*सड़क दुर्घटना में घायल शख्स की मौत*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- सड़क दुर्घटना में घायल 52 वर्षीय अधेड़ की लखनऊ ट्रामा सेंटर में मौत, पुलिस ने दर्ज किया अपराध। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम धोधीं निवासी गोविंद पुत्र रामप्रसाद ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर अपराध दर्ज कराया कि उनके पिता रामप्रसाद विगत 3 मई को अपनी बाइक से लहरपुर से घर वापस आ रहे थे, तभी लहरपुर सीतापुर मार्ग पर ग्राम गनेशपुर नर्सरी के निकट एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूपसे घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल और फिर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। विगत 9 मई को लखनऊ ट्रामा सेन्टर में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई, पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार के उपरांत पुत्र गोविंद ने शनिवार को अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज कराया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि पीड़ित पुत्र की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।





*शिवकुमार जायसवाल*
*शिवकुमार जायसवाल*



May 18 2024, 19:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.0k