शादी के नाम पर धोखा मिलने पर लड़की ने किया सुसाइड

कटिहार ; जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां प्य़ार के बाद शादी के नाम पर धोखा मिलने पर लड़की ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद परिवार मे कोहराम मचा हुआ है। परिजन न्याय की मांग कर रहे है। 

जिले के सहायक थाना क्षेत्र के विद्यानगर के इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि बसतौल के रहने वाले अजय और सोनाली की दोस्ती मोबाइल के माध्यम से हुआ था। बाद में दोनों के घर वालों के रजामंदी से शादी की बात भी पक्की हो गई थी।  

मगर पिछले कुछ महीनो से लगातार अजय शादी की बात को टाल रहा था। जिस कारण दोनों में तनाव होने लगा और इसी कारण से सोनाली अब फंदे से लटक कर जान दे दी। 

परिजन अब इस मामले पर अमित के सजा की मांग कर रहे हैं।

कटिहार से श्याम

बिजली का करंट लगने के युवक की मौत, बकरी चराने के दौरान हुआ हादसा

कटिहार : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है। घटना के बाद मृतक के परिवार मे कोहराम मचा है। 

जिले के सहायक थाना क्षेत्र के हृदय गंज के इस घटना के बारे में मृतक मंटू उरांव के भाई ने बताया कि नहर के पास उसका भाई बकरी चराने गया था, इस दौरान किसी एक पैर में करंट लगने से उनकी मौत हुआ है। 

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे कि कार्रवाई शुरू कर दी है।

कटिहार से श्याम

7 दिन से लापता बच्चे का इस हाल मे बरामद हुई लाश, इलाके मे सनसनी

कटिहार : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां सात दिन से लापता बच्चें का खेत से लाश बरामद हुई है। लाश मिलने का बाद इलाके सनसनी व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी है। 

मिली जानकारी के अनुसार जिले के कदवा थाना क्षेत्र के पहलागढ़ गांव से 7 दिन पहले बंशी नामक बच्चा लापता हुआ था। जिसका आज एक खेत से शव बरामद हुआ। मासूम बंशी का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई। 

 घटना को लेकर आशंका जताई जा रही है कि बंशी के पिता गौरव सिंह ओर उनके भाई दुलाल सिंह के बीच आपसी रंजिश मे ही मासूम बंसी का अपहरण कर हत्या किया गया हैय़  

पुलिस 2 मई की शाम खेलने के दौरान गायब हुए बंशी की तलाश मे जुटी थी। जिसके बाद पुलिस ने शव को उसके ही घर के पीछे मकई के खेत से बरामद किया है। 

इस मामले मे पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर दुलाल सिंह और उसके खेत के बटेदार के काम करने वाले मोहम्मद शाकिर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस की पूछताछ में दोनो ने गुनाह को भी स्वीकार किया है।

कटिहार से श्याम

कटिहार में अब इस बड़ी सुविधा की हुई शुरुआत, दुर्घटना या घटना की खबर पर महज 5 मिनट में पहुंचेगी पुलिस

कटिहार : जिले में अब किसी भी दुर्घटना या वारदात पर बस 5 मिनट में पुलिस पहुंचेगी और पीड़ित को तत्काल सहायता पहुंचाएगी। 

दरअसल अब कटिहार में डायल 112 मोटरसाइकिल सुविधा से जिले की पुलिस को जोड़ दिया गया है। जिससे किसी भी घटना या दुर्घटना की 112 डायल पर खबर देने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुचेगी। 

फिलहाल 10 बाइक के साथ नगर और सहायक थाना पुलिस को डायल 112 मोटरसाइकिल सेवा से जोड़ा गया है। 

कटिहार एसपी जितेन्द्र कुमार ने इस हरी झंडी दिखाकर डायल 112 मोटरसाइकिल सेवा की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इससे वारदात को रोकने एवं दुर्घटना की स्थिति में पुलिस को क्विक रिस्पांस करने में आसानी होगी।

कटिहार से श्याम

नीट परीक्षा के दौरान पकड़े गए 7 फर्जी परीक्षार्थियों को आज जांच के बाद भेजा गया जेल



कटिहार : बीते रविवार को देशभर में हुए नीट के एग्जाम में कटिहार से 7 फर्जी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया था। जिन्हें आज जांच के बाद जेल भेज दिया गया है। एसपी जितेंद्र कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कल कोढ़ा थाना क्षेत्र के कोलासी के एक परीक्षा केंद्र से इन परीक्षार्थियों को दूसरे परीक्षार्थी के नाम पर परीक्षा देने के आरोप में एडमिट कार्ड और अन्य डॉक्यूमेंट मिसमैच होने के पर हिरासत में लिया गया था। अब जांच के बाद इन लोगों को जेल भेजा गया है। कटिहार से श्याम
*मनिहारी के बाबा जीतन शाह रहमतुल्लाह अलैह के पीर मजार सलाना उर्स का हुआ आयोजन, स्थानीय विधायक समेत बड़ी संख्या में लोग पहुंच किया अमन-चैन की दुआ

कटिहार : जिले के मनिहारी के बाबा जीतन शाह रहमतुल्लाह अलैह के पीर मजार पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सालाना उर्स का आयोजन हुआ। जिसमे स्थानीय विधायक मनोहर प्रसाद सिंह, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद राजेश कुमार ऊर्फ लाखो यादव और बड़ी संख्या मे मनिहारी बासियो की मौजूदगी में जीतन शाह के मजार पर चादर पोशी कर मनिहारी के साथ-साथ पूरे बिहार के लिए अमन चैन का दुआ मांगा गया। कटिहार से श्याम
*विधायक कविता पासवान के भतीजा नीरज पासवान की हत्या मामले में फरार इन दो आरोपियों के घर पुलिस ने डूगडूगी बजा चिपकाया इश्तेहार*

कटिहार : बीते 6 मार्च को कोढ़ा विधायक कविता पासवान के भतीजा नीरज पासवान की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अबतक दो आरोपी छोटू पासवान और साबिर अली फरार चल रहे है। जिसे लेकर कोर्ट के आदेश पर पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने फरार आरोपी छोटू पासवान और साबिर अली के घर पर कोर्ट के आदेश पर डूग-डूगी बजा कर इश्तेहार चस्पा किया है। इस बावत सदर डीएसपी अभिजीत कुमार ने बताया कि इस मामले में अबतक कुल 10 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं रिमांड में लेकर पूछताछ की जा चुकी है। जबकि फरार दो आरोपियों के घर नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 मे कोर्ट के आदेश पर इस्थिहार चस्पा किया गया है। आगे फरार आरोपी हाजिर नहीं होने पर कोर्ट के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। कटिहार से श्याम
कटिहार के इस अनुमंडल दूर होगी बिजली की समस्या, लगाया जा रहा उच्च क्षमता वाला ट्रांसफर

कटिहार : जिले के मनिहारी अनुमंडल में लगातार हो रही है। बिजली की समस्या दूर करने के लिए बिजली विभाग पूरी तरह एक्टिव मोड पर है। लो वोल्टेज और उमस बड़ी गर्मी मे मनिहारी अनुमंडल में बिजली की सप्लाई एक बड़ी समस्या बना हुआ है। 

इसे लेकर लोगों ने कई बार अलग अलग मंच में इस समस्या का निदान के लिये आवाज बुलंद कर चुका है। इसी को लेकर मनिहारी के नवाबगंज मे उच्च क्षमता वाले ट्रांसफार्मर इंस्टॉल किया जा रहा है।  

बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि आने वाले दिनों में यहाँ उच्च क्षमता वाला ट्रांसफर इंस्टॉल हो जाने से मनिहारी अनुमंडल के बिजली की समस्या बहुत हद तक कम हो जाएगा।

कटिहार से श्याम

कटिहार कुरसेला में लगी भीषण आग,30 से 35 दुकान जलकर स्वाहा

कटिहार कुरसेला में लगी भीषण आग, देर रात हुये इस आग लगी में लगभग 30 से 35 दुकान जल स्वाहा हो गया, 

कुरसेला थाना क्षेत्र के बाजार में हुये इस घटना में आग लगी के कारण तो स्पष्ट नहीं है लेकिन दुकानों मे हुये आगलगी से बड़ा नुकसान हुआ है, 

लोगों का शिकायत है की कटिहार से बड़ी दमकल पहुंचने में काफी लेट होने के कारण नुकसान ज्यादा हुआ है।

कटिहार में संधेहास्पद स्थिति में युवती का शव बरामद, परिजनों ने जताया आत्महत्या की आशंका


कटिहार में संधेहास्पद स्थिति में युवती का शव बरामद, परिजनों ने जताया आत्महत्या कि आशंका, सहायक थाना क्षेत्र की इमरजेंसी कॉलोनी रेलवे क्वार्टर में हुये इस घटना के बारे में पड़ोस के लोगों ने बताया कि मृतक सेमी कुमारी की मां रेलवे डीआरएम बिल्डिंग में नौकरी करती है,

 ऐसे में आज उनके अनुपस्थिति में रेलवे क्वार्टर में 

ही सिमी ने आत्महत्या कर लिया है, पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की जांच में जुड़ गई है ,