Sitapur

May 08 2024, 16:33

सेतुवाही अमावस्या पर उमड़ा आस्था का सैलाब, मंदिरों में दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

विवेक दीक्षित,नैमिषारण्य(सीतापुर)। परम पावन तीर्थ नैमिषारण्य में वैशाख माह की अमावस्या के पावन संयोग पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र जल में डुबकी लगाई । इस दिन सत्तू दान करने की विशेष महिमा के चलते पुरोहितों को सत्तू का दान किया गया । श्रद्धालुओं ने आदि गंगा गोमती एवं आस्था के केन्द्र चक्रतीर्थ में स्नान कर पुण्य एवं यश अर्जित किया ।

अमावस्या के पावन संयोग पर ब्रह्ममुहुर्त में 4 बजे बड़ी संख्या में सनातन धर्मियों ने वैदिक परम्परा के अनुसार चक्रतीर्थ व गोमती के जल में स्नान किया । श्रद्धालुओ द्वारा गोमती नदी के राजघाट के साथ चक्रतीर्थ प्रांगण पर स्नान और पूजन विधान का क्रम शुरू हुआ जो दिन बढ़ने के साथ साथ तेज होता गया । चक्रतीर्थ और गोमती में स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने पुरोहितों को सत्तू का दान देकर अपने परिवार के कल्याण की कामना की । इसके बाद तीर्थ के प्रमुख मंदिरों माँ ललिता देवी , हनुमान गढ़ी, व्यास गद्दी, सूतगद्दी, कालीपीठ , देवदेवेश्वर, महाकाल मनसा देवी मंदिर, महामृत्युंजय पीठ आदि स्थलों पर परम्परानुसार पूजन अर्चन कर शीश नवाया ।

तीर्थ में सुबह सूर्योदय के बाद से ही लोगो द्वारा पिंडदान, श्राद्ध और पित्र अनुष्ठानों का भी दौर चलता रहा । सुबह 4 बजे से शुरू हुआ श्रद्धालुओं द्वारा तीर्थ में दर्शन पूजन का ये पावन क्रम देर शाम तक चलता रहा । दिन की समाप्ति तक आस्था का ये संगम भीड़ के घटते बढ़ते क्रम के साथ पूरे दिन यूँ ही चलता रहा । अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने गुरुवार शाम से ही तीर्थ में डेरा डालना आरम्भ कर दिया था हालांकि रात्रि में श्रद्धालुओं की आवक कम रही थी लेकिन दिन चढने के साथ यात्रियों की संख्या में बढोत्तरी होती रही ।

Sitapur

May 08 2024, 16:32

आगामी लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान के लिए चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आगामी लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान हेतु चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के तहत बुधवार को, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नगर इकाई ने स्थानीय हरगोविंद इंटर कॉलेज में शत-शत मतदान करने एवं अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करने के लिए छात्र संवाद का किया आयोजन। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मिनाक्षी मिश्रा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत् प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर तहसील संयोजक विकास मौर्य ने छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि, सशक्त राष्ट्र के लिए शत प्रतिशत मतदान करना आवश्यक है, उन्होंने सभी से स्वयं मतदान करने व दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने का आवाहन किया, उन्होंने कार्यकर्ता एवं छात्राओं को जागरुक करते हुए कहा कि, मतदान दिवस को अवकाश दिवस के रूप में ना मनाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए घरों से निकलकर मतदान स्थल तक जरूर जाए और अधिक से अधिक लोगो को मतदान के लिए प्रेरित करे व सशक्त भारत निर्माण में अपनी महती भूमिका निभाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं सहित नगर उपाध्याय सनी यादव, अमित नाग,एवं छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

Sitapur

May 07 2024, 20:07

फर्ज़ी जन्म प्रमाण पत्र बनाए जाने के मामले में जांच शुरू

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रायपुर गंज में तीन माह पूर्व डाक कर्मियों द्वारा फर्ज़ी जन्म प्रमाण पत्र बनाए जाने की शिकायत पर मंगलवार को पंचायत भवन रायपुर गंज में सीतापुर डाक विभाग द्वारा नामित जांच अधिकारी सहायक डाक अधीक्षक जे पी त्रिवेदी ने स्थानीय डाक कर्मी, ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीणों से मिलकर पूरे मामले की गहनता से पड़ताल की।

ज्ञातव्य है कि लगभग तीन माह पूर्व लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रायपुरगंज में स्थानीय डाक कर्मी द्वारा कुछ अन्य कर्मचारियों के साथ कैम्प लगाकर आधार कार्ड बनाये जा रहे थे, यही नहीं आधार कार्ड के लिये आवश्यक प्रपत्र के रूप में जन्म प्रमाण पत्र भी तुरंत पैसे लेकर हाथों हाथ बनाये जा रहे थे, कुछ जागरूक नागरिकों द्वारा शक होने पर जब जन्म प्रमाण पत्रों की जांच कराई गयी तो वह फर्जी पाये गये, फर्जी जन्म प्रमाण पत्रों की बात फैलते ही फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले लोग मौके से फरार हो गये।

तब पीड़ितों द्वारा स्थानीय डाक कर्मी से अपने पैसों की मांग को लेकर विवाद होने लगा जिसपर उक्त डाक कर्मी ने कुछ लोगोंका पैसा भी वापस किया। उक्त पूरे प्रकरण की ग्राम प्रधान प्रेम ने विभाग को अवगत कराते हुए जांचकर सभी के पैसे वापस दिलाये जाने की मांग की, वहीं कुछ जागरूक नागरिकों ने ट्वीट कर जिले व प्रदेश के अधिकारियों से भी जांच कराये जाने की मांग की। इस सम्बन्ध में जब जांच अधिकारी जेपी त्रिवेदी से बात की गई उन्होंने बताया कि, जांच रिपोर्ट अग्रिम करवाई के लिए उच्च अधिकारी को दी जाएगी।

Sitapur

May 07 2024, 16:46

तेज रफ्तार कार बाइक सवार को बचाने के प्रयास में दुर्घटनाग्रस्त, एक घायल

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील मार्ग पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के सामने एक तेज रफ्तार कार बाइक सवार को बचाने के प्रयास में दुर्घटनाग्रस्त, एक घायल।

ताजा जानकारी के अनुसार केसरीगंज तहसील मार्ग पर केशरी गंज की तरफ से आ रही एक कार सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के लिए अनियंत्रित होकर क्षेत्राधिकारी एवं फायर बिग्रेड कार्यालय के सामने बने नाले को फांद कर बाउंड्री से जा टकराई जिसके चलते कार्यालय के अंदर प्रांगण में सफाई कर रहे ग्राम गिरगिट पुर निवासी सुरेंद्र पुत्र बदलू 40 वर्ष बाउंड्री की ईंट लगने से घायल हो गए मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं भर्ती कराया।

कार की टक्कर इतनी तेज थी कि कार का रुख फिर से केशरी गंज की तरफ हो गया और कार सड़क के किनारे बने नाले को फांद कर बाउंड्री से टकरा कर बाउंड्री को क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे बाउंड्री की ईंट उछल कर सफाई कर रहे मजदूर सुरेंद्र के लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि घायल सुरेंद्र के परिजनों ने कोई भी प्रार्थना पत्र नहीं दिया है कार को कब्जे में लेकर करवाई की जा रही है।

Sitapur

May 06 2024, 20:23

सीतापुर व्यापारी सम्मेलन का आयोजन

सीतापुर।भारत पैलेस सीतापुर मे सुरेश गुप्ता जिला संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा द्वारा आयोजित किया गया, व्यापारी सम्मेलन के मुख्य अतिथि विनीत शारदा अग्रवाल प्रदेश संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा उत्तर प्रदेश थे ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विनीत शारदा अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा व्यापारियों के हित में अनेकों अनेक कार्य किए गए हैं और संपूर्ण भारत सहित उत्तर प्रदेश में व्यापार के नए आयाम भी बने हैं आज व्यापारी वर्ग भय मुक्त होकर अपने व्यापार कर रहा है सभी व्यापारियों का आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुन देश का प्रधानमंत्री बनाना है तथा राजेश वर्मा प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी को सीतापुर का सांसद बनाना है।

कार्यक्रम को सुरेश गुप्ता ने कहा कि आप सब की उपस्थिति देखकर लग रहा है कि राजेश वर्मा सांसद सीतापुर की भारी जीत होगी कार्यक्रम का संचालन भगवती गुप्ता जिला सहसंयोजक व्यापार प्रकोष्ठ सीतापुर ने किया। कार्यक्रम में तुषार सनी, राजकुमार अग्रवाल, विजय बंसल, महेंद्र अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, रामकिशोर अग्रवाल, संजय मिश्रा, पूनम मिश्रा, रमेश, आशीष अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, कमलाकांत त्रिवेदी, चंचल श्रीवास्तव, अपूर्व अग्रवाल, मनोज कुमार त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी वर्ग उपस्थित रहे।

Sitapur

May 06 2024, 20:06

शिक्षा संबंधी अन्य समग्रियों का किया गया वितरण

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। युवा उत्थान महासभा के द्वारा सोमवार को क्षेत्र के ग्राम बरेती स्कूल में बच्चों को कापियां और शिक्षा संबंधी अन्य समग्रियों का किया गया वितरण।

युवा उत्थान महासभा के महासचिव अजीत कुमार वर्मा ने क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बरेती जलालपुर कंपोजिट के दो दर्जन से अधिक निर्धन छात्र छात्राओं को उनके कोर्स की कापियां व शिक्षा संबंधी पटरी, पेंसिल, रबर, ज्योमेट्री बॉक्स, लंच बॉक्स व अन्य सामग्री का वितरण किया ।

वितरण सामग्री कृष्णपाल सिंह वर्मा, शिवम्, निरंजन व अन्य लोगो के सहयोग से बच्चो में वितरित की गई। इस मौके पर छैल बिहारी मिश्र , राजेंद्र वर्मा , राजकुमार, वर्मा , अजय मिश्रा, नितिन सहित विद्यालय के शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Sitapur

May 06 2024, 20:05

आईसीएसई हाई स्कूल परीक्षा में 98% अंक प्राप्त कर जहां जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं नगर का बढ़ाया मान

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) नगर के मोहल्ला बेहटी निवासी आर्यन रस्तोगी ने आई सी एस ई हाई स्कूल परीक्षा में 98% अंक प्राप्त कर जहां जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं नगर का बढ़ाया मान।

आर्यन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा मम्मी पापा और अपनी दीदी को देते हुए कहा कि उनका उद्देश्य IiT से बीटेक करने का और एम आई टी, Usa से करने का है। आर्यन की सफलता से उनके परिवार में हर्ष का माहौल। ज्ञातव्य है कि आर्यन के दादा सुरेश चंद्र रस्तोगी व पिता आशीष रस्तोगी नगर के प्रतिष्ठित सर्राफा व्यवसाई हैं और माता शालिनी रस्तोगी एक घरेलू महिला हैं।

Sitapur

May 06 2024, 20:03

चलाया गया चेकिंग अभियान

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से, चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत, सोमवार को नगर एवं क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर फ्लाइंग स्क्वायड टीम एवं एसएसटी टीमों के द्वारा आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की गई ।

जानकारी के अनुसार फ्लाइंग स्क्वायड टीम के मजिस्ट्रेट हरीश कुमार श्रीवास्तव,उबैस अली उप निरीक्षक और तेजपाल कैमरामैन एवं एसएसटी टीम के पवन कुमार मजिस्ट्रेट, प्रदीप कुमार, सुरजीत सिंह ने नगर के विश्वा तिराहा गेट पर आने जाने वाले वाहनों को रोककर अवैध शराब, नगद रुपए, नशीली वस्तुएं व मतदाताओं को प्रलोभन देने वाली वस्तुओं की तलाशी ली, गेट पर चेकिंग होते देख कर चेकिंग से बचने के लिए भारी संख्या में वाहन चालक वापस होकर दूसरे संपर्क मार्गो से बच कर निकल गए।

Sitapur

May 05 2024, 19:58

रूट डायवर्जन के चलते लगा लंबा जाम

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। प्रधानमंत्री के क्षेत्र के हरगांव में जनसभा कार्यक्रमको लेकर किए गए रूट डायवर्जन के तहत वाहनों के भारी संख्या में आवागमन के चलते सड़कों पर गहमागहमी का माहौल, सबसे अधिक वाहनों को ग्राम केसरीगंज में परेशानी उठानी पड़ी जहां वाहनों की भारी संख्या के चलते बार बार जाम लगने की स्थिति उत्पन्न हो रही थी।

ज्ञातव्य है कि रविवार को रूट डायवर्जन के तहत लखीमपुर जाने वाले वाहन लहरपुर होकर जा रहे थे जिसके चलते लहरपुर से खीरी, लखीमपुर, बहराइच, भदफर जानेवाले वाहन केसरी गंज मार्ग से आ जा रहे थे, केसरीगंज में मार्ग संकरा होने के कारण बार-बार जाम लगने की स्थिति पैदा हो रही थी। स्थानीय पुलिस द्वारा केसरीगंज में जाम न लगने पाए इसके लिए आने जाने वाले वाहनों को रोककर ट्रैफिक को कंट्रोल किया गया। सभा खत्म होने के बाद केसरीगंज हरगांव मार्ग पर लगभग 1 किलोमीटर लंबा जाम लग जाने से लोगों को उठानी पड़ी भारी परेशानी।

Sitapur

May 05 2024, 17:46

ग्राम गडौसा में 12 वर्षिय बालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के सकरन थाना अंतर्गत ग्राम गडौसा में 12 वर्षिय बालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार तहसील क्षेत्र के सकरन थाना अंतर्गत ग्राम गडौसा निवासी विपिन कुमार पुत्र रमाकांत 12 वर्ष गांव के निकट अपने खेत में भूसा बचाने के लिए गया हुआ था।

प्यास लगने पर पड़ोस में निर्मित हो रही पानी टंकी स्थल पर पानी पीने गया था। परिजनों का आरोप है कि वहां जेसीबी की टक्कर से उसको मार दिया गया। आरोप यह भी है कि परिजनों को बिना बताए पहले उसे लालपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया ।

उसके बाद लहरपुर अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों को जानकारी दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर आ गई पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है।

परिजनों ने कोई भी तहरीर नहीं दी है, तहरीर मिलने व पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।