*योगी के कानून के राज में गुंडे माफिया है थर-थर कांपते : दिलीप पटेल*
*भाजपा को अजेय भाजपा बनाना लक्ष्य : दिलीप सिंह पटेल*

*मेरा बूथ सबसे मजबूत ही है जीत का मंत्र : दिलीप सिंह पटेल* 

*सांसद मेनका ने कार्यकर्ताओं से कहा हमारा लक्ष्य शानदार जीत का*

*कादीपुर विधानसभा का बूथ सम्मेलन हुआ आयोजित*

सुलतानपुर,कादीपुर के पड़ेला स्थित रामचरित्र मिश्र महाविद्यालय में कादीपुर विधानसभा के बूथ सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने कहा बूथ को सर्वसमावेशी व सर्वस्पर्शी बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा हमको समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलना है। भाजपा को अजेय भाजपा बनाना लक्ष्य है। उन्होंने बूथ जीतो चुनाव जीतो, मेरा बूथ सबसे मजबूत का मंत्र व नारा दिया। उन्होंने कहा हमारा नेतृत्व पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रहा है।यूपी में विकास व कानून का राज स्थापित हुआ है। योगी सरकार में गुंडागर्दी व माफिया राज समाप्त हुआ हैं। अब गुंडे माफिया थर-थर कांपते हैं। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अपने पुराने व विचार परिवार के कार्यकर्ताओं से निरंतर संपर्क करने को कहा।क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री पटेल ने बूथों पर पांच बैठक क्रमशः युवा महिला, किसान, पिछड़ा और अनुसूचित जाति के लोगों की करने को कहा।उन्होंने बूथ अध्यक्षों को 70 साल के ऊपर के सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का फॉर्म भरने की औपचारिकता पूरी करने के निर्देश दिए। क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री पटेल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी को जीत की अग्रिम बधाई दी। उन्होंने कहा अब लड़ाई जीत की नही लीड की होगी। सांसद श्रीमती गांधी ने बूथ सम्मेलन में कहां हम और कार्यकर्ता एक दूसरे के पूरक हैं। हम आपके बिना एक कदम भी नहीं चल सकते।उन्होंने कहा 20 दिन में हमारा लक्ष्य शानदार जीत का है।मैं चाहती हूं कि इतनी शानदार जीत हो कि लोगों की ताकत मेनका गांधी की ताकत बन जाए।उन्होंने शानदार जीत के लिए सभी कार्यकर्ताओं से बूथ पर दो दिन में 425 मतदाताओं की सूची बनाने का लक्ष्य दिया। उन्होंने कहा प्रत्येक बूथ पर कम से कम 425 वोट और 65 प्रतिशत मतदान कराना है।सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आर.ए. वर्मा ने कहा यह दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव है। पन्ना प्रमुखों को सक्रिय करना सबसे बड़ा काम है।शक्तिकेंद्र स्तर पर भी सम्मेलन आयोजित होंगे। बूथ कार्यकर्ताओं को 23 मई तक तीन बार मतदाता के घर पहुंचना है।की वोटर्स, बुद्धजीवी व योजना लाभार्थी से निरन्तर संपर्क व संवाद बनाए रखना है।सहकारी समितियों के अध्यक्ष व संचालकों, विचार परिवार, अनुषांगिक संगठन,शैक्षिक व सांस्कृतिक संस्थाओं के लोगों से भी संपर्क करना है।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल व सांसद मेनका संजय गांधी व जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला सचिव भइया राम मौर्य व बसपा के पप्पू गौतम को पार्टी का पटका पहनाकर भाजपा में शामिल किया।पार्टी में शामिल होने के बाद दोनों नेताओं ने कहा कि हम पार्टी प्रत्याशी को अभूतपूर्व जीत दिलाने में कोई कोर-कसर का नहीं छोड़ेंगे। विधानसभा संयोजक आनंद द्विवेदी के संचालन में बूथ सम्मेलन को क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी, विधानसभा प्रभारी नीरज मोर्य ने संबोधित किया।इस मौके पर जिला महामंत्री घनश्याम चौहान, वि.स. सहसंयोजक राजेश सिंह,योगेंद्र प्रताप सिंह, श्रवण मिश्रा, आनंद जायसवाल, मनोज मौर्या, राजेश सिंह,पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, अर्जुन पटेल, राजित राम,मोहित सिंह, मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र पाठक, विक्की वर्मा,देव नारायन तिवारी, आशुतोष सिंह, हौसला राजभर, ब्रह्मदेव सिंह समेत सैकड़ों बूथ अध्यक्ष, शक्तिकेंद्र प्रभारी व संयोजक तथा मंडल प्रभारी व पदाधिकारी मौजूद रहे।
*बसपा प्रत्याशी ने किया अपना नामांकन,मीडिया से हुए रूबरू,कहा जीत हमारी तय*
सुल्तानपुर में आज बसपा प्रत्याशी के रूप में उदराज वर्मा ने नामांकन कर दिया। वार्ड नंबर 22 से जिला पंचायत सदस्य उदराज वर्मा को भरोसा है कि जनता इस बार इन्हे चुनाव जीतकर देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद भवन भेजेगी। बहरहाल इनका मुकाबला 8 बार की सांसद और पूर्व में केंद्रीय मंत्री रह चुकी मेनका गांधी और सूबे के पूर्व मंत्री राम भुआल निषाद से है। दरअसल उदराज वर्मा अपने गोसाईंगंज के इसहाकपुर गांव से नामांकन के लिए रवाना हुए। इस दौरान अपने समर्थकों के साथ रोड शो करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल से मुलाकात के बाद वे कलेक्ट्रेट के अंदर दाखिल हुए और अपना नामांकन किया। नामांकन के बाद मीडिया से रूबरू हुए उदराज वर्मा अपनी जीत को लेकर बेहद आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा की उन्हे पूरा जनसमर्थन मिल रहा है। उनकी माने तो चुनाव वे नही बल्कि यहां की जनता लड़ रही है। उन्होंने कहा की मैं सुल्तानपुर का बेटा हूं, मेरी लड़ाई किसी से नहीं बल्कि जो लड़ रहा है वो मुझी से लड़ रहा है। उदराज ने कहा जिले की जो भी बेसिक समस्या है जिससे सभी परेशान हैं, उसका निदान करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।
*बसपा प्रत्याशी उदराज उर्फ पंकज वर्मा ने किया नामांकन,मीडिया से हुए रूबरू,कहा जीत हमारी तय*
सुल्तानपुर में आज बसपा प्रत्याशी के रूप में उदराज वर्मा ने नामांकन कर दिया। वार्ड नंबर 22 से जिला पंचायत सदस्य उदराज वर्मा को भरोसा है कि जनता इस बार इन्हे चुनाव जीतकर देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद भवन भेजेगी। बहरहाल इनका मुकाबला 8 बार की सांसद और पूर्व में केंद्रीय मंत्री रह चुकी मेनका गांधी और सूबे के पूर्व मंत्री राम भुआल निषाद से है। दरअसल उदराज वर्मा अपने गोसाईंगंज के इसहाकपुर गांव से नामांकन के लिए रवाना हुए। इस दौरान अपने समर्थकों के साथ रोड शो करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल से मुलाकात के बाद वे कलेक्ट्रेट के अंदर दाखिल हुए और अपना नामांकन किया। नामांकन के बाद मीडिया से रूबरू हुए उदराज वर्मा अपनी जीत को लेकर बेहद आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा की उन्हे पूरा जनसमर्थन मिल रहा है। उनकी माने तो चुनाव वे नही बल्कि यहां की जनता लड़ रही है। उन्होंने कहा की मैं सुल्तानपुर का बेटा हूं, मेरी लड़ाई किसी से नहीं बल्कि जो लड़ रहा है वो मुझी से लड़ रहा है। उदराज ने कहा जिले की जो भी बेसिक समस्या है जिससे सभी परेशान हैं, उसका निदान करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।
*बसपा प्रत्याशी उदराज वर्मा आज करेंगे अपना नामांकन*
सुल्तानपुर,बसपा प्रत्याशी उदराज वर्मा आज करेंगे अपना नामांकन। गोसाईगंज थानाक्षेत्र के इशहाकपुर स्थित आवास से निकाला रोड शो कलेक्ट्रेट पहुंच कर करीब साढ़े 12 बजे करेंगे नामांकन। हजारों की संख्या में कार्यकर्ता सामिल। साथ में प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल और क्वार्डिनेटर घनश्याम चंद्र खरवार भी होंगे नामांकन में शामिल।
*फेसबुक से प्यार,हुआ इक़रार,शादी कर हुई फरार,अब पुलिस कर रही तलाश ?*
यूपी के एक अधिकारी को फेसबुक पर हुस्न की मलिका युवती से प्यार हो गया। युवती ने खुद को अविवाहित अधिकारी बता कर सरकारी यार को फसाया,फिर उसपर अपना बेशुमार प्यार लुटाया। जहां दोनों ने मंदिर में रचाई शादी,कुछ दिन बाद प्यार को किया इनकार,फिर पैसे लेकर हुई फरार। बाद में यार को पता चला विवाहित हैं युवती। सरकारी यार अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने युवती के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही है। जिला मैनपुरी बिछवा थाना क्षेत्र के हेमपुरा गांव निवासी श्री कुमार जो कि आगरा में एक सरकारी अधिकारी है। आगरा पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि फेसबुक के माध्यम से एक युवती से जान पहचान हुई। बाद में उसने खुद को अविवाहित बताते हुए सरकारी अधिकारी अंडर कवर बताया। पोस्टिंग के मामले में पूछने पर उसने गोल गोल लट्टू जैसा घुमाया फिर बताया कि यह गोपनीय है समय आने पर सबकुछ बता देगी। जैसा कि आपने अधिकतर फिल्मों में देखा और सुना होगा। वैसा ही मामला यह भी...दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई तो,उसके बाद आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। शादी में युवती ने अपना पता सुलतानपुर जिला,दोस्तपुर थानाक्षेत्र लिखाया। शादी के कुछ दिन बाद युवती हुई फरार। फिर वही से करती रही पैसे की मांग। जिसे अधिकारी देते रहे। समय बीतता गया बाद में पता चला कि फरार युवती की शादी लखनऊ निवासी श्री कुमार से हो चुकी है। जिसमे भी उसका तलाक का मामला लखनऊ कोर्ट में चल रहा है।
अब आरोप है कि युवती ने खुद को अन्य जिले का एसडीएम बता कर उच्चाधिकारी को प्रेम जाल में फांस कर धन उगाही की। अब जहां आगरा पुलिस ने युवती के खिलाफ धोखाधड़ी साहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सुलतानपुर पुलिस को किया ट्रांसफर। अब सुल्तानपुर पुलिस कर रही युवती की तलाश,साथ में जांच पड़ताल।
खबर सूत्रों के हवाले से......
*हर गरीब के पास होगा अपना आशियाना : सांसद मेनका*
*मेरे लिए कोई काम छोटा नहीं, आप खुश तो मैं भी खुश : सांसद मेनका*

*भाजपा सबकी सेवा सबका भला है करती : सांसद मेनका* 

*सांसद ने लंभुआ वि.स. में डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभाओं किया संबोधित*

सुलतानपुर,पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुलतानपुर की सांसद मेल का संजय गांधी ने गुरुवार को लंभुआ विधानसभा में डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए सांसद श्रीमती गांधी ने अपनी तमाम विकास कार्यों व उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा मैं बड़े और छोटे काम दोनों बराबर करती हूं। हमारे लिए कोई काम छोटा नहीं है आप खुश तो मैं भी खुश हूं‌। उन्होंने कहा मैं 300 कैंप लगवा कर विद्युत बिल का संशोधन कराया।उन्होंने कहा घबराओं मत इलेक्शन के वाद में एक लाख मकान और ला रही हूं।हर गरीब के पास अपना आशियाना होगा। मैंने लोगों की मदद से रामायण कालीन धोपाप मंदिर का कायाकल्प किया है उन्होंने सभी से पूछा कि आप मंदिर गए कि नहीं सबने कहा कि हां मैं गया हूं। उन्होंने बताया आज एक मुसलमान आया कहा मैंने अपने लड़के को नौकरी के लिए मलेशिया भेजा।मेरा बच्चा बीमार है और फस गया है। कंपनी के लोग वापस आने नहीं दे रहे हैं। उसकी मुसीबत सुनकर मैंने फौरन दिल्ली विदेश मंत्रालय में एक जूही जलोटा है उसको फोन कर कहा यह हमारा बच्चा है।उसको सुल्तानपुर लाने की व्यवस्था सुनिश्चित करिए। उसने बताया हम इसी हफ्ते में कोशिश करते हैं कि बच्चा वापस आ जाए।उन्होंने कहा भाजपा व भाजपा सरकार सबकी सेवा सबका भला करती है। उन्होंने कहा आप जितनी ताकत हमें देंगे हम 100 गुना ज्यादा सूत व्याज समेत आपको वापस करेंगे।उन्होंने कहा इस इलेक्शन में आपको जाति कौम देखकर नहीं विकास व सुशासन पर और जो आपका भला करे वोट करना है।नुक्कड़ सभा को पीपी कमैचा ब्लॉक प्रमुख सुषमा जायसवाल ने भी संबोधित किया।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि श्रीमती गांधी ने लंभुआ विधानसभा के कुबेर शाहपट्टी,शेरपुर परसरामपुर, शेखनपुर, राजवाड़े रामपुर, खानपुर, ईसीपुर, सफीपुर गौरा, कोइरीपुर चौक, गलहिता एवं नगर के काशीराम कॉलोनी अमहट में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया।भाजपा प्रत्याशी को जीताने के लिए पटेल समाज के नेता सीलभद्र सिंह पटेल ने भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी को जिताने के लिए हनुमानगंज, बिकवाजीतपुर, कामतागंज आदि ग्राम सभाओं में ओबीसी समाज के लोगों से मिलकर सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।इस मौके पर जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष अरुण जायसवाल,ब्लॉक प्रमुख कुंवर बहादुर सिंह, डिंपल सिंह, भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी,राजेश राज मिश्रा, राधेश्याम तिवारी प्रधान,अवधेश सिंह, नंदलाल सिंह, धनंजय सिंह प्रदीप रावत, अखिलेश सिंह,बल्ला सिंह, राजमणि सिंह, निर्भय सिंह दिलीप सिंह, आकाश जायसवाल, पूर्व जिला महामंत्री युवा मोर्चा प्रदीप यादव, संजय सिंह प्रधान, रामदयाल गौतम, सुमन गुप्ता प्रधान, इम्तियाज प्रधान, मोहम्मद यूसुफ , मोहम्मद मुस्तफा,पिंटू दुबे प्रधान,दिनेश चौरसिया प्रधान बृजलाल पाल, अच्छे लाल चौरसिया अमरदेव सिंह प्रधान,अशोक वर्मा, राजा राम वर्मा,गौरव सिंह प्रधान, सौरभ साहू,राजेश जायसवाल, रविंद्र सिंह,दयाशंकर सिंह,बृजेश मिश्रा प्रधान आदि मौजूद रहे।
*विपक्ष की जमानत जब्त कराने के लिए कार्यकर्ता झोके ताकत : शंकर गिरि*
*बूथ अध्यक्ष संगठन की रीढ़ और भाग्य विधाता : शंकर गिरि* 

*हर बूथ पर 425 वोट और 65 प्रतिशत वोटिंग हो : सांसद मेनका*

*पन्ना प्रमुख मतदाता से संपर्क व संवाद बनाए रखें: जिलाध्यक्ष*

*लंभुआ विधानसभा का बूथ सम्मेलन हुआ आयोजित* सुलतानपुर,भाजपा ने गुरुवार को नागेश्वर मैरिज लान,दियरा रोड लंभुआ में विधानसभा का बूथ सम्मेलन आयोजित किया। बूथ सम्मेलन को मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री शंकर गिरि ने संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को टिप्स देते हुए बूथ जीतों चुनाव जीतों का मंत्र दिया। उन्होंने कहा बूथ अध्यक्ष संगठन की रीढ़ और भाग्य विधाता हैं।वह बूथ पर पार्टी का परचम फहराता है। उन्होंने कहा साढ़े तीन लाख वोट तो भाजपा परिवार के हैं। अगर साढ़े तीन लाख लोग एक- दो वोट जोड़ें तो सात से आठ लाख वोट हो जाएंगे।उन्होंने कहा विपक्ष की जमानत जब्त करानें के लिए कार्यकर्ता पूरी ताकत झोंक दें। हम भारत को विकसित व विश्वगुरु बनाने के लिए काम कर रहे हैं। सांसद मेनका संजय गांधी ने बूथ सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा 1991 बूथ हैं।हर बूथ पर कम से कम 425 वोट और 65 प्रतिशत वोटिंग के लिए काम करना है।20 दिन चुनाव में बचें हैं। प्रधान बीडीसी पूर्व बीडीसी व पूर्व प्रधान से लगातार संपर्क में रहें।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने कहा हमारा लक्ष्य पार्टी प्रत्याशी व सांसद मेनका संजय गांधी को ऐतिहासिक मतों से जीत दिलाने का है।हमको बूथ समिति के साथ टिफिन बैठक, ड्राइंग रूम चौपाल,पन्ना प्रमुख सम्मेलन करना है।पन्ना प्रमुख को निरंतर वोटर से संपर्क करना है।तीन बार घर-घर संपर्क, लाभार्थी संपर्क, अनुसूचित जाति संपर्क, युवा मोर्चा द्वारा बूथ पर बाइक रैली निकालना, घरों पर झंडा लगाना, प्रत्येक बूथ पर दो व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सक्रिय करना है। लोकसभा संयोजक जगजीत सिंह छंगू ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए सम्मेलन के समापन की घोषणा की।सम्मेलन को विधानसभा प्रभारी केके जायसवाल, संयोजक अयोध्या प्रसाद वर्मा आदि ने संबोधित किया।संचालन विधानसभा सह संयोजक शिवाकांत मिश्रा ने किय।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश जायसवाल, विजय त्रिपाठी, भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, जगदीश चौरसिया, ब्लॉक प्रमुख सुषमा जायसवाल,नगर पंचायत अध्यक्ष अवनीश सिंह अंगद, राम नारायण उपाध्याय,राजेश चतुर्वेदी,संजय सरोज, प्रवीण सिंह, डॉ राम मूर्ति वर्मा,प्रदीप रावत, अखिलेश सिंह, राजेश राज मिश्रा, रमा पति मौर्या समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
*अभाविप ने तीन प्रतियोगिता हेतु सैकड़ो विद्यार्थियों को पुरस्कृत और सम्मानित किया*
*राणा प्रताप पी जी कॉलेज में सम्मान समारोह आयोजित हुआ*

सुल्तानपुर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राणा प्रताप पी जी कॉलेज इकाई द्वारा कुशभवनपुर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता,सड़क सुरक्षा जागरूकता निबंध प्रतियोगिता,डॉ भीमराव अंबेडकर: व्यक्तित्व एवं कृतित्व निबंध प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्रान्त सहमंत्री शुभेन्द्रवीर सिंह ने अभाविप के विद्यार्थी, समाज और राष्ट्रहित के विविध कार्यो की विस्तार से चर्चा की। मुख्य अथिति और महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी ने कहा अभाविप के युवा कार्यकर्ता राष्ट्र के उन्नयन में हरपल तत्पर है। परिषद गीत से एबीवीपी के महान धेय्य का पता चलता है। कैंपस में संगठन रचनात्मक कार्य कर रहा है। डॉ भीमराव अंबेडकर व्यक्तित्व एवं कृतित्व निबंध प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा असिस्टेंट प्रोफेसर शांतिलता कुमारी ने किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंकुर मिश्रा, द्वितीय स्थान नंदिनी,तृतीय स्थान विवेक कुमार निषाद को मिला। सांत्वना पुरस्कार अंशिका सिंह,मारुत कुमार,आभा शर्मा,जुली बानो को मिला। डॉ सीमा सिंह ने सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता निबंध प्रतियोगिता परिणाम की घोषणा की। प्रतियोगिता में अंकुर मिश्रा प्रथम,अंकिता कसौधन द्वितीय, पूनम मौर्या तृतीय स्थान पर रही।विशिष्ट अतिथि डॉ भारती सिंह ने कहा एबीवीपी के लोककल्याणकारी कार्य सराहनीय है। असिस्टेंट प्रोफेसर वीरेंद्र गुप्ता ने बी.एड. वर्ग हेतु कुशभवनपुर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परिणाम की घोषणा किया। शालिनी द्विवेदी बी एड प्रथम वर्ष प्रथम स्थान,वैशाली सिंह बी एड द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान, प्रतीक्षा त्रिपाठी बी एड प्रथम वर्ष तृतीय स्थान प्राप्त की। महाविद्यालय हेतु आयोजित कुशभवनपुर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की घोषणा कार्यक्रम अध्यक्ष एवं एबीवीपी विभाग प्रमुख डॉ संतोष अंश ने कहा एबीवीपी विविध प्रतियोगिता आयोजित कर विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ा रहा है। गर्मी में विद्यार्थियों और पक्षियों हेतु जलपात्र रखे जा रहे है। इस प्रतियोगिता में मुस्कान सिंह बी ए छठे सेमेस्टर को प्रथम स्थान हेतु 1100 रुपये. सूरज कुमार यादव बी ए छ्ठे सेमेस्टर को द्वितीय स्थान हेतु 700 रुपये, लक्ष्मी सिंह बीएससी प्रथम सेमेस्टर को तृतीय स्थान हेतु 500 रुपये नगद प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार रूपक सिंह,अंकुर मिश्र, विजय वर्मा,. नवनीत कुमार, निशा मौर्या,आस्था यादव रश्मि यादव,अनुष्का मौर्या,कुमारी अंतिमा,स्वाति भीम,अंकित कुमार,मनीषा कुमारी को प्राप्त हुआ। सभी 265 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र , मेडल, मोमेंटो प्रदान किया गया। आभार ज्ञापन इकाई अध्यक्ष परमेन्द्र सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन अंशिका सिंह ने किया। इस अवसर पर संगठन मंत्री प्रिंस, शिवम दुबे, तेजस, साक्षी सिंह, शिखा, यशस्वी, कीर्ति, राम प्रवेश, आभा, संध्या,विवेक सत्यम चौरसिया आदि उपस्थित रहे।
*बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी के रोड शो में शामिल हुए विधायक विनोद सिंह*
*नामांकन के बाद जनसभा को संबोधित कर विनोद सिंह ने किया लोगों से अनुरोध,मेनका संजय गांधी को ज्यादा से ज्यादा मतों से जीत दर्ज करवाने की अपील।* सुल्तानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह आज जिले की सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी मेनका संजय गांधी के नामांकन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान सबसे पहले वे मेनका गांधी के शास्त्री नगर स्थित आवास पर पहुंचे उसके बाद वे मेनका गांधी के साथ गाड़ी में सवार हो रोड शो में शामिल हुए। इस दौरान नगर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होता हुआ मेनका गांधी का काफिला कलेक्ट्रेट पहुंचा जहां मेनका ने नामांकन किया। इसके पहले जगह जगह मेनका गांधी का जोरदार स्वागत किया गया। लोगों ने योगी मोदी के जिंदाबाद के नारे लगे और फूल बरसाए। यहां के बाद वे केश कुमारी राजकीय इंटर कालेज के पीछे आयोजित सभा में शामिल हुए। इस दौरान मंच से संबोधित करते हुए विधायक विनोद सिंह ने मेनका संजय गांधी को भारी से भारी मतों से विजय दिलवाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा मेनका गांधी ने अभी तक जिले में जितना विकास करवाया है उतना आज तक किसी भी सांसद ने नही करवाया। इस दौरान जो भी बचे हुए कार्य हैं उसे पूरा करवाने के लिए हम लोगों को मिलकर मेनका संजय गांधी को भारी मतों से जीत दिलवानी है।
*मानहानि के मामले में राहुल गांधी केस में होगी सुनवाई आज*
सुल्तानपुर- मानहानि के मामले में राहुल गांधी केस में आज होगी सुनवाई। गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में चल रहा केस। करीब साढ़े 5 वर्ष पूर्व कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल ने अमित शाह पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी टिप्पणी से नाराज बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने कोर्ट में दाखिल किया था परिवाद। मामले में बीते 20 फरवरी से जमानत पर चल रहे हैं राहुल गांधी। सुल्तानपुर जिले में एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहा है केस