पीडिया नक्सली मुठभेड़ पर कांग्रेस की जांच पूरी, PCC चीफ बैज बोले – मुठभेड़ फर्जी है, उच्चस्तरीय जांच कराए सरकार

रायपुर- पीडिया नक्सली मुठभेड़ पर कांग्रेस की जांच पूरी हो गई है. पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, जांच दल से जानकारी मिली है, मुठभेड़ फर्जी है. नक्सली बताकर ग्रामीणों को मारा गया था. साय सरकार से मांग है कि मुठभेड़ की उच्चस्तरीय जांच कराए. बता दें कि 10 मई को बीजापुर के पीडिया में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुइ थी, जिसमें 12 नक्सली मारे गए थे.

अरुण साव ने दीपक बैज के दिखाई नहीं देने की बता कही है. इस बयान पर PCC चीफ दीपक बैज ने चुनौती दी है. बैज ने कहा, मैं चुनौती देता हूं कि 4 जून के बाद हम हर चौक चौराहे पर मिलेंगे. कांग्रेस पार्टी को ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी. BJP के लोग अस्पतालों में जाएंगे तो वहां भी कांग्रेसी मिलेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के तो आंसू निकलने लगे हैं.

भाजपा ने 11 कांग्रेस के पूर्व सदस्य को प्रचार करने हरियाणा भेजा. राधिका खेरा को रायबरेली भेजा गया. इस मामले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, शायद अगर टीम 11 बनाकर मणिपुर, कर्नाटक भेज देते तो बेहतर होता. भाजपा नौटंकी कर रही है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है. पीएम मोदी का हर हथियार फेल हो चुका है.

छत्तीसगढ़ में योजनाओं के नाम पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव के बयान पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने पलटवार किया है. बैज ने कहा, भाजपा के पास एक भी उपलब्धि नहीं है. केवल नाम बदलने के अलावा और कोई काम नहीं है. छग को कर्जा में डूबा दिया गया है. यह सरकार जनता पार्टी नहीं जनता को लूटने वाली सरकार है.

पहने अपने गिरेबान में झांके भाजपा : बैज

स्वाति मालवीय विवाद पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा के आरोप पर कहा, एक ट्वीट मणिपुर की पीड़ित आदिवासी महिलाओं के लिए भी कर देते. महिला खिलाड़ियों और कर्नाटक की घटना पर कर देते तो अच्छा होता. राजनीति करना आसान है. भाजपा पहले अपने गिरेबान में झांके.

कांग्रेस की दुर्गति आज पूरा देश देख रहा, ओडिशा में भाजपा के पक्ष में बहुत अच्छा वातावरण – विष्णुदेव साय

रायपुर/सुंदरगढ़- मुख्यमंत्री विष्णु देव 

साय ने ओडिशा के सुंदरगढ़ लोकसभा के अंतर्गत जामपाली में जनसभा को संबोधित किया. सभा के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए साय ने कहा कि ओडिशा में आज हमारा पांचवा दिन है और बीते दिन नवरंगपुर, कोरापुट, कालाहांडी, बरगढ़, बलांगीर सहित कई लोकसभाओं में जाना हुआ है. ओडिशा में भाजपा के पक्ष में बहुत अच्छा वातावरण है. इस बार परिवर्तन अवश्य होगा.

साय ने कहा, प्रदेश में 25 साल की बीजेडी सरकार को यहां की जनता उखाड़ के फेंकने वाली है और डबल इंजन की सरकार बनाने वाली है. सभी जानते हैं कि मोदी तो प्रधानमंत्री बन रहे हैं तो सबको लगता है कि इस बार प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो विकास तेजी से होगा.

राहुल गांधी और सोनिया गांधी के एक साथ प्रचार करने के सवाल पर साय ने कहा कि चुनाव प्रचार तो सभी करेंगे, लेकिन आज कांग्रेस की क्या दुर्गति है वो पूरा देश देख रहा है. आज देश की जनता का विश्वास कांग्रेस पार्टी खो चुकी है. तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे.

ACB की टीम ने रिश्वतखोर RI को रंगे हाथों पकड़ा, सीमांकन के लिए एक लाख रुपए ले रहा था रिश्वत

बिलासपुर-   रिश्वतखोर RI को ACB 

की टीम ने बिलासपुर के तहसील ऑफिस में छापा मारकर गिरफ्तार किया है. आरोपी आरआई संतोष देवांगन ने जमीन की सीमांकन के लिए एक लाख नगद ले रहा था. एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुटी है.

बिलासपुर के तोरवा निवासी प्रवीण कुमार तरुण ने एन्टी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर के कार्यालय में शिकायत की थी कि ग्राम तोरवा में उसकी भूमि स्थित है, उसके सीमांकन कार्य के लिए उसने नियमानुसार आवेदन किया था. इस कार्य के लिए उसने आरोपी संतोष कुमार देवांगन राजस्व निरीक्षक जूना बिलासपुर से सम्पर्क किया तो उसने सीमांकन के लिए 2.50 लाख रुपए रिश्वत की मांग की. 1 लाख रुपए की प्रथम किश्त लेकर आज बुलाया. प्रार्थी रिश्वत नहीं देता चाहता था, बल्कि रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था.

सत्यापन पर उक्त शिकायत सही पाये जाने पर आरोपी संतोष कुमार देवांगन राजस्व निरीक्षक जूना बिलासपुर को तहसील परिसर बिलासपुर में प्रार्थी से 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया. आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है.

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने ओडिशा में किया रोड शो, विशाल चुनावी सभा में जनता से की अपील, कहा-

बरगढ़- छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ओडिशा के बरगढ़ लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप पुरोहित के पक्ष में वोट की अपील करते हुए रोड शो किया. इसके बाद उन्होंने बरगढ़ में चुनावी सभा को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान के साथ हमारा स्वाभिमान भी अहम है. जब से भगवान राम का मंदिर बना है मेरा स्वाभिमान पूरा हुआ है, मेरी छाती 56 इंच की हुई है.

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ओडिशा के विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार अंत्योदय राशन कार्ड वाले हर एक व्यक्ति को 10 किलो अनाज देती है. पांच केंद्र का है, पांच राज्य का है. किसानों को धान का समर्थन मूल्य 2183 रुपए के अतिरिक्त 917 रुपए प्रति क्विंटल राज्य की सरकार की तरफ से दी जाती है. छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना प्रारंभ की गई है, हर माता बहन के खाते में हर महीने 1000 रुपए डाले जाते हैं. नई सरकार बनने के बाद तीन बार यह किया जा चुका है तथा आगे भी यह निरंतर जारी रहेगा।

ओडिशा को अपनाना चाहिए छत्तीसगढ़ मॉडल

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मैं ओडिशा की जनता से विनम्रतापूर्वक यह पूछना चाहता हूं कि 25 साल से जिस पुराने बाबू की सरकार को समर्थन दे रहे हैं उस पुराने बाबू ने ओडिशा के लिए आखिर किया क्या है. ओडिशा को छत्तीसगढ़ मॉडल अपनाना चाहिए.

उपमुख्यमंत्री ने मोदी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारे ही देश में हमारा जम्मू-कश्मीर देश से अलग रहा करता था. भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार आते ही धारा 370 को उखाड़ कर फेंक दिया गया. तब विपक्षी सदन में कह रहे थे कि कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी, लेकिन वहां ऐसा कुछ नहीं हुआ. अब लोग 9 से 12 पिक्चर देखने जाते हैं. अब श्रीनगर में कोई पत्थर फेंकने वाला नहीं है, सब काम पर लग गए हैं, सबको अनाज मिल रहा है, स्वास्थ्य सुविधाएं भी मिल रही हैं. पहले पाकिस्तान धमकाया करता था, लेकिन जब से घुसकर मारे हैं वहां से आवाज आनी बंद हो गई है. अभी हाल में कांग्रेस के एक नेता का बयान आया कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है पाक अधिकृत कश्मीर की बात मत करो. हम कहते हैं, याद रखें पाक अधिकृत कश्मीर किसी और का नहीं वह भारत का है और भारत का होकर रहेगा.

उपमुख्यमंत्री ने केंद्र में फिर से मोदी सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार है तो हर दिन 25 से 35 किलोमीटर नेशनल हाईवे बनती है. 2014 में जब मोदी ने काम संभाला तब देश में सिर्फ 6 एम्स हुआ करते थे आज 21 एम्स हैं. सेना के लिए छर्रे भी आयात किए जाते थे आज हमारे देश से ब्रह्मोस मिसाइल एक्सपोर्ट हो रहा है. यह बहुत बड़ा परिवर्तन देश में आया है. मोदी जी ने माता-बहनों की परेशानी को देखते हुए घर-घर में शौचालय बनवाए, किसानों को सम्मान निधि दे रहे हैं, मोदी जी की तीसरी सरकार की घोषणा है कि तीन करोड़ और प्रधानमंत्री आवास देश में बनाए जाएंगे.

कांग्रेस के BJP-BJD मौसेरे भाई वाले बयान पर CM साय का पलटवार, कहा – जनता का विश्वास खो चुकी है कांग्रेस, ओडिशा में परिवर्तन तय

रायपुर- कांग्रेस के ओडिशा में बीजेपी 

और बीजेडी मौसेरे भाई कैसे काम करने वाली बयान पर सीएम विष्णु देव साय ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, कांग्रेस के बयान का कोई अर्थ नहीं है. कांग्रेस पूरे देश में जनता का विश्वास खो चुकी है. कांग्रेस से बीजेपी आए नेताओं को सैलजा के लोकसभा भेजने पर सीएम विष्णु देव साय ने कहा, बीजेपी के हमारे मंत्रीगण, प्रभारीगण, सभी ओडिशा, झारखंड सभी जगहों पर जाकर पार्टी के लिए काम कर रहे हैं.

भूपेश बघेल के रायबरेली दौरे को लेकर सीएम विष्णु देव साय ने तंज कसते हुए कहा, वो तो पहले भी कई प्रदेश के चुनावों का प्रभार संभाल चुके हैं, लेकिन कही सफलता नहीं मिली है. उत्तरप्रदेश ऐसे बड़े प्रांत में मात्र दो सीट उनके प्रभार में कांग्रेस जीते थे तो ऐसा तो नहीं है कि वह गए हैं और बड़ी कामयाबी हासिल की है.

ओडिशा दौरे पर सीएम विष्णु देव साय ने कहा, आज ओडिशा चुनावी दौरा का पांचवां दिन था. अभी तक 6 लोकसभा क्षेत्र और 13 विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं. बहुत अच्छा वातावरण है. बीजेपी के पक्ष में निश्चित तौर पर प्रदेश की सरकार बदल रही है. वहां की जनता परिवर्तन चाह रही है. बीजेपी की सरकार बनेगी. लोकसभा में अधिकांश लोकसभा सीट पर बीजेपी जीतेगी.

छत्तीसगढ़ में ई-ट्रांजिट पास फिर से शुरू होने पर सांसद सुनील सोनी बोले-

रायपुर- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर कोयला सहित अन्य खनिजों के परिवहन के लिए ऑनलाइन ई-ट्रांजिट पास व्यवस्था की फिर से शुरू कर दी गई है. इससे पहले भूपेश सरकार ने ऑनलाइन की जगह मैनुअल ट्रांजिट पास जारी था, जिसके बाद 540 करोड़ रुपए के कोल घोटाले का मामला सामने आया था. खनिजों के परिवहन की प्रक्रिया ऑनलाइन होने पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के अंतर्गत कोल एक बड़ा घोटाला हुआ था, लेकिन हमने इस प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए इसे ऑनलाइन कर दिया है. इससे इसका लिंक पूरे देशभर में हो जाएगा. इसके बाद कोई भी इस तरह का घोटाला नहीं कर पाएगा और पूरा पैसा ईमानदारी के साथ सरकारी खजाने में आएगा.

मटेरियल शब्द का प्रयोग अनैतिक

बीजेपी द्वारा कांग्रेस के 11 पूर्व सदस्यों को सिरसा में तैनात करने के बाद शिव डहरिया के इलेक्शन मटेरियल वाले बयान पर सुनील सोनी ने कहा कि मटेरियल शब्द का प्रयोग अनैतिक हैं. जब तक कांग्रेस पार्टी में थे, तब अच्छे कार्यकर्ता थे. अब भाजपा में शामिल हुए तो मटेरियल हो गये ? जो भाजपा में शामिल हुए उनको भी पता था कि कांग्रेस उन्हें यही मानती हैं इसलिए वो भाजपा में जुड़ रहे हैं.

बघेल सरकार ने 5 साल में महिलाओं का सम्मान नहीं किया

राधिका खेड़ा के माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ पर किए पोस्ट पर सांसद सुनील सोनी ने पूर्व सीएम बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने 5 साल महिलाओं का सम्मान नहीं किया और विकास के नाम पर भ्रष्टाचार का रास्ता चुना. उन्होंने कहा कि उनके शासन में छत्तीसगढ़ का नाम भ्रष्टाचार के नाम पर उजागर हुआ, अब वे रायबरेली जाकर प्रचार कर रहे है. निश्चित तौर पर राहुल गांधी हारेंगे, इनके प्रचार करने से भाजपा की लीड और बढ़ेगी.

राजनीतिक दलों द्वारा पोस्टर-कार्टून के चुनाव में हो रहे उपयोग पर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि व्यंग के माध्यम से सभी राजनीतिक दल एक संदेश देते हैं. संदेश का कोई बुरा नहीं मानता. कार्टून आज का नहीं लंबे समय से उपयोग किया जाता है. जो खामियां है वह पोस्टर-कार्टून के जरिए संदेश के रूप में प्रचार का माध्यम बनती है. उन्होंने कहा कि लोग इसे स्वीकार करते हैं, ये एक तरीका है, हम कैसे दूसरे दल को कटाक्ष करते हैं.

पटनायक और पांडियन की जोड़ी ने ओडिशा को लूटने का काम किया : बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर/ कांटाबांजी-   आज ओडिशा चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे छत्तीसगढ़ के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिस्वा सरमा ने कांटाबांजी के बंगोमुंडा में आयोजित जनसभा में शामिल हुए और जनता से भाजपा को प्रचंड मतों से जिताने की अपील की। सभा को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, अपनी सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत के लिए पहचाने जाने वाले ओडिशा को 25 सालों से पटनायक और पांडियन की जोड़ी ने लूटने का काम किया है। घमंड में चूर जोड़ी ने राज्य की भोली भाली जनता के साथ धोखा दिया है। केंद्र सरकार की जनता की हितकारी नीतियों को लागू नहीं किया। जिसका खामियाजा राज्य की जनता को भुगतना पड़ रहा है। पश्चिम ओडिशा में गरीबी और बेरोजगारी के कारण यहां की युवा शक्ति पलायन कर गई है।

अग्रवाल ने कहा कि, भाजपा सरकार आने पर ओडिशा को एक बार फिर से इसका पुराना वैभव लौटाया जाएगा साथ ही युवा, किसान, गरीब और महिलाओं के हितों में काम किया जाएगा।

नवोदय की तर्ज पर तैयार होंगे प्रयास विद्यालय:छात्रों को मिलेंगी फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं

रायपुर- राजधानी रायपुर समेत प्रदेश में संचालित प्रयास आवासीय विद्यालयों को अब नवोदय स्कूलों की तर्ज पर तैयार किया जाएगा। इन स्कूलों में पढने वाले आदिमजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा व कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए फाइव स्टार होटलों की तरह सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

बोरा ने प्रयास आवासीय विद्यालय का निरीक्षण के दौरान अधिकारियो से कहा कि कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए फाइव स्टार होटलों की तरह सुविधाएं उपलब्ध हो। होटलों की तरह इन वर्ग के बच्चों के लिए सुविधाएं दी जाएं।

बोरा में डायनिंग हॉल का निरीक्षण करते हुए डायनिंग हॉल को होटलों की तरह साफ-सफाई के निर्देश दिए हैं। सड्डू स्थित प्रयास आवासीय विद्यालय में नवमीं और दसवीं के छात्रों के लिए 400 सीट और ग्यारवीं-बारहवीं के बच्चों के लिए 400 सीट उपलब्ध है। प्रयास विद्यालय में कमजोर वर्ग के बच्चे पढ़ाई करते है।

निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी

प्रमुख सचिव ने व्यावसायिक शिक्षा, शोध और इंजीनियरिंग सहित प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए 22.05 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे 750 सीटर आवासीय एकलव्य भवन का भी निरीक्षण किया। इनमें बालिकाओं के लिए 250 सीटर व बालकों के लिए 500 सीटर के अलग-अलग दो ब्लॉक बन रहे हैं।

उन्होंने निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों व निर्माण एजेंसी को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में निर्माण करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि कॉलोनाइजर की तरह एक कमरा मॉडल बनाया जाए और उसके अवलोकन व सुधार के बाद बाकी निर्माण किया जाए।

परिसर सीसीटीवी कैमरे से होगा लेस

प्रमुख सचिव ने आवासीय विद्यालय परिसर को सीसीटीवी कैमरे से लैस करने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि सड्डू स्थित प्रयास आवासीय विद्यालय में नवमीं व दसवीं के छात्रों के लिए 400 सीट और ग्यारवीं- बारहवीं के बच्चों के लिए 400 सीट उपलब्ध है। प्रयास विद्यालय में कमजोर वर्ग के बच्चे पढ़ाई करते हैं।

विकास के लिए पैसे की कमी नहीं होगी – मुख्यमंत्री साय

रायपुर-  छत्तीसगढ़ के लोगों से किए गए सभी वादे को पूरे करने के लिए हम लोगों को अभी बहुत राजस्व की आवश्यकता पड़ेगी, लेकिन उसकी व्यवस्था हम कर लेंगे। छत्तीसगढ़ को भगवान ने बहुत फुर्सत में बनाया है। यहां खनिज संपदा भरपूर है, वनोपज है, यहां की धरती माटी उर्वरा शक्ति से भरपूर है, मेहनतकश किसान हैं। हम सब मिलकर इतना सोर्सेस इकट्ठा कर लेंगे कि मोदी की गारंटी में जो भी वादे हैं, उसे पूरा करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक साक्षात्कार में उक्त बातें कही

2014 में भाजपा के “सबका साथ-सबका विकास” और 2023 में “मोदी की गारंटी” स्लोगन की शुरुआत छत्तीसगढ़ से हुई। इसे राष्ट्रीय भाजपा का स्लोगन बनने पर श्री साय ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ का सौभाग्य है कि जो कैंपेन यहां से शुरू होते हैं उसे देश की जनता तुरंत एक्सेप्ट कर लेती है।

कांग्रेस द्वारा महिलाओं को सालाना एक लाख रुपए देने की बात पर सीएम साय ने कहा कि 2018 में कांग्रेस ने जनता से बड़े-बड़े वादे करके छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार बनाई थी। लेकिन 5 साल पूरा शासन चलाने के बावजूद भी इन्होंने एक भी वादा पूरा नहीं किया। कांग्रेस, छत्तीसगढ़ की जनता का विश्वास पूरी तरह खो चुकी है। एक लाख की बात करें या पांच लाख की, अब यहां की जनता उनके किसी भी बहकावे में नहीं आने वाली है।

जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता के घर ACB का छापा, 50 हजार कैश बरामद

कोंडागांव- छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो की लगातार कार्रवाई जारी है. कोंडागांव में भी जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता टीआर मेश्राम के शासकीय निवास पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है. कार्यपालन अभियंता के ऊपर सप्लीमेंट्री कार्य के लिए ठेकेदार से रिश्वत मांगने का आरोप लगा है.

ठेकेदार तुषार देवांगन की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है. फिलहाल एसीबी की कार्रवाई जारी है. बताया जा रहा है कि जगदलपुर से आई एसीबी की टीम ने कार्रवाई के दौरान कार्यपालन अभियंता के शासकीय आवास से 50 हजार रुपए कैश बरामद किए हैं.

गौरतलब है कि कोंडागांव में सालभर पहले इसी जल संसाधन विभाग के पूर्व कार्यपालन अभियंता आरबी सिंह, एसडीओ आरबी चौरसिया और सब इंजीनियर डीके आर्य पर भी रिश्वत के मामले में एसीबी की टीम कार्रवाई कर चुकी है.