तिसरी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में भाजपाइयों ने किया नुक्कड़ सभा का आयोजन

तिसरी मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा के अध्यक्षता में गुरुवार को तिसरी प्रखंड अंतर्गत, भंडारी ,खरखरी ,लक्ष्मीपुर , घनघरीकुरा,बरवाडीह ,कुंजलपूर और खटपोक में कोडरमा लोकसभा भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अन्नपूर्णा देवी के पक्ष में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा मोदीजी ने गरीबों की सेवा, वंचितों को सम्मान ,किसान कल्याण,नारी शक्ति को नई ऊर्जा ,भारत की अमृत पीढ़ी का सशक्तीकरण,सभी को सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवा,तकनीक के क्षेत्र में भारत बन रहा 'शक्तिमान',मध्य वर्ग की जिंदगी आसान करने का अभियान, विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा का आधार राष्ट्र ,प्रथम विश्व का आर्थिक केंद्र बनता भारत, भारत के विकास का इंजन बनता उत्तर पूर्व कारोबारी सहूलियत , बुनियादी ढांचा निर्माण की अभूतपूर्व रफ्तार,पर्यावरण की रक्षा के साथ विकास सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण पर संबोधन किया गया । इस मौके पर मोहन बरनवाल ,बाबूलाल दयाल ,संदीप शर्मा ,अनिल शर्मा ,नरेश यादव ,दिनेश विश्वकर्मा ,रामचंद्र यादव ,गोकुल यादव ,रविंद्र यादव संतोष सिंह, बिनोद पांडेय, सुनील सेठ समेत दर्जनों लोग सामिल थे ।


 
						



 
   तिसरी प्रखंड के बरनवाल धर्मशाला में आगामी 2 मई को कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के नामांकन की तैयारियों को लेकर सोमवार को भाजपा के तिसरी व चंदौरी मंडल की संयुक्त बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता तिसरी मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा और संचालन चंदौरी मंडल अध्यक्ष रबिंद्र पंडित ने किया। मौके पर भाजपाइयों ने नामांकन और चुनाव को लेकर कई मुद्दों में चर्चा की।
 तिसरी प्रखंड के बरनवाल धर्मशाला में आगामी 2 मई को कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के नामांकन की तैयारियों को लेकर सोमवार को भाजपा के तिसरी व चंदौरी मंडल की संयुक्त बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता तिसरी मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा और संचालन चंदौरी मंडल अध्यक्ष रबिंद्र पंडित ने किया। मौके पर भाजपाइयों ने नामांकन और चुनाव को लेकर कई मुद्दों में चर्चा की।
   
  
   गिरिडीह। गिरिडीह के तिसरी थाना पुलिस ने शादी का प्रलोभन देकर दूसरे समुदाय की नाबालिग को भगा ले जाने के मुख्य आरोपी आफताब अंसारी समेत दो आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। जबकि नाबालिग को धारा 144 के बयान के लिए गिरिडीह कोर्ट भेजा गया है। तिसरी थाना पुलिस ने तकनीकी सहारा लेकर अपहरण की गई नाबालिग को गुप्त सूचना के आधार पर बंगाल के कोलकाता से बरामद किया। इस दौरान कोलकाता पुलिस के सहयोग से नाबालिग के अपहरण के आरोपी आफताब अंसारी को भी कोलकाता से गिरफ्तार किया। साथ ही आफताब का सहयोग करने के आरोप में तिसरी पुलिस ने उसके साथी निशार अंसारी को भी उसके घर से दबोचने में सफल रही।
  
  गिरिडीह। गिरिडीह के तिसरी थाना पुलिस ने शादी का प्रलोभन देकर दूसरे समुदाय की नाबालिग को भगा ले जाने के मुख्य आरोपी आफताब अंसारी समेत दो आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। जबकि नाबालिग को धारा 144 के बयान के लिए गिरिडीह कोर्ट भेजा गया है। तिसरी थाना पुलिस ने तकनीकी सहारा लेकर अपहरण की गई नाबालिग को गुप्त सूचना के आधार पर बंगाल के कोलकाता से बरामद किया। इस दौरान कोलकाता पुलिस के सहयोग से नाबालिग के अपहरण के आरोपी आफताब अंसारी को भी कोलकाता से गिरफ्तार किया। साथ ही आफताब का सहयोग करने के आरोप में तिसरी पुलिस ने उसके साथी निशार अंसारी को भी उसके घर से दबोचने में सफल रही।
   बताया जाता है कि आफताब का सहयोग उसके दो साथी ने किया था, जिसमे एक तिसरी के पपीलो गांव निवासी निशार अंसारी के अलावे गांवा के एक और आरोपी एजाज अंसारी शामिल है। जिसने दूसरे समुदाय की नाबालिग को भगा ले जाने में मदद किया था। इस दौरान नाबालिग के पिता ने तिसरी थाना में लिखित आवेदन दिया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आफताब अंसारी को गिरफ्तार करने के साथ ही नाबालिग को बरामद किया।
  बताया जाता है कि आफताब का सहयोग उसके दो साथी ने किया था, जिसमे एक तिसरी के पपीलो गांव निवासी निशार अंसारी के अलावे गांवा के एक और आरोपी एजाज अंसारी शामिल है। जिसने दूसरे समुदाय की नाबालिग को भगा ले जाने में मदद किया था। इस दौरान नाबालिग के पिता ने तिसरी थाना में लिखित आवेदन दिया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आफताब अंसारी को गिरफ्तार करने के साथ ही नाबालिग को बरामद किया।
 
 
   
   
   बता दें कि मृतक मोकीना खातून की शादी पांच वर्ष पूर्व बेलवाना गांव के मिशाल अंसारी से मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुई थी। मृतका और पति एक ही गांव के निवासी है। मृतका अपने पीछे दो बच्चों को छोड़ गई है। मृतका की मां मसोमत शेरून खातून ने बताया की कुछ माह से पति पत्नी के बीच काफी झगड़ा चल रहा था। रविवार रात को फोन पर बेटी ने मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की बात बताई। सोमवार सुबह को बेटी की मौत की खबर आई। मेरी बेटी को उसके पति और ससुराल के लोगों ने गला घोंट कर मारने के बाद फांसी लगाने का रूप दिया है। मोसी मोरिना खातून ने कहा कि मृतका मोकीना रोजा रख रही थी। पति शराब पीकर परेशान और मारपीट करता था।
बता दें कि मृतक मोकीना खातून की शादी पांच वर्ष पूर्व बेलवाना गांव के मिशाल अंसारी से मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुई थी। मृतका और पति एक ही गांव के निवासी है। मृतका अपने पीछे दो बच्चों को छोड़ गई है। मृतका की मां मसोमत शेरून खातून ने बताया की कुछ माह से पति पत्नी के बीच काफी झगड़ा चल रहा था। रविवार रात को फोन पर बेटी ने मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की बात बताई। सोमवार सुबह को बेटी की मौत की खबर आई। मेरी बेटी को उसके पति और ससुराल के लोगों ने गला घोंट कर मारने के बाद फांसी लगाने का रूप दिया है। मोसी मोरिना खातून ने कहा कि मृतका मोकीना रोजा रख रही थी। पति शराब पीकर परेशान और मारपीट करता था।
 
 
  
May 12 2024, 22:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
28.7k