समाजसेवी हसीन अंसारी व मोहम्मद हाशिम ने अंग्रेजी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला कटरा आजाद नगर में रविवार को इंग्लिश स्पीकिंग कंपटीशन कार्यक्रम का आयोजन एस आर इंग्लिश स्पीकिंग एकैडमी के द्वारा किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षक अरुण सिंह आचार्य, समाजसेवी हसीन अंसारी व मोहम्मद हाशिम ने अंग्रेजी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अरुण सिंह आचार्य ने उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि, अपनी मातृभाषा के साथ-साथ हमें अंग्रेजी भाषा का ज्ञान भी होना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि जहां हिंदी हमारी मातृभाषा है तो वहीं अंग्रेजी अंतर्राष्ट्रीय भाषा है इसलिए हमें अंग्रेजी भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए ।
समाजसेवी हसीन अंसारी ने अपने संबोधन में उपस्थित लोगो को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी प्रतिभाग करना चाहिए जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके।
कार्यक्रम को समाजसेवी हाशिम अंसारी ने संबोधित करते हुए कहा कि, शिक्षा जीवन का आधार है और हमें शिक्षा के बेस को यानी आधार को मजबूत बनाना चाहिए ताकि हम समाज के लिए कुछ बेहतर कर सकें और हम विभिन्न क्षेत्रों में समाज को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे सकें ।
इस मौके पर डायरेक्टर डॉक्टर शादाब खान, इंग्लिश स्पीकिंग ट्रेनर रूबी खान ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया और छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की ।
May 19 2024, 19:11