आचार संहिता उल्ंलघन की शिकायत की है। शर्मा ने कहा कि पिछले दिनों सीहोर के कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने एक कथा महाराष्ट्र के परतवाड़ा में की थी, जिसके पहले दिन 6 मई को प्रदीप मिश्रा ने सीधेज-सीधे एक धार्मिक आयोजन में प्रधानमंत्री और भाजपा का नाम लेकर उनके लिए वोट मांगे थे जो कि चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन है और संविधान विरोधी है।

इसी कथा में आखिरी दिन 12 मई को अमरावती की निर्दलीय सांसद और भाजपा सांसद प्रत्याशी नवनीत राणा ने भी इसी कथा में धर्म के नाम पर वोट मांगे थे और भाषण दिया था, जिसके लिए इन दोनों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किए जाने की मांग उन्होंने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से की है। 

पंकज शर्मा ने आगे कहा कि कथावाचक प्रदीप मिश्रा पहले भी देश के संविधान को बदलने, लोकतंत्र को खत्म करने और हिंदू राष्ट्र बनाने संबधी अनर्गल बयान देते रहे हैं। इनका देश के लोकतंत्र और संविधान में कोई विश्वास नहीं है और ये जानबूझकर अपनी धार्मिक कथाओं में भाजपा नेताओं को बुलाकर धर्म के नाम पर वोट मांगकर भोली भाली जनता को गुमराह करने का काम करते हैं। परतवाड़ा की कथा में भी उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम पर और भाजपा के लिए वोट मांगकर और भाजपा सांसद प्रत्याशी को बुलाया। 

धर्म का राजनीतिकरण करने पर प्रदीप मिश्रा और नवनीत राणा पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा कायम कर लोकसभा चुनाव समाप्त होने तक प्रदीप मिश्रा की सभी कथाओं पर रोक लगाई जाए। उनसे धर्म का राजनीतिकरण करने पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का निर्देश भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए जाने तथा नवनीत राणा का नामांकन पत्र खारिज किए जाने की मांग पंकज शर्मा ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से की है। इस संबंध में कथावाचक प्रदीप मिश्रा की तरफ से विठलेश सेवा समिति ने आरोपों का जवाब दिया है। समिति के समीर शुक्ला ने कहा कि पंडित जी ने किसी पार्टी विशेष को वोट देने के लिए नहीं कहा था। उन्होंने सनातन के लिए मतदान करने की बात कही थी।

मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष समेत 3 को आजीवन कारावास की सजा, धर्म सिंह मीणा और...

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. मध्यप्रदेश के श्योपुर में 4 साल पुराने एक हत्या के मामले में जिला कोर्ट ने आरोपी रहे युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष धर्म सिंह मीणा और उसकी पत्नी सहित 3 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 23 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. 

ये मामला 2020 का है. विवाद की शुरुआत महिला को गलत मैसेज भेजने को लेकर हुई. रमण मीणा ने कांग्रेस नेता धर्मसिंह मीणा पर अपनी पत्नी को गलत मैसेज भेजने के आरोप लगाए थे, और इसे लेकर हिदायत देने कांग्रेस नेता के घर पहुंचे थे. इस दौरान विवाद हुआ. आरोपी द्वारा तलवार लगने वजह से रमण मीणा का भाई (फरियादी) बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौत हो गई थी.

जिला अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी द्वारा दी गई जानकारी में बताया कि 21 मार्च 2020 को विवाद में घायल फरियादी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, "मैं और मेरे चाचा का लडक़ा रमन मीणा व उसकी पत्नी अनीता के साथ कुहांजापुर गांव से श्योपुर क्रेशर कॉलोनी स्थित धर्मसिंह मीणा के घर गए थे. 

वहां मेरे भाई रमन मीणा ने धर्मसिंह से कहा कि तू मेरी घरवाली के मोबाइल पर गलत मैसेज मत डाला करो. इसी बात पर धर्मसिंह मीणा व उसकी पत्नी सपना और एक अन्य व्यक्ति ने गाली गलौच शुरू कर दी. जब मना किया तो धर्म सिंह ने रमन मीणा को तलवार मारी जो, उसके सिर में लगी. जिससे गंभीर चोट आई. वहीं एक अन्य ने मारपीट की. मुझे रमन मीणा ने बचाया तो सपना मीणा ने रमन मीणा की लाठी से मारपीट की, तो मौके पर अनीता ने हमें बचाया." फरियादी की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया. 

घायल रमन उर्फ राधारमन मीणा को इलाज के लिए श्योपुर से कोटा रैफर कर दिया और कोटा से जयपुर भेज दिया गया. जयपुर में इलाज के दौरान रमन की मौत हो गई. पुलिस ने विवेचना के बाद आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 324,323,294,506,34,302 और आयुध अधिनियम की धारा 25 (2) में प्रकरण दर्ज कर अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया. 

मामले में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय ने विचारण और सुनवाई के बाद आरोपीगण धर्मसिंह मीणा (पुत्र बाबूलाल मीणा निवासी धानोद हाल क्रेशर कालोनी श्योपुर), सपना मीणा (पत्नी धर्मसिंह मीणा निवासी हाल क्रेशर कॉलोनी) और दशरथ रावत (पुत्र सुरेश कुमार रावत निवासी श्योपुर) को दोषी माना. जिसके बाद धारा 302/34 भादवि में आजीवन सश्रम कारावास एवं विभिन्न धाराओं में कुल 23 हजार रुपए का जुर्माना से दंडित किया. गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए 6 बार के कांग्रेस एमएलए रामनिवास रावत के बेटे अनिरुद्ध रावत की जगह धर्म सिंह मीणा को युवक कांग्रेस का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.

दिल्ली पुलिस का अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ पर विवाद


आप सांसद स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस गुरुवार को आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ करने उनके घर नहीं जाएगी। नियोजित पूछताछ को टालने की खबरें तब सामने आईं जब संजय सिंह और आतिशी सहित आप के वरिष्ठ नेता आतिशी के माता-पिता के साथ एकजुटता दिखाने के लिए मुख्यमंत्री के घर पर एकत्र हुए। अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एक्स पर लिखा था कि दिल्ली पुलिस आज उनके "बुजुर्ग और बीमार" माता-पिता से पूछताछ करेगी सूत्रों की माने तो पुलिस आने वाले दिनों में अरविंद केजरीवाल के परिवार के सदस्यों से पूछताछ करने के लिए उनके घर जा सकती है। समाचार एजेंसी ने कहा कि वे निकट भविष्य में खुद अरविंद केजरीवाल से पूछताछ कर सकते हैं। गुरुवार की सुबह, अरविंद केजरीवाल ने अपने माता-पिता, जो कठिनाई से चल रहे थे, उन्हें पूछताछ के लिए अपने आवास के एक कमरे में ले जाते हुए वीडियो साझा किया। बाद में अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर हिंदी में लिखा कि वह अपनी पत्नी और माता-पिता के साथ पुलिस का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा, "कल पुलिस ने फोन किया और मेरे माता-पिता से पूछताछ करने के लिए समय मांगा। लेकिन उन्होंने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि वे आएंगे या नहीं।" इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने बीजेपी पर पुलिस का इस्तेमाल कर अरविंद केजरीवाल के माता-पिता पर अत्याचार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, "जब से अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली है, बीजेपी बौखला गई है। वे अरविंद केजरीवाल और आप के खिलाफ हमला कर रहे हैं और साजिश रच रहे हैं। लेकिन आज, दिल्ली पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल के माता-पिता को बुलाने के बाद, उन्होंने सभी हदें पार कर दी हैं।" आप नेता आतिशी। आप नेता संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल के पिता बिना सहारे के नहीं चल सकते और उनकी मां दो दिन पहले ही अस्पताल से लौटी हैं। "भाजपा अब इतनी नीचे गिर गई है कि वे केजरीवाल के बीमार और बुजुर्ग माता-पिता पर अत्याचार करने के लिए दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल कर रहे हैं। उनके पिता 84 वर्ष के हैं, बिना सहारे के नहीं चल सकते और उन्हें सुनने में भी समस्या है। उनकी मां उनकी गिरफ्तारी से दो दिन पहले अस्पताल से लौटी थीं और वह उस समय उनसे मिल भी नहीं सके थे। लोग इसका जवाब अपने वोटों से देंगे।" स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास में अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की। उन्होंने दावा किया कि जब कथित हमला हुआ तब अरविंद केजरीवाल और उनका परिवार घर के अंदर मौजूद था। इस बीच, आप ने दावा किया है कि मालीवाल की एफआईआर भारतीय जनता पार्टी द्वारा रची गई साजिश का हिस्सा थी। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को दिए अपने बयान में मालीवाल ने उन्हें बताया था कि बिभव कुमार द्वारा हमला किए जाने से पहले वह केजरीवाल के परिवार से मिली थीं। एएनआई ने दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से कहा, "वह उनसे मिलकर बाहर आईं। इसलिए हम उनका बयान लेने के लिए दो दिन का समय मांग रहे हैं।" दिल्ली पुलिस ने पिछले हफ्ते विभव कुमार को गिरफ्तार किया था। लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान 25 मई को देशभर में अलग राज्यों और केंद्र शाषित प्रदेशों में होंगे।
INDIA गठबंधन की तरफ से कौन होगा प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार? पढ़िए, कांग्रेस के दिग्गज नेता जयराम रमेश ने यह दिया जवाब

कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने खुलासा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद कौन इंडिया गठबंधन के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार होगा? जयराम रमेश ने कहा कि स्पष्ट और निर्णायक जनादेश, जो जमीनी स्तर पर हकीकत है. 2019 में जिन राज्यों में कांग्रेस का सफाया हुआ था, आज वहां लोग भारी मात्रा में वोट देने आ रहे हैं. लोगों में बहुत नाराजगी है. लोग यह जान चुके हैं कि बीजेपी और पीएम मोदी आरक्षण के खिलाफ हैं और देश का संविधान खतरे में है.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि 428 सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है.115 सीटें बाकी हैं, लेकिन पहले दो चरणों में साफ हो गया था कि दक्षिण में बीजेपी साफ, उत्तर, पश्चिम और उत्तर भारत में बीजेपी हाफ’. उन्होंने कहा कि 4 जून को इंडिया अलायंस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा. आज भी ‘मोदानी’ घोटाले का पर्दाफाश हो गया है. एक महीने के अंदर…एक-दो दिन में (नतीजों के बाद) इंडिया अलायंस का प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया जाएगा. उसके बाद हम एक जेपीसी बनाएंगे.

उन्होंने कहा कि पीएम ने खुद कहा है कि अंबानी और अडानी टेंपो में पैसा भेजते हैं. 2016 में आपके द्वारा नोटबंदी करने के बाद भी काला धन कहां से आया?… एक उद्योगपति जिसे पिछले 10 वर्षों में फायदा हुआ है, वह गौतम अडानी हैं. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि 2004 का जनादेश 2024 में दोहराया जाएगा. बीजेपी बाकी 115 सीटों पर प्रचार भी नहीं कर सकती. वे हरियाणा और पंजाब नहीं जा सकते, क्योंकि किसान नाराज हैं. पीएम ने किसान संगठनों से किए वादे पूरे नहीं कर करें.

उन्होंने कहा कि हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने स्वीकारा वो आंसू ड्रोन की मदद से गैस छोड़ी गई. अग्निवीर हिमाचल प्रदेश में एक मुद्दा है. वे हमारी सेना और हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. हमें स्पष्ट और निर्णायक जनादेश मिलेगा. लोग समझ गए हैं हमारा संविधान खतरे में है. सरकार की नीतियां आरक्षण के खिलाफ हैं.

एक सवाल पर कि क्या राहुल गांधी पीएम चेहरा होंगे, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, “यह व्यक्तियों के बीच सौंदर्य प्रतियोगिता नहीं है. हम एक पार्टी-आधारित लोकतंत्र हैं. सवाल यह है कि किस पार्टी या गठबंधन को जनादेश मिलेगा. पार्टियों को बहुमत मिलता है, पार्टी अपना नेता चुनती है और वह नेता पीएम बनता है, 2004 में 4 दिन के अंदर पीएम का नाम घोषित हो गया था. यह एक प्रक्रिया है. हम शॉर्टकट में विश्वास नहीं करते. यह मोदी की कार्यशैली हो सकती है. हम अहंकारी नहीं हैं. सबसे बड़ी पार्टी का उम्मीदवार पीएम होगा, ये वैसे ही होगा जैसे 2004 में हुआ था.”

ताइवान में नई सरकार बनने पर बौखलाया चीन, ताइपे में किया अब तक का सबसे बड़ा सैन्य अभियान, पढ़ें किस महाशक्ति को दी चुनौती

चीन ने एक साल के भीतर ताइवान के आसपास कई सैन्य अभ्यास किए। ताइवान में नए राष्ट्रपति के शपथ लेने के कुछ ही दिनों बाद चीन ने ताइवान के आसपास एक साल में अपना सबसे व्यापक सैन्य अभ्यास आयोजित किया। चीन ने गुरुवार सुबह 7:45 बजे (स्थानीय समय) से सैन्य अभ्यास की शुरुआत की। चीन के इस अभ्यास का मकसद आजाद ताइवान की मांग कर रहे अलगाववादी लोगों को सजा देना और बाहरी तकतों के हस्तक्षेप को चेतावनी देना है। बाहरी ताकतों का मतलब अमेरिका से है। बता दें कि अमेरिका ताइवान का मुख्य सैन्य समर्थक है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन लगातार कह रहे हैं कि अगल हमला हुआ तो अमेरिका 23 मिलियन लोगों की रक्षा करेगा। वहीं चीन का मकसद ताइवान को अपने नियंत्रण में लेना है। लाई चिंग-ते ने सोमवार को ताइवान के नए राष्ट्रपति के तौर पर कार्यभार संभाला। अपने शपथ समारो में उन्होंने कहा था कि चीन को युद्ध की धमकी छोड़ देनी चाहिए। लाई के कार्यभार संभालने पर चीन ने अपनी नाराजगी व्यक्त की। लाई को बधाई देने के लिए चीन न अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की निंदा की। चीन ने ताई-पे का समर्थन करने वाले एक अमेरिकी कांग्रेसी और अमेरिका के रक्षा कंपनियों पर प्रतिबंध भी लगाया। ताइवान सरकार की बढ़ी मुश्किलें चीनी सैन्य अभ्यास के कारण हाल ही में ताइवान में बनी नई सरकार के लिए परेशानी और बढ़ गई है। विपक्षी सांसद कानून में बदलाव की मांग कर रहे हैं। इस बदलाव का उद्देश्य नए राष्ट्रपति लाई चिंग-ते की शक्तियों पर लगाम लगाना है। कानून में बदलाव की मांग के बीच मंगलवार रात हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे। शुक्रवार को कानून में बदलाव पर आगे की कार्यवाही हो सकती है, ऐसे में प्रदर्शन दोबारा शुरू होने की आशंका है। सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक चीनी सेना ताइवान जलडमरूमध्य , ताइवान द्वीप के उत्तर, दक्षिण और पूर्व में और किनमेन, मात्सु, वुकिउ और डोंगयिन द्वीपों के आसपास के क्षेत्रों में अभ्यास कर रही है। ताइवान के रक्षा मंत्री ने कहा कि वह सैन्य अभ्यास पर नजर बनाए हुए हैं।
बांग्लादेशी सांसद की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, 5 करोड़ में दी गई थी सुपारी
#bangladesh_mp_anwarul_azim_murder_case बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सांसद अनवारुल अजीम की हत्या सुपारी देकर कराई गई थी। इसके लिए 5 करोड़ टका (बांग्लादेशी करेंसी) में डील हुई थी। कोलकाता पुलिस का कहना है कि बांग्लादेश अवामी लीग के सांसद अनवारुल अजीम की 13 मई को न्यूटाउन के फ्लैट में गला घोंटकर हत्या करने के बाद आरोपियों ने शव को सड़ने से बचाने के लिए उसके कई टुकड़े किए। इसके बाद उन टुकड़ों में खास फ्रीजर में रखा गया। बांग्लादेश में पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए हत्या की पूरी कहानी का खुलासा किया है। बांग्लादेश की सत्ताधारी पार्टी के सांसद अनवारुल अजीम 12 मई को भारत इलाज के लिए आए थे। यहाँ वह पहले दो दिन अपने एक सुनार दोस्त के यहाँ रुके थे, इसके बाद वह इलाज की बात कह कर उसके घर से निकले और फोन पर बताया कि वह दिल्ली जा रहे हैं। हालाँकि, इसके बाद से वह गायब हो गए और उनका कोई पता नहीं लगा। इसके बाद उनकी हत्या की खबर आई। द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने बताया है कि बीते हफ्ते कोलकाता में लापता हुए हैं। जेनाइदाह-4 से सांसद अनवारुल अजीम की हत्या कोलकाता के एक फ्लैट में की गई थी। अब तक हमें यही पता चला है कि हत्या में शामिल सभी लोग बांग्लादेशी हैं। यह एक पूर्व नियोजित हत्या थी। भारतीय पुलिस हमारे साथ पूरा सहयोग कर रही है और बाकी चीजें भी जल्दी ही सामने आ जाएंगी। बांग्लादेश के अखबार द डेली स्टार की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अजीम का कोलकाता में अवैध सोने का कारोबार था। कारोबार को लेकर अपने सहयोगी अख्तरुज्जमां से अजीम की अनबन हुई थी और इसके बाद उसने अमानुल्लाह नाम के शख्स को अजीम की सुपारी दे दी, जिसे मंगलवार रात ढाका में गिरफ्तार किया गया था। अमानुल्लाह ने मुस्तफिजुर और फैसल नाम को इस काम के लिए अपने साथ मिलाया। ये दोनों भी गिरफ्तार हो चुके हैं, जो बिना किसी पासपोर्ट के भारत गए थे। गिरफ्तारी के बाद इन लोगों ने बताया है कि ये बीते महीने ही कोलकाता आ गए थे और किराए पर फ्लैट लेकर रह रहे थे।
बंगाल में फिर बवालः नंदीग्राम में मतदान से पहले बीजेपी महिला कार्यकर्ता की हत्या, टीएमसी पर आरोप*
#west_bengal_poll_violence_bjp_worker_killed_in_nandigram पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान फिर हिंसा हुई है। बीजेपी महिला कार्यकर्ता की मौत के बाद हालात तनावपूर्ण हैं। पश्चिम बंगाल में 25 मई को छठे चरण के मतदान से पहले एक बार फिर हिंसा हुई है। मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में भाजपा और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई है। बुधवार देर रात हुई इस झड़प में भाजपा की एक महिला कार्यकर्ता की मौत हो गई जबकि पार्टी के सात कार्यकर्ता घायल भी हुए हैं। यह घटना नंदीग्राम के सोनचूरा गांव की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि भाजपा कार्यकर्ता बुधवार रात को चुनाव प्रचार को लेकर इकट्ठा हुए थे, इसी दौरान कुछ गुंडे वहाँ मोटरसाइकिल पर आए और भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया। उन्होंने धारदार हथियारों से भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया। इसी दौरान गुंडों ने एक महिला भाजपा कार्यकर्ता रथिबाला आदि पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनको बचाने आए उनके बेटे पर भी गुंडों ने हमला किया। इस हमले में महिला का बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। महिला की बाद में मौत हो गई। उसके घायल बेटे को कोलकाता एक एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस हमले में भाजपा के कुल 7 कार्यकर्ता घायल हो गए हैं, उनका भी इलाज चल रहा है। भाजपा ने हमले का आरोप टीएमसी पर लगाया है। हालांकि टीएमसी ने आरोपों को खारिज किया है। बीजेपी नेता और पश्चिम बंगाल के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने नंदीग्राम में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा है कि ममता ने नंदीग्राम में मिली हार का बदला लेने की धमकी दी थी। वह 2021 विधानसभा चुनाव का जिक्र कर रहे थे। मालवीय ने एक पोस्ट में कहा, 16 मई, 2024 को ममता बनर्जी ने हल्दिया में एक रैली में धमकी देते हुए कहा कि वह नंदीग्राम में मिली हार का बदला लेंगी। उन्हें बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी से हार मिली, लेकिन फिर भी शर्मनाक तरीके से मुख्यमंत्री बन गईं।
आज शाम थम जाएगा छठे चरण का प्रचार, 25 मई को आठ की 58 लोकसभा सीटों पर होगा मतदान
#loksabha_election_2024_sixth_phase_voting
लोकसभा चुनाव 2024 को लिए पांच चरणों की वोटिंग खत्म हो चुकी है। अब 25 मई को छठे चरण के लिए मतदान होना है। इस दौरान आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा। इस दौरान अलग-अलग राज्यों की अलग-अलग सीटों पर मतदान किया जाएगा। 25 मई को बिहार, हरियाणा, जम्मू एवं कश्मीर, झारखंड, दिल्ली, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में वोटिंग की जाएगी। छठे चरण में कुल 889 उम्मीदवार मैदान में हैं। दौरान सबसे अधिक उम्मीदवार जो चुनावी मैदान में हैं वो हरियाणा के हैं। हरियाणा की 10 सीटों के लिए 239 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। जम्मू-कश्मीर में सबसे कम 20 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने चुनावी रण में हैं। *उत्तर प्रदेश* यूपी में छठे चरण में सुल्तानपुर, श्रावस्ती, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, डुमरियागंज, बस्ती, अम्बेडकरनगर, संतकबीरनगर, जौनपुर, भदोही, लालगंज, मछलीशहर और आजमगढ़ संसदीय सीट के अलावा बलरामपुर की गैसड़ी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होगा। यहां मतदान सुबह सात से छह बजे तक होगा। कुल 162 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। *बिहार* बिहार में पश्चिमी चंपारण, पूर्व चंपारण, वाल्मीकिनगर, शिवहर, सिवान, वैशाली, महाराजगंज और गोपालगंज में वोटिंग है। यहां कुल 86 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। *हरियाणा* छठे चरण में हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर एक साथ वोटिंग होगी। यहां 223 प्रत्याशी मुकाबले में उतरे हैं। इस चरण में हिसार, करनाल, अंबाला, सोनीपत, कुरुक्षेत्र, सिरसा, रोहतक, गुड़गांव, भिवानी-महेंद्रगढ़ और फरीदाबाद लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। *जम्मू-कश्मीर* बता दें कि जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान होना था। लेकिन मौसम खराब होने की वजह से मतदान को छठे चरण में कर दिया गया था। अनंतनाग में 20 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। *झारखंड* झारखंड की रांची, गिरिडीह, धनबाद और जमशेदपुर लोकसभा सीट पर छठे चरण में चुनाव होगा। यहां कुल 93 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमाने उतरे हैं। *ओडिशा* ओडिशा में क्योंझार, संबलपुर, कटक, ढेंकानाल, पुरी, भुवनेश्वर लोकसभा सीटों पर वोट पड़ेगा। इन सीटों पर 64 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इस चुनाव में संबलपुर की कुचिंदा और रैराखोल विधानसभा में सुबह सात से शाम चार बजे तक वोट डाले जाएंगे। वहीं देवगढ़ विधानसभा में सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। वहीं बाकी लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। *पश्चिम बंगाल* पश्चिम बंगाल में घाटल, तामलुक, कांथी, पुरुलिया, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, बंकुरा, बिशनुपुर लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इन सीटोंं पर कुल 79 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
रद्द हो सकता है प्रज्वल रेवन्ना का पासपोर्ट, विदेश मंत्रालय ने सिद्धारमैया सरकार की चिट्ठी का दिया जवाब

#prajwal_revanna_passport_may_cancelled

प्रज्ज्वल रेवन्ना अश्लील वीडियो मामले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा था। उन्होंने पीएम मोदी से जेडीएस सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने का अनुरोध किया था। इसके बाद विदेश मंत्रालय एक्शन मोड में दिखाई दे रहा है। इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है।न्यूज एजेंसी पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक यह लेटर विदेश मंत्रालय को मिल गया है। इस पर कार्रवाई भी की जा रही है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के राजनयिक पासपोर्ट को रद्द करने की मांग उठाई है।सिद्धारमैया ने अपने पत्र में लिखा है कि ये शर्मनाक है कि प्रज्वल रेवन्ना अपने जघन्य कृत्यों की खबर सामने आने के तुरंत बाद और अपने खिलाफ पहली एफआईआर दर्ज होने से कुछ घंटे पहले अपने राजनयिक पासपोर्ट का इस्तेमाल करके 27 अप्रैल 2024 को देश छोड़कर जर्मनी भाग गया।

इससे पहले कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने अश्लील वीडियो मामले में केंद्र सरकार से प्रज्ज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने की मांग की थी। केंद्र की तरफ से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उन्होंने कहा था कि यह केंद्र की जिम्मेदारी है कि तय कानून के तहत मदद करे और राजनयिक पासपोर्ट को रद्द करे।

बता दें कि जेडीएस सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना यौन शोषण के आरोपों को झेल रहे हैं। 33 साल के प्रज्ज्वल पर महिलाओं के यौन शोषण करने के कई मामले दर्ज हैं। इस घोटाले ने सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा-जेडीएस के बीच राजनीतिक बवाल खड़ा कर दिया है। बता दें कि प्रज्ज्वल कर्नाटक के हासन लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां 26 अप्रैल को मतदान हुआ था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जैसे ही सांसद से जुड़े वीडियो सामने आने लगे, वह वोटिंग खत्म होने के बाद वह 27 अप्रैल को देश छोड़कर जर्मनी भाग गए।

बीजेपी के कारण बताओ नोटिस का जयंत सिन्हा ने दिया जवाब, कहा- मुझसे किसी ने संपर्क तक नहीं किया
#hazaribagh_mp_jayant_sinha_on_bjp_show_cause_notice झारखंड की हजारीबाग सीट से बीजेपी के निवर्तमान सांसद जयंत सिन्हा ने पार्टी की तरफ से जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब दिया है।उन्होंने बीजेपी के कारण बताओ नोटिस पर निराशा और हैरानी व्यक्त की है।सिन्हा ने कहा कि उन्होंने पोस्टल बैलेट के जरिए वोट डाला है क्योंकि वह “व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं” के लिए विदेश में थे। भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को जयंत सिन्हा को हजारीबाग लोकसभा सीट से मनीष जायसवाल को उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद चुनाव प्रचार में भाग नहीं लेने और इस तरह पार्टी की छवि को खराब करने के लिए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था। जयंत सिन्हा ने भाजपा के झारखंड महासचिव आदित्य साहू के पत्र का जवाब दे दिया है। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं के कारण विदेश होने की वजह से उन्होंने डाक मत-पत्र प्रक्रिया के जरिए से मतदान किया। अगर पार्टी चाहती कि मैं किसी भी चुनावी गतिविधियों में भाग लूं, तो आप निश्चित रूप से मुझसे संपर्क कर सकते थे। हालांकि, 2 मार्च को मेरी घोषणा के बाद झारखंड से एक भी वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी, सांसद या विधायक मेरे पास नहीं पहुंचे। मुझे किसी भी पार्टी कार्यक्रम आमंत्रित नहीं किया गया। इसके साथ ही मुझे किसी भी रैली या संगठनात्मक बैठकों के लिए भी न्योता नहीं आया। झारखंड की हजारीबाग सीट से मौजूदा सांसद सिन्हा ने साहू को लिखे दो पेज के पत्र में कहा, पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए मनीष जायसवाल को अपना उम्मीदवार घोषित किया। मैंने 8 मार्च को बधाई दी थी, जोकि मेरे समर्थन का ही साक्ष्य था। उन्होंने कहा, अगर बाबूलाल मरांडी मुझे कार्यक्रम में शामिल करना चाहते थे तो वो निश्चित रूप से मुझे आमंत्रित कर सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। जयंत सिन्हा ने कहा ‘लोकसभा अध्यक्ष को सूचित करने के बाद मैं कुछ निजी प्रतिबद्धताओं के कारण 10 मई 2024 को विदेश चला गया। पार्टी द्वारा मुझे किसी भी कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किए जाने के कारण वहां रुकने की कोई आवश्यकता दिखाई नहीं पड़ी। जाने से पहले मैंने पोस्टल बैलेट प्रक्रिया के जरिए अपना वोट दिया था इसलिए ये आरोप लगाना गलत है कि मैंने अपने मताधिकार के कर्तव्य का पालन नहीं किया है। पिछले कई दशकों से मैंने पार्टी की कई महत्वपूर्ण और सार्थक राष्ट्रीय नीति संबंधी पहलों में सहायता की है। इन पदों पर रहते हुए मेरे कार्यों की सराहना की गई है। मैंने पार्टी की सभी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाया है। बीजेपी नेता ने कहा, आपका यह रवैया समर्पित पार्टी कार्यकर्ताओं को निराश करने के अलावा पार्टी के सामूहिक प्रयासों को भी कमजोर करने वाला है। इसके अतिरिक्त, पार्टी के प्रति मेरी निष्ठा और कठिन परिश्रम के बावजूद, ऐसा प्रतीत होता है कि मुझे अन्यायपूर्ण तरीके से निशाना बनाया जा रहा है। हम निश्चित ही किसी भी समय व्यक्तिगत रूप से या फोन पर बात कर सकते थे, ताकि आपके किसी भी संदेह को दूर किया जा सके। हजारीबाग लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी के पदाधिकारी होने के नाते आप कभी भी मुझसे संपर्क कर सकते थे। चुनाव समाप्त होने के बाद आपके द्वारा इस तरह का पत्र भेजना मेरे लिए समझ से परे है।