टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की जर्सी लॉन्च, बीसीसीआई के इस खास अंदाज ने खिलाड़ियों को किया हैरान
#team_india_new_jersey_launc_t20_world_cup_2024


टी20 वर्ल्ड कप अगले महीने होने वाला है। टूर्नामेंट का पहला मैच एक जून को खेला जाएगा। वेस्टइंडीज और अमेरिका की सह मेजबानी में होने वाले इस विश्व कप को लेकर सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर टीम इंडिया का ऐलान पहले ही हो चुका है। अब नई जर्सी भी लॉन्च हो गई। बीसीसीआई ने खास अंदाज में  भारत की जर्सी लॉन्च की, जिसे देखकर रोहित शर्मा समेत दूसरे खिलाड़ी हैरान रह गए।दरअसल, धर्मशाला के पहाड़ों के बीच एक हेलीकॉप्टर के जरिए टीम इंडिया की जर्सी को लॉन्च किया गया।

बीसीसीआई ने नई जर्सी को लॉन्च करने के लिए खास अंदाज अपनाया। टीम इंडिया की नई टी20 जर्सी को हेलीकॉप्टर से लॉन्च किया गया। जर्सी लॉन्च करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव नजर आ रहे हैं।रोहित कुलदीप और जडेजा को कुछ इशारा करते हैं, तभी हेलीकॉप्टर नजर आता है और उस पर टीम इंडिया की नई टी20 जर्सी टंगी दिखाई पड़ती है। ये तीनों खिलाड़ी इसे देख हैरान रह जाते हैं।


नई जर्सी में वी-शेप की गर्दन पर तिरंगे रंगों की धारियां और बाजू पर भगवा रंग पर एडिडास की तीन धारियां दिख रही हैं। सामने और पीछे का हिस्सा ब्लू कलर का है। इसके साथ ही साइड में भी एक भगवा धारी बनी है। जर्सी लॉन्च होने से पहले ही इसकी फोटो सोशल मीडिया पर लीक हो गई थी। अब एडिडास ने जर्सी भी जारी कर दी है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

इससे पहले बीसीसीआई ने 30 अप्रैल को टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा की थी।टीम की कमान रोहित शर्मा को ही सौंपी गई थी, जबकि हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया था। इसके अलावा टीम में विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

5 जून से शुरू होगा भारतीय टीम का सफर
भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप में सफर 5 जून से होगा। पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क में होगा। 9 जून को टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच टक्कर होगी। इसके बाद 12 जून को यूएस और 15 जून को कनाडा के खिलाफ मुकाबला होगा। टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 8 के मुकाबले 19 जून से शुरू होंगे। 27 जून को सेमीफाइनल और 29 जून को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ NIA जांच की सिफारिश, एलजी ने लगाया आतंकी संगठन से फंड लेने का आरोप
#delhi_lg_recommends_nia_investigation_against_arvind_kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले में कथित मनीलॉन्ड्रिंग को लेकर फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। इस बीच, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक नई मुसीबत आई है। दरअसल, उप-राज्यपाल वी.के. सक्सेना ने केजरीवाल के खिलाफ एनआईए जांच की सिफारिश की है। उप-राज्यपाल वी.के. सक्सेना ने खालिस्तानी फंडिंग के मामले में उनके खिलाफ एनआईए जांच की सिफारिश की है। सूत्रों के मुताबिक उपराज्यपाल को शिकायत मिली है कि आम आदमी पार्टी ने सिख फॉर जस्टिस से 16 मिलियन डॉलर का फंड लिया है।

पहले से ही कथित शराब घोटाले के आरोप में तिहाड़ में बंद केजरीवाल पर प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस से राजनीतिक चंदा लेने का आरोप लगा है। एलजी को मिली शिकायत के मुताबिक, आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस से अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी को 16 मिलियन अमेरिकी डालर मिले। ये रकम देवेंद्र पाल भुल्लर की रिहाई में मदद और खालिस्तानी विचारधारा को बढ़ावा देने के लिए मिली। इसी शिकायत पर एलजी वीके सक्सेना ने गृह मंत्रालय से केजरीवाल के खिलाफ एनआईए जांच की मांग की है।

पत्र में इन बातों का जिक्र
एलजी ने जनवरी 2014 में केजरीवाल द्वारा इकबाल सिंह को लिखे गए लेटर का भी जिक्र किया है। इसमें कहा गया है, आम आदमी पार्टी पहले भुल्लर की रिहाई की सिफारिश करेगी। फिर एसआईटी के गठन सहित अन्य मुद्दों पर काम होगा। भुल्लर की रिहाई के लिए इकबाल सिंह जंतर-मंतर पर अनशन पर बैठे थे। केजरीवाल का पत्र मिलने के बाद अनशन खत्म किया था। इस मामले में आतंकी पन्नू के एक वीडियो का भी हवाला दिया गया है। जिसमें उसके द्वारा जिक्र किया गया है कि साल 2014 से 2022 के बीच अरविंद केजरीवाल को खालिस्तानी समूहों द्वारा 16 मिलियन डालर मिले।

आप ने एलजी को बताया भाजपा का एजेंट
एनआईए जांच की सिफारिश पर आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रतिक्रिया देते हुए एलजी वी.के. सक्सेना को भाजपा का एजेंट बताया है। ‘आप’ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “यह सीएम केजरीवाल के खिलाफ एक और बड़ा षड्यंत्र है, जो कि भाजपा के इशारे पर रचा गया है।’ उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली में सातों सीट हार रही है और इसी हार के डर से वह बौखला गई है। भारद्वाज ने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले भी भाजपा ने इसी तरह की साजिश की थी।
प्रमोद कृष्णम का बड़ा दावा, बोले-'शाह बानो की तरह राम मंदिर के फैसले को पलट देगी कांग्रेस'*
#acharya_pramod_krishnam_claims_congress_will_overturn_ram_mandir_decision पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस और राहुल गांधी को लेकर बड़ा दावा किया है। आचार्य प्रमोद ने कहा कि अगर देश में कांग्रेस की सरकार बनी तो वो राम मंदिर का फैसला पलट सकते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इसको लेकर योजना बना चुके हैं और अपने नेताओं के साथ बैठक कर चुके हैं। आचार्य प्रमोद कृष्णम के इस दावे के बाद एक बार फिर सियासत गरमा गई है। पूर्व कांग्रेस नेता व ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दावा किया है कि राहुल गांधी और उनकी टीम इस देश को किसी न किसी बहाने से तोड़ना चाहती है। उन्होंने कहा कि पहले की कांग्रेस और वर्तमान की कांग्रेस में काफी फर्क है। वह कांग्रेस में 32 साल से अधिक समय तक रहे हैं। जब राम मंदिर का फैसला आया तो राहुल गांधी ने अपने करीबियों के साथ बैठक की थी। इसमें कहा था कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद वह एक सुपरपावर कमेटी का गठन करेंगे। राम मंदिर के फैसले को वैसे ही पलट देंगे जैसे राजीव गांधी ने शाह बानो के फैसले को पलट दिया था। आचार्य प्रमोद पहले भी कांग्रेस को राम मंदिर के मुद्दे पर घेरते रहे हैं। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर आचार्य ने कांग्रेस के बड़े नेताओं पर निशाना साधा था। इसी कारण उन्हें पार्टी ने निष्कासित कर दिया था। आचार्य ने कहा था कि कांग्रेस के नेता राम विरोधी हैं और तभी वो राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में नहीं गए थे। इससे पहले कृष्णम ने कहा था कि चार जून के बाद कांग्रेस पार्टी के दो धड़े हो जाएंगे। एक धड़ा राहुल गांधी का होगा तो दूसरा प्रियंका गांधी वाड्रा का। आचार्य का कहना है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं के दिल में एक ज्वालामुखी रही है जो चार जून के बाद फट जाएगा। शनिवार को एक चैनल से बातचीत करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि प्रियंका गांधी के साथ साजिश हो रही है। प्रियंका गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनने और राज्यसभा में जाने से रोका गया। कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी नहीं दी गई।यह साजिश उनके खिलाफ कई वर्षों से चल रही है। राहुल गांधी का खेमा चाहता है कि प्रियंका गांधी राजनीति से बाहर हो जाएं। इस वजह से प्रियंका गांधी के समर्थक दुखी हैं। इसके चलते ही चार जून के बाद कांग्रेस के दो धड़े होने वाले हैं।
टी20 वर्ल्ड कप पर मंडराया आतंकी हमले का खतरा, वेस्टइंडीज को मिली धमकी के बाद हरकत में आया आईसीसी*
#terror_threat_to_t20_world_cup_in_west_indies वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की संयुक्‍त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप को आतंकी हमले की धमकी मिली है। जिसके बाद मेजबान देशों की एजेंसियां अलर्ट मोड पर पहुंच गई हैं, और जरूरी कदम उठाने की बात की जा रही है। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज में होना है, लेकिन कैरेबिया में अधिकांश मुकाबले खेले जाने हैं। त्रिनिदाद के प्रधानमंत्री डॉक्‍टर कीथ रॉले ने खुलासा किया है कि टी20 वर्ल्‍ड कप को आतंकी हमले की धमकी मिली है। टी20 विश्व कप का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और अब इस टूर्नामेंट को शुरू होने में एक महीने से भी कम का समय रह गया है। अगले महीने से शुरू होने वाले इस वैश्विक टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रही है जिसमें भारत भी शामिल है। इस टूर्नामेंट का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज में होना है, लेकिन कैरेबिया में अधिकांश मुकाबले खेले जाने हैं। वेस्टइंडीज में ग्रुप चरण के कुछ मैचों के अलावा सुपर आठ चरण के सभी मैच, सेमीफाइनल और फाइनल का आयोजन होना है। इस बीच, टूर्नामेंट पर आतंकी हमले का साया छा गया है। त्रिनिदाद के प्रधानमंत्री डॉक्‍टर कीथ रॉले ने खुलासा किया कि वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की संयुक्‍त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप को आतंकी हमले की धमकी मिली है। रॉले ने कहा कि खतरे को संभालने के लिए राष्‍ट्रीय सुरक्षा तैयारियों और प्रतिक्रिया तत्‍परता पर अतिरिक्‍त प्रयास लगाया जाएगा। रॉले के हवाले से त्रिनिदाद डेली एक्‍सप्रेस ने कहा, ''दुर्भाग्‍य से आतंकवाद का खतरा अपनी अनेक और विविध अभिव्यक्तियों में 21वीं सदी की दुनिया में हमेशा मौजूद रहने वाला खतरा है।''रॉले ने विशेषकर किसी संस्‍था का नाम नहीं लिया, लेकिन रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस्‍लामिक स्‍टेट ने अपने प्रचार माध्‍यम से यह धमकी दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक,"प्रो-इस्लामिक स्टेट (आईएस) मीडिया स्रोतों ने खेल आयोजनों के खिलाफ हिंसा भड़काने वाले अभियान शुरू किए हैं, जिसमें अफगानिस्तान-पाकिस्तान शाखा, आईएसखोरासन (आईएस-के) के वीडियो संदेश शामिल हैं, जिसमें कई देशों में हमलों पर रोशनी डाली गई है और समर्थकों से युद्ध के मैदान में शामिल होने की गुजारिश की है." प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ''यह इस पृष्ठभूमि में है कि सभी राष्ट्र, हमारे क्षेत्र की तरह, जब बड़ी या कमजोर सभाओं की मेजबानी करते हैं, तो व्यक्त या निहित सभी खतरों को गंभीरता से लेने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा तैयारियों और प्रतिक्रिया तत्परता में अतिरिक्त प्रयास करते हैं।'' आतंकी हमले की धमकी मिलने के बाद आईसीसी भी हरकत में आया और उसने तैयारियों को लेकर आश्वासन दिया है। आईसीसी के प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से कहा, टूर्नामेंट में शामिल होने वाले सभी लोगों की सुरक्षा और सिक्योरिटी हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमारे पास सुरक्षा स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त प्लान है। हम मेजबान देश और अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में बने हुए हैं और स्थिति पर नजर रख रहे हैं। किसी भी तरह के जोखिम से निपटने के लिये सुरक्षा के चाक चौबंद उपाय किए जा रहे हैं।
झारखंड में मिला नोटों का अंबार, पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में कसा तंज, जानें क्या कहा?*
#prime_minister_modi_on_issue_of_jharkhand_ed_raid
झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के घर नोटों के अंबार मिला है। झारखंड के रांची में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी में सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर पर 25 करोड़ से अधिक का कैश मिला है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी चुनावी रैली में आज कांग्रेस पर हमला बोलने के लिए एक नया मुद्दा मिलगया। पीएम मोदी ने सोमवार को पने ओडिशा दौरे के दौरान कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के नबरंगपुर में रैली के दौरान इस मुद्दे को उठाया है। पीएम मोदी ने इशारों ही इशारों में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, ‘मोदी चोरी किया हुआ माल पकड़ रहा है। अगर इनकी चोरी और लूट बंद कर दूं तो ये गाली देंगे कि नहीं देंगे? गाली खाकर काम करना चाहिए या नहीं करना चाहिए, मुझे आमजन की पाई-पाई बचानी चाहिए कि नहीं बचानी चाहिए?' पीएम मोदी ने राजीव गांधी का जिक्र करते हुए कहा कहा कि 40 साल पहले एक प्रधानमंत्री ओडिशा आए थे, उन्होंने कहा था कि मैं दिल्ली से एक रुपया भेजता हूं, गरीब तक सिर्फ 15 पैसा पहुंचता है, यानी 100 में से 85 पैसा लूट लिया जाता था. इस गरीब मां के बेटे को मौका दिया, तब मैंने कहा मैं एक रुपया भेजूंगा और एक पाई भी किसी को खाने नहीं दूंगा और जो खाएगा वो जेल की रोटी चबाएगा। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के रांची में कई ठिकानों पर छापेमारी कर बड़े पैमाने पर कैश बरामद किया है।ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर ईडी ने भारी नकदी जब्त हुई है। कहा जा रहा है कि सूत्रों के मुताबिक, नकदी 20 से 30 करोड़ रुपये के बीच हो सकती।
नागपुरिया संविधान पूरे देश में लागू करना चाहते हैं पीएम मोदी, बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होने वाला है। इसके लिए प्रचार का शोर भले ही थम गया हो लेकिन आपसी वार-प्रतिवार तेज होता जा रहा है। पीएम मोदी की रैलियों में लालू यादव, राहुल गांधी, तेजस्वी और अन्य विपक्षी नेता रहते हैं। अब बिहार कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने प्रधानमंत्री पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी देश पर नागपुरिया संविधान थोपना चाहते हैं। विपक्ष के नेता बीजेपी समेत एनडीए के सभी दलों पर संविधान और आरक्षण का खत्म करने का आरोप लगाते रहते हैं। पटना में कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि भाजपा देश के अति पिछड़ों के अधिकारों को कुचलना चाहती है। इसलिए नरेंद्र मोदी और उनकी टीम देश में नागपुरिया संविधान को स्थापित करने की तैयारी में है। अगर अगली बार उनकी सरकार बनी तो संविधान पर भारी संकट उत्पन्न हो जाएगा। इसलिए बीजेपी को रोकना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन पूरी ताकत के साथ एनडीए के खिलाफ बिहार में चुनाव लड़ रहा है। अखिलेश सिंह ने विश्वास जताया कि उनका गठबंधन एनडीए को कड़ी टक्कर दे रहा है। इस बार 400 पार का उनका सपना कभी साकार नहीं हो पाएगा। पार्टी के प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में रविवार को समारोह का आयोजन हुआ जिसमें विकासशील स्वराज पार्टी की राष्ट्रीय और राज्य इकाई ने कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश निषाद ने कहा कि उनकी पार्टी की वर्किंग कमेटी की बैठक में सर्व सम्मति से फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जिसने मल्लाह समुदाय को उचित सम्मान दिया। सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी भी महागठबंधन में शामिल हो चुकी है। वीआईपी बिहार में तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी चुनावी सभा में कह चुके हैं कि राहुल गांधी ओबीसी पिछड़ा वर्ग दलित एससी एसटी जैसे समाज का आरक्षण छीन कर धर्म के आधार पर मुसलमान को गिफ्ट करना चाहते हैं। प्रधानमंत्री कांग्रेस पर विरासत टैक्स लगाकर देश के जनता की संपत्ति हड़पने का भी आप लगते हैं।
अहमदाबाद के 8 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला! शहर में हड़कंप, हालांकि बम निरोधक दस्ते को कुछ नहीं मिला!

अहमदाबाद के आठ स्कूलों को आज सुबह बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले। बताया गया कि एक रूसी हैंडलर से यह धमकी भरा मेल आया। इस ईमेल के बाद पुलिस चौंकन्ना हो गई है और स्कूलों में तलाशी ली। लेकिन, किसी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। अहमदाबाद प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि घबराने की बात नहीं। खतरे जैसी कोई बात नहीं है। बम निरोधक दस्ता भी स्कूलों में मौजूद है। साइबर अपराध शाखा की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) लवीना सिन्हा ने कहा कि अहमदाबाद में कुछ स्कूलों को ईमेल से बम विस्फोट की धमकी मिली है। उन्होंने हमें इस बारे में सूचित कर दिया। यह कुछ दिन पहले दिल्ली के स्कूलों को मिली इसी तरह की धमकी जैसा मामला लगता है। उन्होंने कहा कि हमारी प्रारंभिक जांच के अनुसार ईमेल भारत के बाहर से भेजा गया। इसी तरह दिल्ली के करीब 200 स्कूलों को भी ईमेल मिले थे, जिसमें बम से उड़ाने की धमकी दी थी। हालांकि, बाद में यह धमकी फर्जी साबित हुई। इस संबंध में एक एफआईआर भी दर्ज की गई। पुलिस ने कहा था कि बम संबंधी ईमेल भेजने का मकसद बड़े पैमाने पर दहशत पैदा करना और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ना था। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ द्वारा दर्ज प्राथमिकी में यह दावा किया गया है। सूत्र के अनुसार, बुधवार को सुबह 5:47 बजे से अपराह्न 2:13 बजे के बीच कई स्कूलों की तरफ से, बम धमकी मिलने के बारे में कम से कम 125 कॉल आई.कॉल आने के बाद पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) वाहन स्कूल पहुंचे और जिला पुलिस, बम निरोधक दस्ता (बीडीएस), एमएसी, विशेष प्रकोष्ठ और अपराध नियंत्रण कक्ष, डीडीएमएस, एनडीआरएफ, ‘फायर कैट्स’ व अन्य एजेंसियों को सतर्क किया गया। प्राथमिकी में कहा गया है कि स्कूलों की ओर इन इकाइयों की आवाजाही के कारण काफी असुविधा हुई।
लीक हुआ NEET का पेपर, 10 लाख रुपये लेकरएग्जाम...बिहार, झारखंड, राजस्थान से लेकर पूरे देश में मचा हंगामा

मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए रविवार को देशभर में नीट यूजी की परीक्षा का आयोजन किया गया लेकिन अलग-अलग राज्यों में इसमें सॉल्वर गैंग की एंट्री और फर्जी परीक्षा देने वालों के पकड़े जाने के बाद हड़कंप मच गया है. बिहार, झारखंड और राजस्थान में कई ऐसे मामले सामने आए है जिसमें फर्जी तरीके से सॉल्वर गैंग द्वारा नीट परीक्षा में अभ्यर्थी बैठाए गए थे. बिहार के नालंदा में सॉल्वर गैंग ने नीट यूजी की परीक्षा में कई अभ्यर्थियों की जगह मेडिकल स्टूडेंट्स को बिठाया. इसका खुलासा होने के बाद पुलिस एक्शन में आई और पटना में कई जगह छापेमारी कर पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने नीट परीक्षा में सॉल्वर गैंग की एंट्री को कंफर्म किया है. हालांकि नीट यूजी का पेपर लीक हुआ या है या नहीं इसकी जांच अभी चल रही है. जानकारी के मुताबिक रांची में सबसे पहले दरभंगा मेडिकल कॉलेज के सेकंड ईयर के एक स्टूडेंट आशीष और नालंदा मेडिकल कॉलेज के सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया. यह दोनों किसी दूसरे छात्र की जगह बैठकर नीट यूजी की परीक्षा दे रहे थे. इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद जो जानकारी मिली उसके बाद पटना में ताबड़तोड़ कई जगहों पर छापेमारी की गई. पटना के बोर्ड कॉलोनी स्थित एक स्कूल से परीक्षा देकर बाहर निकल रहे एक सॉल्वर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह सॉल्वर भी मेडिकल कॉलेज का स्टूडेंट है और वह आयुष नाम के एक छात्र के बदले नीट यूजी की परीक्षा देकर बाहर निकाला था. वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के बाड़मेर में भी ऐसा ही मामला सामने आया है जहां भाई को डॉक्टर बनाने के लिए एमबीबीएस का छात्र नीट की परीक्षा देने पहुंचा था. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. बाड़मेर जिला मुख्यालय में एक सरकारी स्कूल में फर्जी अभ्यर्थी भागीरथ अपने भाई की जगह एग्जाम दे रहा था. संदेह के आधार पर वीक्षक ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने पहले फर्जी अभ्यर्थी और फिर बाद में उसके भाई दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने भागीरथ राम नामक अभ्यर्थी को पकड़ा तो उसने पूछताछ में बताया कि वो अपने छोटे भाई गोपालराम की जगह डमी अभ्यर्थी बनकर फर्जी तरीके से परीक्षा दे रहा था. 2023 की नीट परीक्षा में ही भागीरथ का सेलेक्शन हुआ था. नीट में फर्जीवाड़े का एक मामला भरतपुर में भी सामने आया है. एक छात्र की जगह परीक्षा दे रहे सॉल्वर गैंग के एक सदस्य सहित पुलिस ने कुल पांच लोगों को पकड़ा है. उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि सरकारी कॉलेज का छात्र अभिषेक गुप्ता अपने कॉलेज के साथी रवि मीना द्वारा चलाए जा रहे रैकेट का हिस्सा था, जिसने उम्मीदवार राहुल गुर्जर से 10 लाख रुपये लिए थे. सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अकलेश कुमार ने कहा, 'एक परीक्षा केंद्र पर अभिषेक को राहुल गुर्जर की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि उनके साथी परीक्षा केंद्र के बाहर एक कार में बैठे थे.' एएसपी ने कहा कि सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. कुछ जगहों पर छात्रों ने भी आरोप लगाया कि हिन्दी में परीक्षा देने वाले लोगों को अंग्रेजी में प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया गया और शिकायत करने पर पुलिस ने उनकी पिटाई कर दी.
विदिशा-गुना समेत मप्र की इन 9 सीटों पर कल होगी वोटिंग, शिवराज-सिंधिया, दिग्विजय सिंह समेत कई दिग्गजों की किसमत दांव पर

तीसरे चरण के आम चुनाव के लए 7 मई को वोटिंग होनी है. ऐसे में मतदान के 48 घंटे पहले चुनावी शोरगुल थम गया है. आम चुनाव के तीसरे चरण के दौरान MP की 9 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. ऐसे में रविवार शाम 6 बजते ही इन सभी 9 सीटों पर चुनावी प्रचार शांत हो गया. जानिए इन 9 सीटों के प्रत्याशियों के बारे में-... MP में तीसरे चरण के चुनाव के दौरान प्रदेश की 9 सीट- मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, भोपाल, विदिशा, राजगढ़ और बैतूल पर वोटिंग होगी. इन सभी सीटों पर 7 मई को वोट डाले जाएंगे. तीसरे चरण के दौरान प्रदेश की 9 सीटों पर होने वाली वोटिंग के लिए कुल 127 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन 9 संसदीय क्षेत्रों में कुल 1.77 करोड़ वोटर्स हैं. चुनाव आयोग ने तीसरे चरण की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. भोपाल: भोपाल लोकसभा सीट पर इस बार BJP ने आलोक शर्मा को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने अरुण श्रीवास्तव को मैदान में उतारा है. इस क्षेत्र में कुल 8 विधानसभा सीट- बेरसिया, भोपाल दक्षिण-पश्चिम, हुजूर, भोपाल उत्तर, भोपाल मध्य, सिहौर, नरेला और गोविंदपुरा शामिल हैं. वर्तमान में यहां से BJP की प्रज्ञा ठाकुर सांसद हैं. राजगढ़: राजगढ़ लोकसभा पर BJP के रोडमल नागर और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के बीच मुकाबला है. इस लोकसभा सीट में कुल 8 विधानसभा सीट- खिलचीपुर, चाचौड़ा, नरसिंहगढ़, ब्यावरा, राघौगढ़, राजगढ़, सारंगपुर और सुसनेर शामिल हैं. वर्तमान में इस सीट से BJP के रोडमल नागर सांसद हैं. गुना: गुना लोकसभा सीट पर BJP ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मैदान में उतारा है. उनके खिलाफ कांग्रेस ने यादवेंद्र राव को टिकट दिया है. इस क्षेत्र में भी कुल 8 विधानसभा सीट- शिवपुरी, पिछोर, कोलारस, बमोरी, गुना, अशोक नगर, चंदेरी, मुंगावली शामिल हैं. वर्तमान में यहां से KP यादव सांसद हैं. मुरैना: गुना लोकसभा सीट पर BJP के शिवमंगल सिंह तोमर और कांग्रेस के सत्यपाल सिंह सिकरवार के बीच मुकाबला है. इस संसदीय क्षेत्र में भी कुल 8 विधानसभा सीट- विजयपुर, और मुरैना जिले की सबलगढ़, जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमानी और अंबाह शामिल है. 2019 में BJP प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. भिंड: भिंड लोकसभा सीट पर BJP की संध्या राय और कांग्रेस के फूल सिंह बैरया के बीच मुकाबला है. ये सीट ST के लिए रिजर्व है. इस सीट में भी कुल 8 विधानसभा सीट- भिंड, अटेर, मेहगांव, लहार, गोहद, दतिया, सेवड़ा और भांडेर शामिल हैं. वर्तमान में इस सीट से BJP की संध्या राय सांसद हैं. सागर: सागर लोकसभा सीट से BJP की लता वानखेड़े और कांग्रेस के गुड्डू राजा बुंदेला के बीच मुकाबला है. इस सीट में 8 विधानसभा सीट- बीना, खुरई, सुरखी, नरयावली, सागर, कुरवाई, सिरोंज और शमशाबाद शामिल हैं. वर्तमान में इस सीट से BJP के राजबहादुर सिंह सांसद हैं. ग्वालियर: ग्वालियर लोकसभा सीट पर BJP के भारतसिंह कुशवाह और कांग्रेस के प्रवीण पाठक के बीच मुकाबला है. इस सीट में भी 8 विधानसभा सीट- ग्वालियर, भीतरवार, ग्वालियर दक्षिण, ग्वालियर पूर्व, डबरा, ग्वालियर ग्रामीण , पोहरी और करैरा शामिल हैं. वर्तमान में यहां से BJP के विवेक नारायण शेजवालकर सांसद हैं. विदिशा: ग्वालियर लोकसभा सीट पर BJP के शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस के प्रताप भानू शर्मा के बीच मुकाबला है. यहां पर भी 8 विधानसभा सीट- भोजपुर, सांची, सिलवानी, विदिशा, बासौदा, बुधनी, इच्छावर और खातेगांव शामिल हैं. वर्तमान में यहां से BJP के रमाकांत भार्गव सांसद हैं. बैतूल: बैतूल लोकसभा सीट पर BJP के दुर्गादास उइके और कांग्रेस के रामू टेकाम के बीच मुकाबला है. ये अनुसूचित जानजाति के लिए आरक्षित है. इस लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभा सीट- मुल्ताई, आमला, बैतुल, घोड़ाडोंगरी, भैंसदेही, टिमरनी, हरदा और हरसूद शामिल हैं. वर्तमान में यहां से BJP के दुर्गादास उइके सासंद हैं.
पंजाब में कांग्रेस को एक और तगड़ा झटका, अब इस दिग्गज नेता ने सैकड़ों समर्थकों के साथ छोड़ी पार्टी, CM ने किया स्वागत

लोकसभा चुनाव के चलते पंजाब की राजनीति में हलचल जारी है। इसके साथ ही नेताओं के पार्टियों में दल बदल का सिलसिला भी जारी है। इसी बीच कांग्रेस से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यूथ कांग्रेस के नेता चुस्पिंदरबीर चहल आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। अपने सैकड़ों साथियों के साथ आम आदमी पार्टी को जॉइन किया है. उनका मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्वागत किया है। चुस्पिंदर चहल यूथ कांग्रेस महासचिव के रहे हैं। सीएम भगवंत मान ने उन्होंने खुद पार्टी में शामिल करवाया है। इसको लेकर आप पार्टी ने ट्विटर पर ट्वीट भी किया है। उन्होंने लिखा ‘सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में कांग्रेस के महासचिव रहे चुस्पिंदरबीर सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।’