Sitapur

May 22 2024, 16:16

मजदूरों की जगह जेसीबी मशीन से करवाया जा रहा कार्य




शिवकुमार जायसवाल,सकरन(सीतापुर) विकास खंड सकरन में मजदूरों की जगह जेसीबी मशीन द्वारा कराया जा रहा मनरेगा कार्य वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल |

विकास खंड सकरन में केन्द्र सरकार की महतवपूर्ण योजना मनरेगा का जमकर दुरूपयोग किया जा रहा है क्षेत्र की ग्राम पंचायत बारासिंघा में मनरेगा से खोदवाये जा रहे तालाब में मंगलवार की रात मजदूरों से न काम करवाकर जेसीबी मशीन द्वारा काम करवाया जा रहा था।




एक ग्रामीण द्वारा जेसीबी से हो रहे तालाब खुदायी का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया वीडियो वायरल होने पर ग्राम प्रधान दिलीप वर्मा व पंचायत सचिव संतलाल पटेल ने आनन फानन में मशीन बंद करवा कर काम रोकवा दिया ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान व पंचायत सचिव द्वारा मनरेगा मजदूरों को काम पर नही लगाया जाता है ग्राम पंचायत के सारे कार्य टैक्टर,मशीन व जेसीबी से करवाये जाते है |मामले को लेकर जब खंड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार से बात की गयी तो उन्होने बताया जानकारी मिली है मामले की जांच करवायी जायेगी |

Sitapur

May 22 2024, 13:59

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से दवा लेने आई बालिका की साइकिल गायब

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से बुधवार को दवा लेने आई बालिका की साइकिल गायब।

।प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर से ममता पुत्री राम जीवन निवासिनी ग्राम अकैचनपुर बरेली जो अपनी बहन के साथ दवा लेने के लिए आई थी, अपनी साइकिल को परिसर में खड़ी करके अंदर दवा लेने चली गई, वापस आने पर उसकी नई साइकिल गायब थी।

पीड़ित ममता ने बताया कि साइकिल के साथ एक थैले में बैंक पास बुक, एक सूट भी था वह भी चोरी हो गया साइकिल व बैग के चोरी होने से वह परेशान होकर रोने लगी उसे काफी परेशान देखकर अस्पताल के कर्मचारियों ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से घटना का पता लगाने की कोशिश की लेकिन कैमरे खराब होने के कारण कुछ भी पता नही चल सका।

ज्ञातव्य है कि, अस्पताल परिसर से पहले भी साइकिल चोरी होने की कई घटनाएं हो चुकी है, आजकल अस्पताल में भारी संख्या में मरीज भी आ रहे और अस्पताल में कोई भी सुरक्षा कर्मी भी नहीं है।

Sitapur

May 21 2024, 19:06

वन विभाग का अजब कारनामा पेंड कटे 17 जुर्माना सिर्फ 4 पर

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) सकरन क्षेत्र में बगैर परमिट प्रतिबंधित पेंड कटे 17 जुर्माना केवल 4 पेंडों पर किया गया वन कर्मियों की इस कार्यशैली की चर्चा क्षेत्र में है |

सकरन थाना क्षेत्र के उमराकलां गांव निवासी बीरपाल के खेत में लगे 14 आम के फलदार पेंडों तथा कोडरी गांव निवासी रामप्रसाद के खेत में लगे 3 शीशम के प्रतिबंधित पेंडों को क्षेत्रीय ठेकेदारों ने बगैर परमिट बनवाये ही सोमवार की रात में कटवा लिया था।

जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा वन क्षेत्राधिकारी बिसवां से की गयी थी ग्रामीणों की शिकायत पर मंगलवार को जांच करने आये वन दरोगा नरेन्द्र पाल यादव ने जांच की तो मौके पर दोनो जगह से 17 पेंड कटे पाये गये जिनकी जडें मौके पर मौजूद थी वन दरोगा द्वारा कार्यवाही के नाम पर सिर्फ 4 पेंडो पर सोलह हजार रूपये जुर्माना वसूला गया सभी पेंडों पर जुर्माना न वसूलना कहीं न कहीं वन विभाग की कार्यवाही पर प्रश्नचिन्ह खडा कर रहा है सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि लकडी ठेकेदार वन दरोगा का रिश्तेदार है ।

इसी वजह से कम पेंडों पर जुर्माना वसूला गया है |

इस सम्बंध में जब वन दरोगा नरेन्द्र पाल यादव से बात की गयी तो उन्होने बताया कि मौके पर केवल चार पेंड कटे थे इस लिए चार पेंडों का जुर्माना वसूला गया है दूसरी जगह पर पेंड कटने की जानकारी नही है।

Sitapur

May 21 2024, 17:37

अवैध रूप से काटी गई सेमर व शीसम की लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्राली को किया सीज

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से काटी गई सेमर व शीसम की लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्राली को किया सीज एक को बनाया बंदी, तीन मौके से फरार।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील मार्ग स्थित बीएसएनल टेलीफोन एक्सचेंज के निकट उपनिरीक्षक जय नारायण एवं पुलिस टीम ने सामान्य जांच के दौरान अवैध रूप से काटी गई हरे शीशम व सेमर की लकड़ी से लदी एक ट्रैक्टर ट्राली को जब जांच के लिए रोका तो चालक सहित तीन लोग मौके से फरार हो गए ।

पुलिस ने नगर के मोहल्ला अंबरसंराय निवासी रामजीवन को मौके से बंदी बनाया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, बंदी बनाए गये अभियुक्त के अनुसार नगर के मोहल्ला लोखरिया पुर निवासी अशफाक ग्राम लच्छन नगर निवासी शाबान व ग्राम रमुवापुर निवासी विजय मौके से फरार हो गए हैं।

पुलिस ने लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर उत्तरप्रदेश वन संरक्षण अधिनियम धारा4/10 व उत्तर प्रदेश ट्रांजिट आफ टिंबर की धारा 3/28 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

May 21 2024, 17:25

एक विशालकाय मगरमच्छ देखे जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र से निकलने वाली शारदा सहायक नहर में, ककराही पुल के निकट मंगलवार को ग्रामीणों द्वारा नहर में एक विशालकाय मगरमच्छ देखे जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और भारी संख्या में ग्रामीण मगरमच्छ को देखने के लिए मौके पर जमा हो गए।

ग्रामीणों के द्वारा मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास किया गया परंतु असफल रहे जिसके उपरांत ग्रामीणों ने मगरमच्छ देखें जाने कीे सूचना वन विभाग हरगांव को दी गई, वन दरोगा मुकेश कुमार ने बताया कि, सूचना पर विभाग की टीम को मगरमच्छ को पकड़ने के लिए भेजा गया है। मौके पर पहुंचे वन विभाग के नंदलाल वीट प्रभारी, जगजीवन व विजय कुमार ने ग्रामीणों की सहायता से मगरमच्छ को पकड़कर घाघरा नदी में छोड़ दिया।

Sitapur

May 21 2024, 17:23

केंद्र में बनेगी गठबंधन की सरकार, धौरहरा का होगा विकास : आनंद भदौरिया


सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। विधान परिषद के पूर्व सदस्य एवं वरिष्ठ सपा नेता आनंद भदौरिया ने मंगलवार को हरगांव विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों और सपा समर्थकों से मुलाकात कर मतदान के लिए उनका आभार भी जताया। सनद रहे कि आनंद भदौरिया धौरहरा विधान सभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की ओर से सपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में थे।

सपा नेता आनंद भदौरिया ने मंगलवार को हरगांव विधान सभा क्षेत्र के पोंगलीपुर, दंडपुरवा मजरा शेखनापुर, समोलिया, गंगादीनपुरवा, कटेसर, अभिरीपुर मजरा अमितिया, बरियाडीह, क्योंटी, रजवापुर मजरा ददवारा, काजीटोला, बड़ागांव, चक मजरा दसेलिया आदि गांवों का दौरा कर मतदाताओं का हालचाल जाना और मतदान करने के लिए अाभार भी जताया। उन्होंने कहा कि चुनाव भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन इस क्षेत्र के लोगों को मैं भूला नहीं हूं।

क्षेत्र के लोगों से जो प्यार और सम्मान मुझे मिला है, उसे मैं सदैव याद रखूगां। क्षेत्र के लोगों से दिल का रिश्ता पहले की ही तरह कायम रहेगा। उन्होंने इस संसदीय चुनाव अभियान में सहयोग करने के लिए लोगों का आभार जताते हुए मीडिया के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार केंद्र में गठबंधन की सरकार बनना तय है और गठबंधन व समाजवादी पार्टी अपने घोषणा-पत्र के अनुसार अपने एक-एक वादे को पूरा करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र की सत्ता में सपा की भागीदारी होने पर धौरहरा का समुचित विकास होगा। उद्योग-धंधे लगेंगे, जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और बेरोजगारी दूर होगी।

इसके साथ ही विकास और निमार्ण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और यातायात के साधनों को बेहतर बनाया जाएगा। इस मौके पर सपा नेता के साथ हरगांव विधान सभा क्षेत्र के अध्यक्ष फुरकान खान, जिला उपाध्यक्ष विजय वर्मा, नवापुर गांव के प्रधान एकलाख खान, बड़कन्नू नेता, वसीम, राजेश भदौरिया, शिवपाल यादव आदि मौजूद रहे।

Sitapur

May 20 2024, 19:18

अचानक आसमान को बादलों ने घेरा ,तेज हवाओं से मौसम सुहाना हो गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। भीषण गर्मी, उमस, गर्म हवाओं से परेशान क्षेत्रवासियों को सोमवार शाम को उसे समय राहत मिल गई जब अचानक आसमान को बादलों ने घेर लिया और तेज हवाओं से मौसम सुहाना हो गया।

तेज हवाओं के चलते ही नगर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। ज्ञातव्य है कि आजकल भीषण गर्मी उमस के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है, भीषण गर्मी के चलते बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है सूरज ढलने के बाद ही थोड़े बहुत लोग सड़कों पर आवश्यक कार्य के लिए निकलते हैं भीषण गर्मी के चलते पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया है।

सोमवार शाम तेज ठंडी हवाओं के कारण लोगों ने राहत की सांस ली। विद्युत आपूर्ति ठप होने पर अवर अभियंता विद्युत अमरीश कुमार वर्मा ने बताया कि, क्षेत्र में तेज हवाओं के कारण सभी फीडर ट्रिप हो गए हैं हवा कम होने पर विद्युत आपूर्ति प्रारंभ किए जाने का प्रयास किया जाएगा।

Sitapur

May 20 2024, 17:28

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की बैठक सम्पन्न, संगठन की युवा कार्यकारिणी को किया गया भंग

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र की ईदगाह स्थल पर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की बैठक सम्पन्न, संगठन की युवा कार्यकारिणी को किया गया भंग।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को स्थानीय ईदगाह स्थल पर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन जिला सीतापुर की बैठक आहूत की गई बैठक में राजेंद्र वर्मा जिला संगठन मंत्री के प्रस्ताव पर संगठन की युवा कार्यकारिणी, समस्त ब्लॉक व तहसील की कार्यकारिणी को भंग किया गया, जिसकी घोषणा युवा मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार ने की व समर्थन रिजवान गाजी ने किया।

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के युवा मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि आगामी 28 मई को नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से मनीष सिंह , रोहित, प्रियांशु, असद बेग, राम प्रकाश, राजा बाबू सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Sitapur

May 19 2024, 19:11

चार वांछित अभियुक्तों को बनाया बंदी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली पुलिस ने रविवार को 04 वांछित अभियुक्तों को बनाया बंदी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को कार सवार तीन बकरा चोरों द्वारा नगर के मोहल्ला बागवानीटोला में दो चोरी के बकरों को लेकर भागते समय कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर स्थानीय लोगों के द्वारा पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया था ।

जिस पर लहरपुर पुलिस ने धारा 379/411 के तहत अपराध दर्ज कर -चाँद बाबू पुत्र मोइनूद्दीन निवासी सुभाष रोड हरजिन्दर नगर थाना चकेरी कानपुर,नईम पुत्र अब्दुल खालिक निवासी श्याम नगर पुल के नीचे थाना चकेरी कानपुर, आमिर पुत्र मो0 हनीफ निवासी मो0 बेगमपुरवा थाना बाबू पुरवा जिला कानपुर को बंदी बनाकर न्यायालय भेज दिया, पुलिस ने उनके पास से चोरी के 02 बकरे बरामद किए। एक अन्य अपराध में धारा 4/10 वन संरक्षण अधिनियम व 3/28 टीपी एक्ट से संबंधित अभियुक्त रामजीवन पुत्र छोटेलाल नि0 मो0 अंबर सराय लहरपुर को भी बंदी बनाया गया, सभी अभियुक्तो का चालान न्यायालय भेज दिया गया । कानपुर से कार के द्वारा बकरा चोरी में बंदी बनाए गया अभियुक्त आमिर पुत्र मो.हनीफ पर धारा 392/411 के तहत थाना बाबूपुरवा दक्षिणी कमिश्नरेट कानपुर नगर में भी अपराध दर्ज है।

Sitapur

May 19 2024, 18:35

समाजसेवी हसीन अंसारी व मोहम्मद हाशिम ने अंग्रेजी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला कटरा आजाद नगर में रविवार को इंग्लिश स्पीकिंग कंपटीशन कार्यक्रम का आयोजन एस आर इंग्लिश स्पीकिंग एकैडमी के द्वारा किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षक अरुण सिंह आचार्य, समाजसेवी हसीन अंसारी व मोहम्मद हाशिम ने अंग्रेजी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अरुण सिंह आचार्य ने उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि, अपनी मातृभाषा के साथ-साथ हमें अंग्रेजी भाषा का ज्ञान भी होना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि जहां हिंदी हमारी मातृभाषा है तो वहीं अंग्रेजी अंतर्राष्ट्रीय भाषा है इसलिए हमें अंग्रेजी भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए ।

समाजसेवी हसीन अंसारी ने अपने संबोधन में उपस्थित लोगो को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी प्रतिभाग करना चाहिए जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके।

कार्यक्रम को समाजसेवी हाशिम अंसारी ने संबोधित करते हुए कहा कि, शिक्षा जीवन का आधार है और हमें शिक्षा के बेस को यानी आधार को मजबूत बनाना चाहिए ताकि हम समाज के लिए कुछ बेहतर कर सकें और हम विभिन्न क्षेत्रों में समाज को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे सकें ।

इस मौके पर डायरेक्टर डॉक्टर शादाब खान, इंग्लिश स्पीकिंग ट्रेनर रूबी खान ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया और छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की ।