महिला टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी, इन टीमों को मिली जगह, जानिए, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला

बांग्लादेश मे इस साल अक्टूबर में होने वाले विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. 3 अक्टूबर को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. उसी दिन दूसरे मैच में मेजबान बांग्लादेश की भिड़ंत क्वालीफायर-2 से होगी. भारत को ग्रुप-ए में जगह मिली है. उसके साथ डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम है. टूर्नामेंट का फाइनल 20 अक्टूबर को खेला जाएगा.

टूर्नामेंट में 10 टीमें भाग लेंगी. दो ग्रुपों में 5-5 टीमों को रखा गया है. दोनों ग्रुपों में चार-चार टीमों के नाम तय हो चुके हैं. ग्रुप ए में क्वालीफायर-1 और ग्रुप बी में क्वालीफायर-2 टीमों के नाम का फैसला होना बाकी है. ग्रुप बी की बात करें तो मेजबान बांग्लादेश के साथ साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को जगह दी गई है. भारत के सभी ग्रुप मैच सिलहट में खेले जाएंगे.

यह विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का नौवां संस्करण होगा. टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. उसके बाद 6 तारीख को चीर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से मुकाबला होगा. पाकिस्तान के बाद भारतीय टीम 9 अक्तूबर को क्वालीफायर-1 टीम और 13 अक्टूबर को छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी.

आईसीसी ने अपने पोस्ट में कहा, "टूर्नामेंट में प्रत्येक टीमें चार ग्रुप मैच खेलेंगी. प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें 20 अक्टूबर को ढाका में फाइनल से पहले 17 और 18 अक्टूबर को होने वाले सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।" आईसीसी ने कहा, "कुल मिलाकर ढाका और सिलहट में 19 दिनों में 23 मैच खेले जाएंगे. सेमीफाइनल और फाइनल दोनों के लिए रिजर्व डे रहेंगे.''

बीजेपी ने वायनाड के वोटर्स के साथ धोखाधड़ी का लगाया आरोप, गौरव वल्लभ ने कहा-सेल्फ गोल कर रही है कांग्रेस*

डेस्क: भारतीय जनता पार्टी ने रायबरेली से आखिरी मौके पर चुनाव लड़ने के राहुल गांधी के फैसले को कांग्रेस के लिए सेल्फ गोल बताया है। पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि यह वायनाड की जनता के साथ सरासर धोखाधड़ी है। वायनाड से राहुल के जीतने की संभावना कम गौरव वल्लभ ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले तो केवल वायनाड से चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया था। जब वायनाड का चुनाव खत्म हो गया और ऐसा इनपुट मिला कि वहां से जीतने की संभावना कम है तो फिर दूसरी सीट से भी लड़ने का फैसला लिया। वो भी अपने पहली सीट अमेठी से चुनाव नहीं लड़े बल्कि उस सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया जिस पर उनकी मां चुनाव लड़ती रही हैं। वायनाड और रायबरेली के वोटर्स के साथ धोखाधड़ी गौरव वल्लभ ने कहा कि यह वायनाड के साथ ही रायबरेली के लोगों के साथ भी धोखाधड़ी है। कांग्रेस सेल्फ गोल कर रही है। गौरव वल्लभ ने कहा कि पहले ही यह ऐलान करना चाहिए कि दो सीट से चुनाव लड़ेंगे। वल्लभ ने कहा कि राहुल अमेठी से इसलिए भी नहीं लड़े कि वहां कि जनता उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं करती। आत्मविश्वास की कमी गौरव वल्लभ ने कहा कि यह वही हालात है जैसे कि किसी परीक्षार्थी को परीक्षा में दो में से एक सवाल का उत्तर देना है और वह एक का जवाब देने के बाद दूसरे का उत्तर लिख देता है। वह सोचता है कि पहला अगर गलत होगा तो दूसरा तो सही होगा। गौरव वल्लभ ने कहा कि यह स्पष्ट तौर पर आत्मविश्वास की कमी को दर्शाता है। बता दें कि गौरव वल्लभ पहले कांग्रेस के प्रवक्ता थे लेकिन हाल ही में उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वॉइन कर लिया था।
NEET की तैयारी कर रहे छात्र ने परीक्षा के दो घंटे पहले ही खुदकुशी, सुसाइड नोट भी बरामद

डेस्क: बिहार के नालंदा जिले से एक बेहद दुखद खबर समाने आई है। जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के काठमांडू टोला में रविवार को NEET की तैयारी कर रहे छात्र ने परीक्षा के दो घंटे पहले ही खुदकुशी कर ली। जानकारी के अनुसार छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दी। मृतक का नाम प्रियांशु कुमार है जिसकी उम्र 20 वर्ष थी। परिवार के लोगों ने बताया कि वह NEET की तैयारी कर रहा था और आज ही परीक्षा थी। 

दरवाजे को अंदर से कर लिया था बंद 

परिवारवालों ने बताया कि प्रियांशु कुमार अपने कमरे का दरबाजा अंदर से बंद कर रखा था। उन्होंने बताया कि दरवाजा को खुलवाने का काफी प्रयास किया। लेकिन जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो हम गेट तोड़कर अंदर गए और देखा कि वो पंखे से फांसे के फंदेमें लटका हुआ था। 

सुसाइड नोट भी बरामद

मृतक के कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। बरामदन किए गए सुसाइड नोट में लिखा है कि नीट की परीक्षा नहीं निकाल सकते हैं, इसी लिए आत्महत्या कर रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुचंकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई है।

हाल में कोटा से भी आया था एक खुदकुशी का मामला 

अभी हाल में कोचिंग सिटी कोटा कोचिंग में पढ़ने वाले एक और छात्र के सुसाइड का मामला सामने आया था। मृतक छात्र भरतराज धौलपुर का रहने वाला था,जो कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। वह अपने कजिन भाई के साथ कोटा के तलवंडी इलाके के एक हॉस्टल में रहता था। पुलिस ने छात्र के कमरे की तलाश के दौरान उसके रजिस्टर में लिखा हुआ एक सुसाइड नोट भी बरामद किया था, जिसमें लिखा था कि "सॉरी पापा मुझसे नहीं हो पाएगा।"

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, निर्मला सप्रे BJP में शामिल

डेस्क : देश में अभी चुनावी मौसम चल रहा है। दो चरण का मतदान पूर्ण होने के बाद अब तीसरे चरण के चुनावी रण में लगभग दो दिन का ही फासला रह गया है। इस बीच कांग्रेस को मध्य प्रदेश में एक बड़ा झटका लगा है। मध्य प्रदेश में सागर जिले की आठ विधानसभाओं में से इकलौती एक सीट पर कांग्रेस की विधायक निर्मला सप्रे भाजपा में शामिल हो गई हैं। बता दें कि विधानसभा चुनाव में बीना सीट से कांग्रेस की विधायक निर्मला सप्रे ने दो बार के भाजपा विधायक महेश राय को 6000 से ज्यादा मतों से पराजित किया था।

अनुसूचित जाति वर्ग का करती हैं प्रतिनिधित्व

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में सागर जिले के राहतगढ़ की सभा में बीना विधानसभा से कांग्रेस पार्टी की विधायक निर्मला सप्रे भाजपा शामिल में हुईं। कांग्रेस की विधायक निर्मला सप्रे बुंदेलखंड में अनुसूचित जाति वर्ग का प्रतिनिधित्व करती हैं, उनका लोकसभा चुनाव के ठीक तीन दिन पहले भाजपा में शामिल होना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है।

चुनावी सभा के दौरान थामा कमल 

ज्ञात हो कि 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान होना है, इसी को लेकर आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सागर लोकसभा की सुरखी विधानसभा के राहतगढ़ में प्रत्याशी लता वानखेड़े के समर्थन में चुनावी सभा थी। इसी दौरान कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे ने कमल को थाम लिया।

सीएम मोहन यादव ने राहुल गांधी पर साधा निशाना 

वहीं, सीएम डॉ. मोहन यादव ने गुना लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर जमकर निशान साधा। उन्होंने कहा कि रायबरेली से नामांकन पत्र दाखिल कर राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और उनके पति के अधिकार को छीनने जैसा कार्य किया है। सीएम हमला बोलते हुए आग हुए आगे कहा कि राहुल गांधी हार के डर से अमेठी (उत्तर प्रदेश) से वायनाड (केरल) भाग गए। उन्होंने कहा कि आगे (केरल में) समुद्र है, वरना पता नहीं राहुल गांधी कहां गए होते।

पुंछ आतंकी हमला में सुरक्षाबलों ने 6 लोगों को हिरासत में लिया, आतंकवादियों की मदद करने का संदेह

डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय वायु सेना के काफिले पर हुए हमले के संबंध में पूछताछ के लिए सुरक्षाबलों ने छह स्थानीय लोगों को हिरासत में लिया है। सूत्रों के मुताबिक, इन स्थानीय लोगों पर हमले में आतंकियों की मदद करने का संदेह है। हमले में पांच जवान घायल हुए थे, जिन्हें एयरलिफ्ट कर उधमपुर के अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान एक जवान की मौत हो गई।

हमला पुंछ के शाहसितार इलाके में शनिवार शाम 6 बजकर 15 मिनट पर हुआ। चार आतंकियों ने सनाई टॉप जा रही सुरक्षाबलों की दो गाड़ियों पर फायरिंग की। इसमें से एक वाहन एयरफोर्स का था। हमले के बाद आतंकवादी जंगल में भाग गए। उनके हाथ में एके असॉल्ट राइफल्स थी। एयरफोर्स की स्पेशल गरुड़ फोर्स, आर्मी और जम्मू-कश्मीर पुलिस सर्च ऑपरेशन कर रही हैं। पुंछ, राजौरी-अनंतनाग लोकसभा सीट में आता है। यहां छठे फेज में 25 मई को वोटिंग है।

आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी जारी 

वायुसेना के काफिले पर हमले के पीछे के आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अभियान दूसरे दिन भी जारी है। इसके मद्देनजर सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मदद के शक में पूछताछ के लिए छह स्थानीय लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं, शाहसितार, गुरसाई, सनाई और शींदरा टॉप समेत कई इलाकों में तलाशी अभियान जारी है। हमले के बाद आतंकवादी जंगल में भाग गए हैं, लेकिन अभी तक उनका पता नहीं चल पाया है।

सुरनकोट में भी हुआ था सेना के काफिले पर हमला 

इससे पहले 21 दिसंबर 2023 को सुरनकोट में भी सेना के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया था। इस हमले की जिम्मेदारी पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट यानी PAFF ने ली थी। सेना के अधिकारियों को शक है कि शनिवार शाम को हुए हमले में भी इसी संगठन का हाथ है। PAFF लश्कर-ए-तैयबा की ही शाखा है।

*विपक्ष पर गिरिराज सिंह का बड़ा हमला, कहा "PM मोदी के समर्थकों की हत्या की साजिश रची जा रही"

डेस्क: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हिंदू नेताओं की हत्या की साजिश रचने वाले सोहेल उर्फ मौलवी की सूरत में गिरफ्तारी को लेकर विपक्षी दलों पर हमला बोला है। इसके साथ ही हिंदू धर्म पर तंज कसने पर गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव और लालू यादव को भी निशाना बनाया। गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में एक बड़ी साजिश रची जा रही है। इसका खुलासा सूरत में पकड़े गए सोहेल नामक शख्स के जरिए हुआ है। 

उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थकों की हत्या की साजिश रची जा रही है। नूपुर शर्मा, टी राजा जैसे लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने देश के लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि वे सचेत हो जाएं, पीएम नरेंद्र मोदी केवल पिछड़ों के बेटा नहीं हैं, बल्कि सनातन धर्म को भी ऊंचाई पर ले जाने का काम कर रहे हैं। इनके खिलाफ साजिश रचने वालों को पहचानना होगा। इसके साथ ही तेजस्वी यादव के हिंदू धर्म के खतरे में होने के तंज पर बीजेपी नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव जी पूरी दुनिया जानती है कि आपने एमवाई समीकरण क्यों बनाया। आज पिछड़ों का हक मारा जा रहा है, लेकिन आपमें उसके खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं है।

पिछड़ों का हक मारा जा रहा है: केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लालू, तेजस्वी, कम्युनिस्ट पार्टियां व कांग्रेस के लोग जब धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण नहीं दे पाए, तो पिछले दरवाजे से मुसलमानों को ओबीसी में शामिल कर आरक्षण दे रहे हैं। कर्नाटक में इसकी शुरुआत हो चुकी है। बीजेपी नेता ने कहा कि इससे पिछड़ों का हक मारा जा रहा है, लेकिन लालू, तेजस्वी जैसे लोगों की जुबान पर ताला लगा है। यह देश के खिलाफ साजिश है। गिरिराज सिंह ने कहा कि इस साजिश को रोकने के लिए उनकी पार्टी हर स्तर पर प्रयास करेगी।

हिंदू नेताओं को जान से मारने की धमकी ममला

बता दें कि हिंदू सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा समेत अन्य हिंदू नेताओं को पाकिस्तान, नेपाल व अन्य देशों के लोगों के साथ मिलकर जान से मारने की धमकी देने वाले मौलाना को सूरत क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर किया है। मौलाना को कामरेज के कठोर गांव से पकड़ा गया। उसका नाम सोहेल अबुबकर बताया गया है। मौलाना से शुरुआती पूछताछ में पता चला कि वह सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान के डोगर और नेपाल के इसाम के संपर्क में था। ये दोनों सोशल मीडिया के माध्यम से मौलाना से संपर्क करते थे और उसे हिंदू संगठनों के नेताओं के खिलाफ भड़काते थे।

फेमस ब्यूटी क्वीन पूर्व मिस इक्वाडोर कंटेस्टेंट लैंडी पर्रागा गोयबुरो की दिनदहाड़े की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, फैशन वर्ल्ड में मचा कोहराम!

पूर्व मिस इक्वाडोर कंटेस्टेंट लैंडी पर्रागा गोयबुरो की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है. 2022 मिस इक्वाडोर प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 23 वर्षीय लैंडी पर्रागा गोयबुरो की 28 अप्रैल को क्वेवेदो शहर के रेस्तरां में हत्या कर दी गई थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वह एक शादी में शामिल होने के लिए शहर में आई थीं. कहा जा रहा है कि गोयबुरो का ड्रग तस्कर लिएंड्रो नोरेरो के साथ अफेयर था, जिसकी एक साल से पहले जेल में दंगे के दौरान मौत हो गई थी. 

स्थानीय मीडिया में अटकलों के बीच, पुलिस जांच कर रही है कि पर्रागा गोयबुरो की हत्या के लिए सुपारी दी होगी. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, गोयबुरो का नाम भ्रष्टाचार की जांच में भी सामने आया था, जिसने न्यायिक अधिकारियों को संगठित अपराध से जोड़ा था. अपनी मौत से कुछ ही मिनट पहले, ब्यूटी क्वीन ने रेस्तरां में खाना खाते हुए तस्वीर पोस्ट की थी. कहा जा रहा है कि गोयबुरो ने रेस्तरां में पहुंचने के दौरान अपने फोन की लोकेशन ऑन की थी और यहीं से वह सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करने लगीं. इसके बाद बदमाशों को उनकी लोकेशन पता चल गई जो रेस्तरां में पहुंच गए और मौके पर ही उन्होंने ब्यूटी क्वीन की हत्या कर दी.

सीसीटीवी में गोली मारने की घटना कैद हो गई है. जिसमें दिख रहा है कि रेस्तरां में बैठी गोयबुरो एक शख्स से बात करती हैं और इसी दौरान दो बंदूकधारी रेस्तरां में घुसते हैं जिनमें से एक एंट्री गेट पर खड़ा हो जाता है. दूसरा बंदूकधारी गोयबुरो की तरफ भागकर जाता है और गोली मार देता है. गोलीबारी में गोयबुरो और वह आदमी दोनों घायल हो गए, जिससे वह बात कर रही थीं. इसके बाद दोनों आरोपी घटनास्थल से फरार हो जाते हैं.

कथित तौर पर गोयबुरो को तीन बार गोली मारी गई और उसकी मौत हो गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि जांचकर्ताओं को नोरेरो के फोन में गोयबुरो की तस्वीरें मिलीं, साथ ही कारों सहित शानदार उपहारों के सबूत भी मिले, जो उसने गोयबुरो को दिए थे. द न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, गोयबुरो दिसंबर 2023 में तब सुर्खियों में आईं थी, जब नोरेरो और उनके अकाउंटेंट हेलिव एंगुलो के बीच चैट में उनका नाम सामने आया था.

अदालत में मुकदमे के दौरान, अभियोजकों ने खुलासा किया कि मारे गए ड्रग तस्कर ने अकाउंटेंट से ब्यूटी क्वीन के साथ अपने संबंध का खुलासा न करने का अनुरोध करते हुए कहा, "अगर मेरी पत्नी को उसके बारे में (गोयबुरो) कुछ भी पता चलता है, तो मैं बर्बाद हो जाऊंगा." फिलहाल पुलिस गोयबुरो की हत्या की जांच में जुट गई है और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. लैंडी पर्रागा गोयबुरो एक दिन पहले किसी शादी में शामिल होने के लिए आई थीं. जब वह रेस्तरां में गई थी तो इसी दौरान आए हथियारबंद बदमाशों में से एक ने उन्हें गोली मार दी गई. इस हमले के पीछे का मकसद क्या था, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है.

रूसी हमले से कांपा यूक्रेन का ये गांव, इलाका छोड़कर भागे यूक्रेनी सैनिक और ग्रामीण

डेस्क: रूसी सेना ने यूक्रेन के एक गांव पर बड़ा हमला किया है। हमले के बाद रूसी सेना इस इलाके में लगातार घुसती चली गई। इससे गांव में रह रहे ग्रामीणों के अलावा यूक्रेनी सेना भी इलाका छोड़कर भागने को मजबूर हो गई। बताया जा रहा है कि रूसी हमले से यूक्रेन के दोनेत्स्क प्रांत का ओचेरेटीन गांव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और निवासियों को भागने को मजबूर होना पड़ा। ड्रोन से ली गई फुटेज में यह जानकारी सामने आई है। रूसी सैनिक क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं और गोला-बारूद की कमी का सामना कर रही कीव की सेना पर लगातार हमले कर रहे हैं।

यूक्रेन की सेना ने इस बात को स्वीकार किया कि रूसी सेना ओचेरेटीन गांव घुस चुकी है, जहां युद्ध से पहले तक करीब 3,000 लोग रह रहे थे। यूक्रेन की सेना ने कहा कि अभी क्षेत्र में लड़ाई जारी है। ड्रोन की फुटेज में कोई एक भी व्यक्ति नजर नहीं आता, लेकिन गांव की ऐसी कोई इमारत नहीं है, जो रूसी हमले का शिकार नहीं बनी हो। कई घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए देखे जा सकते हैं। रूस लगातार यूक्रेन पर बढ़त बनाता जा रहा है और अब तक चार यूक्रेनी शहरों समेत कई गांवों पर भी कब्जा कर लिया है। वहीं यूक्रेनी सेना हथियार और गोला-बारूद की भारी कमी से जूझ रही है।

पूर्वी यूक्रेन में भी रूसी सेना हावी

यूक्रेन के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि पूर्वी यूक्रेन में भी अग्रिम मोर्चे पर स्थिति खराब हो रही है, लेकिन स्थानीय रक्षक अब तक रूस की बड़ी और बेहतर सुसज्जित सेनाओं के ठोस प्रयासों के खिलाफ मजबूती से डटे हुए हैं। देश के पूर्व में यूक्रेनी रणनीतिक कमान के प्रवक्ता नज़र वोलोशिन ने कहा कि रूस ने यूक्रेनी रक्षात्मक रेखा को भेदने के प्रयास में डोनेत्स्क क्षेत्र में सैनिकों को इकट्ठा किया है।उन्होंने राष्ट्रीय टेलीविजन पर कहा, "दुश्मन अग्रिम पंक्ति पर सक्रिय रूप से हमला कर रहा है और कई दिशाओं में उन्होंने कुछ सामरिक प्रगति हासिल की है।" "स्थिति गतिशील रूप से बदल रही है।"

भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया को बड़ा झटका, सैंपल देने से इंकार करने पर नेशनल एंट्री डोपिंग एजेंसी (NADA) ने अस्थाई तौर पर किया निलंबित

भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया को बड़ा झटका लगा है. पूनिया को नेशनल एंट्री डोपिंग एजेंसी (NADA) ने अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है. पूनिया ने मार्च में सोनीपत में आयोजित नेशनल ट्रायल्स के दौरान डोप सैम्पल नहीं दिया था, जिसके चलते उनपर यह कार्रवाई की गई हैं. सूत्र ने बताया कि बजरंग ने सोनीपत में आयोजित ट्रायल्स के दौरान अपने यूरीन का सैम्पल देने से इनकार कर दिया था. जब तक बजरंग का निलंबन नहीं हटाया जाता तब तक वह किसी भी टूर्नामेंट या ट्रायल्स में भाग नहीं ले पाएंगे.

बता दें कि 10 मार्च को NADA ने बजरंग पूनिया से अपना सैम्पल देने को कहा था, लेकिन इस स्टार रेसलर ने ने ऐसा नहीं किया. इसलिए NADA ने वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (WADA) को इस बारे में सूचित किया. इसके बाद WADA ने NADA को सुझाव दिया कि वह बजरंग से नोटिस जारी करके यह जवाब मांगे कि उन्होंने टेस्ट से इनकार क्यों किया. ऐसे में NADA ने 23 अप्रैल को बजरंग पूनिया को नोटिस जारी कर 7 मई तक जवाब देने को कहा है. जब बजरंग NADA को जवाब देंगे, तब जाकर सुनवाई की तारीख तय की जाएगी.

बजरंग पूनिया को पेरिस ओलंपिक क्वालिफायर्स के लिए आयोजित नेशनल सेलेक्शन ट्रायल्स में हार झेलनी पड़ी थी. टोक्यो ओलंपिक (2020) के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट बजरंग पूनिया को पहलवान रोहित कुमार ने 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल भारवर्ग के सेमीफाइनल में हरा दिया था. ऐसे में उनके पेरिस ओलंपिक 2024 में भाग लेने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा था.

बजरंग पूनिया ने इस पूरे मामले लेकर कहा, 'मैंने कभी भी नाडा अधिकारियों को सैम्पल देने से इनकार नहीं किया. मैंने उनसे अनुरोध किया कि वे मुझे जवाब दें कि उन्होंने पहले मेरा सैम्पल लेने के लिए जो एक्सपायरी किट लाई थी, उस पर उन्होंने क्या कदम उठाए या क्या कार्रवाई की. उसका जवाब दे दीजिए और फिर मेरा डोप टेस्ट ले लीजिए. मेरे वकील विदुष सिंघनिया इस पत्र का जवाब समय अनुसार देंगे.'

बजरंग पूनिया भारतीय कुश्ती महांसघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने और धरने पर बैठने वाले पहलवानों में शामिल थे. बजरंग पूनिया ने पिछले दिनों यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) को पत्र लिखकर WFI के खिलाफ एक्शन लेने की गुजारिश की थी. हालांकि इसके कुछ दिनों बाद ही UWW ने डब्ल्यूएफआई पर लगा बैन हटा दिया था.

बजरंग पूनिया ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था. तब पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किलो भारवर्ग के फाइनल में बजरंग पूनिया ने कनाडा के एल. मैकलीन को 9-2 मात दी थी. बजरंग पूनिया का यह कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार दूसरा गोल्ड एवं ओवरऑल तीसरा मेडल था. हालांकि उसके बाद बजरंग पूनिया कुछ खास नहीं कर पाए हैं. हांगझोऊ एशियन गेम्स में भी बजरंग पूनिया को निराशा हाथ लगी थी.

सोना खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, अक्षय तृतीया से पहले 3 हजार से भी ज्यादा सस्ता हुआ सोना, जानिए लेटेस्ट रेट

 अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है. अगर आप अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. सोने के रेट में रिकॉर्ड तेजी के बीच कई लोग खरीदारी के लिए करेक्शन का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में उन लोगों का इंतजार अब खत्म हो गया है और सोना खरीदने का सुनहरा मौका बन चुका है, क्योंकि बीते कुछ दिनों में इसके भाव में हजारों रुपये की गिरावट आई है. दरअसल, सोने के रेट के रिकॉर्ड तेजी के बाद से गिरावट जारी है, जिस कारण अक्षय तृतीया से पहले ही सोना 3300 रुपए सस्ता हो चुका है.

पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोना 70,677 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ. यह लगातार दूसरा ऐसा सप्ताह रहा, जब सोने की कीमतों में गिरावट आई है. इस पूरे सप्ताह के दौरान एमसीएक्स पर सोना 809 रुपये प्रति 10 ग्राम नीचे आया है. इससे पहले पिछले सप्ताह के दौरान भी सोने के दाम में करीब 1000 रुपये की गिरावट आई थी.

अप्रैल महीने के दौरान सोने की कीमतों ने रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाया था. सोने की कीमतें लगातार नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच रही थीं. 12 अप्रैल को सोना 73,958 रुपये प्रति 10 ग्राम के लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया था. उस स्तर से तुलना करें तो अभी सोना करीब 3,300 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है, जो सोने और गहने की खरीदारी करने का अच्छा समय बना रहा है.

सोने की कीमतों में सिर्फ घरेलू बाजार में ही कमी नहीं आ रही है, बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी सोना सस्ता हो रहा है. ग्लोबल मार्केट में सोना इस हफ्ते करीब 48 डॉलर प्रति औंस के नुकसान के साथ 2,301 डॉलर पर आ गया. यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड के 2,448.80 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड हाई स्तर की तुलना में 148 डॉलर नीचे है. कॉमेक्स पर गोल्ड फ्यूचर भी अभी लुढ़ककर 2,310 डॉलर प्रति औंस पर आया हुआ है.