Sitapur

May 19 2024, 19:11

चार वांछित अभियुक्तों को बनाया बंदी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली पुलिस ने रविवार को 04 वांछित अभियुक्तों को बनाया बंदी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को कार सवार तीन बकरा चोरों द्वारा नगर के मोहल्ला बागवानीटोला में दो चोरी के बकरों को लेकर भागते समय कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर स्थानीय लोगों के द्वारा पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया था ।

जिस पर लहरपुर पुलिस ने धारा 379/411 के तहत अपराध दर्ज कर -चाँद बाबू पुत्र मोइनूद्दीन निवासी सुभाष रोड हरजिन्दर नगर थाना चकेरी कानपुर,नईम पुत्र अब्दुल खालिक निवासी श्याम नगर पुल के नीचे थाना चकेरी कानपुर, आमिर पुत्र मो0 हनीफ निवासी मो0 बेगमपुरवा थाना बाबू पुरवा जिला कानपुर को बंदी बनाकर न्यायालय भेज दिया, पुलिस ने उनके पास से चोरी के 02 बकरे बरामद किए। एक अन्य अपराध में धारा 4/10 वन संरक्षण अधिनियम व 3/28 टीपी एक्ट से संबंधित अभियुक्त रामजीवन पुत्र छोटेलाल नि0 मो0 अंबर सराय लहरपुर को भी बंदी बनाया गया, सभी अभियुक्तो का चालान न्यायालय भेज दिया गया । कानपुर से कार के द्वारा बकरा चोरी में बंदी बनाए गया अभियुक्त आमिर पुत्र मो.हनीफ पर धारा 392/411 के तहत थाना बाबूपुरवा दक्षिणी कमिश्नरेट कानपुर नगर में भी अपराध दर्ज है।

Sitapur

May 19 2024, 18:35

समाजसेवी हसीन अंसारी व मोहम्मद हाशिम ने अंग्रेजी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला कटरा आजाद नगर में रविवार को इंग्लिश स्पीकिंग कंपटीशन कार्यक्रम का आयोजन एस आर इंग्लिश स्पीकिंग एकैडमी के द्वारा किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षक अरुण सिंह आचार्य, समाजसेवी हसीन अंसारी व मोहम्मद हाशिम ने अंग्रेजी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अरुण सिंह आचार्य ने उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि, अपनी मातृभाषा के साथ-साथ हमें अंग्रेजी भाषा का ज्ञान भी होना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि जहां हिंदी हमारी मातृभाषा है तो वहीं अंग्रेजी अंतर्राष्ट्रीय भाषा है इसलिए हमें अंग्रेजी भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए ।

समाजसेवी हसीन अंसारी ने अपने संबोधन में उपस्थित लोगो को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी प्रतिभाग करना चाहिए जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके।

कार्यक्रम को समाजसेवी हाशिम अंसारी ने संबोधित करते हुए कहा कि, शिक्षा जीवन का आधार है और हमें शिक्षा के बेस को यानी आधार को मजबूत बनाना चाहिए ताकि हम समाज के लिए कुछ बेहतर कर सकें और हम विभिन्न क्षेत्रों में समाज को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे सकें ।

इस मौके पर डायरेक्टर डॉक्टर शादाब खान, इंग्लिश स्पीकिंग ट्रेनर रूबी खान ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया और छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Sitapur

May 19 2024, 18:26

जेल भेजे गये पिता के हत्यारे पुत्र

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) अपने पिता की हत्या किये जाने के दोनो आरोपी पुत्रों को पुलिस ने जेल भेजा |

सकरन थाना क्षेत्र के मुर्थना गांव निवासी निवासी रामऔतार (60) को पेंडों के पैसों के बंटवारे को लेकर बृहस्पतिवार की रात उसके बेटों राजू व ओमकार ने लाठी डंडों से मारा पीटा था जिससे सर पर चोट लगने की वजह से रामऔतार की मौके पर ही मौत हो गयी थी।

मृतक की पत्नी रामबेटी ने मामले में आरोपी अपने दोनो पुत्रों के बिरूद्ध सकरन थाने पर तहरीर दी थी जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |

एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है

Sitapur

May 18 2024, 19:30

*बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावको को किया गया सम्मानित*


कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- नगर क्षेत्र के अराइज इंडिया पब्लिक स्कूल में शनिवार को बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावको को किया गया सम्मानित। सम्मान समारोह में कक्षा 10 की विद्यालय टापर श्रृष्टि वर्मा (95% ) , दूसरे स्थान पर रही आयुषी मनार ( 93%), तीसरे स्थान पर मो. आतिर (88.2%) , शिवा भार्गव (88%),प्रांशी पुरी (88%), आयशा अंसारी, मो.रियाजुल्लाह , शिरोमणि पांडे को विद्यालय प्रबंधक डाक्टर हर्ष पुरी एवं प्रधानाचार्या श्रीमती कमल शर्मा के द्वारा ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

साथ ही साथ विद्यालय प्रबंधक डॉ हर्ष पुरी ने मोहम्मद आदिल को "बेस्ट टीचर ऑफ द ईयर 2023" का अवार्ड प्रदान किया और सभी मेधावी छात्र छात्राओं के अभिभावकों को भी सम्मानित किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य श्रीमती कमल शर्मा ने NEP,2020 और विद्यार्थियों के लिए skill सब्जेक्ट्स को लेकर अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने स्किल सब्जेक्ट्स के महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि ये सब्जेक्ट्स बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं।

इस अवसर पर डॉ हर्ष पुरी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि और प्रयास कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन करें। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सीनियर कोऑर्डिनेटर उपेंद्र सिंह , शिक्षिका सुष्मिता, आकांक्षा ,तृप्ति, नीलम वर्मा, शिक्षक लइक अहमद, शुभम तिवारी सहित छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे।

Sitapur

May 18 2024, 19:29

*कार से बकरा चोरी कर भाग रहे शख्स को लोगों ने दौड़ाया*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- नगर के मोहल्ला बागवानी टोला से कार में बकरा चोरी कर भाग रहे चोरों को मोहल्लेवासियों ने दौड़ाया, भागते समय कार दुकान में जा घुसी, दो चोर घायल। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को नगर के मोहल्ला बागवानी टोला से अलीमुन पत्नी छोटे खां की एक बकरी व एक बकरा तीन चोर कार में लादकर भाग रहे थे।

जानकारी होने पर मोहल्ले के लोगों ने कार से भाग रहे चोरों को दौड़ा लिया बचने के लिए भागते समय कार पहले डिवाइडर से टकराई फिर सड़क के किनारे आशिफ पुत्र युसूफ निवासी मोहल्ला बागवानी टोला की रिपेयरिंग की दुकान में घुस गई, जिससे लोग बाल बाल बच गए। कार में चांद पुत्र मोइनुद्दीन 38 वर्ष सुभाष रोड कानपुर, नईम पुत्र अब्दुल खालिद 35 वर्ष माछिया थाना नौबस्ता कानपुर व उसका एक अन्य साथी सवार थे । दुर्घटना में चांद व नईम गंभीर रूप से घायल हो गए, दुर्घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों चोरों को पड़क लिया जिसमें चांद व नईम को गंभीर चोट आने के कारण नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

बता दें कि मोहल्ला ठठेरी टोला व बागवानी टोला में विगत कई दिनों में कार के द्वारा बकरा चोरी की घटनाएं सामने आई थीं जिसके चलते बकरी पालक सतर्क थे और शनिवार को चोरी की घटना बच गई। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी में मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, घटना में दो लोग घायल हैं जिनका पुलिस अभिरक्षा में इलाज कराया जा रहा है, तीनों चोरों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

May 18 2024, 17:39

*सड़क दुर्घटना में घायल शख्स की मौत*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- सड़क दुर्घटना में घायल 52 वर्षीय अधेड़ की लखनऊ ट्रामा सेंटर में मौत, पुलिस ने दर्ज किया अपराध। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम धोधीं निवासी गोविंद पुत्र रामप्रसाद ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर अपराध दर्ज कराया कि उनके पिता रामप्रसाद विगत 3 मई को अपनी बाइक से लहरपुर से घर वापस आ रहे थे, तभी लहरपुर सीतापुर मार्ग पर ग्राम गनेशपुर नर्सरी के निकट एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूपसे घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल और फिर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। विगत 9 मई को लखनऊ ट्रामा सेन्टर में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई, पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार के उपरांत पुत्र गोविंद ने शनिवार को अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज कराया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि पीड़ित पुत्र की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

May 18 2024, 16:52

*धूम-धाम के साथ मनाया गया ठाकुर द्वारा मंदिर का स्थापना दिवस*

शिवकुमार जायसवाल

सीतापुर- ठाकुरद्वारा मंदिर का स्थापना दिवस धूम धाम के साथ मनाया गया। कस्बे के श्री ठाकुर द्वारा मन्दिर का स्थापना दिवस शनिवार को धूम धाम के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर श्री रामचंद्र ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह चौहान सर्वराहकार रानी बृजबाला सिंह ने भगवान की पूजा अर्चना की तथा प्रसाद का बितरण किया गया इस मौके पर जितेन्द्र शुक्ल सन्तोष बाजपेई,बबलू वर्मा,आशाराम वर्मा आदि भारी संख्या में भक्तगण मौजूद थे।

Sitapur

May 18 2024, 15:04

दहेज के लिए ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला
*शिवकुमार जायसवाल*

सीतापुर- दहेज में बाइक व नकदी न मिलने से नाराज ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। विवाहिता द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस ने पति समेत छह लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सकरन थाना क्षेत्र के करेंहकापुरवा गांव निवासी सन्नों (22) की शादी एक वर्ष पूर्व सरैंया महिपत नगर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी निवासी दीनअली के साथ तयशुदा दहेज देकर मुस्लिम रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुई थी। सन्नों का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वाले बाइक व पच्चास हजार रूपये की नकदी की मांग करते हुए मारने पीटने व प्रताडित करने लगे थे। आरोप है कि गुरूवार की सुबह अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुये पति दीनअली ससुर, बिल्टीबाज, सास परदेशी, जेठ हजरत अली,किस्मत अली जेठानी बेदुला ने सन्नों को मारा पीटा उसके बाद घर से निकाल दिया।

ससुराल से भगाये जाने के बाद किसी तरह अपने मायके पहुंची सन्नों ने पूरी बात अपने पिता को बतायी उसके बाद थाने आकर तहरीर दी पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति समेत पति समेत छह लोगों के विरूद्ध दहेज उत्पीडन व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि विवाहिता की तहरीर पर छह लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Sitapur

May 18 2024, 15:03

पुरानी रंजिश में दबंगों ने परिवार को पीटा, केस दर्ज
*शिवकुमार जायसवाल*

सीतापुर- पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने एक युवक व उसके परिजनों की लाठी डंडों से पिटाई कर दी तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। सकरन थाना क्षेत्र के गजनीपुर बाजार निवासी अमीन व सुहेब के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। उसी रंजिश को लेकर सुहेब,समीर,सलीम,समीम आदि रिजवान को गाली दे रहे थे। जब रिजवान ने गाली देने से मना किया तो चारों लोग लाठी डंडों से उसकी पिटाई करने लगे।

चीख पुकार सुनकर बीच बचाव करने आयी रिजवान की मां शबनम व बहन रहनुमा को भी मारा पीटा। ग्रामीणों के आ जाने पर दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये। रिजवान ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है पुलिस ने चारों लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सांडा भेज दिया है। एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया मामले मे चार लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Sitapur

May 17 2024, 19:58

अचानक आग लग जाने से पांच लोगों का सामान जलकर राख

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर( सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अतरौला में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग जाने से पांच लोगों का सामान जलकर राख। ग्रामीणों और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम के रामनरेश के मकान के सामने पड़े छप्पर में अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई जिससे उनका भुसा,चारा मशीन,चारपाई व अन्य गृहस्थी का सामान जल गया, आग की विकराल लपटों ने पड़ोसी रामसूरत के छप्पर को अपनी चपेट में ले लिया जिससे उनका भुसा, इंजन, साइकिल व अन्य सामान, मायाराम का इंजन, इंद्रबली का इंजन,गेंहू ,पुनिश की सौरऊर्जा प्लेट जल गई।

ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी, मौके पर पहुंची दमकल टीम ने ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया।