Muzaffarpur

May 18 2024, 22:03

गिरिराज सिंह का बयान– लालू यादव बस परिवार के नेता, 2025 की लड़ाई लड़ रहे

मुजफ्फरपुर में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का राजद पर बड़ा हमला, केंद्र में मोदी की नही तो सतभत्री की सरकार बनेगी? लालू अब गरीब का नही परिवार के नेता।तेजस्वी यादव डापोर शंख।अपने बेटे को सीएम का तैयारी कर रहे और घूम रहे हैं। लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के चुनाव को लेकर के आज अंतिम दिन बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दिया है। वैशाली लोकसभा क्षेत्र के कांटी में एक स्कूल में सभा को संबोधित करने के पहुंचे केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रिगेड नेता गिरिराज सिंह और बिहार सरकार में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी। इस दौरान में केंद्रीय मंत्री ने RJD पर जमकर निशाना साधा और कहा की लालू यादव कोई लोकसभा का नही बल्कि अपने बेटे तेजस्वी यादव को 2025 में सीएम बनाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा यह कोई लड़ाई नहीं बल्कि अपने एक बेकार और डापोर शंख है जिसको कोई भी जनता कभी स्वीकार नहीं करने जा रही है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू यादव पर हमला करते हुए कहा हमारे यहां कहवात है यह कहा की लालू यादव क्या कर सकते हैं यह बिहार जानता है देश में मोदी जी की सरकार नहीं बनेगी तो क्या सतभत्री की सरकार बनेगी। लालू यादव अब यादव मुस्लिम पिछड़ा वर्ग के नेता नही है बल्कि अब परिवार के नेता बन गए हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा की खुद घोटाला में सज्यफ्ता हो वो क्या सरकार बनाएंगे यह तो पूरा देश जानता है। जिस आदमी ने अपने परिवार को सीएम से लेकर मंत्री विधायक डिप्टी सीएम तक बनाया अब सीएम बनाने का अपना देख रहे हैं जो कभी पूरा नहीं होने वाला है। सच्चाई तो यही है कि इस लोकसभा चुनाव में अब ऐसे लोगो के लिए कोई भी सीट खाली नहीं है कोई दूसरी जगह आजमा ले। इस दौरान में उन्होंने पीएम मोदी की गारंटी और कार्य की जमकर तारीफ किया और कहा देश क्या दुनिया में मोदी के कार्य की ख्याति है बेहतर कार्य के लिए।इस दौरान में उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा और कहा यह लोग सिर्फ बरगलाने का काम कर सकते हैं और झूठे वादे कर सकते हैं।

Muzaffarpur

May 18 2024, 22:01

NDA प्रत्याशी के समर्थन में डिप्टी सीएम सहित कई बड़े चेहरे ने किया रोड शो

मुजफ्फरपुर : आज शाम पांच बजे थम जाएगा पांचवे चरण के चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार, वही प्रचार प्रसार के आखरी दिन मुजफ्फरपुर में सूबे के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एनडीए प्रत्यासी के समर्थन में रोड शो करते दिखे। दरअसल शहर के मुजफ्फरपुर क्लब से शुरू इस रोड शो में काफी संख्या में लोगो की भिड़ देखने को मिली, साथ ही ये रोड शो मुजफ्फरपुर क्लब से शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए कल्याणी होते हुए गयी।

Muzaffarpur

May 18 2024, 21:06

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सफल एवं सुचारु चुनाव संपन्न कराने हेतू डिस्पैच केंद्र पर पोलिंग पार्टी की हुई संयुक्त ब्रीफिंग

मुजफ्फरपुर: लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सफल एवं सुचारु चुनाव संपन्न कराने के निमित्त लंगट सिंह कॉलेज परिसर स्थित डिस्पैच केंद्र पर पोलिंग पार्टी का संयुक्त ब्रीफिंग जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार द्वारा किया गया।  

डिस्पैच सेंटर पर 18 एवं 19 मई को उन्हें क्या क्या कार्य करने हैं, इसके बारे में उन्हें आवश्यक जानकारी तथा व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया।

 

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज डिस्पैच सेंटर पर मतदान कर्मियों द्वारा ज्वाइन किया गया ,आई कार्ड लिया गया तथा कौमन मतदान सामग्री प्राप्त कर अपने संबद्ध वाहन से समन्वय स्थापित किया गया ताकि कल19 मई को डिस्पैच का कार्य सुगम एवं सुचारु रूप से संपन्न हो जाय। उक्त कार्यों के सफलतापूर्वक संपन्न कराने तथा आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु पर्याप्त संख्या में अधिकारी एवं कर्मी लगायें गये थे।

Muzaffarpur

May 18 2024, 20:57

मुजफ्फरपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने हेतु प्रतिनियोजित सीएपीएफ की हुई संयुक्त ब्रीफिंग

मुजफ्फरपुर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार द्वारा मुजफ्फरपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने तथा सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था हेतु प्रतिनियोजित सीएपीएफ का संयुक्त ब्रीफिंग समाहरणालय सभागार किया गया।

 अधिकारीगण ने चुनाव के शांतिपूर्ण संचालन हेतु सक्रिय एवं तत्पर रहने, विश्वास बहाली करने तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं भयरहित संपन्न कराने का निर्देश दिया । यहाँ पांचवें चरण के लिये मतदान होना है जो 20 मई को होगा प्रचार प्रसार करने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है।

Muzaffarpur

May 18 2024, 11:17

इंडी गठबंधन देश बेचना चाहती है, ब्रह्मर्षियो को वोट की ताकत से देश को बचाना होगा - सुरेश कुमार शर्मा*

आज खबरा गांव में लगभग 200 से अधिक खचा खच भरे प्रांगण में पूर्व मंत्री श्री सुरेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में डॉक्टर राज भूषण निषाद के सुमधुर,ओजस्वी,संकल्पित भाषण के साथ खबरा के मुखिया पति श्री पंकज ओझा,पूर्व मुखिया श्री सुधीर ओझा, श्री अमित कुमार, श्री अमर बाबू, श्री सुनील जी,श्री अरूण ओझा,,वार्ड प्रमुख के अलावा श्री सुनील कुमार,महासचिव ब्रह्मर्षि विकास संगठन मुजफ्फरपुर, श्री अमित

कुमार,श्री हरे राम मिश्र,श्री महेश प्र सिंह,श्री अमर बाबू श्री रघुनाथ ओझा, श्री परमानंद ओझा, श्री बबलू जी, श्री अरुण कुमार ओझा, श्री वीरेंद्र कुमार, श्री नंद कुमार सिंह, श्री अजय सिंह लोजपा आदि के वक्ताओं के साथ डॉक्टर राजभूषण निषाद को फूल छाप पर मुहर लगा की भारी बहुमत से जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।एक स्वर से खबरा में लिए गए संकल्प को गांव गांव तक पहुंचाने का वचन दिया।

संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि विश्व में तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनाने,विदेशी प्रभाव को रोकने, गरीबों के उत्थान,मुफ्त अन्न योजना, गैस सिलेंडर,मुफ्त चिकित्सा(आयुष्मान भारत योजना),रोजगार के लिए विश्व कर्मा योजना,व्यवसाई ऋण योजना, पीएमईजीपी योजना,का लाभ लेते रहने के लिए श्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने,400 से अधिक सीट लाने के लिए अधिक संख्या में बूथ पर जाकर वोट दे और राजभूषण निषाद को विजयी बनावे। स्थानीय समस्यायों के समाधान के लिए हर संभव मदद करने का आश्वाशन दिया।

डॉक्टर राजभूषण निषाद ने कहा की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दो मोर्चो पर विरोधियों से एक साथ लड़ रहे है।लेकिन धारा 370,तीन तलाक, सी ए ए,श्री रामजन्म भूमि पर भव्य श्री राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की स्थापना करना ऐतिहासिक उपलब्धि रही है।दूसरी तरफ विदेशों से आर्थिक सहायता कर उग्रवाद,अपराधियों,आतंकियों को बढ़ाना ,और श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार जीतने से रोकने की शाजिस से भी लड़ना पर रहा है। देश में भ्रष्टाचार,घूसखोरी से संपति अर्जित करने वालों को जेल भेजने की भी चुनौती है। मुजफ्फरपुर के विकास के लिए विश्व योजना के साथ आया हूं।

जनता यदि भरोसा करेगी तो एक एक समस्या का संज्ञान लेकर समाधान किया जाएगा।ऐसा मैं वचन देता हूं और भरोसा दिलाता हूं। सुनील कुमार ने कहा कि इंडी गठबंधन भ्रताचारियो का गठबंधन है जो ई डब्लू एस में मिली सुविधाओ को खत्म करना चाहती है।विरासत टैक्स लगाकर संपति हड़प कर रोहिंगिया मुसलमानों को देना चाहती है। मुजफ्फरपुर में खबरा,शेरपुर, रोहुआ से जो आवाज उठती है वो बहुत दमदार होता है।

Muzaffarpur

May 18 2024, 11:15

मुजफ्फरपुर:- पूर्णतः महिलाओं द्वारा संचालित शाखा का शुभारम्भ

 

पूर्णतः महिलाओं द्वारा संचालित शाखा का शुभारम्भ, सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय, मुजफ्फरपुर के द्वारा मनियारी शाखा को पूर्णतः महिला स्टाफ सदस्यों द्वारा संचालित शाखा के रूप में शुभारम्भ किया गया है. इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख, श्री कुमार विवेक, एलडीएम, श्री सतीश कुमार, मुख्य प्रबंधक, श्री अरविन्द कुमार झा एवं शाखा प्रमुख, सुश्री प्रीति कुमारी एवं स्टाफ सदस्य, एवं ग्राहकगण मौजूद रहे.

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख, श्री कुमार विवेक ने कहा कि, सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा अपने तमाम तरह के उत्पादों के माध्यम से देश की जनता को उनकी जरूरतों के अनुरूप सेवाएं प्रदान कर रहा है. महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रयासों के तहत हमारे बैंक में, सेन्ट गृह लक्ष्मी, सेन्ट महिला सम्मान डिपोजिट सर्टिफिकेट इत्यादि कई तरह के उत्पाद कम ब्याज दर एवं आसान किस्तों में उपलब्ध है.

 महिला स्टाफ सदस्यों द्वारा संचालित शाखा के शुभारम्भ का उद्देश्य न केवल महिला सशक्तिकरण है, बल्कि ग्राहकों को एक सौहार्दपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराना भी है. कई बार ग्रामीण महिलाएं, बुजुर्ग बैंकिग में अथवा ऋण सम्बन्धी बातचीत करने में संकोच एवं झिझक महसूस करते हैं,

 महिला स्टाफ सदस्यों के होने से वे भी सहज महसूस करेंगे. इस प्रकार के प्रयास सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा निरंतर किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में श्री कुमार विवेक, क्षेत्रीय प्रमुख, श्री सतीश कुमार, एलडीएम, श्री अरविन्द झा, मुख्य प्रबंधक, सुश्री प्रीति कुमारी, शाखा प्रमुख एवं स्टाफ सदस्य तथा ग्राहकगण उपस्थित रहे।

Muzaffarpur

May 18 2024, 09:39

मोदी के नाम-काम व श्रीराम को ही समर्थनः नित्यानंद

बिहार/मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने शुक्रवार को एक होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी के नाम, उनके काम व अयोध्या के श्रीराम को ही जनता का समर्थन है।

समर्थन न मिलने से बौखलाया विपक्ष संविधान व आरक्षण की बात उठा रहा है। मंडल कमीशन के समय केंद्र में भाजपा की सरकार थी, बिहार में आरक्षण लागू करने वाले कर्पूरी ठाकुर को भी जनसंघ ने ही समर्थन दिया था।

मोदी ने गरीबों को 10 फीसदी अलग से आरक्षण दिया और ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया। आरक्षण का राग अलापने वाले नेता और दल उस समय कहीं नहीं थे। कहा कि पूरे भारत में चार करोड़ आवास मिले, तीन करोड़ और मिलने हैं। मुजफ्फरपुर में डीएम ने आवास का कोड बंद कर दिया। इसके लिए कहे जाने पर भी स्थानीय सांसद ने पहल नहीं की।

आखिर जनता से कटे नेता का टिकट भाजपा नहीं काटती तो क्या करती? पहले पांच साल कुछ नहीं किया तो दूसरा मौका दिया गया। इसमें से भी असफल रहे तो भाजपा ने नये ऊर्जावान चेहरा खोजा है। जिलाध्यक्ष रंजन कुमार व राजेश वर्मा भी थे।

Muzaffarpur

May 18 2024, 09:32

आयकर विभाग की छापेमारी दूसरे दिन भी रही जारी, विवाह भवन से हुई शराब बरामद

पूर्व पार्षद के ठिकानों से जमीनों के कागजात, लॉकर से सोना बरामद

विजय झा व उसकी पार्षद पत्नी की गिरफ्तारी तय

बिहार /मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर में पूर्व वार्ड पार्षद विजय झा के आवासीय और व्यावसायिक कार्यालयों पर आयकर विभाग की छापेमारी शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान टीम ने उसके पुरानी बाजार स्थित विवाह भवन के कार्यालय से भी जमीन में निवेश से जुड़े 50 दस्तावेज बरामद किए। पहले दिन आवास पर जमीन में निवेश से जुड़े करोड़ों के दस्तावेज मिले थे। शुक्रवार को विजय झा के बैंक लॉकर से सोने के बिस्कुट भी मिले हैं, जिन्हें जब्त कर अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार संयुक्त निदेशक (अनुसंधान) ललित कुमार के नेतृत्व के अलावा विवाह भवन की तलाशी ली। वहीं गुरुवार और शुक्रवार को टीम ने विजय झा से मिली जानकारी के आधार पर कई बैंक शाखाओं से जानकारी जुटाई। इसी दौरान सेंट्रल बैंक की एक शाखा में उसके लॉकर से सोने के 400 ग्राम बिस्कुट मिले। इसके अलावा विवाह भवन स्थिति कार्यालय में छापेमारी कर रही टीम को बहां विदेशी शराब की पांच बोतलें हाथ लगी, जिन्हें स्थानीय उत्पाद अधिकारियों को सौंप दिया गया।

दोनों दिन की छापेमारी में बड़ी संख्या में मिले दस्तावेजों को देख विजय के भूमि माफियाओं से संबंध होने की आशंका जताई जा रही है। आधिकारिक सूत्रों का कहना था कि विजय झा द्वारा दिए गए आयकर के आंकड़ों से कई गुणा ज्यादा की रकम का निवेश उसके द्वारा किया गया है। पूछताछ में दी गई जानकारी के सत्यापन के बाद ही करोड़ों रुपये निवेश के स्रोत का पता चल र, सूत्रों ने बताया कि पाएगा। इधर, आवासीय परिसर पर छापेमारी शुक्रवार देर रात तक जारी राह सकती है, जबकि व्यावसायिक ठिकानों के कार्यालयों में शनिवार को भी जांच जारी रहने की संभावना है। 

आयकर विभाग की जारी छापेमारी के दौरान वार्ड 41 के पूर्व पार्षद विजय झा व उसकी पार्षद पत्नी सीमा झा के ठिकानों से हथियार व शराब बरामदगी में दोनों की गिरफ्तारी तय मानी जा रही है। उत्पाद थानेदार शिवेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार को मामले में उत्पाद थाने में एफआईआर दर्ज की जाएगी। इधर, मुशहरी थाना पुलिस ने कोठिया स्थित विजय झा के निजी स्कूल से हथियार जब्ती में उप प्राचार्य महमदपुर निवासी आदर्श प्रियदर्शी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। मुशहरी थाना के पीएसआई तेज प्रकाश सिंह के बयान पर दर्ज एफआईआर में आदर्श प्रियदर्शी के अलावा स्कूल निदेशक विजय झा, उसकी पत्नी सीमा झा व प्राचार्य अविनाश कुमार को भी नामजद किया गया है। आर्म्स एक्ट के नामजद आरोपी विजय झा व पार्षद सीमा झा अभी आयकर की अभिरक्षा में हैं।

Muzaffarpur

May 17 2024, 20:50

एनडीए द्वारा कार्यक्रम में पहुंचे नित्यानंद राय,कहा प्रत्याशियों की जमानत होगी जब्त

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार के मुजफ्फरपुर में दावा किया कि महागठबंधन के प्रत्याशियों की जमानत जब्त होगी तेजस्वी यादव को लेकर भी कहा जितना अनाप शनाप बकना है बक ले यह बातें गायघाट के केवटसा चौक के समीप एनडीए द्वारा के कार्यक्रम में पहुंचे नित्यानंद राय ने पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए बोला

Muzaffarpur

May 17 2024, 16:08

एवरी वोट मैटर्स, इसलिए घर से निकले और वोट करें : डी.एन गौतम

मुजफ्फरपुर : " एवरी वोट मैटर्स " इसलिए घर से निकलें और वोट करें ये बात बिहार के पूर्व डीजीपी डी।एन गौतम ने कही है। 

दरअसल आज बुद्धिजीवी विचार मंच (मुजफ्फरपुर एवम वैशाली) के संयुक्त तत्वावधान में समाज संरचना के विभिन्न जमात के प्रबुद्ध नागरिकों की "लोकमत जागरण सह संकल्प सभा" विषय पर एक गोष्टी का आयोजन सदातपुर,मुजफ्फरपुर स्थित भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सभागार में हुई।

आज प्रजातंत्र के सबसे बड़ी जिम्मेदारी जिसमे हम पांच वर्षों के लिए अपना शासक चुनते हैं उसका आयोजन हो रहा है। पूरा देश और उसके संसाधन इसे सुंदर सुव्यवस्थित ढंग से पूरा करने में लगा है। परंतु ऐसे महती समय में भी हम जिम्मेदार जैसा नही लग रहे। बहुत लोग मतदान नही कर रहे। केवल 60% के आस पास मत डाले जा रहे हैं। ऐसे में प्रबुद्ध समाज को आगे बढ़ ,जाती पाती ऊंच नीच ,धार्मिक उन्माद को समाप्त कर एक स्वक्ष प्रगतिशील,एवम राष्ट्रनिष्ट सरकार को चुनने हेतु मतदाता जागरण के उपक्रम किए जा रहे हैं ये हमारी राष्ट्रीय जिम्मेदारी है। और यह संभव है जब मतदान को अपने परम राष्ट्रीय कर्तब्य के रूप में ले शत प्रतिशत मतदान करें।

     

सामाजिक कार्यकर्ता देवव्रत प्रसाद (प्रज्ञा प्रवाह) के विषय उपस्थापना से प्रारंभ यह कार्यक्रम, डी एन गौतम (पूर्व डी जी पी बिहार) डा।सहजानंद सिंह पूर्व अध्यक्ष आई एम ए)प्रॉफ अरुण कुमार( से।निवृत प्राध्यापक राजनीति शास्त्र) , डा। सुकन पासवान प्रज्ञाचक्षु (पूर्व डी आई जी एवम सामाजिक आध्यात्मिक चिंतक )डा।भगवानलाल सहनी (पूर्व अध्यक्ष,अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग आयोग) , डा। प्रो।महाचंद्र सिंह (पूर्व विधान पार्षद) , डा। प्रो।तारण रॉय (पूर्व सीसीडीसी,BRAU) डा। प्रो।ओ पी राय (प्राचार्य एल एस कॉलेज) श्रीमान डा संजय पंकज (कवि एवम साहित्यकार) एवम श्री उदय शंकर प्रसाद सिंह ( समाज सेवी ), प्रो ।जय कांत सिंह जय ,श्री मदन प्र।सिंह (पतंजलि) विमल कु। उप्पल (सीनियर सिटीजन कल्याण एवम आर्य समाज) ई।बलराम सिंह (पूर्व मुख्य अभियंता विद्युत ,बिहार सरकार) ,युवा रक्तदानी कुंदन भारद्वाज जी ने मतदान के महत्व की चर्चा की।

    

पूर्व डी जी पी श्री गौतम ने कहा " एवरी वोट मैटर्स ",प्रो अरुण कुमार, प्रोफ।तारण राय, डा संजय पंकज ने बिना लाग लपेट आज के भारत के बढ़ते पुरुषार्थ और वैश्विक प्रभाव की प्रशंशा की , डा महाचंद्र सिंह श्री उदयशंकर प्र।सिंह और प्रो। ओ पी राय जी ने वोट से बदलता भारत की महत्ता बताई एवम डा।जय कांत सिंह जी ने शत प्रतिशत मतदान से बदलेगा हिंदुस्तान का नारा दिया , डा प्रज्ञाचक्षु ने कहा अब बौद्धिक विमर्श नही बौद्धिक कर्तव्य का पालन होना चाहिए और मतदान के लिए निकालना चाहिए।कार्यक्रम का समापन श्री रंगिश ठाकुर जी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।कार्यक्रम संयोजन एवम मंच संचालन विजय शाही (प्रज्ञा प्रवाह) ने की।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी