मजदूरों की जगह जेसीबी मशीन से करवाया जा रहा कार्य
शिवकुमार जायसवाल,सकरन(सीतापुर) विकास खंड सकरन में मजदूरों की जगह जेसीबी मशीन द्वारा कराया जा रहा मनरेगा कार्य वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल |
विकास खंड सकरन में केन्द्र सरकार की महतवपूर्ण योजना मनरेगा का जमकर दुरूपयोग किया जा रहा है क्षेत्र की ग्राम पंचायत बारासिंघा में मनरेगा से खोदवाये जा रहे तालाब में मंगलवार की रात मजदूरों से न काम करवाकर जेसीबी मशीन द्वारा काम करवाया जा रहा था।
एक ग्रामीण द्वारा जेसीबी से हो रहे तालाब खुदायी का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया वीडियो वायरल होने पर ग्राम प्रधान दिलीप वर्मा व पंचायत सचिव संतलाल पटेल ने आनन फानन में मशीन बंद करवा कर काम रोकवा दिया ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान व पंचायत सचिव द्वारा मनरेगा मजदूरों को काम पर नही लगाया जाता है ग्राम पंचायत के सारे कार्य टैक्टर,मशीन व जेसीबी से करवाये जाते है |मामले को लेकर जब खंड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार से बात की गयी तो उन्होने बताया जानकारी मिली है मामले की जांच करवायी जायेगी |
May 22 2024, 16:19