सरायकेला : औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े पांच लाख मतदाता चार लोकसभा क्षेत्र उम्मीदवार के लिए करेंगे मतदान।

सरायकेला : जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर के आग्रह पर उद्यमी संगठन एशिया के तत्वावधान में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सरायकेला खरसावां को सीएसआर के तहत आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर आदित्यपुर के ऑटो क्लास्टर में 250 व्हील चेयर प्रदान किया गया।

दिव्यांगों को मतदान केंद्र पर सहूलियत के लिए एशिया ने औद्योगिक क्षेत्र के कंपनियों के मदद से व्हील चेयर प्रदान किया गया है। योगदान करनेवाले कंपनियों में झारखंड ग्रैंड केम, पीएसपीएल स्टील, मेटाफेब इंडस्ट्री, हाइको इंजीनियर्स, सुदीसा फाउंड्री ने सहयोग किया।

250 व्हील चेयर के लिए एशिया ने कुल 17 लाख की लागत से दिल्ली से व्हील चेयर मंगवाकर निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपा है। एशिया अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ने बताया की एशिया

कल से मतदाता जागरूकता अभियान चलाएंगे। इसके लिए होर्डिंग, पोस्टर आदि लगाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया की औद्योगिक क्षेत्र में 1 लाख 40 हजार मजदूर है। इनके परिजनों को जोड़े तो चार लोकसभा क्षेत्र मिलाकर करीब पांच लाख मतदाता मतदान करेंगे।

मौके पर ट्रस्टी एसएन ठाकुर, महासचिव प्रवीण गुटगुड़िया, उपाध्यक्ष संतोख सिंह, सुधीर सिंह, राजीव रंजन उर्फ मुन्ना आदि मौजूद थे।

वोटर अवेयरनेस फोरम बना कारगर, बंपर मतदान की संभावना

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों के साथ मिलकर वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन किया गया है। इस फोरम के ग्रुप से कंपनियों को जोड़ा गया है। कंपनी के अधिकारी कामगारों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के साथ साथ उन्हें मतदान के लिए स्वैतनिक छुट्टी देने की घोषणा की है।

वही ऐसे कामगार जो छुट्टी लेकर मतदान नहीं करेंगे उनकी मजदूरी काट ली जायेगी उद्यमियों ने उम्मीद व्यक्त किया है की सिंहभूम क्षेत्र में इस बार बंपर वोटिंग होगी।

3 मई को, टाटा कॉलेज मैदान में होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा ,एक लाख से अधिक होगी भीड़

चाईबासा : प्रधानमंत्र नरेंद्र भाई मोदी का जनसभा चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में शुक्रवार को होना है।जिसकी तैयारी पार्टी के द्वारा कर ली गई है।इसी सभा को लेकर गुरूवार को भाजपा कार्यालय में सिंहभूम लोकसभा प्रभारी सह संयोजक डॉ दिनेशानन्द गोस्वामी ने कहां कि लोकसभा क्षेत्र में अभी भाजपा की आंधी चल रही है। प्रत्याशी गीता कोड़ा एक बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करेंगी ।

उन्होंने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार के विरुद्ध में काफी गुस्सा है भ्रष्टाचार तथा विकास न होने खासकर माईनिंग बंद होने से बेरोजगार युवाओं के बीच रोजगार के अवसर नहीं होने के कारण उनमें काफी रोष है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में 1 लाख से ज्यादा लोग पीएम की जन सभा में होंगे।चाईबासा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में 1 लाख से अधिक लोग सुनने के लिए इसमें शामिल होंगे। इस सभा को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है यह जानकारी सिंहभूम लोकसभा प्रभारी डॉ० दिनेशानंद गोस्वामी ने भाजपा चुनावी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि वह स्वयं तथा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई के साथ गुरुवार को टुंगरी मोहल्ले में घर-घर जाकर लोगों का आमंत्रण पत्र देकर इस सभा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है ।उन्होंने बताया कि इसके अलावा बार के सभी वकीलों को इस सभा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

यह एक अद्भुत क्षण होगा जब पुरे जिले से आए लोग। प्रधानमंत्री की जनसभा में शामिल होने के लिए टाटा कॉलेज मैदान आएंगे ।उन्होंने बताया कि महत्वपूर्ण लोगों में प्रधानमंत्री के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा आजसू प्रदेश अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो उनके साथ मंच पर उपस्थित रहेंगे ।

तथा कोल्हान प्रमंडल के सभी विधायक पूर्व विधायक मेयर डिप्टी मेयर जीप अध्यक्ष सही तो बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग के लोग प्रधानमंत्री की जनसभा में उन्हें सुनने के लिए आएंगे सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है।उन्होंने बताया कि पीएम की जनसभा के लिए हर प्रकार की व्यवस्था की गई है शौचालय चिकित्सालय पेयजल की व्यवस्था की गई है ।

पंडाल निर्माण किया जा रहा है तीन हेलीपैड का निर्माण हो चुका है ।कल सुबह तक पंडाल बंद कर तैयार हो जाएगा। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिड तथा प्रदेश कार्य समिति सदस्य संदीप कुमार वर्मा उपस्थित थे।

इस सभा का प्रमुख आकर्षण

प्रधानमंत्री की सभा का मुख्य आकर्षण होगा प्रधानमंत्री का पहला स्वागत के मानकी मुंडा लोगो ने करेंगे प्रधानमंत्री 15 ऐसे वोटर से मुलाकात करेंगे जो पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे उनसे विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करेंगे इन 15 लोगों में लड़के लड़कियां दोनों ही शामिल होंगे।15 ऐसे लाभार्थी जो केंद्र प्रायोजित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं या हो रहे हैं वैसे लाभार्थियों से प्रधानमंत्री मिलेंगे और बात करेंगे और यह सभी लाभार्थी प्रधानमंत्री को जीत के तीसरे टर्म के लिए उन्हें अपना आशीर्वाद देंगे।समाज के आर्थिक दृष्टिकोण से 15 पिछड़े तबके के महिला पुरुष से प्रधानमंत्री मिलेंगे तथा उनसे संवाद करेंगे।

सरायकेला : मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

*

सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के निर्देशानुसार जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु विभिन्न प्रकार की स्वीप कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आज मजदूर दिवस के अवसर पर सरायकेला नगर पंचायत कार्यालय में आम लोगो को मतदाता जागरूकता अभियान के प्रति जागरूक किया गया ।

 इस दौरान स्वीप के तहत समावेशी चुनाव प्रक्रिया में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान सभी को वोटर हेल्पलाइन ऐप एवं निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। 

साथ ही 1950 वोटर हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो। यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो उसे बीएलओ के माध्यम से या वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से फॉर्म 6 अवश्य भरने और प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना 

। उन्हें शपथ दिलाई गई कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। साथ ही अपने घरों व आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही उन्हें अपने स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने लिए अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया।

जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा एलईडी वाहन द्वारा 'मतदाताओं को दिया जा रहा है ऑडियो-वीडियो क्लिप द्वारा जानकारी


सरायकेला : जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा एलईडी वाहन 'मतदाता जागरूकता रथ' के माध्यम से ऑडियो-वीडियो क्लिप का प्रदर्शन कर ग्रामीणों को विधान सभा चुनाव में ईवीएम/वीवीपैट का प्रयोग कर मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। 

इसी क्रम में आज राजनगर प्रखंड के बांदु, बाना एवं बड़ासिजुलता पंचायत में ईवीएम व वीवीपैट का प्रचार-प्रसार किया गया। साथ ही ऑडियो/वीडियो द्वारा मतदाताओं को ईवीएम/वीवी पैट की खूबियों की जानकारी देते हुए इसके माध्यम से वोटिग करने के तरीके से अवगत कराया गया। 

साथ ही मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करने से संबंधित वीडियो क्लिप दिखाए गए। इस दौरान दिव्यांग मतदाता एवं महिला मतदाताओं के लिए भी जागरूकता से संबंधित वीडियो क्लिप भी दिखाए गए। साथ ही मतदान का अधिकार और ईवीएम के माध्यम से मतदान कैसे करें, इसकी जानकारी हिदी एवं क्षेत्रीय भाषाओं में दी गई।

एलईडी के माध्यम से विधान सभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। उन्हें वोट की महत्ता से अवगत कराया गया और उससे जुड़े अन्य विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई। नए मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति प्रेरित किया गया।

 नए मतदाताओं को बताया गया कि अपने मतदान केंद्र पर सर्वप्रथम मताधिकार का प्रयोग करने पर उन्हें प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। वीडियो क्लिप प्रदर्शित कर लोगों को बताया गया कि वीवीपैट बिल्कुल पारदर्शी तरीके से काम करती है और वोटर के मन में उत्पन्न हर शंका का समाधान करती है। 

साथ ही वीडियो क्लिप दिखाकर आम नागरिक को बताया गया कि कोई भी नागरिक सी विजिल एप के माध्यम से आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकता है।

दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के कई क्षेत्रो में अभी भी लगी है आग,वन विभाग लापरवाह,जगली पेड़ पौधों के साथ वन्य जीव भी हो रहे हैं नष्ट


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल के दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी अंतर्गत कादरबेड़ा ,जराय पहाड़,रामगढ़ वूची डूंगरी, खोलगोड़ा , आसनबनी, फदलोगोड़ा साथ ही पूर्वी सिंहभूम जिला के बोड़ाम सीमावर्ती क्षेत्र के जंगलों में अभी भी आग लगी हुई है।

 गज परियोजना के वन्य जीवजंतु आग की लेपोटो से बचने के लिये पलायन कर रहे हैँ। साथ हीं पेड़ पौधे के साथ साप बिच्छू, कीट पतंग जलने से नष्ट हो रहे हैँ।

दलमा वन पदाधिकारी की लापरवाही के कारण , तराई बसे आदिवासी बहुल ग्रामीणों का कहना है कि बीते एक सप्ताह से अधिक हो गए दलमा वन क्षेत्र में आग लगी हुई है जो रात्रि में दिखाई देती है ।दिन में भी धू धू कर जलता रहता और।

 जंगल अनवरत जल रही है। जिसके कारण बेशकीमती , जंगल के पेड़ सहित जड़ी बूटियां, कीट पतंगे, जंगली जीव जंतु आदि नष्ट हो रहे है । साथ ही विलुप्त प्रजाति के जंगली जीव भी काल- कलवित हो रहे हैँ।

दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के डीएफओ ,रेंजर आदि पदाधिकारी ने मीडिया से दूर भागते हैँ साथ ही आग लगने की बारे पूछे जाने पर मौन बना लेता। जो वन विभाग के प्रति उदाशीनता और लापरवाही को दर्शाता है।

 ग्रामीणों का कहना है की इस संबंध में कई बार दलमा वन क्षेत्र पदाधिकारी को आगलगी घटना की सूचना दी गई लेकिन उनके द्वारा कोई प्रयास नहीं किए गए। विभाग द्वारा बनाई गई वन रक्षा समितियां व ईको विकास समिति के फायर वाचार टीम भी नाकाम साबित हो रही है ।

केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जंगल और वन्य जीव जंतु की संरक्षण के लिए वन एंब पर्यावरण विभाग को कोरोड़ रुपया मुहैया करते हे। कोई वर्षो से आग लगने के कारण जंगल से गज राज की झुंड पलायन करते हे।साथ ही वन्य जीव जंतु विलुप्त के कगार पर पहुंचे।

बर्ष 2012 मे सेंचुरी के विभिन्न तलाव व जलस्रोत में गजराज की झुंड जलक्रीड़ा के साथ विचरण करते देखा जाता था।प्रत्येक झुंड में20/ 35/50 की संख्या में हाथनी ओर बेबी हाथी देखने को मिलता था। उस समय विभिन्न राज्य से पर्यटक पहुंचते थे। आज के समय हाथी देखने के लिए लोगो को सोचना पड़ता हे कारण किया हे जो सेंचुरी से हाथी झुंड पलायन कर हे।ओर विभाग के पदाधिकारी मौन क्यू ?

स्वीप" अंतर्गत वोटर अवेयरनेस को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान।


सरायकेला: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा मतदाता जागरूकता कोषांग को विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यक्रमों आदि का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।

 इसी क्रम में जिला स्वीप कोषांग के अंतर्गत आज JSLPS द्वारा आज गम्हरिया प्रखंड के यशपुर पंचायत में, कुकडु प्रखंड के जानुम एवं कुकडु पंचायत में, कुचाई प्रखंड के तिलोपदा, बन्दोंलोहार एवं बाराहातु पंचायत में, सरायकेला प्रखंड के पठानमारा एवं मुड़कुम पंचायत में, चांडिल प्रखंड के खूंटी पंचायत में उपस्थित होकर जागरूकता रैली शपथ आंगनबड़ी सहिया, सेविका(बीएलओ) के द्वारा आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस दौरान मतदाता जागरूकता को लेकर बनाए गए मतदाता जागरूकता को लेकर रंगोली प्रतियोगिता आयोजन व पोस्टर के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र में "चुनाव का पर्व देश का गर्व" आई एम रेडी टू वोट थीम के तहत मतदाता जागरूकता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही उपस्थित सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान करने हेतु  मतदाता शपथ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

इस दौरान आंगनबाड़ी सहिया सेविका ने अपने-अपने क्षेत्र में सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में सभी मतदाताओं को जागरुक करते हुए बिना लोभ लालच या दबाव में आए हुए अपने नजदीकी मतदान केन्द्रो में जाकर अपना बहुमूल्य मतों का उपयोग को लेकर गांव-गांव घूम-घूम कर मतदान करने हेतु अपील की।

सरायकेला :राहुल पैलेस द्वारा मजदुर दिवस पर आयोजित किया गया रक्तदान शिविर।



  


महिला रक्तदाता दानगी सोरेन ने रक्तदान कर महिलाओं को किया प्रेरित 

सरायकेला : जिला के चांडिल बाजार में स्थित होटल राहुल पैलेस वर्तमान समय में समाजसेवा सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है। होटल के संचालक सुखराम हेंब्रम द्वारा चांडिल बाजार को स्वच्छ रखने के लिए 'स्वच्छ चांडिल स्वस्थ्य चांडिल' संस्था का गठन कर विभिन्न क्षेत्र में समाजसेवा कर जनता की सेवा में तत्पर है। इस कड़ी में 2023 से एक कूड़ा दान वाहन निजी खर्च से प्रतिदिन सुबह शाम चलाते हैं। 

इसके साथ ही बीच बीच में बाजार के सड़कों को भी अपने संगठन के सदस्य के साथ मिलकर स्वयं झाड़ू लेकर साफ सफाई करते हैं और लोगों को अपने आसपास के क्षेत्र को साफ रखने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।इस रक्तदान शिविर में 55 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया।

होटल राहुल पैलेस चांडिल द्वारा स्वच्छ चांडिल स्वस्थ्य चांडिल संगठन के सहयोग से अब ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंदों को निशुल्क रक्त उपलब्ध कराने के लिए 1 मई विश्व मजदुर दिवस के अवसर पर एम जी एम ब्लड सेंटर जमशेदपुर के सौजन्य से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ समाजसेवी सुखराम हेंब्रम, रेड क्रॉस सोसाइटी के सक्रिय सदस्य सुधीर गोराई, एम जी एम ब्लड सेंटर के डा विकास घोष, बुद्धेश्वर गोप, सुमंगल कुंडू, मधुर चंद्र हांसदा आदि द्वारा द्वीप प्रज्वलित किया गया। शिविर में महिला रक्तदाता दानगी सोरेन ने रक्तदान कर महिलाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। होटल के संचालक सुखराम हेंब्रम ने कहा कि जरूरतमंदों को रक्त को अभाव नहीं होने दिया जाएगा। इसलिए अब हर साल ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कम से कम दो स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर एम जी एम ब्लड सेंटर के डा विकास घोष, संजय कुमार, राघव कुमार, हुस्न आरा, चांदनी परवीन, मोहलीन टोप्पो, सुधाकर सोरेन, राजेश जोशी, ओमप्रकाश, सूरज कुमार आदि उपस्थित थे।

झारखण्ड मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न मतदान केन्द्रों एवं घर-घर वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप वितरण की प्रगति का लिया जायजा

खूंटी: झारखण्ड मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने मंगलवार को खूँटी जिले में निर्वाचन की तैयारी सहित विभिन्न मतदान केन्द्रों एवं घर-घर वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप वितरण की प्रगति का जायजा लिया। 

उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर बीएलओ द्वारा अब तक संपन्न एवं किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली। वहीं कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा निर्वाचन में कार्यरत बीएलओ को इंसेंटिव का प्रावधान है। लेकिन, खराब प्रदर्शन अथवा कार्य मे लापरवाही बरतने वाले बीएलओ को इंसेंटिव से वंचित रखा जाएगा। उन्होंने सभी बीएलओ को अच्छा कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया एवं ससमय निर्वाचन कार्य पूर्ण करने को कहा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने खूंटी के पिपरा टोली बेलाहाथी रोड जाकर मतदाताओं के बीच बीएलओ द्वारा वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप के वितरण की जानकारी ली। साथ ही उनके द्वारा भरे गये प्रपत्रों का अवलोकन किया। 

उन्होंने खूँटी जिले के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कर्रा रोड स्थित मतदान केंद्रों पर बीएलओ से मुलाकात की एवं लोकसभा निर्वाचन से संबंधित कार्यों के अद्यतन स्थिति से अवगत हुए। इसके अलावा उन्होंने सीएम स्कूल ऑफ एक्सिलेंस (गर्ल्स), खूंटी एवं सामुदायिक भवन नामकोम स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अब्सेंट/शिफ्टेड/डेथ सूची, वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप, मतदान केन्द्र जागरूकता समूह की अद्यतन जानकारी ली और कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया। उन्होंने 3 मई तक सभी मतदाताओं के बीच वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप वितरण पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही बीएलओ, सुपरवाइजर एवं वरीय पदाधिकारियों को निर्वाचन कार्य की तैयारी में गति लाने को कहा। 

इसके पूर्व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने खूंटी जिले के कालामाटी चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने चेकपोस्ट पर तैनात जवानों एवं दंडाधिकारी की शिथिलता पर नाराजगी जताते हुए वाहनों के आवागमन पर पैनी नज़र रखने, वाहनों की सघन जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वाहन चेकिंग कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निरीक्षण के दौरान खूंटी के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त लोकेश मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत, प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति कुमारी आदि मौजूद थे।

गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के दरमी नावाडीह गाँव से पुलिस ने एक युवक को देशी कट्टा के साथ किया गिरफ्तार

गढ़वा : गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के दरमी नावाडीह गाँव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता पायी है। गिरफ्तार युवक पर पहले से वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव मे अशांति फैलाने का भी आरोप था। 

सदर थाने ने इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया की आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर गढ़वा पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। पुलिस ने वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर जिस जिस ने अशांति फैलाने की कोशिश की थी उसके खिलाफ एक्शन ली है। 

पुलिस ने गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के दरमी नावाडीह गाँव के बूथ संख्या 160 पर चुनाव मे अशांति फैलाने वाले 28 लोगो पर 107 का नोटिस जारी करते हुए एक युवक को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार युवक आने वाले लोकसभा चुनाव मे किसी एक पार्टी के पक्ष मे अशांति फैलाने का पुलिस को शक था ज़ब छापेमारी की गई तो उसके पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत मे जेल भेजा जा रहा है।

लोकसभा चुनाव एक्सपेंडिचर ऑब्जर्बर पदाधिकारी की समीक्षात्मक बैठक, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

 सरायकेला : चांडिल अनुमंडल सभागार में लोकसभा चुनाव एक्सपेंडिचर आब्जार्बर रांची संसदीय लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता के अनुसार खर्च से संबंधित बैठक सी. ओ. /बी. डी. ओ. / एफ. एस/एस, एस, टी/ वी,एस,टी.के साथ समीक्षात्मक बैठक में दिए आवश्यक दिशा निर्देश. 

अनुमंडल सभागार में एस. डी. ओ. शुभ्रा रानी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्र रानी, एक्सपेंडिचर सेल नोडल पदाधिकारी आलोक कुमार,सहायक एक्सपेंडिचर पदाधिकारी फिरोज अहमद  अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनील रजवार, जिसमे एक्सपेंडिचर आब्जर्बर - वीरेंद्र सिंह ने कहा लोकसभा चुनाव 24 की आचार संहिता के दिशा निर्देश के अनुरूप चुनाव लड़ रहे प्रत्यासियो या कोई व्यक्ति विशेष ही क्यों नही हो दबाव में नही आना है अनैतिक खर्च या लेनदेन संदिग्ध परिस्थितियों में आदर्श आचार उलंघन करते पाए जाने करवाई सुनिश्चित करे,  आदर्श आचार संहिता पालन को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही हिदायत दी गई की कोताही की शिकायत पाए जाने पर चुनाव आचार संहिता के अनुसार करवाई होंगी ।

इस अवसर पर ईचागढ़ ,नीमडीह,चांडिल प्रखंड के सभी बीडीओ एब अंचल अधिकारी आदि लोग उपस्थित थे।