महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए महिला खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। मत प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए महिला खेलकूद प्रतियोगिता मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित की गई।
जिसके बाद जिलाधिकारी द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अनुज सिंह ने सभी को शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए प्रेरित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि बुलावा टीमों के माध्यम से अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस बूथ पर सर्वाधिक मतदान होगा, वहां की सहयोगी टीम को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने सभी से अपील कर मतदान के महत्व से सभी को अवगत कराते हुए अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित करें।
मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन उसके उद्देश्य पर चर्चा की गई तथा चुनाव में नारी शक्ति की महत्ता को रेखांकित किया गया। उन्होंने प्रतियोगिता का आनंद लिया और सभी का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजन जिला व्यायाम शिक्षक राज शर्मा द्वारा किया गया। शटल दौड़ प्रतियोगिता में बेसिक शिक्षा विभाग की आरती प्रजापति, अपूर्वा पांडे, शगुफ्ता इकबाल, रचना पांडे व प्रतिभा यादव प्रथम स्थान पर रहीं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की कल्पना मिश्रा, रंजन टंडन, नीतू भार्गव, सारिका सेठ व पूनम कनौजिया तृतीय स्थान पर रहीं तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एनआरएलएम की कुसुम लता, अर्चना, राजकुमारी, कंचन मिश्रा, रेखा तृतीय स्थान पर रहीं। पासिंग द बॉल प्रतियोगिता में बेसिक शिक्षा विभाग की वंदना तिवारी, रंजन मिश्रा, शैली सिंह, अर्चना, संगीता, प्रिया पांडे, अस्मिता सिंह, बबीता दुबे, इति श्रीवास्तव, सोनल वर्मा प्रथम रहीं।
द्वितीय स्थान पर एनआरएलएम की विनम देवी, ललित गुप्ता, रेखा, संगीता यादव, वैशाली देवी, सुनीता देवी, रीना देवी, सरिता, शारदा, नेहा पांडे द्वितीय स्थान पर रहीं। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की रंजना टंडन, सारिका सेठ, कल्पना मिश्रा, पूनम कनौजिया, नीतू भार्गव, सुमन कुमारी, पट्टू कुमारी, नर्मदा अवस्थी, रामश्री व नीलम पांडे द्वितीय रही। हॉकी ड्रिबलिंग प्रतियोगिता में जूही उपाध्याय, प्रीति पांडे, प्रीती बारी, शुची सिंह, मोनिका गुप्ता प्रथम रही व एनआरएलएम की अदीब, भानु, सरस्वती, रेनू वर्मा, सरिता, प्रिया सिंह द्वितीय रही तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार की पूनम राजवंशी, शोभा देवी, अरुण लता, नीलम पांडे, शशि विजय तृतीय रही मेकअप प्रतियोगिता में बाल विकास परियोजना की कल्पना मिश्रा, नीतू भार्गव, रंजना टंडन, पूनम कनौजिया, सारिका सेठ प्रथम एनआरएलएम की अंजनी राजवंशी, प्रिया तिवारी, अंजली देवी, पूजा, विनीता द्वितीय रही तथा बेसिक शिक्षा विभाग की प्राची सिंह चौहान, रूपाली, धवन, श्रुति पांडे, अवंतिका गुप्ता, कल्पना वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में बेसिक शिक्षा विभाग की शुची मिश्रा प्रथम अपर्णा परदेसी द्वितीय एनआरएलएम की पम्मी देवी तृतीय रहीं।
प्रतियोगिता में प्रमोद दीक्षित, लौंग श्री यादव, प्रदीप तिवारी, चंद्रभूषण, प्रदीप वर्मा, अंकिता सिंह, धीरेन्द्र, संतोष, जय प्रताप, पंकज आदि ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया।
May 01 2024, 19:05