लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं शत प्रतिशत मतदान करने व अन्य लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से, भारत विकास परिषद की स्थानीय इकाई के द्वारा बृहस्पतिवार को निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली, रैली में शामिल भारत विकास परिषद के सदस्यों ने सभी से पहले मतदान करें फिर जलपान करें को लेकर जागरूक किया।

इस मौके पर खतराना चौराहे पर आयोजित संगोष्ठी में बोलते हुए रमेश मेहरोत्रा व संजू पुरी ने उपस्थित लोगों को जागरुक करते हुए मतदान में अवश्य भाग लेने की अपील की उन्होंने इस मौके पर एक एक मत के महत्व की जानकारी दी और कहा कि, सशक्त भारत के निर्माण के लिए आपका मत एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसलिए सभी लोग पहले मतदान करें फिर कोई दूसरा काम करें। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रमोद कपूर, अनुज मेहरोत्रा, बब्बन टंडन सहित भारी संख्या में भारत विकास परिषद के सदस्य उपस्थित थे।

दहेज के लिए विवाहिता को पीट कर घर से निकाला

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) अतिरिक्त दहेज न मिलने पर ससुराल वालों ने विवाहिता की बेल्टों से पिटाई कर घर से निकाला विवाहिता द्वारा मामले की तहरीर पुलिस को दी गयी है |

सकरन थाना क्षेत्र के सेमरा मजरा मुर्थना गांव निवासी किताबुननिशां पत्नी इसराइल ने पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज में टीवी,फ्रिज,कूलर की मांग करते हुये प्रताडित करने लगे थे बुधवार की दोपहर दहेज के लिए इसराइल,महरूननिशां,जैबुलनिशां,हबीब,सलीम,शायरा बानो आदि ने पहले उसे मारा पीटा उसके बाद उसके पति ने चमडे की बेल्ट से उसकी पिटाई कर घर से निकाल दिया किताबुननिशां ने पति समेत छह लोगों पर दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाले जाने की तहरीर सकरन थाने पर दी है |एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया तहरीर मिली है मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी |

विकास खंड परसेंडी में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। लोक सभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने के तहत विकास खंड परसेंडी में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान के तहत बीडीओ धनंजय सिंह व एडीओ पंचायत हंसराज सिंह के द्वारा ब्लाक स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें में ब्लाक अधिकारी, कर्मचारी, पीआरडी जवान सहित सभी आयु वर्ग के बच्चों ने हिस्सा लिया, यह दौड़ प्रतियोगिता ब्लाक परिसर से प्रारंभ होकर परसेंडी पंचायत घर पर समाप्त हुई।

दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एडीओ पंचायत हंसराज सिंह , द्वितीय स्थान रिषभ गुप्ता और तृतीय स्थान पर मोहम्मद जियान रहे। विजई प्रतिभागियों को बीडीओ धनंजय सिंह ने पुरुस्कृत किया और मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी से मतदान अवश्य करने और दूसरों को प्रेरितकरने की अपील की।

छात्रा से बाइक सवार लड़कों ने की छेड़छाड़

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्कूल से साइकिल से घर जारी दलित छात्रा से बाइक सवार लड़कों ने की छेड़छाड़, पुलिस ने दर्ज किया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली तालगांव क्षेत्र के एक ग्राम की एक हाई स्कूल छात्रा जो की प्रतिदिन अपने गांव से साइकिल से लहरपुर इंटर कॉलेज में पढ़ने आती है।

विगत दिवस विद्यालय से घर जाते समय नहर के पास बिना नंबर की बाइक से दो नवयुवकों ने उसे रोक कर हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ की, शोर मचाने पर गालियां व जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए, पीड़ित छात्रा ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिस पर उसके पिता ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर आरोपी दोनों युवकों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, आरोपी दोनों युवकों के विरुद्ध छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी एवं एससी एसटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

ससुरालीजनों पर अतिरिक्त दहेज मांगने व मारने पीटने का लगाया आरोप

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकैचनपुर टप्पा निवासिनी एक विवाहिता ने ससुरालीजनों पर अतिरिक्त दहेज मांगने व मारने पीटने का लगाया आरोप, पुलिस को दी तहरीर।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को ग्राम अकैचनपुर टप्पा निवासिनी एक विवाहिता ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, उसकी शादी 1 वर्ष हुई थी, मेरे पति , देवर , ससुर, सास, ननद, प्रताड़ित कर रहे हैं और अतिरिक्त दहेज में कूलर, फ्रिज, भैंस की मांग कर रहे हैं, दहेज की मांग न पूरी होने पर मुझे मारते पीटते व जान से मारने की धमकी भी देते हैं, पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसके पति बाहर काम करने का बहाना बात कर मुझे मेरे मायके में छोड़ आते हैं और अपने घर में रहने नहीं देते, ससुराली जनों ने मेरे माता-पिता के साथ अभद्र व्यवहार करके उन्हें अपने घर से भगा दिया।

पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर ससुराली जनों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

अधिवक्ता समीर पुरी को स्वच्छ भारत मिशन का बनाया ब्रांड एम्बेसडर

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्वच्छ भारत मिशन (शहरी)के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 - 25 के लिए नगरीय स्वच्छता के लिए नागरिकों को जागरूक करने के लिए, नगर पालिका परिषद ने नगर के मोहल्ला बेहटी निवासी अधिवक्ता समीर पुरी को स्वच्छ भारत मिशन का बनाया ब्रांड एम्बेसडर।

नगर पालिका परिषद सभागार में बुधवार को अधिशाषी अधिकारी अनरुद्ध पटेल और स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजीत यादव ने समीर पुरी को ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने का पत्र देते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण 2024- 25 के लिए प्रदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन में सहयोग देने की आशा प्रकट की।

अधिवक्ता समीर पुरी को स्वच्छ भारत मिशन का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर पूर्व सभासद उमेश मेहरोत्रा, बृजेंद्र शुक्ला,वीरेंद्रपुरी, हरीश रस्तोगी, हसीन अंसारी, महेंद्र अवस्थी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, रघुवंश अवस्थी, मनोज गुप्ता जिला पंचायत सदस्य, रवि शाक्य, अपना दल एस के विधानसभा अध्यक्ष दिनेश पटेल, कन्हैया मेहरोत्रा ,अधिवक्ता मारुत पुरी, अधिवक्ता जेड आर रहमानी, रमेश द्विवेदी, प्रमोद कपूर, प्रभात पुरी,आदि ने हर्ष व्यक्त किया।

श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान कर भोले शंकर की विशेष पूजा अर्चना की

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्य कुंड मंदिर पर बुधवार को बैशाख अमावस्या के पावन अवसर पर प्रातः काल से ही मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं का उमड़ी भारी भीड़, इस मौके पर श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान कर भोले शंकर की विशेष पूजा अर्चना की । इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने हेतु भगवान कामेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की।

सतुवाई बैशाख अमावस्या के पावन अवसर पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्धालुओं ने सूर्य कुंड मंदिर स्थित पवित्र सरोवर में स्नान कर कामेश्वर नाथ मंदिर में अपने आराध्य देव भगवान शंकर की पूजा अर्चना की, मान्यता है कि इस पवित्र सरोवर में स्नान करने से मनुष्य सभी रोगों से मुक्त हो जाता है। अमावस्या पर भारी संख्या में लोगों ने अपनी-अपनी मनोकामना पूर्ण करने एवं रोगों से मुक्त होने के लिए पवित्र सरोवर में स्नान किया और जगह-जगह हवन पूजन किया और सुख समृद्धि हेतु भगवान शंकर का रुद्राभिषेक कर भगवान की कथा को श्रवण कर यथाशक्ति जरूरतमंदों को दान किया।

मंदिर परिसर में आयोजित भंडारों में भारी संख्या श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया। अमावस के अवसर पर मंदिर प्रांगण में एक मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें आए हुए श्रद्धालुओं ने अपनी आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की और बच्चों ने मेले का आनंद उठाया। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा।

सेतुवाही अमावस्या पर उमड़ा आस्था का सैलाब, मंदिरों में दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

विवेक दीक्षित,नैमिषारण्य(सीतापुर)। परम पावन तीर्थ नैमिषारण्य में वैशाख माह की अमावस्या के पावन संयोग पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र जल में डुबकी लगाई । इस दिन सत्तू दान करने की विशेष महिमा के चलते पुरोहितों को सत्तू का दान किया गया । श्रद्धालुओं ने आदि गंगा गोमती एवं आस्था के केन्द्र चक्रतीर्थ में स्नान कर पुण्य एवं यश अर्जित किया ।

अमावस्या के पावन संयोग पर ब्रह्ममुहुर्त में 4 बजे बड़ी संख्या में सनातन धर्मियों ने वैदिक परम्परा के अनुसार चक्रतीर्थ व गोमती के जल में स्नान किया । श्रद्धालुओ द्वारा गोमती नदी के राजघाट के साथ चक्रतीर्थ प्रांगण पर स्नान और पूजन विधान का क्रम शुरू हुआ जो दिन बढ़ने के साथ साथ तेज होता गया । चक्रतीर्थ और गोमती में स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने पुरोहितों को सत्तू का दान देकर अपने परिवार के कल्याण की कामना की । इसके बाद तीर्थ के प्रमुख मंदिरों माँ ललिता देवी , हनुमान गढ़ी, व्यास गद्दी, सूतगद्दी, कालीपीठ , देवदेवेश्वर, महाकाल मनसा देवी मंदिर, महामृत्युंजय पीठ आदि स्थलों पर परम्परानुसार पूजन अर्चन कर शीश नवाया ।

तीर्थ में सुबह सूर्योदय के बाद से ही लोगो द्वारा पिंडदान, श्राद्ध और पित्र अनुष्ठानों का भी दौर चलता रहा । सुबह 4 बजे से शुरू हुआ श्रद्धालुओं द्वारा तीर्थ में दर्शन पूजन का ये पावन क्रम देर शाम तक चलता रहा । दिन की समाप्ति तक आस्था का ये संगम भीड़ के घटते बढ़ते क्रम के साथ पूरे दिन यूँ ही चलता रहा । अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने गुरुवार शाम से ही तीर्थ में डेरा डालना आरम्भ कर दिया था हालांकि रात्रि में श्रद्धालुओं की आवक कम रही थी लेकिन दिन चढने के साथ यात्रियों की संख्या में बढोत्तरी होती रही ।

आगामी लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान के लिए चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आगामी लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान हेतु चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के तहत बुधवार को, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नगर इकाई ने स्थानीय हरगोविंद इंटर कॉलेज में शत-शत मतदान करने एवं अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करने के लिए छात्र संवाद का किया आयोजन। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मिनाक्षी मिश्रा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत् प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर तहसील संयोजक विकास मौर्य ने छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि, सशक्त राष्ट्र के लिए शत प्रतिशत मतदान करना आवश्यक है, उन्होंने सभी से स्वयं मतदान करने व दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने का आवाहन किया, उन्होंने कार्यकर्ता एवं छात्राओं को जागरुक करते हुए कहा कि, मतदान दिवस को अवकाश दिवस के रूप में ना मनाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए घरों से निकलकर मतदान स्थल तक जरूर जाए और अधिक से अधिक लोगो को मतदान के लिए प्रेरित करे व सशक्त भारत निर्माण में अपनी महती भूमिका निभाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं सहित नगर उपाध्याय सनी यादव, अमित नाग,एवं छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

फर्ज़ी जन्म प्रमाण पत्र बनाए जाने के मामले में जांच शुरू

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रायपुर गंज में तीन माह पूर्व डाक कर्मियों द्वारा फर्ज़ी जन्म प्रमाण पत्र बनाए जाने की शिकायत पर मंगलवार को पंचायत भवन रायपुर गंज में सीतापुर डाक विभाग द्वारा नामित जांच अधिकारी सहायक डाक अधीक्षक जे पी त्रिवेदी ने स्थानीय डाक कर्मी, ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीणों से मिलकर पूरे मामले की गहनता से पड़ताल की।

ज्ञातव्य है कि लगभग तीन माह पूर्व लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रायपुरगंज में स्थानीय डाक कर्मी द्वारा कुछ अन्य कर्मचारियों के साथ कैम्प लगाकर आधार कार्ड बनाये जा रहे थे, यही नहीं आधार कार्ड के लिये आवश्यक प्रपत्र के रूप में जन्म प्रमाण पत्र भी तुरंत पैसे लेकर हाथों हाथ बनाये जा रहे थे, कुछ जागरूक नागरिकों द्वारा शक होने पर जब जन्म प्रमाण पत्रों की जांच कराई गयी तो वह फर्जी पाये गये, फर्जी जन्म प्रमाण पत्रों की बात फैलते ही फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले लोग मौके से फरार हो गये।

तब पीड़ितों द्वारा स्थानीय डाक कर्मी से अपने पैसों की मांग को लेकर विवाद होने लगा जिसपर उक्त डाक कर्मी ने कुछ लोगोंका पैसा भी वापस किया। उक्त पूरे प्रकरण की ग्राम प्रधान प्रेम ने विभाग को अवगत कराते हुए जांचकर सभी के पैसे वापस दिलाये जाने की मांग की, वहीं कुछ जागरूक नागरिकों ने ट्वीट कर जिले व प्रदेश के अधिकारियों से भी जांच कराये जाने की मांग की। इस सम्बन्ध में जब जांच अधिकारी जेपी त्रिवेदी से बात की गई उन्होंने बताया कि, जांच रिपोर्ट अग्रिम करवाई के लिए उच्च अधिकारी को दी जाएगी।