वन विभाग का अजब कारनामा पेंड कटे 17 जुर्माना सिर्फ 4 पर
शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) सकरन क्षेत्र में बगैर परमिट प्रतिबंधित पेंड कटे 17 जुर्माना केवल 4 पेंडों पर किया गया वन कर्मियों की इस कार्यशैली की चर्चा क्षेत्र में है |
सकरन थाना क्षेत्र के उमराकलां गांव निवासी बीरपाल के खेत में लगे 14 आम के फलदार पेंडों तथा कोडरी गांव निवासी रामप्रसाद के खेत में लगे 3 शीशम के प्रतिबंधित पेंडों को क्षेत्रीय ठेकेदारों ने बगैर परमिट बनवाये ही सोमवार की रात में कटवा लिया था।
जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा वन क्षेत्राधिकारी बिसवां से की गयी थी ग्रामीणों की शिकायत पर मंगलवार को जांच करने आये वन दरोगा नरेन्द्र पाल यादव ने जांच की तो मौके पर दोनो जगह से 17 पेंड कटे पाये गये जिनकी जडें मौके पर मौजूद थी वन दरोगा द्वारा कार्यवाही के नाम पर सिर्फ 4 पेंडो पर सोलह हजार रूपये जुर्माना वसूला गया सभी पेंडों पर जुर्माना न वसूलना कहीं न कहीं वन विभाग की कार्यवाही पर प्रश्नचिन्ह खडा कर रहा है सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि लकडी ठेकेदार वन दरोगा का रिश्तेदार है ।
इसी वजह से कम पेंडों पर जुर्माना वसूला गया है |
इस सम्बंध में जब वन दरोगा नरेन्द्र पाल यादव से बात की गयी तो उन्होने बताया कि मौके पर केवल चार पेंड कटे थे इस लिए चार पेंडों का जुर्माना वसूला गया है दूसरी जगह पर पेंड कटने की जानकारी नही है।
May 22 2024, 13:59