पीएम मोदी आएंगे पटना साहिब गुरुद्वारा, पीएम का कारकेड पहुँचा गुरुद्वारा

पटनासिटी: लोकसभा 2024 के चुनाव प्रचार के लिए देश के प्रधानमंत्री मोदी कल पटना पहुँच रहे है।मोदी दो दिनों के चुनावी प्रचार के लिए पटना आ रहे है पटना पहुँचने के बाद रोड शो में शामिल होंगे औऱ बिहार भाजपा में नई ऊर्जा भरेंगे।

इस दौरान खबर यह है कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना साहिव गुरुद्वारा भी पहुचेंगे जिसकी तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है।आज पीएम का कारकेड का रिहल्सल किया गया जो पटना से होते हुए कंगन घाट के रास्ते पटना साहिव गुरुद्वारा पहुँचा। इस दौरान भारी सुरक्षा की तैनाती देखी गयी।

पीएम का कारकेड गुरुद्वारा परिसर में पहुँचा फिर कुछ देर बाद पुनः कंगन घाट के रास्ते होते हुए बापस पटना क़ई ओर रवाना हो गया।आपको बताए कि 13 तारीख को सुबह 9 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुद्वारा पहुचेंगे और गुरु महाराज जी का दर्शन करेंगे।

पीएम मोदी आ सकते है पटना साहिब गुरुद्वारा, की जा रही है तैयारी

पटनासिटी: लोकसभा 2024 के चुनाव प्रचार के लिए देश के प्रधानमंत्री मोदी कल पटना पहुँच रहे है।मोदी दो दिनों के चुनावी प्रचार के लिए पटना आ रहे है पटना पहुँचने के बाद रोड शो में शामिल होंगे और बिहार भाजपा में नई ऊर्जा भरेंगे।

इस दौरान खबर यह भी आ रही है कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना साहिव गुरुद्वारा भी पहुचेंगे जिसकी तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है।पटनासिटी कि रास्तो को बैरिकेट किया जा रहा है और कंगन घाट बाले कच्ची रास्तो पर कंक्रीट डाल उसे रास्ते को पिचिंग कर बनाया जा रहा है औऱ रोड रोलर भी चलाया जा रहा है।

हालांकि इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए पटना डीएम सहित अन्य पुलिस के बरिय पदाधिकारी लगातार गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के साथ मीटिंग कर रहे है।गुरूद्वरा परिसर औऱ आने बाले मार्ग में सुरक्षा व्यबस्था का जायजा भी लेने लगे हुए है।

13 तारीख को सुबह 9 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुद्वारा पहुचेंगे और गुरु महाराज जी का दर्शन करेंगे।हालांकि इस दौरान कही कोई चूक ना हो इसका ख्याल भी रखा जा रहा है। रास्तो पर बिजली के लटके हुए तार को भी ठीक किया जा रहा है।

अक्षया तृतीया के अवसर पर श्री दादी जी का भव्य अलौकिक शृंगार एवं मेहंदी उत्सव का हुआ आयोजन

पटना : दादी दादी बोल कोई सुन ना ले मेहंदी ओ मेहंदी इतना बता दे तूने कौन सा काम किया है। सरब सुहागन मिल मंदरिया में आई तो दादी जी के हाथ रचाई जी या मेहंदी जैसे अनेक भजनों से आज मिरचाई गली स्थित श्री रानी सती दादी मंदिर भक्ति मय हो गया> मौका था श्री दादी जी भक्त मंडल एवं श्री नारायणी महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में अक्षया तृतीया के अवसर पर श्री दादी जी का भव्य अलौकिक शृंगार मेहंदी उत्सव का। 

इस मौके पर 151 महिलाओं द्वारा सामूहिक मंगल पाठ का भव्य आयोजन किया गया। आचार्य लखन शर्मा की देखरेख में दादी जी की पूजा अर्चना की गई। मंगल पाठ को स्वर दादी भक्त अनीता कानोड़िया ने दी। दादी जी का मेहंदी अपने आप में अलग छठा विखेर रहा था। 

आज की विशेष व्यवस्था इंदू अग्रवाल आशा अग्रवाल के द्वारा की गई थी। पाठ को सफल बनाने में उर्मिला साह तारा झुनझुनवाला, मीणा मोदी, विनीता डोकानिया, मंजू झुनझुनवाला, पूजा माखडिया, मंडल के उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश झुनझुनवाला, प्रमोद कसेरा, संजीव देवड़ा, पवन बुबना सक्रिय थे।

चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में केन बियर के साथ दो को किया गिरफ्तार

पटना : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाहन चेकिग अभियान के दौरान नदी थाना पुलिस ने पक्की दरगाह स्थित पीपापुल के पास से थैले में ले जा रहे केन बीयर के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दोनों गिरफ्तार शराब तस्कर वैशाली जिले के रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के बहरामपुर गांव निवासी गौरी राय के पुत्र निर्बल कुमार है और दूसरा हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र स्थित पोखरा मोहल्ला निवासी संजय राय की पत्नी ललिता देवी है। 

दोनों बंका घाट स्टेशन से 68 पीस केन बीयर के साथ ऑटो से पक्की दरगाह आकर ऑटो से उतर गए और बीयर लेकर गंगा घाट जाकर नदी के उस पार जाने की फिराक में थे। तभी पुलिस को सूचना मिल गई और गश्ती में तैनात एएसआई विनीत कुमार ने दोनों को बीयर के साथ दबोच लिया। 

नदी थाना प्रभारी राजू कुमार ने बताया की लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हमारे निर्देशन में थाना के एएसआई विनीत कुमार गस्ती कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि स्टेशन से ऑटो पर सवार होकर एक महिला और एक युवक बीयर लेकर उस पार जाने वाले हैं। इसके बाद एएसआई विनीत कुमार द्वारा दोनों को बीयर के साथ गिरफ्तार कर लिया। बीयर की अनुमानित कीमत 20, 400 रुपए आंकी गई है। 

वहीं थाना प्रभारी ने आगे कहा कि चुनाव को लेकर शराब तस्करों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। किसी भी कीमत पर शराब तस्करों को छोड़ा नहीं जाएगा। इनलोगों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा कई गुप्त सूत्र लगाए गए हैं।

गृह कलह से परेशान वृद्ध महिला ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार मे मचा कोहराम

पटना : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां फतुहा थाना क्षेत्र के कोल्हर गांव में आज शुक्रवार की सुबह एक वृद्ध महिला ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने शव को फांसी पर लटका देखा तो घर में चीख पुकार मच गई। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर जांच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया। घरेलू कलह आत्महत्या का कारण माना जा रहा है। 

मृतका की पहचान फतुहा थाना क्षेत्र के कोल्हर गांव निवासी कपिल प्रसाद की 62 वर्षीया पत्नी नीलम देवी के रूप में हुई है। 

वहीं इस मामले में मृतका के पुत्र मुकेश कुमार ने बताया कि जिस समय घटना घटी उस समय घर में कोई नहीं था। मेरी मां ने स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद जैसे ही हम लोग घर में गए तो देखा कि मां पंखे में लगे फंदे से लटकी हुई है। इसके बाद घर में चीख पुकार मच गई और आसपास के ग्रामीण इकठ्ठा हो गए। फिर इसकी जानकारी फतुहा थाने को दी गई। 

जनकारी मिलते ही फतुहा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवा कर मामले की छानबीन की। ग्रामीणों के अनुसार पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। जिससे ऊबकर वृद्ध महिला ने आत्महत्या कर ली।

फतुहा थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी, पटना भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

सौतेली मां ने कराई बेटे की हत्या, इस तरह से घटना के दिया अंजाम

पटना : राजधानी पटना से एक हैवानियत भरी घटना सामने आई है। जहां सौतेली मां ने अपने बेटे की हत्या करा दी। घटना के बाद मृतक के परिजन पुलिस के वरिय पदाधिकारी से मिले। जिसके बाद मामले के जांच के आदेश दिए गये है। ,मामला पटना के गौरीचक बाजार का है।

घटना के संबंध में बताया गया है कि एक सौतेली माँ ने साजिश कर अपने बेटे की हत्या कर दी। मृतक अंजनी कुमार की पत्नी मनोरमा गुप्ता के अनुसार बीते सात अप्रैल को जब उनके पति छत पर पूजा करने गये तभी तीन-चार लोगों के साथ सौतेली माँ अनीता देवी पीछे से छत पर पहुँची। पूजा कर रहे अंजनी कुमार पर किसी धारदार सामान से हमला कर घायल करने के बाद छत से नीचे फेंक दिया। जिससे हत्या के मामला को दुर्घटना दिखाया जा सके।

बताया जा रहा है कि सौतेली माँ अनीता देवी गलत आचरण की है और कई लोगों से अवैध सम्बन्ध था। इस बात की जानकारी मृतक अंजनी को हो गया था, जिसकी वजह से घर में लगातार माँ-बेटे के बीच झगड़ा चल रहा था। 

पीड़िता मनोरमा गुप्ता द्वारा गौरीचक थाने में दिये गये लिखित बयान के अनुसार सौतेली सास अनीता देवी पीठ पीछे कई मर्दों को घर पर बुलाती रहती थी, जिसका विरोध मेरे पति अंजनी कुमार किया करते थे। इसी वजह से घर में लगातार झगड़ा हो रहा था। घर पर नजर रखने के लिए मृतक अंजनी कुमार सीसीटीवी कैमरा भी लगाने बाले थे। इसके पूर्ब ही सौतेली माँ ने साजिश कर बेटे अंजनी कुमार की हत्या कर छत से फेंक दिया।

मृतक के परिजनों ने इस मामले को हत्या के नज़र से जांच करने का आवेदन पुलिस के बरिय पदाधिकारियो के पास दी है। जिसमे सिटी एसपी पूर्वी ने गौरीचक थाने को आदेश दिया है। इस मामले की गहनता से जांच की जाए तब जाकर मृतक के परिजन थाने में पहुँच नए सिरे आवेदन दिया जिसमें हादसे को हत्या के नजर से देखते हुए जांच की बात लिखी है जिसके बाद परिजनों का आवेदन लेकर पुलिस जांच में लग गयी है।इस मामले में मृतक के सौतेली माँ अनिता देवी को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है।

तीन दिनों के अंदर पकड़ा गया हत्यारा, कई थानों में मामला दर्ज।।

   पटनासिटी, पटनासिटी के गोपालपुर थाना क्षेत्र में तीन दिनों पूर्व हुए हत्या का उद्भेदन कर दिया गया है।दरअसल इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सदर डीएसपी 2 सत्यकाम ने जानकारी देते हुए बताया कि गोपालपुर स्थित शिवम इंटरप्राइजेज के मलिक के साले आलोक

कुमार पर अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इस मामले में महज 72 घंटे के अंदर घटना में शामिल दो अपराधियों में एक अपराधी उज्जवल उर्फ जस्टिन को गिरफ्तार किया है ।

डीएसपी ने कहा की घटना के बाद गोपालपुर थाना और डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और मामले के उद्वेदन का कार्य सोपा गया जिसके बाद घटना में शामिल अपराधी उज्जवल उर्फ जस्टिन की गिरफ्तारी हुई है वही इस मामले में दूसरा राहुल कुमार फरार है जिसके द्वारा मृतक पर गोलियां चलाई गई थी हालांकि गिरफ्तार उज्जवल कुमार घटना में शामिल सीसीटीवी फुटेज में बाइक चलाते हुए देखा गया है

और वहीं घटना की प्लानिंग इन्हीं दोनों अपराधियों द्वारा किया गया था ।मिली जानकारी के अनुसार उज्जवल कुमार उर्फ जस्टिन और तनु कुमार उर्फ राहुल कुमार की दोस्ती जेल से हुई थी जिसके द्वारा जेल से बाहर आने के बाद लूटपाट और छिनतई जैसी कई घटनाओं को अंजाम देने का मामला थाने में दर्ज किया गया है बताया जा रहा है कि मृतक और अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और आपसी रंजिश में इस हत्या की घटना को अंजाम देने की बात निकलकर सामने आई है।

फोरलेन पर सड़क किनारे होटल के समीप खड़ी स्कॉर्पियो में अंधाधुन फायरिंग।

पटनासिटी, फतुहा   थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन पर रविवार की रात फोरलेन पर बुधुचक गांव के समीप सड़क किनारें एक होटल के समीप लगे स्कार्पियो गाड़ी पर स्कार्पियो सवार अपराधियोँ ने अंधाधुन फायरिंग किया जिससे गाड़ी में दर्जन भर गोली से छेद हो गया तथा गाड़ी का शीशा चुड़ हो गया । फायरिंग की आबाज सुनते ही अफरातफरी की स्थिति उतपन्न हो गई ।आसपास  के दुकानदार अपने अपने दुकानों का शटर गिरा बन्द कर दिया सड़को पर कुछ देर के लिए सन्नाटा छा गया । फोरलेन पर चलने वाली गाड़िया फायरिंग के बाद कुछ देर के लिए थम गया ।  सूचना मिलते ही फतुहा थानाध्यक्ष रूपक कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुचे तबतक सभी बदमाश भाग चुका था । घटना के सम्बंध में फतुहा के  थानाध्यक्ष रूपक कुमार अम्बुज ने बताया कि फातुहा स्टेशन पर प्रधानमंत्री अमृत योजना के तहत स्टेशन पर नए भवन का निर्माण चल रहा है । इस कार्य मे मिट्टी भराई का कार्य संवेदक द्वारा  बाढ़ निवासी मंटू यादव को दिया गया है । रविवार की रात करीब ग्यारह बझे मंटू यादव अपने साथी पटना जिले के बाढ़ दरगाही टोला निवासी मुकेश कुमार के स्कार्पियो गाड़ी से फतुहा से फोरलेन पर बुधुचक गांव के समीप अमन होटल पर खाना खाने के लिए रुका  ।  गाड़ी  मुकेश कुमार कुमार के नाम से है इस पर  मंटू कुमार ,सुधीर कुमार एवं पंकज कुमार समेत चार लोग सवार था । जैसे ही गाड़ी होटल पर रुकी  गाड़ी पर सवार सभी लोग होटल के समीप सड़क किनारे  गाड़ी खड़ी कर खाना खाने  होटल में चला गया गया ।  जैसे हो होटल में खाना खाने स्कार्पियो सवार बैठा पीछे से आया स्कार्पियो सवार बदमाशों ने सड़क किनारें खड़ी गाड़ी में अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दिया । गनीमत था कि उस वक्त उस गाड़ी में कोई नही था । गाड़ी मालिक मुकेश कुमार ने इस सम्बंध में अज्ञात के विरुद्ध प्रथमिकी दर्ज कराई है । पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ।
राजधानी पटना में दिन-दहाड़े सीमेंट दुकानदार की गोली मारकर हत्या, हथियार लहराते हुए फरार हुए अपराधी
पटना : राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी एक दिन पहले की अपराधियों ने एक जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं आज एकबार अपराधियों ने हत्या जैसी बड़ी घटना को अंजाम दिया है।

बेखौफ अपराधियो ने पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सोना गोपालपुर डीह रास्ते एक सीमेंट दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी है। दिनदहाड़े और सरे राह इस हत्या से पुलिस की पेट्रोलिंग गश्ती पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है।

अपराधियो ने सीमेंट दुकानदार आलोक कुमार दिन-दहाड़े गोली मार दी। इस घटना में आलोक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। अपराधी घटना को अंजाम देकर पिस्टल लहराते हुए भाग निकले।घटना की सूचना स्थानीय गोपालपुर थाना को मिली जिसके बाद पुलिस मौके बारदात पर पहुँची  उससे पहले ही अपराधी फरार हो गए।

गोपालपुर थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि एक सीमेंट दुकानदार को गोली मारी गई जिसमे उनकी मौत हो गयी है।फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पटना सिटी सेन्ट्रल स्कूल के निदेशक आचार्य डाक्टर पवन कुमार दर्शन को मिला गौरव रत्न श्री सम्मान, बधाई देने वालों का लगा तांता

पटना : सभी नागरिकों के हीतों की रक्षा हो, सही समय पर उचित न्याय दिलवा कर ही मानव अधिकारों की रक्षा की जा सकती है, सबको समान सिक्षा मिलेगा तभी सामाजिक उत्थान होगा, उक्त बातें पटना सिटी सेन्ट्रल स्कूल के निदेशक सह सचिव आचार्य डाक्टर पवन कुमार दर्शन ने कही। 

पटना सिटी में संयुक्त रूप से प्रेस बार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता में डाक्टर पवन कुमार दर्शन के साथ बिहार पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष डाक्टर डी के सिंह एवं विद्यालय के उप प्राचार्य शिवेश कुमार सिंह ने संबोधित किया। 

27 अप्रैल को दिल्ली के होटल हयात में आयोजित सम्मान समारोह में राष्ट्रीय मानवता अधिकार आयोग के सक्रिय कार्यकर्ता, शिक्षाविद आचार्य डाक्टर पवन कुमार दर्शन को शिक्षा एव समाज कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट करने के लिए गौरब रत्न श्री सम्मान से सम्मानित किया गया। 

गौरव रत्न श्री सम्मान मिलने पर बिहार में एक तरफ जहाँ खुशी की लहर है, वहीं बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

एसोसिएशन से जुड़े शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ विद्यालय के उप प्राचार्य शिवेश कुमार सिंह, जिवितेश कुमार , राहुल कुमार , शुभम सिंह सहीत सैकड़ों लोगों ने भी आचार्य दर्शन को शुभकामनाएँ दी तथा उनके कार्यों की सराहना की।