चार वांछित अभियुक्तों को बनाया बंदी
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली पुलिस ने रविवार को 04 वांछित अभियुक्तों को बनाया बंदी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को कार सवार तीन बकरा चोरों द्वारा नगर के मोहल्ला बागवानीटोला में दो चोरी के बकरों को लेकर भागते समय कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर स्थानीय लोगों के द्वारा पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया था ।
जिस पर लहरपुर पुलिस ने धारा 379/411 के तहत अपराध दर्ज कर -चाँद बाबू पुत्र मोइनूद्दीन निवासी सुभाष रोड हरजिन्दर नगर थाना चकेरी कानपुर,नईम पुत्र अब्दुल खालिक निवासी श्याम नगर पुल के नीचे थाना चकेरी कानपुर, आमिर पुत्र मो0 हनीफ निवासी मो0 बेगमपुरवा थाना बाबू पुरवा जिला कानपुर को बंदी बनाकर न्यायालय भेज दिया, पुलिस ने उनके पास से चोरी के 02 बकरे बरामद किए। एक अन्य अपराध में धारा 4/10 वन संरक्षण अधिनियम व 3/28 टीपी एक्ट से संबंधित अभियुक्त रामजीवन पुत्र छोटेलाल नि0 मो0 अंबर सराय लहरपुर को भी बंदी बनाया गया, सभी अभियुक्तो का चालान न्यायालय भेज दिया गया । कानपुर से कार के द्वारा बकरा चोरी में बंदी बनाए गया अभियुक्त आमिर पुत्र मो.हनीफ पर धारा 392/411 के तहत थाना बाबूपुरवा दक्षिणी कमिश्नरेट कानपुर नगर में भी अपराध दर्ज है।













*शिवकुमार जायसवाल*
*शिवकुमार जायसवाल*
May 20 2024, 17:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.6k