अंबेडकर नगर:किशोरी के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार..ऐसे मिली सफलता
किशोरी के अपहरण के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।जहांगीरगंज के एक गांव निवासी 14 वर्षीय किशोरी गत 19 अप्रैल को घर से लापता हो गई थी।
काफी खोजबीन के बाद किशोरी के पिता ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध किशोरी को अगवा करने तथा पाक्सो एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले के संदिग्ध व उसके परिजनों पर दबाव बढ़ाया तो किशोरी को गत 13 मई को खुद थाने पहुंच गई और स्वेच्छा से राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के कठमोरवा निवासी चन्दन के साथ जाने की बात स्वीकार किया, लेकिन किशोरी के नाबालिग होना आरोपी के गले की फांस बन गया। पुलिस के मुताबिक गिरैया बाजार से कहीं अन्यत्र भागने की फिराक में लगे आरोपी चन्दन को दरोगा हरिकेश बहादुर यादव की पुलिस टीम ने दबोच लिया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है,जबकि किशोरी को मेडिकल व बयान आदि के लिए भेजा गया है।

किशोरी के अपहरण के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।जहांगीरगंज के एक गांव निवासी 14 वर्षीय किशोरी गत 19 अप्रैल को घर से लापता हो गई थी।

आलापुर तहसील अंतर्गत हिसामुद्दीनपुर पिपरा चौराहे पर अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने भाजपा जिलाध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी के वाहन को टक्कर मार दी।टक्कर इतनी तेज थी कि जिलाध्यक्ष के वाहन की ट्रक से भी टक्कर हो गई।हादसे में भाजपा जिलाध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी व चालक को चोटे आई है । गनीमत रही की इस दौरान वाहन में सवार सभी लोग बाल बाल बच गए। हालांकि टक्कर से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। मामले की सूचना मिलते ही इलाकाई पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मार्ग दुर्घटना के बाद बड़ी संख्या में वाहनों की कतार लग गई। पुलिसकर्मियों ने वाहनों को हटवा कर जाम खुलवाया।दुर्घटना में घायल जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी को चिकित्सकों ने खतरे से बाहर बताया है वहीं चालक को इलाज हेतु लखनऊ भेज दिया गया है।
शादी का झांसा देकर युवक किशोरी से दुष्कर्म करता रहा।काफी दिनों से दबा छुपा मामला सतह पर आने के बाद पुलिस से परिजनों ने कार्रवाई की गुहार लगाई।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।
अकबरपुर रेलवे स्टेशन तक 5 जी दूरसंचार केबल पहुंचने के बाद जल्द ही यूटीएस ऐप के माध्यम से यात्री प्लेटफॉर्म व अनारक्षित टिकट ले सकेंगे जिससे रेलवे स्टेशन पर टिकट खिड़की के सामने लंबी लाइन लगाने से राहत मिलेगी।
निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से लोकसभा चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन की तरफ से तैयारी तेज की जा रही है।संवेदनशील मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर चुनाव के दौरान विघ्न दल सकने वाले लोगों को पाबंद करने की प्रक्रिया लगातार जारी है।
एडिशनल एसपी विशाल पांडेय ने कहा कि चुनाव में किसी भी किस्म का विघ्न डालने का प्रयास करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।प्रशासन शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए कटिबद्ध है।
आगामी 18 मई को जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे पूर्व सीएम अखिलेश यादव,
कटका थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध कबिरहा ब्रह्मबाबा स्थान में पूजा करने गई दो महिला श्रद्धालु टप्पेबाजी का शिकार हो गई।टप्पेबाज महिलाओं ने दो महिलाओं के गले की सोने की चैन को गायब कर दिया लेकिन परिक्रमा कर रही तीसरी महिला की चैन खींचते समय वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने धर दबोचा। टप्पेबाजों ने दौ पूर्व में दो महिलाओं के गले से खींची गई चैन को वापस कर दिया,जो चैन पाते ही वहां से अपने घर चली गई।
May 16 2024, 16:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k