शारदा सहायक नहर में एक विशालकाय मगरमच्छ देखे जाने से मचा हड़कंप, वन विभाग ने पकड़कर शारदा नदी में छोड़ा
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कौम नगर, पोंगलीपुर स्थित शारदा सहायक नहर में एक विशालकाय मगरमच्छ देखे जाने से मचा हड़कंप, वन विभाग ने पकड़कर शारदा नदी में छोड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र निकलने वाली शारदा सहायक नहर का पानी बंद होने से जगह-जगह मगरमच्छ देखे जा रहे हैं।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कौम नगर पोंगलीपुर के निकट बुधवार को शारदा सहायक नहर में एक विशालकाय मगरमच्छ देखे जाने पर ग्रामीणों के द्वारा सूचना वन विभाग को दी गई, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की सहायता से मगरमच्छ को पकड़कर शारदा नदी ऐरा पुल के निकट छोड़ दिया गया। क्षेत्रीय वन अधिकारी बृजेश कुमार पांडे बताया कि मगरमच्छ देखे जाने की सूचना पर उप वन क्षेत्राधिकारी हरीश कुमार श्रीवास्तव, राज कुमार वन दरोगा, रामबक्स सिंह बीट प्रभारी व टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से मगरमच्छ को पकड़कर शारदा नदी में छोड़ दिया गया है।
May 22 2024, 19:00