saraikela

May 07 2024, 18:48

सरायकेला :ऑटो क्लस्टर सभागार मे गम्हरिया प्रखंड के बी.एल.ओ तथा बी.एल.ओ सुपरवाइजर के साथ उपायुक्त ने की बैठक


गम्हरिया/आदित्यपुर क्षेत्र अंतर्गत शहरी क्षेत्र मे प्रखंड वोटर इनफॉरमेशन स्लिप वितरण को लेकर आज ऑटो क्लस्टर गम्हरिया स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के अध्यक्षता में संबंधित क्षेत्र के सभी बीएलओ तथा बीएलओ सुपरवाइजर के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गई। 

बैठक में उपायुक्त के द्वारा मतदान केंद्रवार वोटर इनफॉरमेशन स्लिप की समीक्षा की गई इस दौरान उपायुक्त नें शेष बचे मतदाता सूची वितरण कार्य को कल दिनांक 8 मई 2024 तक पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए। समीक्षा क्रम मे ऐसे क्षेत्र जहां अपेक्षाकृत वितरण प्रतिशत कम पाई गई उन क्षेत्र मे नगर निगम आदित्यपुर तथा सम्बन्धित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय से कर्मी के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कल दिनांक 8 में 2024 तक सभी योग्य मतदाताओं के बीच मतदाता सूची वितरण करने का निर्देश दिया गया। 

उपायुक्त नें सभी बीएलओ को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाताओं के घर पहचान हेतू स्थानीय कर्मियों, वरिष्ठ नागरिक का सहयोग लेते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता या उनके परिवार के योग्य सदस्य को ही वोटर इनफॉरमेशन स्लिप वितरण करें। उन्होंने कहा कि मतदाता पर्ची वितरण के क्रम में शहरी क्षेत्र में लोगों को निर्वाचन संबंधित जानकारी प्रदान कर मतदान के प्रति प्रेरित करें ताकि अधिक से अधिक लोगो की मतदान प्रक्रिया में भूमिका सुनिश्चित की जा सके।

बैठक के अंत में उपायुक्त के द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारी कर्मी एवं बी. एल. ओ. तथा बी. एल. ओ. सुपरवाइजर को मतदाता प्रतिज्ञा दिलाकर लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए निर्मित होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के प्रति प्रेरित करने की अपील किया गया।

saraikela

May 07 2024, 18:47

सरायकेला : जादूगोड़ा पुलिस ने अभियान चलाकर 408 बोतल शराब किया जब्त, एक महिला गिरफ्तार

लोक सभा चुनाव को देखते हुए आज जादुगोड़ा पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। जादूगोड़ा पुलिस ने एक घर पर छापेमारी कर अवैध शराब व्यापार कर रही महिला को विभिन्न ब्रांड के लगभग 408 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब और 8 लीटर अवैध देशी महुआ के साथ गिरफ्तार किया है। 

इसकी मूल्य करीब 1 लाख रुपये बतायी गयी है, इस मामले में जमशेदपुर एसएसपी कौशल किशोर और ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग की अध्यक्षता में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध छापामारी की जा रही थी. तभी गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गयी । 

इस मामले को लेकर मंगलवार को घाटशिला एसडीपीओ कार्यालय में प्रेस वार्ता कर इसका खुलासा करते हुए एसएसपी कौशल किशोर ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर जादुगोड़ा के उत्तरी इचरा टोला धरमडीह में पवनी उरांव के घर से बड़े खेप में विभिन्न बांडों के 184 पीस बीयर केन, 224 पीस शराब के बोतल और 8 लीटर अवैध महुआ बरामद किया गया, जिसका मूल्य लगभग 1 लाख रुपये बताया जा रहा हे। फिलहाल महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मंगलवार को जेल भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि अभी यह कहना मुश्किल है कि पकड़े गए शराब असली है या नकली इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है। 

 वहीं एसएसपी ने बताया कि नशीले पदार्थों व अवैध शराब को लेकर आगे भी छापामारी अभियान लगातार जारी रहेगा. इस छापामारी दल में जादुगोड़ा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, सत्यनारायण कुमार, महिला पुलिस उर्मिला देवी, हवलदार सुधाशु कुमार महतो और सशस्त्र बल शामिल थे।

saraikela

May 07 2024, 14:18

संजय सेठ पहुंचे चुनाव प्रचार के लिए ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र,चलाया जनसम्पर्क अभियान

सरायकेला : भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सांसद संजय सेठ आज चुनाव प्रचार को लेकर ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ईचागढ़ प्रखंड स्तर विभिन्न गांवों का दौरा करने पहुंचे।

 इस दौरान वे चांडिल डैम के विस्थापित गांवों का भी दौरा करेंगे और मतदाताओं से समर्थन मांगेंगे, सांसद के दौरे को लेकर भाजपा के स्थानीय नेता व कार्यकर्ता उत्साहित है। 

सांसद संजय सेठ निर्धारित समय पर ठीक 11 बजे क्षेत्र में पहुंचे और सबसे पहले ईचागढ़ प्रखंड के देवलटांड पंचायत के नवाडीह गांव से अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नवाडीह से प्रचार अभियान प्रारंभ करने के बाद वे रुगड़ी, आगसिया, कुंदरीलौंग, घाटिया, काशीडीह, लेपाटांड, ईचागढ़, पुरानडीह, बाकलतोड़िया, तामारी, पातकुम और बांदु में जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे. जन संवाद कार्यक्रम का समापन शाम छह बजे ईचागढ़ प्रखंड के बांदु पंचायत में होगा।

मोदी सरकार की उपलब्धियां बता रहे सांसद।

चुनाव प्रचार के दौरान सांसद संजय सेठ केंद्र में मोदी सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों के अलावा आम लोगों के लिए किए जा रहे लाभकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपानीत केंद्र सरकार देश में विकास की गाथा लिख रही है, चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की भी जानकारी दे रहे हैं. विकास कार्य आगे भी जारी रहे इसके लिए उन्होंने लोगों से दोबारा समर्थन मांगा ।

सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की आय दोगुना करने, बेरोजगार युवाओं को नौकरी व रोजगार के अन्य साधन से जोड़ने, सबके के लिए मकान देने, महिला सुरक्षा, बेटियों को घर के निकट उच्च शिक्षा की सुविधा मुहैया कराने, आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए दृढ़संकल्पित है. उन्होंने कहा कि मोदी की गरंटी से देश बदल रहा है।

ग्रामीणों ने मांगा सिंचाई का साधन।

चुनाव प्रचार के शुभारंभ करते ही ग्रामीणों ने सांसद से समस्या गिनाते हुए उसके निदान की मांग की. ईचागढ़ प्रखंड के नवाडीह में ग्रामीणों ने सांसद से सिचाई की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की, ग्रामीणों ने कहा कि उनके कार्यकाल में किसानों के लिए कहीं भी सिंचाई की सुविधा उपलब्ध नहीं कराया गया. ऐसे में किसानों की आय दोगुनी कैसे हो सकती है. स्थानीय किसान मानसून के भरोसे खेती करते हैं. इसके साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि स्वच्छ पेयजल के लिए लगाए गए सोलर जलमीनार आधे से अधिक खराब पड़े हैं. इसकी उच्च स्तरीय जांच कराते हुए लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाए। 

ग्रामीणों से सरकारी चिकित्सा व्यवस्था की सुलभ रूप से उपलब्ध कराने की बात कही. सांसद संजय सेठ के चुनाव प्रचार के लिए ग्रामांचलों में भ्रमण के दौरान सहयोगी दल आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद थे। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय भाजपा नेता व कार्यकर्ता से घिरे रहने के कारण सांसद को कई बातों से अवगत नहीं करा सके।

saraikela

May 07 2024, 12:29

गीता कोड़ा ने किया आदित्यपुर आर आई टी क्षेत्र में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

सरायकेला : पूर्व सांसद सह भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने आदित्यपुर आर आई टी क्षेत्र में चुनावी कार्यालय खोला जहाँ प्रत्याशी के समर्थक में पूर्व मेयर विनोद श्रीवास्तव पूर्व उप मेयर अमित सिंह उर्फ बॉबी सिंह रमेश हांसदा सतीश शर्मा गणेश महाली जैसे कई अन्य भाजपा नेता शामिल थे।

 वहीं गीता कोड़ा के पूर्व सांसद प्रतिनिधि जगदीश नारायण चौबे के घर भी पूर्व सांसद और भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा पहुची और अपने पूर्व प्रतिनिधि की बेटे की हुई मौत पर उनके परिवार वालो के साथ सहानुभूति भी प्रकट किया और भगवान से प्रार्थना कर परिवारवालों को हिम्मत देने की बात कही।

 पिछले चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद गीता कोड़ा दल- बदल कर कांग्रेस छोड़ भाजपा के सेंबल से चुनाव तो सिंहभूम सीट से लड़ रही हैं पर प्रत्याशी के चेहरे पर इस चुनाव को लेकर डर का माहौल भी बना हुआ तो कि चुनाव हार ना जाये।

वे अपने चुनाव प्रचार के दौरान बार बार गीता कोड़ा ने अपने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी का नाम दर्जनों भर ले रही हैं और बार यह बता रही हैं कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है ओर चुनाव प्रचार के दौरान सिंहभूम के मतदाताओं से बार बार अपील कर रही है ज्यादा से ज्यादा मतदाता से वोट करने की अपील कर रही हैं।

saraikela

May 07 2024, 12:25

सरायकेला : आसनबनी में भू माफियाओं की 2.53 एकड़ करोड़ो की सरकारी भूमि पर काली नजर , प्रशासन बेखबर


सरायकेला : जिला के आसनबनी पंचायत में भूमाफियाओ की काली नजर करोड़ो की सरकारी जमीन पर , बुलडोजर चलाकर किया समतली करण।

 सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में राजनेता और मतदाताओं चुनावी माहौल में लगी हुई है वही प्रशासनिक पदाधिकारी लोक सभा चुनाव सुचारू तरीके से संपन्न कराने की तैयारियों में लगे हुए है, इस बेहतरीन मौके का फायदा उठाकर , जिसमे सत्ता पक्ष के भूमाफिया का संगठित गिरोह ने आसानबनी पंचायत अंतर्गत रांगाखेन्ना में पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर पारडीह निवासी भू - माफिया मनोज यादव ने जेसीबी के द्वारा फदलोगोडा काली मंदिर के पीछे, स्थित लीडिंग कंस्ट्रक्शन के पीच मिक्सचर प्लांट बाउंड्री वॉल की सीमा से लगी सरकारी भूमि ( खास जमीन) थाना - 325, खाता - 460, प्लॉट - 2535 रकवा - 2.53  एकड़ जमीन का समतली करण करवाया गया है . 

स्थानीय ग्रामीण ने बताया सत्ताधारी दल नेताओ के द्वारा खास भूमि को बेचने का जुगाड बैठा रहे है. रांगाखेन्ना में उक्त सरकारी भूमि में छोटे छोटे बच्चे फुटबॉल, क्रिकेट आदि खेलते है ,अगर खास भूमि ऐसे जमशेदपुर के लोग फैक्टरी खोल लेंगे गांव के लोग कहा जाएंगे .देखने में आया की ग्रामीणों में भूमाफियाओं का इतना दब दबा है की कहते है मेरा नाम नही लेना. पूर्व में भी खास भूमि बेची गई . पूरे आसनबनी पंचायत की सीमा पूर्वी सिंहभूम से लगे होने के कारण भू माफियाओं की नजर लगी हुई है जो ,आदिवासी और सरकारी भूमि को फर्जीवाड़े कर बचने की कला में माहिर है. इस पूरे मामले में पूर्व और तत्कालीन दोनो पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका विवादित रही है.इनकी जान बूझ कर चुपी मिली भगत की ओर इशारा है. इस संबंध में आसंबानी पंचायत वार्ड सदस्य मलिंदर उरांव ने कहा खास जमीन ग्राम पंचायत की होती है पूरे मामले को लेकर जल्द ही ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल के साथ जिला उपायुक्त से मिलेंगे।

saraikela

May 07 2024, 10:33

कुंडली में इन भावों में बैठे हों बुध तो आप बनेंगे बुद्धिमान और मिलेगी सफलता।

सरायकेला : बुध को ज्योतिष में बुद्धि, एकाग्रता, वाणी, त्वचा, सौंदर्य आदि का कारक ग्रह माना गया है। साथ ही इनको ग्रहों का राजकुमार का दर्जा प्राप्त है। स्वाभाविक है जब आपकी बौद्धिक क्षमता अच्छी होगी तो आप तार्किक भी होंगे और समझदार भी। लेकिन अच्छी बुद्धि और तार्किक क्षमता आपको तब ही प्राप्त होती है जब कुंडली में बुध ग्रह अच्छी अवस्था में हों। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि बुध कुंडली में किन स्थितियों में होने पर अच्छे परिणाम देते हैं।

इनके साथ बुध देते हैं अच्छे फल

ज्योतिष में बुध को तटस्थ ग्रह कहा जाता है। यानि जिस भी ग्रह के साथ यह विराजमान होते हैं, वैसा ही व्यवहार यह करने लगते हैं। शनि, मंगल, राहु, केतु जैसे क्रूर ग्रहों के साथ बैठने पर यह क्रूर हो सकते हैं। वहीं चंद्रमा, गुरु, शुक्र जैसे ग्रहों के साथ बैठकर यह अच्छे फल देते हैं। इसके अलावा सूर्य के साथ भी यह अच्छे परिणाम ही प्रदान करते हैं। लेकिन जब यह किसी भाव में अकेले विराजमान होते हैं तो बहुत अच्छे फल देते हैं। आइए अब उन स्थितियों की जानते हैं, जिनमें बुध ग्रह शुभ परिणाम देते हैं।

1.यदि कुंडली के केंद्र भाव यानी 1,4,7,10 में बुध ग्रह विराजमान हैं तो व्यक्ति तार्किक और समझदार बनाता है। वहीं केंद्र के भावों में यदि यह अपनी राशि यानि मिथुन या कन्या में है तो भद्र योग का निर्माण करते हैं। इस योग के कुंडली में होने से व्यक्ति की बौद्धिक क्षमता जबरदस्त हो जाती है। ऐसे लोगों को गणितीय विषयों में महारत हासिल होती है साथ ही ऐसे लोग सामाजिक स्तर पर भी ख्याति पाते हैं। परंतु कुंडली में यह भी देखना जरूरी होता है कि बुध पर किसी क्रूर ग्रह जिनके बारे पहले बता चुके हैं, उनमें से किसी की दृष्टि न हो।

2 कुंडली के लाभ भाव यानी 11वें भाव में बुध बैठे हैं तो व्यक्ति को काफी सफलता मिलती है। इस भाव में बुध के होने से व्यक्ति को कारोबार और नौकरी में काफी तरक्की मिलती है। ऐसे व्यक्ति लेन-देन के मामलों में भी बहुत अच्छे होते हैं।

3 कुंडली में यदि बुध, सूर्य के साथ युति बना रहे हैं और किसी क्रूर ग्रह की दृष्टि इस युति पर नहीं है तब भी व्यक्ति की बौद्धिक क्षमता जबरदस्त हो जाती है, ऐसा ज्योतिष विज्ञान कहता है।

4.पंचम भाव में बैठा बुध व्यक्ति को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता दिलाता है। ऐसे लोग अच्छे शिक्षक हो सकते हैं। इसके साथ ऐसे लोगों को बौद्धिक स्तर भी अच्छा होता है। बुध के इस भाव में होने से व्यक्ति को तकनीकी और गणितीय क्षेत्रों में सफलता प्राप्त होती है।

saraikela

May 06 2024, 20:29

शत-प्रतिशत मतदान करवाने की कवायद शुरू ,दिव्यांग मतदाता जो चलने फिरने में असमर्थ लोगों के लिए घर से वोटिंग की सुविधा

सरायकेला : जिले में शत-प्रतिशत मतदान करवाने की कवायद शुरू हो चुकी है। ज्ञातव्य हो कि जिले में वैसे मतदाता जिनकी उम्र 85 प्लस है व दिव्यांग मतदाता जो चलने फिरने में असमर्थ हैं उन्हें भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से 12-D फॉर्म के माध्यम से घर मे ही मतदान कराने की सुविधा उपलब्ध करायी गई है।

 इसी कड़ी में 2 मई से ही जिले में होम वोटिंग की प्रक्रिया प्रारंभ है जिसमें विगत 05 मई 2024 तक 11-खूंटी लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 85+ आयु के चिन्हित 27 मतदाताओं मे से कुल 26 (एक मृत) नें मतदान किया, वही 10 दिव्यांग मतदाताओं से 10 मतदाताओं नें होम वोटिंग किया। 

तथा 10-सिंहभूम लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 5 मई 2024 तक 85+ आयु के कुल चिन्हित 37 मतदाताओं मे 26 मतदाता तथा 18 दिव्यांग मतदाताओं मे 10 मतदाता के द्वारा होम वोटिंग किया गया है। सिंहभूम लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत शत प्रतिशत चिन्हित मतदाताओं से होम वोटिंग कराने को लेकर 6 मई 2024 को प्रतियुक्त मतदान कर्मियों नें होम विजिट किया।

निर्वाचन सम्बन्धित कार्य हेतू प्रतिनियुक्त 3100 मतदाताओं नें पोस्टल बैलेट से किया मतदान

एन.आर. प्लस टू उच्च विद्यालय, सरायकेला में पोस्टल बैलेट के माध्यम से निर्वाचन कार्य मे लगे मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलट के माध्यम से वोटिंग की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दि गई है। जिसमे जिले मे निर्धारित 4106 के विरुद्ध अब तक (6 मई संध्या 4 बजे तक) कुल 3100 मतदाताओं नें अपने मत का प्रयोग किया है।

saraikela

May 06 2024, 20:27

जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा एलईडी वाहन द्वारा चलाया गया 'मतदाता जागरूकता अभियान


सरायकेला : जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा एलईडी वाहन 'मतदाता जागरूकता रथ' के माध्यम से ऑडियो-वीडियो क्लिप का प्रदर्शन कर ग्रामीणों को विधान सभा चुनाव में ईवीएम/वीवीपैट का प्रयोग कर मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

 इसी क्रम में आज सरायकेला प्रखंड के सिनी पंचायत में मोहितपुर पंचायत में मुरूप पंचायत में, एवं कमलपुर पंचायत में ईवीएम व वीवीपैट का प्रचार-प्रसार किया गया। साथ ही ऑडियो/वीडियो द्वारा मतदाताओं को ईवीएम/वीवी पैट की खूबियों की जानकारी देते हुए इसके माध्यम से वोटिग करने के तरीके से अवगत कराया गया।

 साथ ही मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करने से संबंधित वीडियो क्लिप दिखाए गए। इस दौरान दिव्यांग मतदाता एवं महिला मतदाताओं के लिए भी जागरूकता से संबंधित वीडियो क्लिप भी दिखाए गए। साथ ही मतदान का अधिकार और ईवीएम के माध्यम से मतदान कैसे करें, इसकी जानकारी हिदी एवं क्षेत्रीय भाषाओं में दी गई।

एलईडी के माध्यम से विधान सभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। उन्हें वोट की महत्ता से अवगत कराया गया और उससे जुड़े अन्य विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई। नए मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति प्रेरित किया गया।

 नए मतदाताओं को बताया गया कि अपने मतदान केंद्र पर सर्वप्रथम मताधिकार का प्रयोग करने पर उन्हें प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। वीडियो क्लिप प्रदर्शित कर लोगों को बताया गया कि वीवीपैट बिल्कुल पारदर्शी तरीके से काम करती है और वोटर के मन में उत्पन्न हर शंका का समाधान करती है। साथ ही वीडियो क्लिप दिखाकर आम नागरिक को बताया गया कि कोई भी नागरिक सी विजिल एप के माध्यम से आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकता है।

saraikela

May 06 2024, 18:50

#MainBhiElectionAmbassador ,अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर नगर निगम आदित्यपुर मे चलाया गया जागरूकता अभियान




सरायकेला :आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के मद्देनजर Sveep कोषांग द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज नगर प्रशासक आदित्यपुर -सह- वरीय पदाधिकारी Sveep कोषांग श्री आलोक कु. दुबे के निर्देशानुसार नगर निगम आदित्यपुर कार्यालय परिसर मे सभी पदाधिकारी/कर्मियों तथा सफाई मित्र तथा आम लोगो के साथ मतदाता शपत ग्रहण कार्यक्रम आयोजित कर सभी को लोकसभा आम निर्वाचन-2024 मे अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा अपने आस-पास के लोगो को भी मतदान के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया गया।

इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कल 7 मई 2024 को संध्या 6-8 बजे तक चलाए जाने वाले अभियान के सफल क्रियान्वयन तथा अभियान मे शहरी मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने को लेकर जागरूक करने के उद्देश्य से नगर प्रबंधक आदियपुर द्वारा सभी कचरा उठाव वाहनो ;(बैनर पोस्टर तथा माइकिंग से संदेश) को रवाना किया गया। साथ ही उपस्थित सभी लोगो को अभियान मे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने तथा अन्य लोगो को भी प्रेरित करने का अपील किया गया।

saraikela

May 06 2024, 13:02

लोकसभा चुनाव में भाजपा और इंडिया आमने-सामने,सभी दलों की प्रतिष्ठा लगी है दाव पर


चाईबासा : इस बार लोकसभा चुनाव में झामुमों के सामने अपनी पार्टी को बचाने और सत्ता में बने रहने की चुनौती है।  

जहां संथाल में अपने ही सोरेन परिवार में राजनीतिक विरासत और सत्ता में आने के लिए आमने सामने है, हेमन्त सोरेन के जेल जाते ही परिवार के अन्दर चल रहे विवाद बाहर आने और दिवंगत पति दुर्गा सोरेन की पत्नी सीता सोरेन पार्टी को छोड़ कर भाजपा में शामिल होने साथ ही दुमका से भाजपा प्रत्याशी बनाएं जाने के बाद झामुमो सुप्रीमो गुरु जी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। 

वहीं हेमन्त सोरेन की राजनीतिक भविष्य भी टिका हुआ है।उसी तरह जेएमएम के गढ़ कोल्हान में जेएमएम अपनी पार्टी और सत्ता को बचाए रखना चाहती है। वर्तमान मुख्य मंत्री चंपई सोरेन सरकार की दशा दिशा कोल्हान के दो लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार और जीत तय करेगी। कोल्हान की दोनो सीट कांग्रेस पार्टी से जेएमएम अपने खाते में रखा है।कोल्हान में जेएमएम का अपना दबदबा कायम रखने के लिए दोनो सीट से अपना प्रत्याशी को जिताना चंपई सोरेन के लिए जरूरी है। अगर ऐसा नही हुआ तो चंपई सोरेन को आने वाले दिनों में भारी राजनीतिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।

सूत्रों की माने तो कोल्हान की दोनो सीट से अपनी पार्टी को जीता कर सत्ता में बने रह सकते हैं। इस बार लोकसभा चुनाव में संथाल परगना में हेमन्त सोरेन की राजनीतिक भविष्य तय होगी, वहीं कोल्हान में चंपई सोरेन की राजनीतिक भविष्य तय होगी। कोल्हान और संथाल परगना में जेएमएम अपनी पार्टी को बचा कर सत्ता में बने रहने का दिशा तय करेगी। भाजपा सीता और गीता को जीता कर कोल्हान और संथाल से जेएमएम का खात्मा चाहती है। सीता और गीता की जीत और हार से जेएमएम का भविष्य तय होगा। गीता कोड़ा की जीत और हार पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, क्यूंकि मधु कोड़ा की राजनीतिक भविष्य पर सवाल खड़ा है।