हरियावां मिल ने महोली गन्ना समिति में कराया शौचालय निर्माण

कृष्णापाल ( के डी सिंह ),पिसावां (सीतापुर) बुधवार को सहकारी गन्ना विकास समिति महोली में डी.सी.एम श्रीराम लिमिटेड शुगर एंड डिस्लरी हरियावां द्वारा तीन लाख रुपए कीमत से शौचालय एवं प्रसाधन का निर्माण कराया गया है। जिसका उद्घाटन इकाई प्रमुख प्रदीप त्यागी व जीएम संजीव तोमर के द्वारा किया गया।

   

 बुधवार को सहकारी गन्ना समिति महोली के परिसर में डी.सी.एम श्रीराम लिमिटेड शुगर एंड डिस्लरी हरियावां द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व योजना के तहत भारत सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान के क्रम में शौचालय एवं प्रसाधन का निर्माण कराया गया।शौचालय निर्माण से समिति में आए गन्ना किसानों को लाभ मिलेगा।बता दें समिति की स्थापना वर्ष 1937 में कराई गई थी और समिति कार्यालय का निर्माण 1985 में कराया गया था।चीनी मिल के सहायक उपाध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 2023 24 में महोली समिति से हरियावा मिल द्वारा कुल 72.66 लाख कुंतल गन्ना ख़रीदा गया है।जिसका भुगतान 281.29 करोड़ रुपए किसानों के खाते में भेजे जा चुके हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि मिल के द्वारा सिंचाई हेतु उन्नत कृषि यंत्र, बीज उपचार दवा एवं कृषि यंत्रों पर समय समय पर अनुदान दिया जा रहा है।जिसका किसान लाभ उठा रहे हैं। इस मौके पर सोहनवीर सिंह, इंद्रपाल सिंह, अनुज सिंह, राजीवरंजन सिंह, आलोक सिंह, सोकेंद्र सिंह, रामगोपाल सिंह, विशेश्वर वर्मा और सीएसआर स्कीम के प्रभारी आदर्श कुमार भी उपस्थित रहे।

मंडी समिति के निकट 2 ई रिक्शा की आपस में टक्कर, चालक सहित 2 घायल

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय कोतवाली मार्ग पर मंडी समिति के निकट 2 ई रिक्शा की आपस में टक्कर, चालक सहित 2 घायल।

जानकारी के अनुसार कोतवाली मार्ग पर गल्ला मंडी के निकट दो ई रिक्शा में जोरदार टक्कर हो गई जिससे ई रिक्शा पर सवार रजित पुत्र सीता राम 19 वर्ष निवासी ग्राम नवीनगर एवं चालक सूरज पुत्र राज कुमार 25 वर्ष निवासी ग्राम मुन्ना पुरवा मजरा दरियापुर गंभीर रूप से घायल हो गए, स्थानीय लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया वहीं टक्कर मारने वाला दूसरा ई रिक्शा चालक मौके से ई रिक्शा लेकर फरार हो गया।

ओएनजीसी कम्युनिटी स्कूल के शिवांश शुक्ला ने 98% एवं अराइज इंडिया पब्लिक स्कूल की छात्रा सृष्टि वर्मा ने 95% अंक प्राप्त कर क्षेत्र का बड़ाया मा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सीबीएसई के हाई स्कूल के नतीजों में क्षेत्र के ओएनजीसी कम्युनिटी स्कूल के शिवांश शुक्ला ने 98% एवं अराइज इंडिया पब्लिक स्कूल की छात्रा सृष्टि वर्मा ने 95% अंक प्राप्त कर क्षेत्र का बड़ाया मान। ओएनजीसी कम्युनिटी स्कूल के छात्र शिवांश शुक्ला जो कि क्षेत्र के ग्राम केसरीगंज के निवासी हैं।

उन्होंने हाई स्कूल परीक्षा में 98% अंक लाकर विद्यालय में टॉप किया, शिवांश शुक्ला ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां ममता शुक्ला अपने चाचा दिलीप शुक्ला व गुरु जनों को दिया, उन्होंने बताया कि मेरी मां व मेरे चाचा ने पढ़ाई के लिए हमेशा प्रेरित किया, उनका उद्देश्य आईआईटी करके इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाने का है।

क्षेत्र के अराइज इंडिया पब्लिक स्कूल की छात्रा आयुषी मनार ने 93% मोहम्मद आतीर ने 88.2% प्रांशी पुरी ने 88% एवं शिवा भार्गव ने 88% अंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया।

रास्ते में टूटे पड़े बिजली के तार की चपेट में आकर एक सूअर की दर्दनाक मौत

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अलबटनपुर में रास्ते में टूटे पड़े बिजली के तार की चपेट में आकर एक सूअर की दर्दनाक मौत।

ग्राम अलबटनपुर मजरा अकबरपुर निवासी हरिनाम पुत्र नेतराम ने विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी को पत्र देकर आरोप लगाया है कि, मंगलवार सुबह नहर और अकबरपुर के बीच में रास्ते में पड़े बिजली के तार से चिपक कर उसके ₹20000 की कीमत के सूअर की मौत हो गई है, हरिनाम ने कार्रवाई के साथ मुआवजा दिए जाने की मांग की है। इस संबंध में अवर अभियंता अभिनव शुक्ला ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

भीषण आंधी तूफान के चलते सबसे अधिक नुकसान का सामना आम बागवानों को उठाना पड़ा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सोमवार को आए भीषण आंधी तूफान के चलते सबसे अधिक नुकसान का सामना आम बागवानों को उठाना पड़ा भारी बारिश वह आंधी तूफान के कारण बागों में जहां आम के पेड़ तेज हवाओं के कारण टूट कर गिर गए वहीं भारी मात्रा में कच्चे आमों के गिर जाने से उन्हें नुकसान उठाना पड़ा।

नगर के खतराना चौराहा स्थित सब्जी मंडी में मंगलवार को अधिक मात्रा में आम के आने व ग्राहकों के द्वारा खरीदारी न करने के कारण आम का भाव₹5 प्रति किलो तक आ गया। आम बागवान, मुन्ना, कज्जन, रामदयाल, सोहनलाल आदि ने बताया कि सोमवार को आये तूफान के कारण आम की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है भारी संख्या में आम के पेड़ बागों में टूट कर गिर गए हैं।

ज्ञातव्य है कि सोमवार को आए तूफान ने क्षेत्र में भारी तबाही मचाई थी और नगर क्षेत्र में ही एक सैकड़ा से अधिक विभिन्न पेड़ टूट कर गिर गए, आंधी तूफान के कारण जगह-जगह बिजली के खंभे व विद्युत तार एवं पेड़ों की टहनियों के विद्युत लाइन पर गिर जाने से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति गुल हो गई, नगर क्षेत्र में कुछ फीडरों की सप्लाई विद्युत कर्मियों ने बहाल कर दी परंतु ग्रामीण अंचलों में मंगलवार को भी विद्युत आपूर्ति बाधित रही।

वोट के रूप में लोगों ने मुझे भरपूर प्यार दिया : आनंद भदौरिया

सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। संसदीय चुनाव के चौथे चरण के लिए सोमवार को मतदान संपन्न हो गया। इसी के साथ एक माह से अधिक की चुनावी भागदौड़, रैलियां, जन सभाएं, जन संपर्क आदि के बाद प्रत्याशियों ने राहत की सांस ली है।

धौरहरा लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी आनंद भदौरिया ने मंगलवार की सुबह अपने सहयोगियों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ बिताई। इसके बाद उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ भी सुकून के पल गुजारे।

धौरहरा लोकसभा के कांग्रेस-सपा गठबंधन के प्रत्याशी एवं विधान परिषद के पूर्व सदस्य आनंद भदौरिया ने कहा कि धौरहरा के मतदाताओं ने जिस तरह से मतदान में हिस्सा लिए उसके लिए वह उनके आभारी हैं। साथ ही उन्होंने इस चुनाव अभियान में सहयोग करने के लिए क्षेत्र के लोगों का आभार जताते हुए मीडिया के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित किया। चुनावी प्रचार की व्यस्तता के बाद घर-परिवार के साथ समय बिताने के साथ ही आम दिनों की तरह लोगों से मेल मुलाकात भी की। समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने विभिन्न बूथों पर हुए मतदान की समीक्षा की।

एक प्रश्न के उत्तर में आनंद भदौरिया ने कहा कि मेरी व्यक्तिगत चुनावी व्यस्तता समाप्त हो गई है। लेकिन इस बीच यदि पार्टी की तरफ से उन्हें कोई जिम्मेदारी मिलती है, तो वह उसके लिए तैयार हैं। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने यह भी कहा कि विधान परिषद के सदस्य के रूप में मैंने पूर्व में जनता की जो सेवा की है, जो विकास कार्य कराएं हैं वह क्षेत्र के सभी लोग जानते हैं। जिसके चलते इस लोकसभा चुनाव में आम मतदाता मेरे समर्थन और सहयोग में रहे और लोगों ने मुझे वोट के रूप में अपना भरपूर प्यार भी दिया। इस दौरान उन्होंने पूर्व विधायक रमेश राही को मिठाई खिलाकर उनके सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। इस मौके पर पूर्व विधायक अनूप गुप्ता, महोली नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन दिनेश गुप्ता टीटू, जिला पंचायत सदस्य अशोक राजवंशी, महोली विधान सभा क्षेत्र के अध्यक्ष रमेश शुक्ला, हरगांव विधान सभा इकाई के अध्यक्ष फुरकान खां, सपा के पिसावां ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश यादव, कांग्रेस के पिसावां ब्लॉक अध्यक्ष संजय सिंह, कांग्रेस के महोली ब्लॉक अध्यक्ष सुधीर पांडेय, सपा के महोली ब्लॉक अध्यक्ष कल्लू मिश्रा, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के शिव कुमार भार्गव, छात्र सभा के जिलाध्यक्ष शिवम सिंह, ग्राम प्रधान नादिर, पूर्व प्रधान कमलेश सिंह, हेमपाल अर्कवंशी, अवनीश मिश्रा गुड्डू, अंकित त्रिवेदी, मोनू दीक्षित, लाल सिंह, विनय वर्मा, कपिल मिश्रा, राजवीर सिंह, राजेश कनौजिया आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

सीतापुर हत्याकांड: पीएम रिपोर्ट ने बदल दी पुलिस की थ्योरी, पूरे परिवार की हुई थी नृशंश हत्या


सीतापुर ।जिले का पल्हापुर में शनिवार तड़के तीन मासूम बच्चों, पति-पत्नी और मां सहित छह लाशें। सभी खून से सनी। गोली मारी गई। चेहरे पर भी वार किया गया। लेकिन सीतापुर पुलिस ने गुडवर्क के चक्कर में मृतक अनुराग को ही हत्यारोपी बना दिया। मां की हत्या के आरोप मढ़े, पत्नी और तीन मासूम बच्चों की हत्या का कलंक भी लगा दिया। दिल दहलाने वाले हत्याकांड में तथ्यात्मक जांच की भी जहमत नहीं उठाई गई और प्राथमिक साक्ष्यों को नजरअंदाज कर हत्याकांड को पारिवारिक विवाद करार दे वाहवाही लूट ली गई। थिअरी को सही साबित करने के लिए एसपी चक्रेश मिश्र ने तो अनुरोग को शराबी और नशे का लती बताते हुए मानसिक रूप से विक्षिप्त भी करार दे दिया, लेकिन रविवार शाम को सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस की थ्योरी को नकारते हुए बता दिया कि अनुरोग सहित पूरे परिवार की नृशंस हत्या हुई थी।

*अनुराग की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहीं भी शराब का जिक्र नहीं*

अनुराग सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहीं भी शराब का जिक्र नहीं है। जिला अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डा. अनुपम मिश्रा के हस्ताक्षर से जारी रिपोर्ट में बड़ी व छोटी आंत खाली बताई गई है। पेट में खाना और करीब 100 एमएल पानी मिला है, लेकिन कहीं भी शराब का जिक्र नहीं है। ऐसे में सवाल साफ है कि अगर अनुराग शराब का लती था तो रोजाना उसका सेवन करता होगा, लेकिन घटना वाले दिन उसने ऐसा कुछ भी नहीं किया। इससे पुलिस का पहला झूठ पीएम रिपोर्ट से ही बेनकाब हो गया। गांव के अनुपम सिंह कहते हैं अनुराग प्रगतिशील किसान था। सभी आधुनिक कृषि उपकरण उसके पास थे और कृषि विभाग की गोष्ठियों में वह किसानों को आधुनिक खेती का प्रशिक्षण भी देता था। अब ऐसे में देखना होगा कि पुलिस जिसे मानसिक रूप से विक्षिप्त बता रही थी असल में वह तो होनहार था।

*यह रहा पूरा घटना क्रम*

पल्हापुर गांव निवासी अनुराग सिंह (45), उसकी पत्नी प्रियंका सिंह (40), मां सावित्री (62) की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। वहीं प्रियंका के तीन बच्चों अस्वी (12), अर्ना (8) व पुत्र आद्विक (4) को छत से फेंका गया था। पुलिस के पहुंचने पर अनुराग के बड़े भाई अजीत ने बताया था कि नशे की लत की वजह से भाई अनुराग ने मां सावित्री के साथ अपनी पत्नी प्रियंका व तीन बच्चों की हत्या कर दी। इसके बाद गोली मारकर खुद आत्महत्या कर ली। उसे भी मारने का प्रयास किया लेकिन उसने कमरा बंद कर खुद की जान बचा ली। हड़बड़ाहट में पुलिस भी शुरुआत में इन हत्याओं के लिए अनुराग को ही जिम्मेदार ठहरा रही थी। लखनऊ से डीजीपी प्रशांत कुमार के हस्तक्षेप के बाद आईजी तरुण गाबा खुद जांच करने पहुंचे। रविवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने भी पुलिस की पूरी थ्योरी पलट दी। अनुराग के सिर में दो गाेलियां मारे जाने की पुष्टि होने पर पुलिस ने अनुराग के ताऊ आरपी सिंह, अजीत और उसकी पत्नी के साथ दो नौकरों समेत कई अन्य को हिरासत में लिया था।
मोरंग उतार रहा एक ट्रक अचानक संतुलन बिगड़ने से पलटा, बाल बाल बचे लोग

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के व्यस्तम चौराहा मजाशाह के निकट मोरंग उतार रहा एक ट्रक अचानक संतुलन बिगड़ने से पलटा, बाल बाल बचे लोग।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मजासाह चौराहा के निकट एक दूकान पर मोरंग उतार रहा एक बड़ा डंपर ट्रक मौरंग उतारते समय संतुलन बिगड़ जाने से पलट गया जिससे अपरा तफरी का माहौल बन गया। ट्रक को क्रेन की सहायता से सीधा करते समय मार्ग बंद हो जाने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई और भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार 12 चक्का हाइड्रोलिक डंपर ट्रक, डंपर को पलट कर मोरंग उतर रहा था तभी अचानक संतुलन बिगड़ जाने से डंपर पलट गया, क्रेन की सहायता से ट्रक को सीधा कर आवागमन बहाल कर दिया गया।

दहेज न देने पर शादी से कर रहे इंकार,दी तहरीर

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिलरिया निवासी मोहम्मद रब्बीस पुत्र मुन्नू ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री की शादी तंबौर थाना क्षेत्र के ग्राम चदीं दुबई निवासी मोहम्मद सद्दाम के साथ तय हुई थी।

मंगनी भी हो चुकी है व शादी की तारीख आगामी 25 मई सुनिश्चित है और कार्ड छपवा कर बांटे जा चुके है, मोहम्मद रब्बीस ने आरोप लगाया है कि अब ससुराली जन अतिरिक्त दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल व अन्य सामान की मांग कर रहे हैं।

मेरे द्वारा अतिरिक्त दहेज न दे पाने के कारण उक्त लोग शादी करने से इनकार कर रहे हैं मोहम्मद रब्बीस ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, प्रार्थना पत्र मिला है दोनों पक्षों को बुलाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मुकदमें में सुलह न करने पर दबंगों ने महिला को जमकर पीटा



कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रतौली में मुकदमें में सुलह न करने पर दबंगों ने महिला को जमकर पीटा, पुलिस ने दर्ज किया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रतौली निवासिनी रिंकी देवी पत्नी राजेश ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव के कुलदीप, संदीप, मेडई व उसका दामाद महेश, उस पर उसके द्वारा लिखाए गए मुकदमे में सुलह करने का दबाव बना रहे थे, उसके द्वारा मना करने पर उक्त लोगों ने घर में घुसकर उसे गाली-गलौज करते हुए लात घुसों से मारा पीटा व जान से मारने की धमकी दी तथा घर का सामान भी तोड़ डाला, दबंगों ने उसके पति राजेश व मायावती जो उसे बचाने का प्रयास कर रहे थे उनको भी मारा पीटा।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि पीड़िता रिंकी देवी की तहरीर पर अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।