sultanpur

May 17 2024, 05:53

*माल्यार्पण पुस्पर्चन'कर भारत के अंतिम हिन्दू क्षत्रिय सम्राट वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान की जयंती मनाई गई*
सुल्तानपुर,अंतिम हिन्दू क्षत्रिय सम्राट वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान जी की जयंती के शुभावसर पर, अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद जनपद इकाई सुल्तानपुर द्वारा,बढ़ैयावीर स्थित कैंप कार्यालय पर परिषद के विधि प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह राजा एडवोकेट जी के नेतृत्व में माल्यार्पण पुस्पर्चन कर अंतिम हिन्दू क्षत्रिय सम्राट वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया गया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य रूप से परिषद के युवा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष इंजी अभिषेक सिंह चौहान,जिलाध्यक्ष सुल्तानपुर बसंत सिंह, युवा जिलाध्यक्ष प्रशांत सिंह, विक्रम सिंह,प्रशांत सिंह, सजल सिंह, कौशलेंद्र सिंह, अमित श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, रोहित सिंह, मुकेश यादव, रवि दूबे, मृत्युंजय नारायण सिंह , शिवा सिंह, सुरेंद्र सिंह इत्यादि लोगों ने माल्यार्पण पुस्पर्चन श्रद्धांजलि अर्पित की।

sultanpur

May 17 2024, 03:09

*सपा से खफा क्यों पीतांबर,क्यों संभाली बीजेपी की चुनावी कमान,जानें इसके पीछे क्या है राज*
*आरक्षण कोई नहीं बदल सकता,यह है पत्थर की लकीर : सांसद मेनका* *विपक्षियों के भ्रम,झूठ व अफवाह का मुंहतोड़ जवाब दें कार्यकर्ता : सांसद मेनका* सुल्तानपुर,भाजपा प्रत्याशी व सिटिंग सांसद मेनका संजय गांधी ने गुरुवार को सदर विधानसभा में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा हम सुल्तानपुर का भविष्य बदलने आए हैं। सुल्तानपुर को विकसित सुल्तानपुर बनाएंगे। सुल्तानपुर मेरा परिवार है। हम अपने परिवार को सजाना,संवारना व खुशहाल देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा 2024 का चुनाव साधारण चुनाव नहीं है।यह चुनाव विकसित व आत्मनिर्भर भारत बनाने का चुनाव है।यह चुनाव महिला सशक्तिकरण का चुनाव है।यह चुनाव आपकी दशा बदलने का चुनाव है।उन्होंने कहा चुनाव के सात- आठ दिन बचे हैं। प्रतिद्वंद्वी को मालूम है कि वह हार रहे हैं। इस दौरान विपक्षी झूठ व अफवाह फैलाने का काम करेंगे।उन्होंने कहा आरक्षण व संविधान कोई नहीं बदल सकता। यह पत्थर की लकीर है। प्रधानमंत्री खुद ओबीसी हैं।क्या कोई अपने लोगों के लिए आरक्षण बदलेगा।उन्होंने कहा यह झूठ,भ्रम और अफवाह फैलेगा।कार्यकर्ता को डटकर मुकाबला और मुंहतोड़ जवाब देना होगा। सांसद ने अपने तमाम विकास कार्यों को बताते हुए सभाओं में इलेक्शन के 2 महीने बाद गरीबों को एक लाख घर देने की गारंटी दी। उन्होंने कहा कार्यकर्ता गांव-गांव और घर-घर जाकर लोगों से सीधा संपर्क व संवाद करने में जुट जाए। नुक्कड़ सभा को विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने संबोधित करते हुए सरकार और सांसद की तमाम उपलब्धियां व योजनाओं की जानकारी लोगों को दी।
श्रीमती गांधी ने गुरुवार को चोरमा,टिहसा, शसराय जेहली,विरैता पाल्हीपुर,बौरा जगदीशपुर,बझना, अकोढ़ी,बैथू, बरौला, जफरिपुर एवं शहर के पयागीपुर में आयोजित नुक्कड़ सभाओं में शामिल हुई।इस मौके पर पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, ऋषिकेश ओझा,सुमन सिंह, विधानसभा संयोजक विनोद सिंह, भाजपा नेता सुनील सिंह, मंडल अध्यक्ष अखिलेश सिंह,व्यापारी नेता रवींद्र त्रिपाठी, ब्लाक नवनीत सिंह सोनू, प्रात्येश सिंह बंटी, रिंकू शुक्ला, कामता प्रसाद सिंह प्रधान,शशीकांत पाण्डे,अजीत यादव,पूर्व प्रमुख उमेश सिंह, सोनू सिंह प्रधान, जितेंद्र सिंह प्रधान, योगेंद्र सिंह पूर्व प्रधान,लक्ष्मी सिंह, प्रदीप दुबे,बृजेश श्रीवास्तव, जीत बहादुर सिंह प्रधान,शिवम सिंह,भाजपा नेता निर्भय सिंह,ऋवण मिश्रा,विवेक सिंह, सभाजीत पाण्डे, शेषनाथ कनौजिया प्रधान,अवधेश पाण्डेय, पवन यादव प्रधान,शीतला प्रसाद तिवारी प्रधान, श्याम राज सिंह,रंजीत सिंह प्रधान,लव सिंह प्रधान,काली सहाय सिंह, सूबेदार प्रधान, राजमणि मिश्रा, अरविंद वर्मा,उत्सव वर्मा, सुशील पांडेय, पूर्व प्रमुख रामशब्द मिश्रा नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, आकाश जायसवाल, विजय मिश्रा, अरूण कुमार सिंह पूर्व सभासद, विनोद कुमार पांडेय,जय भारत मिश्रा, डॉ वीपी सिंह,प्रवीण मिश्रा,लालेन्द्र सिंह, सभासद अखिलेश मिश्रा,गिरीश मिश्र, डॉ संतोष सिंह,वीरेंद्र यादव प्रधान, रणजीत सिंह,अरूण प्रजापति, कुंवर सिंह, गुलाब सिंह, धनन्जय सिंह, अनन्त तिवारी,गोलू पंडित आदि मौजूद रहे।

sultanpur

May 16 2024, 19:46

*उड़नदस्ता दल टीम के प्रभारी अधिकारियों व उनके साथ लगे पुलिस फोर्स के सदस्यों के साथ बैठक हुई आयोजित*
सुलतानपुर,लोकसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र,निष्पक्ष,शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में बुधवार को स्थायी निगरानी टीम उड़नदस्ता दल टीम के प्रभारी अधिकारियों व उनके साथ लगे पुलिस फोर्स के सदस्यों के साथ विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) गौरव शुक्ला, अपर जिलाधिकारी एस.सुधाकरन,अपर पुलिस अधीक्षक अरूण चन्द्र,समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट/एआरओ,मुख्य कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा अनुवीक्षण प्रकोष्ठ अरविन्द सिंह सहित एस.एस.टी. व एफ.एस.टी. प्रभारी मौजूद रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उक्त बैठक में स्थायी निगरानी टीम (एस.एस.टी.), उड़नदस्ता दल (एफ.एस.टी.) टीम के प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी आपसी समन्वय बनाते हुए एकीकृत प्रयास कर सभी चेकपोस्टों पर सघन निगरानी रखें। उन्होंने सभी प्रभारी अधिकारियों के साथ लगे पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अपने प्रभारी अधिकारियों से समन्वय बनाते हुए सघन निगरानी रखें। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित कई पुलिस कर्मियों से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया।

sultanpur

May 16 2024, 19:29

*स्कूल प्रबंधन की तानाशाही रवैया,देखने को मिला अजीबों गरीब कारनामा,हुआ जमकर हंगामा*
सुल्तानपुर,केंद्रीय विश्व विद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा के दौरान आज सुल्तानपुर में अजीब तानाशाही देखने को मिली। प्रवेश परीक्षा के पहले इंट्री गेट पर बच्चों के हाथों पर पहले कलावे और माले तक उतरवा दिए गए। मामला सोशल मीडिया पर उछला तो विद्यालय प्रशासन सफाई दे रहा है। दरअसल पिछले दो दिनों से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा करवाई जा रही है। इसी के तहत सुल्तानपुर के गोसाईंगंज के अंगनाकोल स्थित तबिश पब्लिक स्कूल में बच्चे प्रवेश परीक्षा देने पहुंचे हुए थे। लेकिन इंट्री गेट पर लगे कर्मचारियों ने बच्चों के हाथों में बांधे कलावे और माला उतरवाना शुरू कर दिया। बच्चों और अभिभावकों से विरोध किया तो उन्हें प्रवेश देने से मना कर दिया गया। बेचारे छात्र क्या करते,माला उतारी,कलावा करवाया उसके बाद प्रवेश परीक्षा की इंट्री दी गई।  वहीं सोशल मीडिया पर खबर चली तो हड़कंप मच गया। आनन फानन काटे गए कलावे और उतरवाए गए माले हटवा दिया गए। वहीं विद्यालय प्रबंध तंत्र की माने तो जो भी NTA की गाइड लाइन है उसी का पालन करवाया जा रहा है। कलावा काटने और माला उतरवाने के सवाल को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया। उनकी माने तो मात्र राजनीति की जा रही है और कुछ अराजक तत्वों द्वारा इसे फैलाया जा रहा है।

sultanpur

May 16 2024, 18:50

*स्कूल प्रबंधन की तानाशाही,देखने को मिला अजीबोगरीब कारनामा,अभिभावकों में आक्रोश*
केंद्रीय विश्व विद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा के दौरान आज सुल्तानपुर में अजीब तानाशाही देखने को मिली। प्रवेश परीक्षा के पहले इंट्री गेट पर बच्चों के हाथों पर पहले कलावे और माले तक उतरवा दिए गए। मामला सोशल मीडिया पर उछला तो विद्यालय प्रशासन सफाई दे रहा है। दरअसल पिछले दो दिनों से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा करवाई जा रही है। इसी के तहत सुल्तानपुर के गोसाईंगंज के अंगनाकोल स्थित तबिश पब्लिक स्कूल में बच्चे प्रवेश परीक्षा देने पहुंचे हुए थे। लेकिन इंट्री गेट पर लगे कर्मचारियों ने बच्चों के हाथों में बांधे कलावे और माला उतरवाना शुरू कर दिया। बच्चों और अभिभावकों से विरोध किया तो उन्हें प्रवेश देने से मना कर दिया गया। बेचारे छात्र क्या करते, माला उतारी, कलावा करवाया उसके बाद प्रवेश परीक्षा की इंट्री दी गई।  वहीं सोशल मीडिया पर खबर चली तो हड़कंप मच गया। आनन फानन काटे गए कलावे और उतरवाए गए माले हटवा दिया गए। वहीं विद्यालय प्रबंध तंत्र की माने तो जो भी NTA की गाइड लाइन है उसी का पालन करवाया जा रहा है। कलावा काटने और माला उतरवाने के सवाल को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया। उनकी माने तो मात्र राजनीति की जा रही है और कुछ अराजक तत्वों द्वारा इसे फैलाया जा रहा है।

sultanpur

May 16 2024, 18:13

*सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने हेतु नियुक्त मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न*
सुलतानपुर,जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना के कुशल निर्देशन लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने हेतु समस्त मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण (चतुर्थ दिवस का) पी.एम.श्री केन्द्रीय विद्यालय अमहट सुलतानपुर में संचालित किया जा रहा है। प्रत्येक दिवस यह प्रशिक्षण दो पालियों व 25 कमरों में संचालित किया जा रहा है। प्रत्येक कक्ष में 10-10 पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी मतदान कार्मिक एवं प्रशिक्षण व्यवस्था अंकुर कौशिक द्वारा सभी प्रशिक्षण कक्षों का निरीक्षण करते हुए प्रतिभागियों से सी.आर.सी. कब करेंगे? वीवीपैट का नाब परिवहन व वर्किंग के समय किस स्थिति में रहेगा? टेण्डर वोट कैसे पडे़गा? टेस्ट वोट में कौन सा अनुलग्नक भरायेंगे? आदि पर प्रश्न - उत्तर करते हुए मतदान कार्मिकों को निर्देशित किया गया कि जनपद स्तर पर तैयार हैंड आउट व पीपीटी का अध्ययन अनिवार्य रूप से कर लें। उन्होंने समस्त मास्टर ट्रेनर्स को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण के दौरान जिस बिन्दु पर चर्चा कर दें, उससे संबंधित प्रश्न प्रतिभागियों से अवश्य पूछें। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वैशाली चोपड़ा ने सभी कक्षों में जाकर प्रशिक्षण व्यवस्था का निरीक्षण किया। जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि पीठासीन अधिकारी द्वारा एम.पी.एस. एप पर वोटर टर्न आउट रिपोर्ट को मतदान दिवस में नियमित अंतराल पर प्रेषित करना है। सूचना अपडेट करने के लिए इसमें आडियो एलर्ट भी पीठासीन अधिकारी के मोबाइल पर आएगा। जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. संतोष गुप्ता ने प्रतिभागियों को मॉकपोल के पश्चात कण्ट्रोल यूनिट को क्लियर करना तथा वी. वी. पैट के ड्राप बाक्स में गिरी मॉकपोल की पर्ची को निकाल कर उसके पीछे मुहर लगाकर इसे काले लिफाफे में रखकर सील करने की प्रक्रिया समझाई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रशिक्षण व्यवस्था की मानीटरिंग करते हुए अपेक्षित सहयोग किया। उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव, ज़िला कृषि अधिकारी सदानन्द चौधरी द्वारा मतदान सामग्री के वितरण की मॉनिटरिंग की गई। स्टेट मास्टर ट्रेनर सत्यदेव पाण्डेय, स्टेट मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार सिंह व स्टेट मास्टर ट्रेनर संतराम यादव ने प्रत्येक कक्षों में जाकर एजेंट बनाने के प्रारूप पर, मॉकपोल की प्रक्रिया, लिफाफों पर चर्चा की व ई.वी.एम.व वी.वी. पैट को सील करने की प्रक्रिया को समझाया तथा चैलेंज वोट, टेन्डर वोट, कम्पेनियन आदि पर भी विस्तार से चर्चा की। प्रशिक्षण की पूरी तैयारी व व्यवस्था को देख रहे डॉ. जनार्दन राय ने बताया कि प्रथम दिवस में दोनों पालियों में कुल 2000 मतदान कार्मिकों के सापेक्ष 49 अनुपस्थित कार्मिकों का वेतन अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण माँगा गया। पी.पी.टी. और वीडियो चलाने में विपिन कुमार यादव, वकील अहमद, इमरान,आसिफ जमाल, अनुपम द्विवेदी, मनदीप पाण्डेय, मृत्युंजय सिंह, विशेष श्रीवास्तव, विनोद सिंह ने सराहनीय योगदान दिया। प्रशिक्षकों में प्रदीप भार्गव, विनय प्रजापती, रवीन्द्र सिंह सर्वेश सिंह मुनीश, आलोक सिंह, शैलेष मौर्य, दिलीप शर्मा, शरद चतुर्वेदी, रवीन्द्र सिंह, रणबीर सिंह, डॉ. हरिओम त्रिपाठी, शशांक सिंह, शैलेश मौर्य, जगन्नाथ रावत, भीम, कौशलेन्द्र महेंद्र, अनूप गुप्ता, केदारनाथ, सत्येन्द्र प्रताप, जलालुद्दीन, राम प्रतिज्ञा, रामपाल, शिवपूजन, सचिन नौटियाल, संजीव द्विवेदी, अजीत प्रताप, विनोद कुमार, राम किशुन, ओम प्रकाश, कृष्ण शंकर, वृजराज, जगराम, अखबार खां, रणधीर सिंह आदि ने जनपदीय मास्टर ट्रेनर के रुप में प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया।

sultanpur

May 16 2024, 17:02

*जगन्नाथ कनौजिया को बनाया गया बिरसिंहपुर प्रभारी अध्यक्ष*
*भाजपा ने किया व्यापारी हित में कार्य —रवीन्द्र त्रिपाठी*

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जयसिंहपुर तहसील अंतर्गत बिरसिंहपुर की बैठक बिरसिंहपुर चौराहे पर संपन्न हुई जिसमें संगठन को और सक्रिय बनाने के लिए जगन्नाथ कनौजिया को प्रभारी बनाया गया जिला प्रभारी रमेश अग्रहरि के अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से जगन्नाथ करोड़िया को प्रभारी बनाया गया। बैठक में मुख्य अतिथि को भी के रूप में पधारे भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि व्यापारी देश व प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है लेकिन आजादी के बाद व्यापारियों के मान सम्मान की चिंता सरकारों ने नहीं की लेकिन जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी एवं भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जब से सत्ता संभाली है तब से व्यापारियों के हित में कई फैसले किए जा रहे हैं उत्तर प्रदेश के सरकार ने व्यापारियों को सम्मान सुरक्षा देने का काम किया भामाशाह जयंती को प्रदेश भर में सरकारी रूप से मनाए जाने का अध्यादेश पारित किया व्यापारी पेंशन योजना लागू किया व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए व्यापार कल्याण बोर्ड का गठन किया वही हमारे प्रधानमंत्री जी ने भारत देश में g20 का आयोजन कर व्यापारियों उद्यमियों के मान सम्मान को बढ़ाने का काम किया। अधिक से अधिक मतदान करने की अपील प्रदेश महामंत्री ने व्यापारियों से किया और साथ ही निवेदन किया कि व्यापारी भामाशाह के वंशज हैं सदियों से दान करते आए हैं इसीलिए व्यापारियों से निवेदन है कि जो बुजुर्ग विकलांग मतदान स्थल नहीं पहुंच सकते हैं उन्हें अपने खर्चे से मतदान स्थल तक पहुंचाएं। प्रदेश महामंत्री ने जगन्नाथ कनोजिया को एक सप्ताह के भीतर नई कार्यकारिणी गठन करने का निर्देश दिया। कहा कि निष्कती लोगों की जगह सक्रिय लोगों को पदाधिकारी बनाया जाए। बैठक में जिला उपाध्यक्ष अवधेश सिंह जगन्नाथ कनौजिया अमरनाथ कनौजिया हनुमान गुप्ता सोनू जायसवाल सोनू जायसवाल पवन गुप्ता पंच बहादुर मोदनवाल रामचंद्र अग्रहरी निखिलेश मोदनवाल शिव शंकर चौरसिया बंटी मोदनवाल सुरेश मोदनवाल रमेश मोदनवाल प्रदीप मुन्ना मोदनवाल आशीष आदि लोग मौजूद रहे

sultanpur

May 16 2024, 13:59

*नवनियुक्त सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने दिया बड़ा बयान*
समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल आज पहली बार सुल्तानपुर पहुंचे। इस दौरान नगर के सुपर मार्केट स्थित सपा कार्यालय में उन्होंने नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। साथ ही आगामी 18 मई को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की होने वाली जनसभा की तैयारियों का जायजा लिया। वहीं मीडिया से रूबरू होने पर प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी पर जमकर हल्ला बोला। श्यामलाल पाल ने कहा बीजेपी को हटाने और इंडिया गठबंधन को लाने के लिए चुनाव लडा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी एनडीए गठबंधन को देश से खत्म करने और भारतीय संविधान को बचाने के लिए, लोकतंत्र का जो गला घोंटा जा रहा है,ओबीसी, एससी एसटी के साथ दुर्व्यवहार इत्यादि को लेकर इंडिया गठबंधन चुनाव मैदान में है। श्याम लाल ने कहा यूपी ने इंडिया गठबंधन को 80 में से 79 सीटें मिल रही है। उन्होंने कहा कि एनडीए का जो गठबंधन है 400 पार और संविधान खत्म करने का, इसलिए लोकतंत्र बचाने, आरक्षण बचाने के लिए लोग लामबंद है और इंडिया गठबंधन को वोट देने जा रहे हैं। वहीं सपा प्रदेश अध्यक्ष ने धनंजय सिंह और राजा भइया द्वारा बीजेपी को सहयोग देने के सवाल पर कहा कि आप सूची उठाकर देख लीजिए पार्लियामेंट्री कैंडिडेट्स में सबसे अधिक अपराधी भारतीय जनता पार्टी के लोग चुनाव मैदान में हैं।

sultanpur

May 16 2024, 12:20

*निषादों के गढ़ में अपनापन देख गदगद हुईं मेनका,बोलीं हमारे आपके रिश्ते अटूट,हर मोड़ पर आगे भी निभाउंगी साथ*
सुलतानपुर,निषादों के गढ़ व शहर से सटे भोएं निषाद बस्ती में बीजेपी प्रत्याशी व सांसद मेनका संजय गांधी की सभा में भारी भीड़ उमड़ी। यहां मछुआ समुदाय की महिलाओं और पुरुषों की भीड़ व उनका अपनापन देख मेनका गदगद हो उठी। कहा हमारे और आपके बीच अटूट रिश्ता है, जिसे कोई भी ताकत नहीं तोड़ सकती। मैंने और वरुण ने अपने कार्यकाल के दौरान आपकी समस्याओं को कम करने का प्रयास किया,जो आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा आवास लाकर सबको छत देने का काम किया है। बाकी बचे लोगों को भी आवास की सुविधा दिलाने का काम करूंगी। इसके अलावा भाजपा सरकार में घर - घर शौचालय,पेंशन,सड़क,24 से 18 घंटे बिजली,हर घर नल से जल,बेहतर शिक्षा के लिए स्कूलों का उच्चीकरण,स्थानीय समस्याओं को निपटाने के लिए संसाधनों से लैस पंचायत भवन बनवाए गए है। हमारा भी प्रयास है कि इन सभी योजनाओं से सभी को लाभान्वित कराया जाय। जो परिवार इन योजनाओं से वंचित हैं,उन्हें भी इनसे जोड़ना मेरी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा सुल्तानपुर के लोगों को देश ही नहीं पूरे विश्व में कोई समस्या महसूस हो तो वह बेझिझक होकर बताएं उनका काम यहीं से कराने का काम करूंगी। सांसद मेनका ने कार्यक्रम के संयोजक ग्राम प्रधान योगेश निषाद की सराहना करते हुए सभा में उपस्थित सभी का आभार जताया। वहीं भोएं की जनता की तरफ से प्रधान योगेश ने गांव को शहर से जोड़ने के लिए गोमती नदी पर पुल बनाये जाने की मांग की। जिस पर सांसद ने सार्थक प्रयास करने का आस्वासन दिया। इस मौके पर सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह,पूर्व विधायक पुत्र रूपेश सिंह,प्रमुख दुबेपुर अखिलेश प्रताप सिंह, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा निषाद, भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, कृष्ण कुमार तिवारी, मंडल उपाध्यक्ष सोहन लाल निषाद, सुरेंद्र निषाद, हरिप्रसाद निषाद समेत बड़ी संख्या में निषाद समुदाय की महिला,पुरुष मौजूद रहे।

sultanpur

May 16 2024, 11:07

*परीक्षा देने जा रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया घंटो रोड जाम*
भले ही सूबे के मुख्यमंत्री खनन माफियाओं पर नकेल कशी हो,लेकिन सुल्तानपुर में अवैध मिट्टी खानन माफियाओं के हौसले आज भी बुलंद हैं। हाल ये है अपनी पहचान छिपाने के लिए गाड़ी के नंबर प्लेट पर पुताई करवा कर अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा है। इसी के चक्कर में आज एक अनियंत्रित डम्फर की चपेट में आने से जहां परीक्षा देने जा रहे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं अन्य सायकिल सवार मजदूर भी चपेट में आने से घायल हो गया। घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है,वहीं घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने हाईवे जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। दरअसल सुल्तानपुर में अवैध मिट्टी खनन जोरों पर चल रहा है। हाल ये है कि खनन माफियाओं से डम्फर का नंबर मिटा दिया है, ताकि कोई घटना होने पर वो पकड़े न जा सकें। ऐसा ही आज एक मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के पांचोंपीरन में देखने को मिला। जहां अनियंत्रित डम्फर ने पैदल परीक्षा देने जा रहे युवक को रौंदा दिया। इस घटना में मौके पर ही युवक की मौत हो गई। तो वहीं डंफर ने एक साइकिल सवार को भी टक्कर मार दी, जिससे वो घायल हो गया। आनन फानन में घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। वहीं मृतक की पहचान करौंदीकला थानाक्षेत्र के रहने वाले अमरेंद्र कुमार के रूप में हुई है। घटना से नाराज स्थानीय लोगों का पारा फूट पड़ा और उन्होंने अयोध्या सुल्तानपुर मार्ग को जाम कर दिया। घंटों जाम लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस को जाम खुलवाने में कड़ी मशक्कत करवानी पड़ी। वहीं घटना के बाद डमफर चालक मौके पर डम्फर मौके से फरार हो गया है। हैरानी इस बात की पूरे इलाके में धड़ल्ले से मिट्टी खनन हो रहा है। बिना नंबर की गाड़ी इसमें लगाई गई है लेकिन पुलिस ने अपनी आखों पर पट्टी बांध रखी है। वही जिला अस्पताल मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. एस के गोयल ने बताया कि सुबह आज एक सड़क हादसे में लगभग 20 वर्षीय युवक आया था जिसकी मौत हो चुकी थी,जिसकी बॉडी को मर्चरी में रखा दिया गया है और पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही।