ambedkarnagr.sb

May 15 2024, 13:59

अंबेडकर नगर:यात्री सुविधाएं बढ़ाने को हो रहा यह काम, मिलेगी लंबी कतारों से निजात
अकबरपुर रेलवे स्टेशन तक 5 जी दूरसंचार केबल पहुंचने के बाद जल्द ही यूटीएस ऐप के माध्यम से यात्री प्लेटफॉर्म व अनारक्षित टिकट ले सकेंगे जिससे रेलवे स्टेशन पर टिकट खिड़की के सामने लंबी लाइन लगाने से राहत मिलेगी।
रेलवे प्रशासन यात्रियों को एक और बड़ी सुविधा प्रदान करने की तैयारी में है। यात्री घर बैठे ही प्लेटफॉर्म व अनारक्षित टिकट हासिल कर सकें इसके लिए यूटीएस एप के बेहतर ढंग से काम करने के लिए 5जी केबल बिछाए जाने का कार्य तेजी से चल रहा है। शीघ्र ही यह केबल अकबरपुर तक पहुंच जाएगी तदुपरांत जरूरी उपकरण लगाकर संबंधित ऐप का लाभ उठा सकेंगे।
अकबरपुर स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि यात्री इस ऐप को प्ले स्टोर से मोबाइल पर अपलोड करने के बाद टिकट हासिल कर सकेंगे। टिकट की राशि का भुगतान भी ऑनलाइन ही किया जा सकेगा।

ambedkarnagr.sb

May 15 2024, 13:44

अंबेडकर नगर:प्रशासन ने चुनाव को लेकर कड़े किए सुरक्षा इंतजाम, हजारों को किया पाबंद
निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से लोकसभा चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन की तरफ से तैयारी तेज की जा रही है।संवेदनशील मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर चुनाव के दौरान विघ्न दल सकने वाले लोगों को पाबंद करने की प्रक्रिया लगातार जारी है।
प्रशासन ने 64 संवेदनशील मतदान केंद्र व 34 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र चिह्नित कर वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। वहीं चुनाव को प्रभावित कर सकने वाले  45 हजार लोगों को पुलिस द्वारा पाबंद कर दिया है,साथ ही 68 व्यक्तियों को जिलाबदर करते हुए 497 पर गुंडा एक्ट और 900 पर मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है।
लोकसभा सीट के लिए 1125 मतदान केंद्रो के 1898 मतदेय स्थलो पर 18 लाख 57 हजार से ज्यादा मतदाता वोट के अधिकार का प्रयोग करेंगे। एडिशनल एसपी विशाल पांडेय ने कहा कि चुनाव में किसी भी किस्म का विघ्न डालने का प्रयास करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।प्रशासन शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए कटिबद्ध है।

ambedkarnagr.sb

May 15 2024, 13:26

अंबेडकर नगर: मौजूदा सांसद और भाजपा प्रत्याशी ने किया सभा को संबोधित, विपक्ष की राजनीति को लेकर साधा निशाना
दिग्गज भाजपाइयों की मौजूदगी में आयोजित हुई नुक्कड़ सभा बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद सुशासन के लिए भाजपा के पक्ष में की गई अपील जलालपुर में हुआ नुक्कड़ सभा का आयोजन

ambedkarnagr.sb

May 15 2024, 13:20

अंबेडकर नगर: पूर्व मुख्यमंत्री का जनपद में होगा आगमन,बढ़ी राजनीतिक सरगर्मियां
आगामी 18 मई को जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे पूर्व सीएम अखिलेश यादव,
शिवबाबा में जनसभा को संबोधित करेंगे सपा मुखिया
सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे सपा प्रमुख
बढ़ चली लोकसभा चुनाव की सियासी सरगर्मी

अंबेडकर नगर।
लगातार बढ़ रही चुनावी सरगर्मियों के बीच स्टार प्रचारको और कद्दावर नेताओं की जनसभा के माध्यम से वोट सहेजने की होड़ मच गई है।
पांचवी चरण के मतदान से पहले सभी राजनीतिक दल पूरी शक्ति के साथ चुनाव परिणाम को अपने पक्ष में करने के लिए मतदाताओं से संपर्क साधने के प्रयास में है। इसी घड़ी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव का अंबेडकर नगर दौरा प्रस्तावित है।
जानकारी के अनुसार आगामी 18 मई को शिव बाबा मैदान में अखिलेश यादव जनसभा को संबोधित करेंगे।
सपा प्रमुख के कार्यक्रम को लेकर समाजवादी पार्टी की तैयारियां तेज हो गई है।

ambedkarnagr.sb

May 14 2024, 15:46

अंबेडकरनगर:श्रद्धालुओं ने चेन खींचते टप्पेबाज महिलाओं को पकड़ा,पुलिस जांच में जुटी
कटका थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध कबिरहा ब्रह्मबाबा स्थान में पूजा करने गई दो महिला श्रद्धालु टप्पेबाजी का शिकार हो गई।टप्पेबाज महिलाओं ने दो महिलाओं के गले की सोने की चैन को गायब कर दिया लेकिन परिक्रमा कर रही तीसरी महिला की चैन खींचते समय वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने धर दबोचा। टप्पेबाजों ने दौ पूर्व में दो महिलाओं के गले से खींची गई चैन को वापस कर दिया,जो चैन पाते ही वहां से अपने घर चली गई।
मायके आई तीसरी महिला पूनम पांडेय पत्नी मायाराम पांडेय निवासी चतुरपुर थाना राजे सुल्तानपुर की सोने की चैन चोरी करने वाली महिलाओं के पास से बरामद नहीं हो सकी। सूचना पर पहुंची कटका पुलिस ने टप्पेबाज महिलाओं को पड़कर कटका थाने ले गई जहां पूछताछ जारी है। क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया इन टप्पेबाज महिलाओं से पूछताछ  जारी है तथा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

ambedkarnagr.sb

May 14 2024, 15:31

अंबेडकर नगर:असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की साजिश के तहत तोड़ी डॉ अंबेडकर प्रतिमा,प्रशासन ने संभाला मामला
अराजक तत्वों ने बाबा साहब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर माहौल को बिगाड़ने की साजिश रची हालांकि स्थानीय लोगों की समझदारी और प्रशासन की मुस्तैदी से बात बिगड़ नही सकी।प्रकरण टांडा कोतवाली क्षेत्र के इस्माईलपुर बेल्दहां से संबंधित है जहां के मजरे अकूतपुर में लगी बाबा साहेब की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे बाबा साहब के अनुयायियों और ग्रामीणों में आक्रोश पैदा हो गया और घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर तत्काल कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। पुलिस की सूचना के उपरांत टांडा उपजिलाधिकारी मोहनलाल गुप्ता, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, क्षेत्रीय लेखपाल आदि पहुंच गए। बाबा साहब के अनुयायियों ने अराजकतत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करने के साथ बाबा साहब प्रतिमा स्थल पर ग्रिल व जाली लगवाने की मांग की।उपजिलाधिकारी मोहनलाल गुप्ता ने बताया कि अनुयायियों द्वारा दी जाने वाली लिखित तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया है और गाँव मे शांति व्यवस्था बरकरार है।

ambedkarnagr.sb

May 14 2024, 14:51

अंबेडकर नगर:पेड़ में बांधकर युवकों को दी सजा,वीडियो हुआ वायरल
दो युवकों को पेड़ से बांधकर पिटाई,वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल पुलिस ने युवकों को कराया मुक्त,दोनों पक्ष पहुंचे थाने आपसी समझौते से हुआ विवाद का पटाक्षेप बसखारी थाना क्षेत्र के कौड़ाही का मामला

ambedkarnagr.sb

May 14 2024, 14:06

अंबेडकर नगर:चोरों ने उड़ाई घर के सामने खड़ी बोलेरो, मुकदमा दर्ज,जांच में जुटी पुलिस
वाहन चोरी के दो मामले में चोरों ने किया हाथ साफ,उड़ाई बोलेरो और मोटर साइकिल बोलेरो चोरी के मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा मालीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग अलग स्थानों पर चोरों ने दिया दोनो घटनाओं को अंजाम

ambedkarnagr.sb

May 13 2024, 14:23

अंबेडकर नगर:अलग अलग हादसे में गई वृद्ध और मासूम की जान, गांव में मातम
अंबेडकर नगर में दो अलग-अलग हादसों में एक वृद्ध और एक मासूम को जान से हाथ धोना पड़ा।हृदय विदारक दुर्घटनाओं से क्षेत्र में मातम का माहौल है।

अकबरपुर के सोनगांव के वृद्ध रामसुरेश पांडेय का घर सड़क के किनारे घर है।शाम का भोजन करने के बाद वह सड़क पार कर नित्यक्रिया के लिए गए थे। वापस लौटते समय बाइक चालक ने रामसुरेश को जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गए। बाइक चालक भाग निकला। जिला अस्पताल में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। निरीक्षक बीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि उक्त मामले में तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

वही दूसरी घटना में महरुआ थाने के हीड़ी पकड़िया गांव के रामप्रताप मौर्य की एक वर्षीय बेटी रिमिका मौर्य रविवार की दोपहर में घर के सामने खेल रही थी।अचानक बच्ची खेलते हुए घर के सामने हैंडपंप पर पहुंच गई। यहां बाल्टी में भरकर रखे पानी को छूने की कोशिश वह बाल्टी में गिर गई। कुछ देर बाद परिजनों ने बच्ची को नामौजूद पाकर खोजबीन शुरू की।बाल्टी में सिर नीचे देखकर स्वजन के होश उड़ गए। आनन-फानन इलाज के लिए महरुआ बाजार के चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। बेटी की मौत के बाद पिता और मां का रो-रोकर हाल बेहाल है। परिवार में मातम छाया हुआ है।