ऑनलाइन गैम्बलिंग गेम तैयार कर भोले-भाले लोगाें के साथ धोखाधड़ी करने वाले संगठित गिरोह के सरगना को गिरफ्तार
![]()
लखनऊ । एसटीएफ यूपी लखनऊ को फर्ज़ी काल सेन्टर खोलकर व विदेशी हैकरों व साइबर फ्राडो द्वारा संचालित किये जा रहे https://accsmarket.com के माध्यम से फर्ज़ी टेलीग्राम आईडी प्राप्त कर ऑनलाइन गैम्बलिंग गेम तैयार कर भोले-भाले लोगाें के साथ धोखाधड़ी करने वाले संगठित गिरोह के सरगना को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मो. दानिश पुत्र मो. असलम निवासी इंदिरा नगर, लखनऊ मूल निवासी-9 ए बेली रोड, नई कटरा, प्रयागराज है। इसके कब्जे से दो लैपटॉप और दो मोबाइल फोन बरामद किया है।
*फर्ज़ी टेलीग्राम पर ऑनलाइन गैम्बलिंग गेम तैयार की जा रही थी ठगी*
विगत काफी दिनों से एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ को फर्ज़ी काल सेन्टर खोलकर व विदेशी हैकरों व साइबर फ्राडो द्वारा संचालित किये जा रहे https://accsmarket.com/ के माध्यम से फर्ज़ी टेलीग्राम आईडी प्राप्त कर ऑनलाइन गैम्बलिंग गेम तैयार कर भोले-भाले लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले संगठित गिरोह के सम्बन्ध में सूचनाएं प्राप्त हो रहीं थीं। इस सम्बन्ध में एसटीएफकी विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में धर्मेश कुमार शाही, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ मुख्यालय यूपी लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।
*ओम प्लाजा से सरगना को एसटीएफ ने दबोचा*
अभिसूचना संकलन से सोमवार को मुखबिर ख़ास से सूचना प्राप्त हुयी की फर्ज़ी काल सेन्टर खोलकर व विदेशी हैकरों व साइबर फ्राडो द्वारा संचालित किये जा रहेhttps://accsmarket.com के माध्यम से फर्ज़ी टेलीग्राम आईडी प्राप्त कर ऑनलाइन गैम्बलिंग गेम तैयार कर भोले-भाले लोगो के साथ धोखाधड़ी करने वाले संगठित गिरोह का सरगना मो. दानिश उपरोक्त ओम प्लाज़ा अपार्टमेंट के कार्यालय संख्या छह में मौजूद है। इस सूचना पर उ.नि. अतुल चतुर्वेदी मय उ.नि. प्रदीप सिंह, मु.आ. नीरज पाण्डेय, मु.आ. रामनिवास शुक्ला, मु.आ. राजीव कुमार, आ. अमित त्रिपाठी एवं आ. अमर श्रीवास्तव मय वाहन चालक त्रिदेव मिश्रा को साथ लेकर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर उक्त अभियुक्त को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया।
*ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में में अभियुक्त पर पहले भी दर्ज हो चुका है केस*
गिरफ्तार अभियुक्त मो. दानिश उपरोक्त ने बताया कि हम लोग विदेशी हैकरों व साइबर फ्राडो द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाली वेबसाइटhttps://accsmarket.com से ऑनलाइन टेलीग्राम चैनल खरीदते हैं और टेलीग्राम व डार्कवेब के जरिये कई विदेशी हैकरों व साइबर फ्राडो के सम्पर्क में है। खरीदी गयी टेलीग्राम आईडी से वह टेलीग्राम चैनल ग्रुप बनाकर उनमे फर्ज़ी वेबसाइट व लिंक बनाकर लोगो को ऑनलाइन खरीददारी करने के लिए व ऑनलाइन लूडो किंग एप पर बेटिंग करने के लिए इनवाईट करता था। इसके लिए उसने कई सारे ऑनलाइन PAYTM, GOOGLEPAY, PHONEPE के पेमेंट के फर्ज़ी स्नैपशॉट बनाकर इन फर्ज़ी आइडिओ पर बने टेलीग्राम चैनलों पर भेजा जाता है। जिससे ग्रुप में जुड़े लोग आकर्षित होकर बेटिंग करते है तत्पश्चात उनका पूरा पैसा ट्रांसफर करा लिया जाता है। मो0 दानिश द्वारा बताया गया कि उस पर पूर्व में भी ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में बंगलौर साइबर द्वारा मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना गाजीपुर, कमिश्नेट लखनऊ में मु0अ0सं0 198/24 धारा-419/420/468 आईपीसी व 66 सी व डी आईटी एक्ट पंजीकृत करा गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।


लखनऊ । एसटीएफ यूपी लखनऊ को फर्ज़ी काल सेन्टर खोलकर व विदेशी हैकरों व साइबर फ्राडो द्वारा संचालित किये जा रहे https://accsmarket.com के माध्यम से फर्ज़ी टेलीग्राम आईडी प्राप्त कर ऑनलाइन गैम्बलिंग गेम तैयार कर भोले-भाले लोगाें के साथ धोखाधड़ी करने वाले संगठित गिरोह के सरगना को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मो. दानिश पुत्र मो. असलम निवासी इंदिरा नगर, लखनऊ मूल निवासी-9 ए बेली रोड, नई कटरा, प्रयागराज है। इसके कब्जे से दो लैपटॉप और दो मोबाइल फोन बरामद किया है।




लखनऊ । वाराणसी के जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के समक्ष पीएम मोदी ने नामांकन का पर्चा भरा। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे। पीएम मोदी नामांकन के बाद रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे। इस दौरान लोकसभा चुनाव की तैयारियों व जीत के लिए रणनीति बनाएंगे।
लखनऊ। यूपी के बदायूं जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक पर महिला से प्रेम करना भारी पड़ गया। परिवार वालों व ग्रामीणाें को इसकी जानकारी मिली तो युवक को पकड़कर पहले मुंह काला किया। इसके बाद फिर गले में जूतों की माला टांगकर पूरे गांव में घूमाया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
लखनऊ । वाराणसी जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र के रानी घाट पर गंगा स्नान करते समय तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। तीनों एक के बाद एक कर गहरे पानी में गए, जिससे डूब गए। सभी युवक चंदौली के रहने वाले थे। काशी भ्रमण करते हुए देर रात में वे रानी घाट पहुंचे थे। हादसे के समय कुल पांच युवक साथ गए थे, लेकिन तीन को डूबता देख अन्य दो लोग वहां से भाग निकले।
लखनऊ । पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी आज वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल करेंगे। पीएम के नामांकन में शामिल होने के लिए काशी में दिग्गजों का जमावड़ा लगा है। विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री व सांसद-विधायक सभी नामांकन में शामिल होंगे।
लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव से अनुमति लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नामांकन करेंगे। भाजपा नेताओं के अनुसार पीएम के नामांकन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा 12 मुख्यमंत्री शामिल होंगे।
May 15 2024, 09:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.9k