गर्भवती महिलाओं,दिव्यांगों को लाइन से इतर करके प्राथमिकता पर वोटिंग कराएं : रोशन जैकब

सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। आयुक्त, लखनऊ मण्डल लखनऊ डा0 रोशन जैकब एवं आईजी रेंज लखनऊ तरुण गाबा ने कलेक्ट्रेट सभागार में लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत सुचितापूर्ण, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से सभी प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान आयुक्त एवं आईजी रेंज ने संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि जहां पर पूर्व में कोई अप्रिय घटना घटित हुई हो, वहां पर विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों को चिन्हित करते हुये उनकी सूची तैयार कर ली जाये। बदमाश हो, गुंडा हो, बवाली हो उन पर कार्यवाही कर उनको बाहर कर दिया जाये। पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये कि ऐसा कोई भी बूथ न छूटे जहां पर सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी हो, उसकी तैयारी पहले से ही कर ली जाये। बूथों पर माइक्रो आर्ब्जवर व वेवकास्टिंग द्वारा निगरानी रखी जाये।

उन्होंने बाहर से आने वाली फोर्स के ठहरने की जानकारी लेते हुये निर्देशित किया कि फार्स को ठहरने हेतु उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। जो भी वाहन मतदान में इस्तेमाल हो रहे हैं उन पर जीपीएस अवश्य लगाया जाये तथा बैरीयर पर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाये जायें। उन्होंने एफएसटी एवं एसएसटी टीमों की जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि हल्के वाहनों की चेकिंग करना सुनिश्चित करें। आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह भी अवैध शराब के वितरण एवं जहरीली शराब पर निगरानी रखें ताकि जहरीली शराब पीने से कोई अप्रिय घटना न होने पाये। उन्होंने कहा कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति पर कार्यवाही न की जाये तथा 107/16 में व आचार संहिता उल्लंघन में की गयी कार्यवाहियों की जानकारी ली। सभी बूथों पर आवागमन हेतु रूटचार्ट की जानकारी ली तथा रूटचार्ट के अनुसार ही वाहनों का आवागमन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कार्मिक प्रशिक्षण की जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि ऐसा प्रशिक्षण कराया जाये ताकि कार्मिक हर चुनौतियों का सामना कर सकें। सभी बूथों पर छाया हेतु शेड, प्रकाश एवं पानी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा बूथों पर दिव्यांगों, वृद्धजनों एवं गर्भवती महिलाओं को बैठनें व प्राथमिकता के आधार पर मतदान कराया जाये। जिन बूथों पर दिव्यांग मतदाता हैं, वहां पर रैम्प व उनके लिये शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बीएलओ की समीक्षा कर ली जाये ताकि वह अपना कार्य सकुशल ढंग से सम्पन्न करें।

स्वीप आयोजन के संबंध में जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि स्वीप आयोजन के अन्तर्गत ऐसे आयोजन किये जायें, जिसमें महिलाओं की भागीदारी हो और महिलाएं मतदान के प्रति जागरूक हों, क्यों कि हमें महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि वोटिंग पर्ची का वितरण शतप्रतिशत सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने बूथों पर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का शतप्रतिशत का पालन सुनिश्चित करने निर्देशित किया। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विशेष निगरानी रखी जाये। उन्होंने कहा कि जहां से पोलिंग पार्टियां रवाना होगीं, वहां पर साईनेज, सीसीटीवी व लाउडस्पीकर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। निर्वाचन कन्ट्रोल रूम में अब तक प्राप्त हुयी शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की एवं मीडिया अनुवीक्षण एवं प्रमाणन समिति द्वारा जारी नोटिसों पर हुयी कार्यवाहियों के विषय में जानकारी लेते हुये विशेष निगरानी रखे जाने के निर्देश संबंधित को दिये। सी-विजिल पर प्राप्त शिकायतों को ससमय निस्तारण करने के निर्देश दिये।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी अनुज सिंह, पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, नगर मजिस्ट्रेट कृष्णानंद तिवारी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राखी वर्मा, सभी उपजिलाधिकारी सहित प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।आरएमपी इण्टर कालेज में पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल पहुंचकर प्रशासन द्वारा की गयी तैयारियों की समीक्षा करते हुये रूट मैप चार्ट पर गहनता से अवलोकन किया। आयुक्त ने निर्देश देते हुये कहा कि रवानगी स्थल पर पर्याप्त मात्रा में पीने हेतु पानी, छाया व बैठने हेतु उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। प्रत्येक पोलिंग पार्टियों के रवानगी हेतु साईनेज बोर्ड अवश्य लगाये जायें ताकि जो भी पोलिंग पार्टियां रवाना हों, वह ससमय रवाना हो जायें तथा निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाये। एटीसी के निरीक्षण के दौरान मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं को देखा एवं निर्देश दिये कि सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहें, यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि सीसीटीवी कैमरे 24 घण्टे संचालित रहें, कोई भी कैमरा बन्द न हो। हर स्थानों पर साईनेज बोर्ड अवश्य लगाये जायें ताकि आवागमन में कोई परेशानी उत्पन्न न होने पाये। मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस का पूर्ण रूप से मतदान एवं मतगणना स्थल पर प्रतिबन्धित रहेगा।

एससी, एसटी व पिछड़ा वर्ग का आरक्षण न भाजपा हटाएगी ना किसी को हटाने देगी : अमित शाह

कमलेश मेहरोत्रा, लहरपुर (सीतापुर)। नगर के पक्का तालाब तीर्थ के निकट राजनाथ सिंह मैदान पर बृहस्पतिवार को भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने भरी हुंकार और कहा एक बार फिर एक बार फिर चार सौ पार मोदी सरकार के नारे लगवा कर उपस्थित जन सैलाब का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जब तक भारतीय जनता पार्टी है तब तक वह मुसलमानों को आरक्षण नहीं देने देगी।

उन्होंने कहा कि एससी एसटी व पिछड़ा वर्ग का आरक्षण न भाजपा हटाएगी ना किसी को हटाने देगी यह मोदी की गारंटी है। इस मौके पर उन्होंने राम मंदिर पर बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 5 अगस्त 2020 को भूमि पूजन किया और श्री राम मंदिर का निर्माण कर 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की।

इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस सपा बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह निमंत्रण पत्र सभी को भेजा गया था परंतु प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से उक्त नेताओं ने दूरी बनाए रखी। मोदी सरकार ने महिलाओं, गरीबों, मजदूरों और किसानों के हित में काम किया है गरीबों को मुक्त राशन, महिलाओं को मुफ्त उज्जवला गैस कनेक्शन, गरीबों को आवास, महिलाओं को इज्जत घर और किसानों को ₹6000 सालाना किसान सम्मान निधि दी जा रही है, आज भारत एक सशक्त देश बनकर उभरा है जो अपने दुश्मनों को मुंह तो जवाब दे रहा है। इस मौके पर उन्होंने एक बार फिर भाजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा को विजई बनाने की अपील करते हुए कहा कि इन्हें विजयी बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ताकत दें। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मंत्री राकेश राठौर, मंत्री सुरेश राही, सभी भाजपा विधायक व हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

दो चरणों का चुनाव देख भाजपाई भूल गए चार सौ पार का नारा : आनंद भदौरिया

सीके सिंह(रूपम)सीतापुर। जन सरोकारों से दूर हवा-हवाई राजनीति करने वाले भाजपाईयों को पहले हवा का रुख पता नहीं था। पहले और दूसरे चरण में जब उन्होंने जनता की भावना देखी तो उन्हें हकीकत का पता लग गया। चुनाव से पूर्व भाजपा ने अबकी बार चार सौ पार का नारा दिया था, लेकिन पहले और दूसरे चरण का चुनाव देखकर भाजपा के लोग इस नारे को भूल गए।

यह बात धौरहरा लोकसभा सीट के सपा प्रत्याशी आनंद भदौरिया ने गुरुवार को धौरहरा संसदीय क्षेत्र की हरगांव विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आयोजित चुनावी जनसभाओं को संबांधित करते हुए कही। 

सपा प्रत्याशी ने कहा कि भाजपा ने किसानों को भरोसा दिलाया था कि उनकी आय दोगुनी होगी। लेकिन केंद्र और राज्य सरकार ने उनकी फसल का सही दाम आज तक नहीं दिलवा पाई है। खाद, बीज, बिजली, डीजल, पेट्रोल सभी कुछ महंगा हो गया है।

भाजपा सरकार ने देश के बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया। लेकिन किसान के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार आएगी तो एमएसपी कानून होने के साथ किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। प्रत्येक गरीब परिवार की एक महिला को हर साल एक लाख रुपए की सहायता दी जाएगाी। इसके साथ ही राशन में आटा के साथ डाटा भी मुफ्त दिया जाएगा। मनरेगा मजदूरों का मानदेय बढ़ाकर 450 रुपए किया जाएगा। 

पूर्व मंत्री रामहेत भारती ने कहा कि भाजपा की सरकार में किसान परेशान है। उनकी आय दोगुनी करने का वादा पूरा नहीं किया। खाद बीज के दाम बढ़ गए। क्षेत्र में जन समस्याओं का अम्बार लगा है। बेरोजगारी से युवा परेशान है। इस बार जब केंद्र में गठबंधन की सरकार बनेगी और धौरहरा से आनंद भदौरिया सांसद बनेगें, तो धौरहरा क्षेत्र विकास के मानचित्र पर एक अलग पहचान बनाएगा।

इसलिए आप सब एकजुट होकर सपा प्रत्याशी आनंद भदौरिया के पक्ष में एकजुट होकर मतदान कर उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाएं। जन सभाओं को सपा के हरगांव विधान सभा क्षेत्र के अध्यक्ष फुरकान खां, महिला सभा की अध्यक्ष प्रीति रावत आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर लाल सिंह यादव, अम्ब्रेश मिश्रा, विजय वर्मा, कपिल मिश्रा, राजवीर सिंह, सौरभ सिंह, विनोद वर्मा, सोमाइल खां, ओमकार शुक्ला, लल्ला तिवारी, अजय पांडेय, अशोक यादव आदि मौजूद रहे।

ग्राम मझरी पासिंन में अचानक आग लगने से लगभग एक‌ दर्जन से अधिक घर जलकर राख

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र की भदफर चौकी अंतर्गत ग्राम मझरी पासिंन में अचानक आग लगने से लगभग एक‌ दर्जन से अधिक घर जलकर राख, घर गृहस्थी के समान सहित लाखों की नकदी जली, ग्रामीणों ने अथक प्रयास के बाद आग पर पाया काबू।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव में दोपहर अचानक शकील के घर से अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई और चल रही तेज हवाओं के चलते देखते ही-देखते एक दर्जन से अधिक मकानों को अपनी चपेट में ले लिया, आग लगने की सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और आग लगने की सूचना चौकी पुलिस व अग्नि शमन विभाग को दी।

मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी धर्मेंद्र बहादुर सिंह व पुलिस टीम एवं स्थानीय ग्रामीणों ने निजी साधनों व पंपिंग सेटों की मदद से आग पर काबू पाया, आग बुझने के उपरांत दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आग लगने की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन कर शीघ्र मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया उन्होंने बताया कि, 12000 की नकदी सहित लगभग ढाई लाख रुपये मूल्य की घर गृहस्थी का सामान जल गया है।

ग्राम प्रधान शिवकुमार यादव ने बताया कि गांव के शकील, वकील, कपिल, अनारा, सबीरा, असलम, सुफियान, रिजवान, इरफान, बबलू, मतुंना, अकबर, शोएब, लइककुनिशा, नेकपाल, रामकली आदि के घर आग लगने से घर गृहस्थी के समान सहित भारी मात्रा में नकदी भी जल गई है।

छात्रों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) विद्यालय के छात्र - छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर शत प्रतिशत मतदान किए जाने की अपील की गयी |

विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सकरन के प्राथमिक विद्यालय एवम उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों व शिक्षकों द्वारा सम्पूर्ण मतदान करने की अपील की गई व बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई।

बच्चों द्वारा स्लोगन गाया गया शत प्रतिशत मतदान जिम्मेदार नागरिक की पहचान,पहले मतदान फिर जलपान आदि के नारे लगाये गये। जिसमें शिक्षा भारती लखनऊ की तरफ से जल जीवन मिशन के ब्लॉक कोर्डिनेटर अनुराग बाजपेई ने बच्चों को मतदान से संबंधित स्लोगन व जन जन तक रैली के माध्यम से अपील करने के तरीकों को समझाया इस दौरान प्रधानाध्यापक माधवराम अवस्थी, प्रभारी प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार ,शिक्षामित्र मनमीत शुक्ला,शिक्षामित्र सर्वेश शुक्ला ,अध्यापक वीरेंद्र कुमार ,सुनील कुमार पटेल आदि के अलावा छात्र-छात्रायें मौजूद थे |

मेड़ खोदने से मना करने पर दबंगों ने किसान को पीटा

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) खेत की मेंड खोदने से मना करने पर दबंगों ने किसान की पिटाई कर दी किसान द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |

सकरन थाना क्षेत्र के लालूपुरवा गांव निवासी जीतेन्द्र यादव की खेत की मेंड को थाना क्षेत्र के बांधेपुरवा गांव निवासी सन्तोष,भुरऊ,कल्लू,सुनील आदि खोद कर अपने खेत में मिला रहे थे जब जीतेन्द्र यादव ने मेंड खोदने से मना किया तो उक्त चारों लोगों ने मिलकर लाठी डंडों से उसकी पिटाई कर दी जीतेन्द्र ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है पुलिस ने चारों लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि मामले में चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है |

लोस चुनाव : गृहमंत्री अमित शाह सीतापुर में आज साधेंगे सियासी तीर

सीतापुर। मई की शुरुआत में गर्मी की तपिश के साथ जनपद में सियासी पारा भी हाई हो गया है। ऐसे में सीतापुर लोकसभा क्षेत्र में चुनावी तापमान बढ़ाने के लिए आज भारतीय जनता पार्टी के चाणक्य अमित शाह लहरपुर में पार्टी प्रत्याशी राजेश वर्मा के समर्थन में एक रैली को संबोधित करेंगे।सीतापुर में चौथे चरण में 13 मई को होगा। पार्टी की ओर से प्रचार के लिए किसी दिग्गज की ये पहली चुनावी सभा होगी, जहां से देश के गृहमंत्री अमित शाह आज शाम 4 बजे के बाद लहरपुर में पक्का तालाब मैदान पर पार्टी द्वारा आयोजित चुनावी सभा में विपक्षियों पर सियासी तीर साधेंगे।

देर रात तक तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा प्रशासन

गृहमंत्री अमित शाह के जनसभा में आज गुरुवार दोपहर एक बजे का आने का प्रचार जोर शोर से किया जा रहा है। भारी संख्या में इलाके से लोगों से आने की अपील की जा रही है, परंतु जारी प्रोटोकॉल के अनुसार अमित शाह की आज की अंतिम सभा सीतापुर में है, इसलिए जनसभा में शाम 4:30 बजे के आसपास उनका आगमन होगा। पूरा प्रशाशनिक अमला बुधवार की रात से गुरुवार की सुबह तक अंतिम रूप देने में जुटा रहा। पिछले कई दिनों से जिले के अफसरों का डेरा लहरपुर में लगा हुआ है

ऐतिहासिक होगी जनसभा

भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि गृहमंत्री का आगमन 88 हजार ऋषियों की पावन धरा पर हो रहा है। राजा टोडरमल की इस नगरी में होने वाली इस जनसभा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भाजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा ने बताया कि लहरपुर में देश के गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा को सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता दिन रात जुटा हुआ था और सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सीतापुर मुख्यालय, लहरपुर, सेउता, बिसवां व महमूदाबाद क्षेत्र से अधिक संख्या में लोग इस रैली में गृहमंत्री को सुनने आएंगे।

प्रत्याशी के समर्थन में गांव-गांव दस्तक देगी विहिप की सन्त प्रवचन यात्रा

कृष्णपाल ( के डी सिंह ),पिसावां (सीतापुर) आगामी चुनाव को लेकर प्रत्याशी के समर्थन में विश्व हिंदू परिषद द्वारा संत प्रवचन यात्रा का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम एक मई से लेकर दस मई तक किया जायेगा इस कार्यक्रम में सन्त गावँ गावँ घर घर दस्तक देकर प्रत्याशी के समर्थन में लोगों को एकजुट करेंगे विहिप के जिला सह मंत्री कुमुद सिंह चौहान ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ पूज्य सन्तो द्वारा नैमिष की पावन भूमि से किया गया।

जिसके बाद पिसावां के बरगावां सचिवालय में संतो ने प्रवचन के माध्यम से लोगों को जागरूक कर एकजुटता का पाठ पढ़ाया उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत संत लोग लोकसभा सीटों के अंतर्गत आने वाले गांव में जायेगे, समाज में अपने प्रवचनों के माध्यम से राष्ट्रहित में मतदान हो व् शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प दिलाएंगे। इस दौरान विहिप के धमार्चार्य सम्पर्क प्रमुख विमल मिश्र, अंजनी दास, शिवम अर्कवंशी, साकेत, रोहित, छत्रपाल, अन्य कई विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के दिये निर्देश

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। गृहमंत्री अमित शाह के बृहस्पतिवार को नगर की तहसील के बगल में राजनाथसिंह मैदान पर आयोजित जनसभा के चलते बुधवार को पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने स्थानीय कोतवाली परिसर में पुलिस कर्मियों की बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश, उन्होंने शान्ति व्यवस्था ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारियों शांति व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह, क्षेत्राधिकारी, उपजिलाधिकारी आकांक्षा गौतम, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा एवं अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

चूल्हे की चिंगारी से लगी आग से आधा दर्जन घर जलकर राख

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) सकरन थाना क्षेत्र में चूल्हे की चिंगारी से लगी आग से छह घर जलकर राख हो गये ग्रामीणों व दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया इस अग्निकांड में करीब चार लाख से ऊपर का नुकशान होने का अनुमान लगाया जा रहा है |

सकरन थाना क्षेत्र के हरिवंश पुरवा मजरा जालिमपुर बरबटा गांव निवासी रोशन के घर बुधवार की साम करीब चार बजे खाना बनाया जा रहा था तभी अचानक चूल्हे से निकली चिंगारी ने छप्पर को पकड लिया देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप धारण करते हुये गांव के राममिलन,अंगद,रामनरायण,छोटे,छोटेलाल आदि के घरों को अपने आगोश में ले लिया आग से लोगों के घरों में रखे कपडा,बर्तन,अनाज,नकदी तथा सोने चांदी के जेवर समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया तथा राममिलन की सिलाई की दुकान व उसमें रखे कपडे तथा रोशन की दस हजार की नकदी जल गयी सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाडी व ग्रामीणों की मदद से करीब दो घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया।

तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था इस अग्निकांड में चार लाख की कीमत से ऊपर का नुकशान होना बताया जा रहा है | घटना की सूचना राजस्व विभाग को दे दी गयी है |

इस सम्बंध में जब क्षेत्रीय लेखपाल सत्येन्द्र वर्मा से बात की गयी तो उन्होने बताया कि सूचना मिली है मौके पर जाकर नुकशान का आकलन कर आर्थिक सहायता दिलायी जायेगी |