Sitapur

May 06 2024, 20:06

शिक्षा संबंधी अन्य समग्रियों का किया गया वितरण

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। युवा उत्थान महासभा के द्वारा सोमवार को क्षेत्र के ग्राम बरेती स्कूल में बच्चों को कापियां और शिक्षा संबंधी अन्य समग्रियों का किया गया वितरण।

युवा उत्थान महासभा के महासचिव अजीत कुमार वर्मा ने क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बरेती जलालपुर कंपोजिट के दो दर्जन से अधिक निर्धन छात्र छात्राओं को उनके कोर्स की कापियां व शिक्षा संबंधी पटरी, पेंसिल, रबर, ज्योमेट्री बॉक्स, लंच बॉक्स व अन्य सामग्री का वितरण किया ।

वितरण सामग्री कृष्णपाल सिंह वर्मा, शिवम्, निरंजन व अन्य लोगो के सहयोग से बच्चो में वितरित की गई। इस मौके पर छैल बिहारी मिश्र , राजेंद्र वर्मा , राजकुमार, वर्मा , अजय मिश्रा, नितिन सहित विद्यालय के शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Sitapur

May 06 2024, 20:05

आईसीएसई हाई स्कूल परीक्षा में 98% अंक प्राप्त कर जहां जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं नगर का बढ़ाया मान

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) नगर के मोहल्ला बेहटी निवासी आर्यन रस्तोगी ने आई सी एस ई हाई स्कूल परीक्षा में 98% अंक प्राप्त कर जहां जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं नगर का बढ़ाया मान।

आर्यन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा मम्मी पापा और अपनी दीदी को देते हुए कहा कि उनका उद्देश्य IiT से बीटेक करने का और एम आई टी, Usa से करने का है। आर्यन की सफलता से उनके परिवार में हर्ष का माहौल। ज्ञातव्य है कि आर्यन के दादा सुरेश चंद्र रस्तोगी व पिता आशीष रस्तोगी नगर के प्रतिष्ठित सर्राफा व्यवसाई हैं और माता शालिनी रस्तोगी एक घरेलू महिला हैं।

Sitapur

May 06 2024, 20:03

चलाया गया चेकिंग अभियान

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से, चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत, सोमवार को नगर एवं क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर फ्लाइंग स्क्वायड टीम एवं एसएसटी टीमों के द्वारा आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की गई ।

जानकारी के अनुसार फ्लाइंग स्क्वायड टीम के मजिस्ट्रेट हरीश कुमार श्रीवास्तव,उबैस अली उप निरीक्षक और तेजपाल कैमरामैन एवं एसएसटी टीम के पवन कुमार मजिस्ट्रेट, प्रदीप कुमार, सुरजीत सिंह ने नगर के विश्वा तिराहा गेट पर आने जाने वाले वाहनों को रोककर अवैध शराब, नगद रुपए, नशीली वस्तुएं व मतदाताओं को प्रलोभन देने वाली वस्तुओं की तलाशी ली, गेट पर चेकिंग होते देख कर चेकिंग से बचने के लिए भारी संख्या में वाहन चालक वापस होकर दूसरे संपर्क मार्गो से बच कर निकल गए।

Sitapur

May 05 2024, 19:58

रूट डायवर्जन के चलते लगा लंबा जाम

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। प्रधानमंत्री के क्षेत्र के हरगांव में जनसभा कार्यक्रमको लेकर किए गए रूट डायवर्जन के तहत वाहनों के भारी संख्या में आवागमन के चलते सड़कों पर गहमागहमी का माहौल, सबसे अधिक वाहनों को ग्राम केसरीगंज में परेशानी उठानी पड़ी जहां वाहनों की भारी संख्या के चलते बार बार जाम लगने की स्थिति उत्पन्न हो रही थी।

ज्ञातव्य है कि रविवार को रूट डायवर्जन के तहत लखीमपुर जाने वाले वाहन लहरपुर होकर जा रहे थे जिसके चलते लहरपुर से खीरी, लखीमपुर, बहराइच, भदफर जानेवाले वाहन केसरी गंज मार्ग से आ जा रहे थे, केसरीगंज में मार्ग संकरा होने के कारण बार-बार जाम लगने की स्थिति पैदा हो रही थी। स्थानीय पुलिस द्वारा केसरीगंज में जाम न लगने पाए इसके लिए आने जाने वाले वाहनों को रोककर ट्रैफिक को कंट्रोल किया गया। सभा खत्म होने के बाद केसरीगंज हरगांव मार्ग पर लगभग 1 किलोमीटर लंबा जाम लग जाने से लोगों को उठानी पड़ी भारी परेशानी।

Sitapur

May 05 2024, 17:46

ग्राम गडौसा में 12 वर्षिय बालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के सकरन थाना अंतर्गत ग्राम गडौसा में 12 वर्षिय बालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार तहसील क्षेत्र के सकरन थाना अंतर्गत ग्राम गडौसा निवासी विपिन कुमार पुत्र रमाकांत 12 वर्ष गांव के निकट अपने खेत में भूसा बचाने के लिए गया हुआ था।

प्यास लगने पर पड़ोस में निर्मित हो रही पानी टंकी स्थल पर पानी पीने गया था। परिजनों का आरोप है कि वहां जेसीबी की टक्कर से उसको मार दिया गया। आरोप यह भी है कि परिजनों को बिना बताए पहले उसे लालपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया ।

उसके बाद लहरपुर अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों को जानकारी दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर आ गई पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है।

परिजनों ने कोई भी तहरीर नहीं दी है, तहरीर मिलने व पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Sitapur

May 05 2024, 17:44

सदरूद्दीन, निजामुद्दीन व रफीउद्दीन के विरुद्ध दहेज अधिनियम एवं तीन तलाक का मुकदमा दर्ज

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मोहम्मद सलीम पुत्र कमरुद्दीन निवासी ग्राम कामापुर बहतलिया कोतवाली तालगांव के प्रार्थना पत्र पर, कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पतवारा निवासी सदरूद्दीन, निजामुद्दीन व रफीउद्दीन के विरुद्ध दहेज अधिनियम एवं तीन तलाक का दर्ज किया ।

अपराध। जानकारी के अनुसार मोहम्मद सलीम निवासी ग्राम कामापुर बहतलिया थाना ताल गांव ने प्रार्थना पत्र देकर कर आरोप लगाया है कि उसने अपनी बहन की शादी ग्राम पतवारा निवासी सदरूद्दीन पुत्र निजामुद्दीन अंसारी के साथ 5 वर्ष पूर्व की थी, परंतु सदरुद्दीन, निजामुद्दीन, किताबुन व रफीउद्दीन दहेज से संतुष्ट नहीं थे, शादी के बाद विपक्षीगण मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे, गरीब होने के कारण वह उनकी मांग को पूरा नहीं कर सका था।

जिससे उक्त लोग उसकी बहन को गंदी-गंदी गालियां लेकर मारते पीटते व प्रताड़ित करते थे, मेरी बहन के दो लड़कियां भी हैं, विगत 15 फरवरी को सदरूद्दीन ने उसके मोबाइल नंबर पर फोन कॉल करके बताया कि, उसने मेरी बहन को तीन बार तलाक, तलाक, तलाक कहकर तलाक दे दिया है और अपनी बहन को घर ले जाने को कहा जिस पर वह अपनी बहन के घर गया और उसे अपने घर ले आया।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, सलीम की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम, मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम एवं दहेज प्रताड़ना अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

May 05 2024, 17:43

एक नाबालिग घर से जेवर, रुपए लेकर फुर्र, पिता ने दर्ज कराया मुकदमा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम से एक नाबालिग घर से जेवर, रुपए लेकर फुर्र, पिता ने दर्ज कराया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम के निवासी पिता ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, उसकी 16 वर्षीय पुत्री को जनपद खीरी के थाना धौरहरा के एक ग्राम का निवासी एक युवक बहला फुसलाकर कर भगा ले गया है, उसकी पुत्री अपने साथ लगभग डेढ़ लाख रुपए के जेवर 5000 नकद व मोबाइल भी अपने साथ ले गई है।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, पीड़ित की तहरीर पर अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

May 05 2024, 17:42

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाया अभियान

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर ईकाई के द्वारा चलाया गया मतदाता जागरुकता अभियान। नगर के सरस्वती विद्या मंन्दिर इण्टर काॅलेज में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक बैठक का किया गया ।

आयोजन जिसमें प्रवासी कार्यकर्ता सीतापुर विभाग संगठन मंत्री अजय प्रताप शुक्ला ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को मतदान के जागरूक करते हुए लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला संयोजक अभिषेक वाजपेयी ने राष्ट्र हित में मतदान करने की अपील की।

बैठक में नगर उपाध्यक्ष सनी यादव,नगर सहमंत्री रिंकू गुप्ता मोहित गौड़, नगर छात्रा प्रमुख आरुषी वर्मा, नगर सह इण्टर काॅलेज प्रमुख विभू सिंह, नगर सह कलामंच प्रमुख सचिन गुप्ता, नगर डिग्री काॅलेज प्रमुख नितिन वाजपेयी, तहसील संयोजक विकास मौर्य, तहसील सहसंयोजक नैमिष त्रिवेदी, अमन, अनिकेत, अजय, राज मेहरोत्रा, अमित नाग, प्रियांश पटेल, अमित, उत्कर्ष व विद्यालय के आचार्य प्रदीप अवस्थी सहित भारी संख्या में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Sitapur

May 04 2024, 18:48

*ई रिक्शा पलटी,एक जख्मी*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालपुर बाजार मंडी के निकट एक ई रिक्शा के पलट जाने ने से 32 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम खानपुर सादात निवासी 32 वर्षीय विजय पुत्र गुरुदीन लालपुर बाजार गया था जहां से ई-रिक्शा से वापस आते समय लालपुर मंडी के निकट अचानक ई रिक्शा पलट गया जिससे विजय गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने घायल विजय को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर परिजनों को सूचना देकर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Sitapur

May 04 2024, 17:52

*अवैध रूप से अप्रशिक्षित दाइयों द्वारा चलाये जा रहे प्रसव केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य अधीक्षक ने की कार्रवाई की मांग*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- क्षेत्र में अवैध रूप से अप्रशिक्षित दाइयों द्वारा चलाये जा रहे प्रसव केंद्रों के विरुद्ध सामुदायिक स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर आंनद मित्रा ने कोतवाली पुलिस को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि क्षेत्र में भारी संख्या में अपंजीकृत अस्पताल व अवैध रूप से अप्रशिक्षित दाइयों के द्वारा कम पैसे में प्रसव कराने का लालच देकर गर्भवती महिलाओं को बहला फुसलाकर प्रसव कराया जाता है, इस संबंध में अधीक्षक द्वारा कई बार नोटिस देकर कार्रवाई भी की गई थी।

शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने कोतवाली पुलिस को पत्र भेजकर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम टांडा खुर्द की अजीजा पत्नी अजीज, सोफिया निवासी गौरिया प्रहलादपुर और शीबा निवासी गोरिया प्रहलादपुर के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई किए जाने की मांग की है, पत्र में आरोप है कि उक्त दाइयों के द्वारा गर्भवती महिलाओं को बहला फुसला कर प्रसव कराया जाता है, जिसमें जच्चा और बच्चा दोनों की जान का खतरा रहता है, कई बार बच्चों की मृत्यु भी हो जाती है जो सरकार की मंशा के विरुद्ध है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने पुलिस से उक्त दाइयों के विरुद्ध अपराध पंजीकृत कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।