लोस चुनाव : गृहमंत्री अमित शाह सीतापुर में आज साधेंगे सियासी तीर
सीतापुर। मई की शुरुआत में गर्मी की तपिश के साथ जनपद में सियासी पारा भी हाई हो गया है। ऐसे में सीतापुर लोकसभा क्षेत्र में चुनावी तापमान बढ़ाने के लिए आज भारतीय जनता पार्टी के चाणक्य अमित शाह लहरपुर में पार्टी प्रत्याशी राजेश वर्मा के समर्थन में एक रैली को संबोधित करेंगे।सीतापुर में चौथे चरण में 13 मई को होगा। पार्टी की ओर से प्रचार के लिए किसी दिग्गज की ये पहली चुनावी सभा होगी, जहां से देश के गृहमंत्री अमित शाह आज शाम 4 बजे के बाद लहरपुर में पक्का तालाब मैदान पर पार्टी द्वारा आयोजित चुनावी सभा में विपक्षियों पर सियासी तीर साधेंगे।
देर रात तक तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा प्रशासन
गृहमंत्री अमित शाह के जनसभा में आज गुरुवार दोपहर एक बजे का आने का प्रचार जोर शोर से किया जा रहा है। भारी संख्या में इलाके से लोगों से आने की अपील की जा रही है, परंतु जारी प्रोटोकॉल के अनुसार अमित शाह की आज की अंतिम सभा सीतापुर में है, इसलिए जनसभा में शाम 4:30 बजे के आसपास उनका आगमन होगा। पूरा प्रशाशनिक अमला बुधवार की रात से गुरुवार की सुबह तक अंतिम रूप देने में जुटा रहा। पिछले कई दिनों से जिले के अफसरों का डेरा लहरपुर में लगा हुआ है
ऐतिहासिक होगी जनसभा
भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि गृहमंत्री का आगमन 88 हजार ऋषियों की पावन धरा पर हो रहा है। राजा टोडरमल की इस नगरी में होने वाली इस जनसभा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भाजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा ने बताया कि लहरपुर में देश के गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा को सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता दिन रात जुटा हुआ था और सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सीतापुर मुख्यालय, लहरपुर, सेउता, बिसवां व महमूदाबाद क्षेत्र से अधिक संख्या में लोग इस रैली में गृहमंत्री को सुनने आएंगे।
May 02 2024, 13:35