sultanpur

May 22 2024, 13:41

*नुक्कड़ सभा में पहुंचेंगे कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी,भाजपा की नीतियों का करेंगे प्रचार*
सुल्तानपुर,आज शहर के चौक में तकरीबन 6 बजे सायंकाल एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और घोषणा पत्र के अलावा अपनी बातों को रखने के लिए कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी चौक पहुंच रहे हैं। ज्यादातर व्यापारी वर्ग को कार्यक्रम की सूचना दी गई है,भारतीय जनता पार्टी की नगर मंडल इकाई ने बताया कि इस कार्यक्रम में मेनका संजय गांधी भी रहेगी मौजूद।
खबर सूत्रों के हवाले से_व्यापारी नेता प्रिंस अग्रहरि ने बताया कि इलाकाई मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को जनसंपर्क करके कार्यक्रम की जानकारी दे दी गई है। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

sultanpur

May 22 2024, 11:23

*एबीवीपी समकालीन प्रतिभा को उजागार कर रही है- डॉ संतोष अंश*
(एबीवीपी राणा प्रताप पी जी कॉलेज इकाई द्वारा पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ)

सुलतानपुर,राणा प्रताप पी जी कॉलेज सुल्तानपुर में एबीवीपी कॉलेज इकाई द्वारा पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में में बी ए , बी.एससी, बी कॉम ,बी एड, एम० ए के कुल 47 छात्र व छात्राओं ने प्रतिभाग किया । अभाविप के विभाग प्रमुख डॉ संतोष अंश ने बताया कि युवा कलाकारों को प्रेरित करने और क्षेत्र में समकालीन प्रतिभा को उजागर करके उनके रचनात्मक कौशल को विकसित करने में मदद करने के लिए प्रतियोगिताएं महत्वपूर्ण हैं। अपने साथियों के काम को देखकर, छात्रों को अन्य कलाकारों की तुलना में उनकी तकनीकों और परिणामों का विश्लेषण और मूल्यांकन करने का अवसर मिलता है। प्रतियोगिताओं का लक्ष्य प्रतिभाओं को प्रोत्साहन होता है। खेल प्रतियोगिता सिर्फ विजय या पराजय तक सीमित नहीं होनी चाहिए। खेलना ही प्रमुख उद्देश्य होना चाहिए। इस प्रतियोगिता में बीएससी की भीम श्रद्धा प्रथम स्थान, बी एड प्रथम वर्ष की छात्राअंशिका सक्सेना द्वितीय स्थान व बी ए चतुर्थ सेमस्टर के छात्र सूरज कुमार तृतीय स्थान पर रहे। बी एड के शुभम तिवारी, विवेक कुमार निषाद को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

पेंटिंग प्रतियोगिता बी. एड. विभागाध्यक्ष डॉ भारती सिंह के निर्देशन में सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल की भूमिका में मैडम शांतिलता कुमारी , डॉ सीमा सिंह रही । यहाँ एबीवीपी के प्रान्त सह मंत्री शुभेन्द्रवीर सिंह जी , प्रांत कार्यकारणी सदस्य तेजस पाण्डेय, कॉलेज इकाई अध्यक्ष परमेन्द्र सिंह, और इकाई मंत्री सत्यम त्रिपाठी , एवं कॉलेज इकाई के समस्त कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।

sultanpur

May 21 2024, 19:47

*कल मेनका गांधी के पक्ष में कादीपुर में गरजेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ*
सुल्तानपुर,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुल्तानपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करने 22 मई बुधवार को कादीपुर आ रहे हैं। सांसद के मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कादीपुर जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में दोपहर 1:30 बजे जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे,और सभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि जनसभा को सफल बनाने के लिए पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ आर.ए. वर्मा,मेनका गांधी के प्रतिनिधि रणजीत कुमार सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।

sultanpur

May 21 2024, 19:20

*भाजपा प्रत्याशी मां सांसद मेनका गांधी की चुनाव प्रचार की संभाली कमान,मां के लिए मांगेंगे वोट*
सुल्तानपुर के चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी के पुत्र वरुण गांधी अपनी मां के प्रचार की कमान संभालेंगे।एक दिन में पांचो विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग स्थान पर 11 नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करने के लिए वरुण एक दिन के लिए सुल्तानपुर आ रहे हैं। भाजपा के मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि वरुण गांधी का पहला कार्यक्रम सुल्तानपुर विधानसभा क्षेत्र के कस्बा में सुबह 10 बजे शुरू होगी जो सभी विधानसभा को कवर करते हुए शाम 4 बजे तक नुक्कड़ स्वभाव को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि केंद्रीय कार्यालय पर वरुण गांधी जिले के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और अपने शास्त्रीनगर आवास पर जाकर चुनाव से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर जिले के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार विमर्श करेंगे।

sultanpur

May 21 2024, 19:10

*बाबा साहब अंबेडकर का लिखा संविधान, पत्थर की लकीर:मेनका संजय गांधी*
सुल्तानपुर,बाबा साहब के लिखे संविधान को कोई बदल नहीं सकता क्योंकि वह पत्थर की लकीर है। विपक्षी लोग आप लोगों को संविधान व आरक्षण बदलने की बात कह कर गुमराह कर रहे हैं। जबकि सच्चाई यह है कि ना तो संविधान बदलेगा और ना ही भाजपा इसको बदलने पर कोई विचार ही करेगी। यह बात आज लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मेनका संजय गांधी ने 46 वें दिन सुल्तानपुर विधानसभा क्षेत्र की नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते कही। मेनका संजय गांधी ने उपस्थित जन समूह को बताया कि मोदी जी खुद ही पिछड़ी जाति के हैं तो वह कैसे पिछड़ी जातियों के आरक्षण को समाप्त कर देंगे।यह बात खुद में सोचने वाली है। उन्होंने बताया कि जब नई सरकार भारतीय जनता पार्टी की इस बार बनेगी तो उसमें आधे से ज्यादा सांसद पिछड़ी जाति के होंगे तो ऐसे में कौन पिछड़ी जाति के आरक्षण को समाप्त करेगा। जबकि मोदी सहित आने वाले ज्यादातर सांसद पिछड़ी जाति के होंगे। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां जाति-धर्म को लेकर भेदभाव पैदा करके आप लोगों को आपस में लड़ाती हैं। जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। मैंने पिछले कार्यकाल में किसी से उसकी जाति धर्म नहीं पूछा सिर्फ काम पूछ कर उसके काम को तत्काल किया है। मेनका संजय गांधी ने कहा कि एक ताकतवर सरकार और सांसद को चुनना आपका काम है। जिसके लिए आपको भाजपा वाली बटन के सामने अपना बहुमूल्य वोट देना है। जिससे मोदी जी के नेतृत्व में एक बार फिर से मजबूत सरकार मिले और देश सहित सुल्तानपुर का विकास भी तेजी से आगे बढ़ सके। इसलिए आप सभी को भाजपा के लिए वोट करना ह। उन्होंने सुल्तानपुर के लोगों से अपने भावनात्मक रिश्ते को बताते हुए कहा कि दो मुस्लिम परिवारों की मैं अभी जल्द मदद की एक की मौत सउदिया में हो गई थी लेकिन उसके पास भारत में शव लाने का पैसा नहीं था। तो मैं उसके शव को भारत में लाई जिससे उसे अपनी वतन के मिट्टी नसीब हो सकी। इसी तरीके से मैंने कई ऐसे काम किए हैं जिसको लेकर लोग समझते थे कि ये काम नामुमकिन है।जिसको मैंने मुमकिन किया,यह सब आप लोगों के एक वोट की वजह से हुआ था।जिसे फिर से आप लोगों को दोहरा कर भाजपा की सरकार और उसका सांसद बनाना है।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि श्रीमती गांधी सुल्तानपुर विधानसभा क्षेत्र के गुप्तारगंज,सरैया मझौवा,धन्जई,भौंसा,ऐनपुर,अतरसुमा, सरैयाभरथी, धोबीभार,महमंदीपुर,मायंग, मझवारा में आयोजित नुक्कड़ सभाओं एवं शहर के लालडिग्गी स्थित महाकालेश्वर उपवन में आयोजित भागवत कथा में शामिल हुई।

इस मौके पर विधानसभा प्रभारी सतीश दुबे,संयोजक आलोक आर्या, ब्लॉक प्रमुख नवनीत सिंह सोनू,सह संयोजक श्याम बहादुर पाण्डे,अवध कुमार सिंह,रुपेश सिंह, पुलकित सिंह, हेमंत सिंह,राजेश वर्मा, शिव प्रकाश यादव प्रधान,संतबख्श सिंह, भैयाराम यादव, रामदेव निषाद, राधामोहन तिवारी,संजय सिंह, अखिलेश जायसवाल,सुभाष वर्मा, रामतेज वर्मा, निर्भय सिंह,संजय उपाध्याय, बनारसी यादव प्रधान, दुष्यंत चतुर्वेदी, राम प्रताप यादव प्रधान, उत्तम सिंह, रघुवीर सिंह, साईलाल मौर्या, डॉ देवी पाण्डे, शैलेन्द्र यादव, अमरनाथ कोरी, भल्लर मौर्या, जितेंद्र सिंह, रवींद्र सिंह,सभापति सरोज, आकाश जायसवाल,दीप सिंह आदि मौजूद रहे।

sultanpur

May 21 2024, 11:56

*लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मतदान ही एक अनूठा जरिया है- विकास*
(एबीवीपी द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ)

सुलतानपुर,आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा राणा प्रताप पी जी कॉलेज परिसर में संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय कोंचिंग में लोकतंत्र के महापर्व पर मतदाता जागरूकता कार्यकय चलाया गया। यहाँ विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर प्रचारक विकास ने विषय रखतें हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मतदान ही एक अनूठा जरिया है,जिसमें जनता का मूल अधिकार होता है। लोग मतदान के जरिए अपने प्रत्याशी को चुनते हैं। मतदान की प्रक्रिया की वजह से ही जनता का खुद का शासक चुना जाता है और वही शासन करता है। मतदान का महत्व हर व्यक्ति को समझना चाहिए। हर व्यक्ति के पास अपने वोट की शक्ति को अपने देश के प्रति इस्तेमाल करना अनिवार्य है और ईमानदारी के साथ अपने देश के ईमानदार और नेक शासक उम्मीदवार को वोट देकर उसे विजयी बनाना चाहिए ताकि देश के विकास में सुधार आ सके और देश प्रगति की राह पर आगे बढ़ सके। मुख्य वक्ता के रूप में एबीवीपी के सुलतानपुर अमेठी विभाग प्रमुख डॉ संतोष अंश ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक देश के लिए मतदान बहुत ही जरूरी है। देश में देश के नागरिक के द्वारा शासक का चयन करना मतदान की प्रक्रिया की वजह से ही होता है। मतदान की वजह से ही आम आदमी अपने इच्छा अनुसार इमानदार और नेक प्रतिनिधि को चुन सकता है और देश को अच्छी सरकार मिल सकती है। मतदान करने से देश के विकास में बढ़ोतरी होती है। यदि देश को अच्छी सरकार मिलेगी तो देश के विकास में बढ़ोतरी होगी। देश की जनता के पास ताकत आएगी और देश के हर शहर और हर गांव में विकास की लहर उठेगी। अगर मतदान नहीं किया जाता है और कम लोगों द्वारा मतदान किया जाता है तो ऐसे में कहीं बाहर गलत प्रतिनिधि विजेता बन जाता है, जिसकी वजह से देश को बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है। जनता को भी गलत शासक बन जाने की वजह से समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इसलिए मतदान करना जरूरी है। मतदान के प्रति हर व्यक्ति को जागरूक होना चाहिए। अपने आसपास मतदान के प्रति लोगों को जागरूकता फैलानी चाहिए। हर आम आदमी को अपना प्रतिनिधि चुनने का हक है। मतदान किसी के चेहरे एवं जाति धर्म पर नहीं करना चाहिए। यह आपका खुद का अधिकार है और आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी उम्मीदवार को अपना वोट दे सकते हैं। यहाँ सभी विद्यार्थियों को एबीवीपी द्वारा निर्मित मतदाता जागरूकता पत्रक वितरित किया गया। इस अवसर पर अभ्युदय कोचिंग की मैडम अपर्णा दुबे,अभाविप कॉलेज इकाई अध्यक्ष परमेंद्र सिंह, कॉलेज इकाई छात्रा प्रमुख आस्था, इकाई उपाध्यक्ष मारूत कुमार, देवेंद्र तिवारी के साथ सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

sultanpur

May 21 2024, 11:44

प्रभु कृपा के लिए भक्ति की आवश्यकता: कथा व्यास
सुल्तानपुर,जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के उमरी,मरियमपुर गांव में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन रविवार को हरिद्वार से पधारे कथा व्यास छवीलदास मिश्र ने भक्तों को भगवान श्री कृष्ण रुक्मिणी विवाहबकी कथा विस्तार से कह सुनाइ।जिसे सुनकर भक्त आनन्दित हो उठे।कथा व्यास श्री मिश्र ने कहा कि प्रभु की कृपा के लिए भक्ति की आवश्यकता होती है। इस दौरान कृष्ण-रुकमणी की सजीव झांकी सजाई गई। तथा संगीतमयी भजनों पर महिला,पुरुष श्रद्धालु मंत्र मुग्ध होकर जमकर झूमे। उन्होंने बताया कि ग्वाल कृष्ण ने अपने मामा का नहीं बल्कि उसके अहंकार का वध किया। द्वापर युग में जब कंस का अत्याचार बढ़ा तब भगवान विष्णु ने मनुष्य रूप में श्रीकृष्ण का जन्म लेकर बड़े-बड़े राक्षसों का वध करने के बाद अंत में पापी कंस का वध कर लोगों को उसके अत्याचारों से छुटकारा दिलाया। इसके बाद भगवान श्रीकृष्ण ने मथुरा नरेश के रूप में विराजमान होने के साथ देवी रूकमणी के साथ धूमधाम से विवाह रचाया।कथा मंच पर जैसे ही श्रीकृष्ण-रूकमणी झांकी प्रस्तुत हुई। श्रीहरि के जयघोष से पूरा पांडाल गूंज उठा। कथा वाचक द्वारा मंत्रोचार के बीच जैसे ही विवाह का कार्य संपन्न हुआ ।तो मौजूद महिला श्रद्धालुओं ने मङ्गलगीत के साथ दोनो पर पुष्प वर्षा की।महिलाओं ने देवी रुक्मिणी को विदाई में यथासम्भव विदाई का उपहार भेंट किए।पंडाल में मौजूद जनमानस भाव विभोर होकर खुशी से झूम उठे।कथा समापन अवसर पर मुख्य यजमान तेज बहादुर सिंह के नेतृत्व में भक्तो ने व्यासपीठ की आरती उतारी।और उसके बाद राजा परीक्षित की भूमिका में आयोजक प्रताप बहादुर सिंह उर्फ गप्पू सिंह ने पत्नी सविता सिंह के साथ श्री कृष्ण व देवी रुक्मिणी के पाव पखारे और मौजूद भक्तो को प्रसाद वितरित किया।

sultanpur

May 21 2024, 11:40

*साहित्यकार के जन्मदिन के अवसर पर कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया*
कटका क्लब सामाजिक संस्था के तत्वावधान में साहित्यकार के जन्मदिन के अवसर पर कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार सुनीता श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कवि हरिनाथ शुक्ल 'हरि' ने साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा को उनके जन्मदिन के अवसर पर बधाई देते हुए अपनी कविता के माध्यम से मतदान करने की अपील की। मतदान करो मतदान करो तुम बेशक कुछ मतदान करो, पर लोकतंत्र निज राष्ट्र धर्म हित तुम अवश्य मतदान करो। साहित्यकार सुनीता श्रीवास्तव ने कहा कि खून के रिश्ते से पवित्र होते है दर्द के रिश्ते । कवयित्री नफीसा खातून ने जो ज़िंदगी को समझते है, वही दिल को समझते हैं। जो इंसान को समझते हैं, वही जज़्बात को समझते हैं। पढ़ कर वाह वाही लूटी। शिक्षक साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर कटका क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी आभार व्यक्त करते हुए मतदान करने के लिए अपील करते हुए कविता पढ़ी.. लोक तंत्र के सागर में हम सभी डूब स्नान करें, पच्चीस मई को अबकी बार शत प्रतिशत मतदान करें। संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने आए अतिथियों के प्रति आभार वक्त किया। इस मौके पर डॉ इंदुमती शुक्ला, बालिका इंटर कॉलेज के संचालक कृष्ण मिश्र, राजेंद्र यादव, सूरज विश्वास, सुमित सिंह, सुमित विश्वकर्मा, त्रिभुवन नारायण सिंह, मोनू यादव, अकित यादव, सुमित दूबे, आशीष आदि लोग उपस्थित रहें।

sultanpur

May 21 2024, 11:35

*युवाओ का नारा,हमने किया रक्तदान,सब मिलकर करे मतदान*
सुल्तानपुर: अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में संततुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने शिविर लगाया जिसमे 26 युवा रक्तदानी बने।युवाओ ने कहा कि हम रक्तदान मानवता के लिए कर रहे है ।आप सब राष्ट्र के लिए मतदान करे। उक्त नारा संत तुलसी दास महाविद्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओ ने दिया।यहां 11 महिलाओं एवं 15 पुरुषों ने रक्तदान किया।शिविर का शुभारम्भ प्रबन्धक संत तुसली दास महाविद्यालय सौरभ त्रिपाठी, प्राचार्य राम नयन सिंह, डॉ सुधाकर सिंह एवं ब्लड बैंक प्रभारी व डॉ सुधाकर सिंह ने सयुक्त रूप से किया। महाविद्यालय प्राचार्य राम नयन सिंह ने कहा रक्तदान मानव जीवन संरक्षण में एक महत्वपूर्ण पहल है। डॉ.सुधाकर सिंह ने कहा कि एनएसएस शिविर के छात्र- छात्राओं को सदैव सेवा कार्यो के लिए अग्रणी पंक्ति में खड़े होना चाहिये।।ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.आर. के.मिश्रा ने कहा कि एक यूनिट रक्तदान से 04 लोगो की जान बचती है एक स्वस्थ व्यक्ति हर तीन महीने में रक्तदान कर सकता है।इस मौके पर प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य डॉ गजेंद्र नारायण मिश्र,प्रो. मदन मोहन सिंह,प्रो. जितेंद्र ,प्रभाकर सक्सेना, सोनू सिंह,एसबी सिंह,,डॉ एमपी सिंह,डॉ संजीव ,डॉ जीनत,डॉ अंजू ,अखिलेश यादव,डॉ अर्चना, आदि उपस्थित रहे।। *27 की उम्र 37बार किया रक्तदान, बने मिशाल* जनपद के युवा समाजसेवी अभिषेक सिंह ने 27 वर्ष की उम्र में उन्होंने 37वी बार रक्तदान कर जिले व प्रदेश स्तर में युवाओ के लिए मिशाल कायम की है।अभिषेक द्वारा जिले में अनेको सेवा कार्य किये जा रहे हैम जिसमे जररूतमन्दो को भोजन ,लावारिश शवो का दाह संस्कार आदि शामिल है।छोटी सी उम्र से ही जिले में समाज सेवा का बीड़ा उठाये अभिषेक सिंह को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश सेवा क्षेत्र में सबसे बड़े पुरस्कार "विवेकानंद यूथ आवार्ड "से सम्मानित किया है।।

sultanpur

May 21 2024, 11:28

*योगी के बुलडोजर से माफिया जेल में रहना कर रहे हैं पसंद: दयाशंकर सिंह*
*देश के गौरव के लिए नरेंद्र मोदी की सरकार जरूरी :दयाशंकर सिंह*

*आचार संहिता समाप्त होते ही जनता की मांग पर सुल्तानपुर से लखनऊ को मिलेगी डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस की सौगात*

सुल्तानपुर,उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने आज भाजपा प्रत्याशी मेनका संजय गांधी के पक्ष में धर्मेंद्र सिंह द्वारा सेमरी महमूदपुर और संतोष सिंह प्रधान द्वारा प्रतापपुर में हुई जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश का गौरव बढ़ाने के लिए नरेंद्र मोदी की सरकार बनाना है। इसके लिए हमें भाजपा के प्रत्याशी को जिताना भी जरूरी है। उन्होंने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि आज प्रदेश में भी जो माफिया हुआ करते थे या तो वह जेल में है या फिर उन्हें अपने कर्मों की सजा मिल गई है। अपराधियों में ऐसा खौफ है कि वह अब जेल से बाहर निकलना भी नहीं चाहते। जिन्होंने गरीबों को सताया उनकी जमीने हड़पी आज सरकार ने उन अपराधियों पर कार्यवाही करके गरीबों को उनकी जमीन लौटाई और रंगदारी वसूली आदि भी पूरी तरीके से बंद कराया। भय मुक्त समाज की स्थापना प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद हुई। आज आधी रात में भी महिलाएं भय मुक्त होकर के अपने कामों को निपटाती हैं। उनके घर वालों को अपने बहू बेटियों के बाहर जाने पर भी कोई आपत्ति इसलिए नहीं होती क्योंकि उन्हें पता है कि प्रदेश में अब योगी की सरकार है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि 75 वर्ष में कांग्रेस को अपने गढ़ अमेठी में एक नेता भी नहीं मिला जिसको वह अपने घर से चुनाव लड़ा सके। स्मृति ईरानी के डर से वह रायबरेली भाग गए जहां से उनकी हार सुनिश्चित है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की 80 में से 80 सीट आएंगी और अन्य सभी विपक्षी पार्टियां नश्तनाबूत हो जाएगी। उन्होंने उपस्थित लोगों को संकल्प दिलाया कि वह खुद मतदान करने के बाद 10-10 परिवारों को भी मतदान कराए। जिससे मेनका गांधी भारी बहुमत से जीते। मेनका जी जितने अंतर से जीतेंगी उतना ही उत्साह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंदर पैदा होगा। उन्होंने जनता की मांग पर यह आश्वासन दिया कि आचार संहिता समाप्त होने के बाद वह इस जिले से लखनऊ के लिए डबल डेकर व अन्य जनपदों के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा की सुविधा देने पर विचार करेंगे।सभा को सांसद मेनका गांधी ने संबोधित करते हुए कहां की मतदान करना आपका संवैधानिक अधिकार है।अधिकार का प्रयोग करिए और मजबूत सरकार बनाने में अपना योगदान करिए। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सभा को भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा, विधायक राज प्रसाद उपाध्याय एवं विनोद सिंह ने संबोधित किया।इस मौके पर पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, ऋषिकेश ओझा, संदीप सिंह, विजय सिंह रघुवंशी,ब्लाक प्रमुख नवनीत सिंह सोनू, रिंकू शुक्ला,डिंपल सिंह,चन्दर प्रताप सिंह विधानसभा संयोजक विनोद सिंह,राघवेन्द्र श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र सिंह, संतोष सिंह, अखिलेश सिंह, व्यापारी नेता रवींद्र त्रिपाठी,बाबी सिंह,पूर्व प्रमुख लाखन सिंह,प्रदीप दूबे, बृजेश वर्मा, उमेश सिंह समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।