Prayagraj

May 01 2024, 18:15

इलाहाबाद लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी व फूलपुर लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण पटेल ने किया नामांकन

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। महाविजय यात्रा में सदैव इलाहाबाद ने इतिहास बनाया है, बनाएगा इस बार भी फूलपुर और प्रयागराज आगे रहेगा।

साईकिल बालों को,पंजा वालों को हाथी बालों को कोई बोट देता है क्या? इनको बोट देने का मतलब कुआं में डालना ,कमल का बटन दबाने का मतलब देश की भलाई के लिए बोट देना, किसान, उत्तर प्रदेश और प्रयागराज के भलाई के लिए कमल का बटन दबा दो उक्त बातें इलाहाबाद लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी व फूलपुर लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण पटेल के समर्थन में आयोजित रोड़ शो के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनता जनार्दन व कार्यकर्ताओं के जनसैलाब को सम्बोधित करते हुए कही।

अपील किया कि देश प्रदेश के भलाई के लिए इलाहाबाद के प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी व फूलपुर प्रत्याशी प्रवीण पटेल को बोट देकर एक बार फिर मोदी सरकार,चार सौ पार के लक्ष्य को साकार करना है। मोदी जी ने जो गरीब, किसान ,व्यापारी, महिलाओं, दलितों व प्रदेश देश के लिए विकास किया है क्या सपा, कांग्रेस,बसपा ने किया है क्या। सपा का मतलब गुंडाराज एक समय नारा लगता था। जिस गाड़ी में सपा का झंडा, उस गाड़ी में बैठा गुंडा, सपा का मतलब गुंडागर्दी का प्रमाण-पत्र देना अब साईकिल पंचर है हों गई तो सैफई वालों की हालत ख़राब हो गई। सपा नारा था जो प्रापर्टी ख़ाली है समझों प्लाट हमारी है। उक्त तमाम बातें प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ने उमड़े जनसैलाब से आगे कहीं।

उत्तर प्रदेश में सपा कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा,अमेठी तो जीतें है, रायबरेली भी जीतेंगे, कन्नौज और मैनपुरी भी हम जीतेंगे, अस्सी की अस्सी सीटें हम युपी की जीत रहें हैं। भाजपा अकेले 370 व गठबंधन के चार सौ पार की सीटें हम जीत रहें हैं। और आपको जितानें के लिए दिन-रात मेहनत करने है। क्या आप लोग तैयार है,सभी ने हाथ उठाकर एक स्वर में कहा हां। मोदी जी धारा 370 हटाया है। प्रयागराज के लोग रामलला के लिए बहुत लाठी खाऐं है। पांच सौ वर्षों बाद मंदिर निर्माण हुआ इसलिए प्रत्येक बूथ पर 370 से ज्यादा या 500 से अधिक मतदान हम सभी को कराने के लिए मेहनत करना है।

इतनी गर्मी में भी विपक्ष ठंडा पड़ा है इसका मतलब आप समझ सकते। 2019 में तो सपा बसपा एक थें इस बार तो अलग-अलग हैं। सापंनाथ, नागनाथ,और कालिया नाथ कोई किसी का पता नहीं चलेगा, चिंता मत करना,कमल खिलेगा, तीसरी बार फिर मोदी सरकार बनेगी। अंत मे केशव प्रसाद मौर्य ने अपील करते हुए कहा घर-घर में खुशहाली पहुंचे, इतना फ़र्ज़ निभा देना,सब कुछ मोदी कर देंगे, बस कमल का बटन दबा देना। रोड़ में तीन रथ पर आगे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी, काशी क्षेत्र महामंत्री व यमुनापार जिला प्रभारी सुशील त्रिपाठी,सांसद प्रो.रीता बहुगुणा जोशी, केशरी देवी पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष डाँ.वीके सिंह,महापौर गणेश केसरवानी, विधायक पियूष रंजन निषाद, सुरेन्द्र चौधरी, निर्मला पासवान,केपी श्रीवास्तव, यमुनापार जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति, गंगापार जिलाध्यक्ष कविता पटेल, लोकसभा प्रभारी इलाहाबाद मनोज जायसवाल, फूलपुर बालेन्दु मणि त्रिपाठी, प्रदेश मंत्री कविता यादव त्रिपाठी,महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने रोड़ शो का संचालन किया। मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि चन्द्रशेखर आजाद पार्क में शहीद चन्द्रशेखर आजाद की मूर्ति पर पुष्पांजली करके सभी ने एतिहासिक जीत का संकल्प लिया। यमुनापार व लोकसभा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि रोड़ शो कर्नल गंज चौराहा, इलाहाबाद विश्वविद्यालय रोड़, झां चौराहा,कटरा,नेतराम चौराहा से कचहरी तक रोड़ शो भारी हूजूम के साथ निकली। कार्यकर्ता नारेबाजी करते जोशीले अंदाज में दिखाईं दिए,भारत माता की जय वन्देमातरम् भी गुंजायमान रहा।

इसके पूर्व इलाहाबाद लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी व फूलपुर लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण पटेल ने कचहरी में नामांकन दाखिल।

पुलिस लाइन पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने बुकें भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर लोकसभा संयोजक फूलपुर विधायक गुरू प्रसाद मौर्य, इलाहाबाद लोकसभा संयोजक शिवदत्त पटेल, पूर्व विधायक नीलम करवरिया, प्रभा शंकर पाण्डेय,दीपक पटेल, अभिलाषा गुप्ता,रहीश चन्द्र शुक्ल,विजय वैश्य, मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी, मीडिया प्रभारी यमुनापार दिलीप कुमार चतुर्वेदी,आनन्द वैश्य सुदर्शन,भोला तिवारी,रत्नाकर सिंह पटेल,विकास चन्द्र शुक्ल,धीरेन्द्र मिश्र,प्रवीण मिश्र आदि के साथ हजारों में यमुनापार, महानगर, गंगापार के जनता-जनार्दन व कार्यकर्ताओं का हजारों में हूजूम मौजूद रहा।

Prayagraj

May 01 2024, 17:45

प्रयागराजः संगम घाट पर पटरी से उतरा ट्रेन का इंजन, मचा हड़कंप

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज के शहर के संगम घाट पर पटरी से एक ट्रेन का इंजन उतर गया। जिससे हड़कंप मच गया। सूचना पर रेलवे के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जांच पड़ताल की जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह प्रयागराज संगम घाट से

प्रयागराज जंक्शन के बीच में प्रयाग घाट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया। जिसके कारण गंगा गोमती ट्रेन लेट हो गई। जौनपुर पैसेंजर भी अभी तक नहीं लगी है। प्रयागराज संगम घाट पर ट्रेन का इंजन पटरी से उतरे जाने की खबर को कवर करने गए एक मीडिया कर्मी के साथ रेलवे अधिकारियों ने कवरेज के दौरान बदसलूकी की। जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

अपनी कमियों को छुपाने के लिए रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मीडिया कर्मी के साथ बदसलूकी करते हुए कहा कि यहां से चले जाईए और यहां की कोई खबर मत दिखाईए।

Prayagraj

May 01 2024, 17:42

बैंड प्रदर्शन रैली केआयोजन से मतदाताओं को किया जगरूक

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । भारत स्काउट और गाइड जनपद प्रयागराज उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में आयोजित मतदाता जागरूकता बैंड प्रदर्शन रैली के माध्यम से आज दिनांक 1 में 2024 को मेडिकल चौराहा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से चंद्रशेखर आजाद पार्क गेट नंबर 3 तक रैली संचालित की गई।

जिसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों से स्काउट और गाइड अपनी बैंड पार्टी टीम के साथ उपस्थित होकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बैंड रूट मार्च रैली का आयोजन किया गया जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज प्रयागराज, जगत तारन इंटर कॉलेज इंटर कॉलेज, गिरजानंदानी गर्ल्स इंटर कॉलेज,डीपी गर्ल्स इंटर कॉलेज, ईश्वर शरण इंटर कॉलेज,के छात्र एवं छात्राओं द्वारा रैली को श्री पीएम सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किये।

उक्त अवसर पर उक्त अवसर पर शाह जिला विद्यालय निरीक्षक व संस्था के कोषाध्यक्ष श्री बीएस यादव,सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त श्री कमलेश द्विवेदी, जिला कमिश्नर गाइड डॉक्टर अमित सक्सेना, जिला संगठन आयुक्त श्री वेद प्रकाश भगत, दिलीप कुमार दिवाकर, आकांक्षा केसरी,अनिल शुक्ला,यशवंत सिंह आदि उपस्थित रहे।

Prayagraj

May 01 2024, 17:41

इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से रमेश सिंह पटेल होंगे बीएसपी के उम्मीदवार

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । बीएसपी ने ओबीसी समाज को उतारा मैदान त्रिकोणी हो सकता है इलाहाबाद की लोकसभा सीट 52 का चुनाव प्रयागराज आखिर में वही हुआ ।

जिसको सभी जनता चाह रही थी बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ता सोच रहे थे कि मात्र 25 दिन रह गए चुनाव के बीएसपी में सोची समझी रणनीति कहता है तो ओबीसी कार्ड खोलते हुए इलाहाबाद सांसदीय क्षेत्र में सूत्रों से जानकारी मिली कि कुर्मी समाज के रमेश सिंह पटेल के नाम पर बीएसपी प्रमुख मायावती ने सहमति दे दी ।

बसपा प्रत्याशी रमेश सिंह पटेल क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर रणनीति बनाई बसपा प्रत्याशी से पूछा कि नामांकन कब करोगे तुम्हारी तैयारी क्या है बोले 4 तारीख को पर्चा दाखिल कर दिया जाएगा रमेश सिंह पटेल को हरी झंडी मिली बसपा कार्यकर्ताओं में प्रसन्नता की लहर जाग उठी लोगों का मानना है कि अब ऐसा लग रहा है कि प्रयागराज की सीट त्रिकोणी लड़ाई में रहेगा ।

Prayagraj

May 01 2024, 17:40

कौंधियारा मंडल में महिला कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया नुक्कड़ सभा

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । लोकसभा 52 प्रयागराज बारा विधानसभा के कौंधियारा मंडल के खतौली कंचनवा शक्ति केंद्र पर मंगलवार को नुक्कड़ सभा का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य वक्ता महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सविता मिश्रा और संचालनकर्ता जिला उपाध्यक्ष शोभा द्विवेदी के द्वारा संपन्न हुआ।

उपाध्यक्ष शालिनी श्रीवास्तव भीरपुर मण्डल से मंडल अध्यक्ष मिथिलेश सिंह तथा मीडिया प्रभारी आरती सिंह उपस्थित रही साथ ही जनता को मोदी जी के द्वारा दिया हुआ संकल्प पत्र देकर केंद्र सरकार की योजनाओं की भी जानकारी दी गई तथा क्षेत्र के नागरिकों से अनुरोध किया कि ज्यादा से ज्यादा वोटिंग हो और मोदी जी के पक्ष में हो अबकी बार 400 पार के अभियान को पूरा करने में आप सबके सहयोग की जरूरत है ।

Prayagraj

May 01 2024, 16:53

भारतीय किसान यूनियन( भानु) किसान क्रांति दल के जिला अध्यक्ष दीपक तिवारी ने किया प्रत्याशी उज्ज्वल रमण का समर्थन

प्रयागराज । प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भारतीय किसान यूनियन भानू किसान क्रांति दल के जिला अध्यक्ष दीपक तिवारी ने ताल ठोक कर प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह का समर्थन किया है उज्जवल रमण सिंह जो यमुना पार में एक चर्चित नाम रहा है वहीं पर अगर देखा जाए तो भारतीय किसान यूनियन भानू किसान क्रांति दल के जिला अध्यक्ष दीपक तिवारी किसानों के हित के लिए किसानों के हक के लिए हमेशा लड़ते रहे हैं और प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह का समर्थन के बावजूद अन्य दलों में खलबली मच गई है।

उनके इस समर्थन से अन्य संगठन के साथ-साथ अन्य पार्टियों में भी खलबली का माहौल चल रहा है दीपक तिवारी यमुना पार में किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले क्रांतिकारी किसान नेता है और किसानों के लिए हमेशा खड़े रहते हैं और जब बात आती है बदलाव की तो दीपक तिवारी को कौन नहीं जानता वह चाहे तहसील की बात हो वह चाहे यमुनापार की बात हो वह चाहे जिले की बात हो हर जगह पहुंचकर किसानों के हित के लिए अधिकारियों से मिलकर किसानों की आवाज बुलंद करते नजर आए हैं।

Prayagraj

May 01 2024, 16:44

सफाई के नाम पर सिर्फ की जा रही खानापूरी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । करछना ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा पिपरांव भिटरिया भटौली मझुआ मे सफाई कर्मी सफाई के नाम पर कभी-कभात आते तो जरूर है लेकिन चकरोडो का मुआयना करके सफाई करने की पोज में खड़े होकर फोटो खींच कर चले जाते हैं पुछने पर बताते हैं कि हमारी यही ड्यूटी है चौराहे पर गोमतियों के सामने खड़े होकर चाय पान किया और ड्यूटी पूरा करके चले गए देखा जाए तो सफाई कर्मी के नाम पर सरकार के खाते से लाखो रुपये नाजायज जाता है जब कि सफाई कर्मी प्रधानों की जी हजूरी करके ड्यूटी का कोटा पूरा कर लेते हैं सफाई के नाम पर सब कुछ नदारद है ।

यदि कोई व्यक्ति पूछ लेता है कि आप लोग ड्यूटी क्या करते हैं तो उनका कहना है कि हम लोग प्रधानों को वेतन में से हिस्सा देते हैं जिसमें से हमारे अधिकारियों को भी मिलता है इसलिए केवल दिखावे की ड्यूटी है कोई शिकायत करके हमारा कुछ नहीं कर सकेगा आप ही सोचिए यही स्थिति रही तो इस देश का क्या होगा जबकि आए दिन प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री द्वारा सफाई अभियान के बारे में बड़ी-बड़ी डींगे हाकी जाती है तो लगता है यह जो सरकार द्वारा स्वच्छता मिशन चल रहा है केवल टीवी पर सुनने के लिए तथा देखने के लिए है जब कि ऐसा कुछ नहीं हो रहा है यही स्थिति रही तो देश का क्या होगा ।

Prayagraj

May 01 2024, 16:28

लोकतंत्र के महापर्व मतदान में शत प्रतिशत मतदान करने व कराने का संकल्प भी लिया

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। ऑल इंडिया रिटायर्ड रेलवे मेंस फेडरेशन प्रयागराज मंडल के तत्वावधान में रेलवे पेंशनर्स के साथ अन्य विभागों के पेंशनर्स पूर्व सैनिक सहित की बैठक सुहागन पैलेस भावापुर करेली प्रयागराज में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता राजकुमार त्रिपाठी मंडल अध्यक्ष ,संचालन राजबली शर्मा ,संयोजन शेषमणि त्रिपाठी ,अर्जुन सिंह ने किया मुख्य वक्ता के रूप में यूनाइटेड फोरम आफ पेंशनर्स एसोसिएशन के महामंत्री श्याम सुंदर सिंह पटेल, शिवचरण सिंह अध्यक्ष, संतपाल स्वरूप कोषाध्यक्ष आदि मंच पर उपस्थित रहे।

बैठक की शुरुआत राष्ट्रगान भारत माता की जय के साथ हुआ तत्पश्चात अंतर्राष्ट्रीय मई दिवस की पूर्व संध्या पर मई दिवस जो 8 घंटे के कार्य दिवस के लिए मजदूरों का आंदोलन 1 मई 1886 से इस दिवस को लाने में शहीद हुए मजदूरो, पारसंस, स्पाइस ,एंजेल, फिशर जिनको शिकागो की जेल में फांसी दी गई थी उन्हें शत-शत नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा दुनिया के मेहनतकश मजदूरों, कामगारों एक हो ,पेंशनर एकता जिंदाबाद के नारों के साथ चर्चाएं शुरू हुई । जिसमें श्याम सुंदर सिंह पटेल ने कहा कि संगठन में शक्ति है वही सफलता की सोपान है दुनिया के मजदूर कामगारों एक हो का नारा 1 मई 1886 से शुरू हुआआंदोलन जो अंतरराष्ट्रीय मई दिवस के रूप में आया इसके लिए अमेरिका ,शिकागो ,पेरिस विश्व के कई देशों के मजदूरों ने आंदोलन किया जिससे 8 घंटे काम निर्धारित हुए व शोषण बंद हुआ इस हेतु हम उन्हें शत-शत नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं तथा मजदूर दिवस जिंदाबाद, वीर शहीद अमर रहे के नारे लगाए व कहा कि सभी पेंशनर्स एक हो संगठन का यही उद्देश्य है।

इसके बाद सभी को लोकतंत्र के महापर्व मतदान में शत प्रतिशत मतदान करने व लोगों से मतदान कराने का संकल्प दिलाया, इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे राजकुमार त्रिपाठी ने कहा कि रेलवे पेंशनर्स के साथ सभी पेंशनर्स एक जुट हो तभी हमारी शक्ति बढ़ेगी व समस्याओं का समाधान होगा तथा मांगे पूरी होंगी, राजबली शर्मा ने कहा कि जिस तरह दुनिया के मजदूरों ने अपने खून से लाल झंडे को सींचा और संगठन बनाया उसी तरह हमें भी संगठित होकर पेंशनर हित में कार्य करना चाहिए , अन्य वक्ताओं ने भी उक्त से मिली जुली ।बातें कहीं तथा विषयों पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया जिसमें प्रमुख मांग पुरानी पेंशन बहाल हो व एक समान राष्ट्रीय पेंशन नीति बने, वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में छूट हो जैसे पहले थी तथा पेंशन वृद्धि 65, 70,75 वर्ष में क्रमशः 5% की वृद्धि हो सहित 33 मांगों की प्रगति पर चर्चा कर उसकी कार्य योजना बनाई गई बैठक में शामिल प्रमुख लोगों में राजकुमार त्रिपाठी, शिवचरण सिंह, राजबली शर्मा ,श्याम सुंदर सिंह पटेल ,संतपाल स्वरूप ,शेषमणि त्रिपाठी, हिंछ लाल सिंह सिगरौर, अर्जुन सिंह ,प्यारेलाल ,हरिशंकर द्विवेदी, दूधनाथ ,सुभाष बाबू आदि कई लोग शामिल रहे अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन शेषमणि त्रिपाठी ने किया व जलपान के साथ बैठक संपन्न हुई ।

Prayagraj

May 01 2024, 16:27

हत्या के अभियोग का वांछित अभियुक्त थाना कोरांव पुलिस द्वारा गिरफ्तार

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। थाना कोरांव में पंजीकृत मु0अ0सं0 96/2024 धारा 302/34 भा0द0सं0 का वांछित अभियुक्त पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम साजी थाना कोरांव जनपद प्रयागराज को बुधवार को गिरगोठा नहर की पटरी के पास थाना क्षेत्र कोरांव से गिरफ्तार किया गया‌। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम साजी थाना कोरांव प्रयागराज उम्र करीब 26 वर्ष।

Prayagraj

May 01 2024, 12:22

भाजपा प्रत्याशियों ने किया नामांकन

प्रयागराज : इलाहाबाद व फूलपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों ने बुधवार को नामांकन किया। आजाद पार्क में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद को नमन करने के बाद इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी व फूलपुर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी प्रवीण पटेल समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे।

दोनों ने एक सेट में नामांकन दाखिल किया है। दूसरा सेट उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ दाखिल करेंगे। केशव कौशांबी के प्रत्याशी विनोद साेनकर का नामांकन कराने के बाद प्रयागराज आएंगे। यहां दोनों प्रत्याशियों का नामांकन कराने के बाद भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में चुनाव की तैयारियों पर मंथन किया जाएगा।