चलाया गया चेकिंग अभियान

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से, चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत, सोमवार को नगर एवं क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर फ्लाइंग स्क्वायड टीम एवं एसएसटी टीमों के द्वारा आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की गई ।

जानकारी के अनुसार फ्लाइंग स्क्वायड टीम के मजिस्ट्रेट हरीश कुमार श्रीवास्तव,उबैस अली उप निरीक्षक और तेजपाल कैमरामैन एवं एसएसटी टीम के पवन कुमार मजिस्ट्रेट, प्रदीप कुमार, सुरजीत सिंह ने नगर के विश्वा तिराहा गेट पर आने जाने वाले वाहनों को रोककर अवैध शराब, नगद रुपए, नशीली वस्तुएं व मतदाताओं को प्रलोभन देने वाली वस्तुओं की तलाशी ली, गेट पर चेकिंग होते देख कर चेकिंग से बचने के लिए भारी संख्या में वाहन चालक वापस होकर दूसरे संपर्क मार्गो से बच कर निकल गए।

रूट डायवर्जन के चलते लगा लंबा जाम

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। प्रधानमंत्री के क्षेत्र के हरगांव में जनसभा कार्यक्रमको लेकर किए गए रूट डायवर्जन के तहत वाहनों के भारी संख्या में आवागमन के चलते सड़कों पर गहमागहमी का माहौल, सबसे अधिक वाहनों को ग्राम केसरीगंज में परेशानी उठानी पड़ी जहां वाहनों की भारी संख्या के चलते बार बार जाम लगने की स्थिति उत्पन्न हो रही थी।

ज्ञातव्य है कि रविवार को रूट डायवर्जन के तहत लखीमपुर जाने वाले वाहन लहरपुर होकर जा रहे थे जिसके चलते लहरपुर से खीरी, लखीमपुर, बहराइच, भदफर जानेवाले वाहन केसरी गंज मार्ग से आ जा रहे थे, केसरीगंज में मार्ग संकरा होने के कारण बार-बार जाम लगने की स्थिति पैदा हो रही थी। स्थानीय पुलिस द्वारा केसरीगंज में जाम न लगने पाए इसके लिए आने जाने वाले वाहनों को रोककर ट्रैफिक को कंट्रोल किया गया। सभा खत्म होने के बाद केसरीगंज हरगांव मार्ग पर लगभग 1 किलोमीटर लंबा जाम लग जाने से लोगों को उठानी पड़ी भारी परेशानी।

ग्राम गडौसा में 12 वर्षिय बालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के सकरन थाना अंतर्गत ग्राम गडौसा में 12 वर्षिय बालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार तहसील क्षेत्र के सकरन थाना अंतर्गत ग्राम गडौसा निवासी विपिन कुमार पुत्र रमाकांत 12 वर्ष गांव के निकट अपने खेत में भूसा बचाने के लिए गया हुआ था।

प्यास लगने पर पड़ोस में निर्मित हो रही पानी टंकी स्थल पर पानी पीने गया था। परिजनों का आरोप है कि वहां जेसीबी की टक्कर से उसको मार दिया गया। आरोप यह भी है कि परिजनों को बिना बताए पहले उसे लालपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया ।

उसके बाद लहरपुर अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों को जानकारी दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर आ गई पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है।

परिजनों ने कोई भी तहरीर नहीं दी है, तहरीर मिलने व पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सदरूद्दीन, निजामुद्दीन व रफीउद्दीन के विरुद्ध दहेज अधिनियम एवं तीन तलाक का मुकदमा दर्ज

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मोहम्मद सलीम पुत्र कमरुद्दीन निवासी ग्राम कामापुर बहतलिया कोतवाली तालगांव के प्रार्थना पत्र पर, कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पतवारा निवासी सदरूद्दीन, निजामुद्दीन व रफीउद्दीन के विरुद्ध दहेज अधिनियम एवं तीन तलाक का दर्ज किया ।

अपराध। जानकारी के अनुसार मोहम्मद सलीम निवासी ग्राम कामापुर बहतलिया थाना ताल गांव ने प्रार्थना पत्र देकर कर आरोप लगाया है कि उसने अपनी बहन की शादी ग्राम पतवारा निवासी सदरूद्दीन पुत्र निजामुद्दीन अंसारी के साथ 5 वर्ष पूर्व की थी, परंतु सदरुद्दीन, निजामुद्दीन, किताबुन व रफीउद्दीन दहेज से संतुष्ट नहीं थे, शादी के बाद विपक्षीगण मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे, गरीब होने के कारण वह उनकी मांग को पूरा नहीं कर सका था।

जिससे उक्त लोग उसकी बहन को गंदी-गंदी गालियां लेकर मारते पीटते व प्रताड़ित करते थे, मेरी बहन के दो लड़कियां भी हैं, विगत 15 फरवरी को सदरूद्दीन ने उसके मोबाइल नंबर पर फोन कॉल करके बताया कि, उसने मेरी बहन को तीन बार तलाक, तलाक, तलाक कहकर तलाक दे दिया है और अपनी बहन को घर ले जाने को कहा जिस पर वह अपनी बहन के घर गया और उसे अपने घर ले आया।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, सलीम की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम, मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम एवं दहेज प्रताड़ना अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

एक नाबालिग घर से जेवर, रुपए लेकर फुर्र, पिता ने दर्ज कराया मुकदमा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम से एक नाबालिग घर से जेवर, रुपए लेकर फुर्र, पिता ने दर्ज कराया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम के निवासी पिता ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, उसकी 16 वर्षीय पुत्री को जनपद खीरी के थाना धौरहरा के एक ग्राम का निवासी एक युवक बहला फुसलाकर कर भगा ले गया है, उसकी पुत्री अपने साथ लगभग डेढ़ लाख रुपए के जेवर 5000 नकद व मोबाइल भी अपने साथ ले गई है।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, पीड़ित की तहरीर पर अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाया अभियान

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर ईकाई के द्वारा चलाया गया मतदाता जागरुकता अभियान। नगर के सरस्वती विद्या मंन्दिर इण्टर काॅलेज में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक बैठक का किया गया ।

आयोजन जिसमें प्रवासी कार्यकर्ता सीतापुर विभाग संगठन मंत्री अजय प्रताप शुक्ला ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को मतदान के जागरूक करते हुए लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला संयोजक अभिषेक वाजपेयी ने राष्ट्र हित में मतदान करने की अपील की।

बैठक में नगर उपाध्यक्ष सनी यादव,नगर सहमंत्री रिंकू गुप्ता मोहित गौड़, नगर छात्रा प्रमुख आरुषी वर्मा, नगर सह इण्टर काॅलेज प्रमुख विभू सिंह, नगर सह कलामंच प्रमुख सचिन गुप्ता, नगर डिग्री काॅलेज प्रमुख नितिन वाजपेयी, तहसील संयोजक विकास मौर्य, तहसील सहसंयोजक नैमिष त्रिवेदी, अमन, अनिकेत, अजय, राज मेहरोत्रा, अमित नाग, प्रियांश पटेल, अमित, उत्कर्ष व विद्यालय के आचार्य प्रदीप अवस्थी सहित भारी संख्या में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

*ई रिक्शा पलटी,एक जख्मी*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालपुर बाजार मंडी के निकट एक ई रिक्शा के पलट जाने ने से 32 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम खानपुर सादात निवासी 32 वर्षीय विजय पुत्र गुरुदीन लालपुर बाजार गया था जहां से ई-रिक्शा से वापस आते समय लालपुर मंडी के निकट अचानक ई रिक्शा पलट गया जिससे विजय गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने घायल विजय को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर परिजनों को सूचना देकर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

*अवैध रूप से अप्रशिक्षित दाइयों द्वारा चलाये जा रहे प्रसव केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य अधीक्षक ने की कार्रवाई की मांग*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- क्षेत्र में अवैध रूप से अप्रशिक्षित दाइयों द्वारा चलाये जा रहे प्रसव केंद्रों के विरुद्ध सामुदायिक स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर आंनद मित्रा ने कोतवाली पुलिस को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि क्षेत्र में भारी संख्या में अपंजीकृत अस्पताल व अवैध रूप से अप्रशिक्षित दाइयों के द्वारा कम पैसे में प्रसव कराने का लालच देकर गर्भवती महिलाओं को बहला फुसलाकर प्रसव कराया जाता है, इस संबंध में अधीक्षक द्वारा कई बार नोटिस देकर कार्रवाई भी की गई थी।

शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने कोतवाली पुलिस को पत्र भेजकर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम टांडा खुर्द की अजीजा पत्नी अजीज, सोफिया निवासी गौरिया प्रहलादपुर और शीबा निवासी गोरिया प्रहलादपुर के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई किए जाने की मांग की है, पत्र में आरोप है कि उक्त दाइयों के द्वारा गर्भवती महिलाओं को बहला फुसला कर प्रसव कराया जाता है, जिसमें जच्चा और बच्चा दोनों की जान का खतरा रहता है, कई बार बच्चों की मृत्यु भी हो जाती है जो सरकार की मंशा के विरुद्ध है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने पुलिस से उक्त दाइयों के विरुद्ध अपराध पंजीकृत कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

*लोकतात्रिक व्यवस्था में अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका : अनिल प्रताप सिंह*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर- अधिवक्ता परिषद इकाई द्वारा बार एसोसिएशन सीतापुर सभागार में अधिवक्ता समागम का आयोजन किंया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अपर महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश सरकार अनिल प्रताप सिंह व मुख्य वक्ता परिषद अवध प्रांत अध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास्तव उपस्थित रहें। जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष विजय अवस्थी, महासचिव दिनेश त्रिपाठी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघ चालक उमाकान्त मिश्र, विभाग प्रचाकर अभिषेक, प्रान्त पर्यावरण संयोजक विष्णुदत्त दीक्षित, अधिवक्ता परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष हरिकरन लाल वर्मा, ओमप्रकाश गुप्ता, गोविन्द मिश्रा रहें। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेश प्रकाश श्रीवास्तव जबकि संचालन श्रीराम रस्तोगी ने किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत परिषद के पदाधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया। कार्यक्रम में वन्देमातरम् बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष आरती राय के नेतृत्व में सविता, शशि अवस्थी, सरिता व सोनल त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हएु मुख्य अतिथि अपर महाधिवक्ता अनिल प्रताप सिंह ने कहा कि लोकतात्रिक व्यवस्था के साथ देश को मजबूत और लोकतन्त्र को अक्षुण्य बनाये रखने में अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होने कहा कि पीड़ित को न्याय दिलाने में अधिवक्ता किसी तरह की कानूनी कार्यवाही में कमी न होने दें। वहीं मुख्य वक्ता ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि अधिवक्ता का राष्ट्र निर्माण में बड़ा योगदान है। भारत की आजादी से लेकर अब तक अधिवक्ताओं की अहम भूमिका विभिन्न क्षेत्रों में देखी जा सकती है।

इसी के साथ उपस्थित अन्य अधिवक्ताओं ने भी कार्यक्रम को ‘‘ राष्ट्र निर्माण में अधिवक्ताओं की भूमिका’’ विषय पर सम्बोधित किया। कार्यक्रम के समापन की घोषणा जिलाध्यक्ष सुरेश प्रकाश श्रीवास्तव ने राष्ट्रगान के साथ किया। इस मौके पर कार्यक्रम प्रभारी अमरीष वर्मा, शैलेन्द्र सिंह रावत, मृत्युंजय प्रताप सिंह, आलोक कुमार तिवारी, अरविन्द पाण्डेय, जसकरन लाल, अरूण सिंह, वीरेन्द्र कुमार, राजेश कुमार, पंकज अवस्थी, विपुल, मीरा कटियार, मोनिका दीक्षित, नीलम गौड, अमित वर्मा, सूरज राय, अंजुल पाण्डेय, निर्भय जायसवाल, संदीप त्रिपाठी समेत काफी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे।

*गैस रिसाव से मां बेटे गंभीर रूप से जले, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली के ताल गांव क्षेत्र के ग्राम अंगरासी सेखवापुर में गैस रिसाव से मां बेटे गंभीर रूप से जल गए। दोनों को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।

जानकारी के अनुसार कोतवाली ताल गांव क्षेत्र के ग्राम अंगरसी शेखवापुर में शनिवार को लक्ष्मी पत्नी रामू (45) वर्ष घर में खाना बना रही थी तभी गैस रिसाव के कारण अचानक आग लग गई और वह बुरी तरह जलने लगी। शोरगुल सुनकर उनका पुत्र धीरज(20) वर्ष अपनी मां को बचाने का प्रयास करने लगा जिससे वह भी बुरी तरह झुलस गया। मां बेटे को गंभीर हालत में एंबुलेंस की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जिला अस्पताल में हालात को नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।