महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए महिला खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। मत प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए महिला खेलकूद प्रतियोगिता मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित की गई।

जिसके बाद जिलाधिकारी द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अनुज सिंह ने सभी को शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए प्रेरित किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि बुलावा टीमों के माध्यम से अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस बूथ पर सर्वाधिक मतदान होगा, वहां की सहयोगी टीम को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने सभी से अपील कर मतदान के महत्व से सभी को अवगत कराते हुए अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित करें।

मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन उसके उद्देश्य पर चर्चा की गई तथा चुनाव में नारी शक्ति की महत्ता को रेखांकित किया गया। उन्होंने प्रतियोगिता का आनंद लिया और सभी का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजन जिला व्यायाम शिक्षक राज शर्मा द्वारा किया गया। शटल दौड़ प्रतियोगिता में बेसिक शिक्षा विभाग की आरती प्रजापति, अपूर्वा पांडे, शगुफ्ता इकबाल, रचना पांडे व प्रतिभा यादव प्रथम स्थान पर रहीं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की कल्पना मिश्रा, रंजन टंडन, नीतू भार्गव, सारिका सेठ व पूनम कनौजिया तृतीय स्थान पर रहीं तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एनआरएलएम की कुसुम लता, अर्चना, राजकुमारी, कंचन मिश्रा, रेखा तृतीय स्थान पर रहीं। पासिंग द बॉल प्रतियोगिता में बेसिक शिक्षा विभाग की वंदना तिवारी, रंजन मिश्रा, शैली सिंह, अर्चना, संगीता, प्रिया पांडे, अस्मिता सिंह, बबीता दुबे, इति श्रीवास्तव, सोनल वर्मा प्रथम रहीं।

द्वितीय स्थान पर एनआरएलएम की विनम देवी, ललित गुप्ता, रेखा, संगीता यादव, वैशाली देवी, सुनीता देवी, रीना देवी, सरिता, शारदा, नेहा पांडे द्वितीय स्थान पर रहीं। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की रंजना टंडन, सारिका सेठ, कल्पना मिश्रा, पूनम कनौजिया, नीतू भार्गव, सुमन कुमारी, पट्टू कुमारी, नर्मदा अवस्थी, रामश्री व नीलम पांडे द्वितीय रही। हॉकी ड्रिबलिंग प्रतियोगिता में जूही उपाध्याय, प्रीति पांडे, प्रीती बारी, शुची सिंह, मोनिका गुप्ता प्रथम रही व एनआरएलएम की अदीब, भानु, सरस्वती, रेनू वर्मा, सरिता, प्रिया सिंह द्वितीय रही तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार की पूनम राजवंशी, शोभा देवी, अरुण लता, नीलम पांडे, शशि विजय तृतीय रही मेकअप प्रतियोगिता में बाल विकास परियोजना की कल्पना मिश्रा, नीतू भार्गव, रंजना टंडन, पूनम कनौजिया, सारिका सेठ प्रथम एनआरएलएम की अंजनी राजवंशी, प्रिया तिवारी, अंजली देवी, पूजा, विनीता द्वितीय रही तथा बेसिक शिक्षा विभाग की प्राची सिंह चौहान, रूपाली, धवन, श्रुति पांडे, अवंतिका गुप्ता, कल्पना वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में बेसिक शिक्षा विभाग की शुची मिश्रा प्रथम अपर्णा परदेसी द्वितीय एनआरएलएम की पम्मी देवी तृतीय रहीं।

प्रतियोगिता में प्रमोद दीक्षित, लौंग श्री यादव, प्रदीप तिवारी, चंद्रभूषण, प्रदीप वर्मा, अंकिता सिंह, धीरेन्द्र, संतोष, जय प्रताप, पंकज आदि ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभा स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा और दिए आवश्यक दिशा निर्देश

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। 2 मई बृहस्पतिवार को गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभा स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा और दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

स्थानीय तहसील के निकट पक्का तालाब तीर्थ के सामने राजनाथ सिंह मैदान पर 2 मई बृहस्पतिवार को गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं, भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क कर लोगों को सभा को सफल बनाने की अपील कर रहे हैं। बुधवार को जिला अधिकारी अनुज सिंह पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए, इस दौरान उन्होंने हेलीपैड, पार्किंग व अन्य व्यवस्थाओ का जायजा लिया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरपाल सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी मिथिलेश कुमार, अपर जिला अधिकारी, क्षेत्राधिकारी, उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम, , उप जिलाधिकारी अनिलकुमार रस्तोगी, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा, अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा, भारतीय जनता पार्टी के वीरेंद्रपुरी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सभी को शत् प्रतिशत मतदान करने के लिए किया जागरूक

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। बूथ स्तरीय चुनावी पाठशाला का आयोजन क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय राही में संपन्न।

चुनावी पाठशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि धनंजय सिंह खंड विकास अधिकारी परसेंडी एवं प्रीति तिवारी खंड विकास अधिकारी लहरपुर ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। खंड विकास अधिकारी परसेंडी ने चुनावी पाठशाला को संबोधित करते हुए कहा कि सभी मतदाताओं को चुनाव में शतप्रतिशत मतदान करना है एवं लोकतंत्र को मजबूत करना है।

प्रीति तिवारी खंड विकास अधिकारी लहरपुर ने कई बार मतदान कर चुके मतदाताओं, एवं 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके मतदाताओं का माला पहनाकर एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को भाजपा नेता मनोज कुमार त्रिवेदी ने सभी को शत् प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया।

इस मौके पर ओम प्रकाश शुक्ला प्रधान प्रतिनिधि, शिल्पा सिंह प्रधानाध्यापिका, कीर्ति त्रिवेदी, पूजा रामपाल, पूनम बाजपेई, पुष्पा पांडे,कल्पना त्रिवेदी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, शिवानी मिश्रा, हेमराज, रामप्यारी, राजकुमारी, मीना, सरोज, फूला सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थीं।

नगर के मोहल्ला अंबरसंराय में मधुमक्खियों के हमले से गोवंश व पालक घायल

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला अंबरसंराय में मधुमक्खियों के हमले से गोवंश व पालक घायल। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला अंबर सराय निवासी धर्मेंद्र पाण्डेय के निवास के निकट जामुन के पेड़ पर लगे मधुमक्खियों के छत्ते पर किसी पंछी ने सुबह चोंच मार दी जिससे नाराज मधुमक्खियों ने हाते में बंधे पशुओं पर हमला बोल दिया, जिसके चलते हाते में बंधे पशुओं को काट काट कर बेहाल कर दिया।

पशुओं को मधुमक्खियों से बचाने पहुंचे पशु पालक कमलेश पाण्डेय 58 वर्ष पर भी मधुमक्खियों ने हमला कर उन्हे भी घायल कर दिया। मधुमक्खियों के हमले से एक गाय अधिक घायल हो गई है। मधुमक्खियां के हमले से बुरी तरह घायल गाय के इलाज हेतु जब विकासखंड स्थित पशु चिकित्सालय में मौजूद कर्मचारी पाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम यहां अकेले हैं, ना कोई डॉक्टर है और ना ही कोई स्टाफ हम गाय को देखने घर नहीं जा पाएंगे। पशुपालक कमलेश पांडे ने जिलाधिकारी को आईजीआरएस कर कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक ने हेलीपैड का किया निरीक्षण

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आगामी 2 मई बृहस्पतिवार को गृहमंत्री भारत सरकार अमितशाह के लहरपुर आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर, सभा को सफल बनाने के लिए जहां भाजपाई इस चिलचिलाती धूप में पसीना बहा रहे हैं वहीं प्रशासन भी सभा स्थल को चुस्त दुरुस्त करने के लिए रात दिन कार्य कर रहा है, पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने मंगलवार को तहसील के निकट पक्का तालब तीर्थ के समक्ष रामनाथ सिंह मैदान का निरीक्षण कर सुरक्षा की दृष्टि से दिए आवश्यक दिशा निर्देश। इस मौके पर उन्होंने हेलीपैड का भी निरीक्षण किया।

इस मौके पर प्रमुख रूप अपर पुलिस अधीक्षक डॉ प्रवीण रंजन सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस, उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी विवेक चौरसिया सहित, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक सुनील वर्मा, बबलू सिंह, वीरेंद्र पुरी, रामजीवन जायसवाल, महेश वर्मा प्रधान संघ अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।

अवैध शस्त्र फैक्ट्री के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) सकरन पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित शस्त्र बरामद किए है पुलिस ने आरोपी के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है |

सकरन एसओ दिग्विजय पांडेय एसआई अंसार हुसैन रिजवी, देवेंद्र सिंह, आरक्षी विक्रांत, रवि, मनोज आदि ने चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के अल्लीपुर गांव के उत्तर चौका नदी के पास खेत से अवैध सस्त्रों का निर्माण करते हुये साबिर अली पुत्र बाबू निवासी कुटीपुरवा मजरा लखुवाबेह़ड़ थाना सकरन को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र फैक्ट्री जिसमें 3 अदद निर्मित तमंचा, 4 अदद अर्द्धनिर्मित तमंचा, 4 अदद अर्द्धिनिर्मित बॉडी, 4 अदद जिंदा व खोखा कारतूस तथा भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए । पकडा गया अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके ऊपर जनपद लखीमपुर व सीतापुर के बिभिन्न थानों पर 16 मुकदमें पंजीकृत है पुलिस ने पकडे गये आरोपी के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है |

इंजन से पानी लेते समय पट्टे में फंसकर 32 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम में इंजन से पानी लेते समय पट्टे में फंसकर 32 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत।

पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जल्ल्लापुर महसी में मंगलवार को ग्राम जल्लापुर महसी निवासी संजय अपने खेत में काम कर रहा था, उसकी पत्नी सुधीरा 32 वर्ष उसके लिए खाना लेकर गई थी, खेत में चल रहे इंजन से पानी भरते समय सुधीरा की साड़ी इंजन के पट्टे में फंस गई जब तक इंजन को बंद कर उसे बचाया गया, तब तक वह बुरी तरह से घायल हो गई।

ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । अचानक हुई इस दुर्घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रसाद वर्मा ने बताया कि, शव को पीएम के लिए भेजा गया है, कोई आरोप प्रत्यारोप नहीं है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की करवाई की जायेगी।

मूक-बधिर और श्रवण दोष बच्चों को अभ्यास पुस्तिका एवं सुगम्य वर्कशीट वितरित की गई

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। समग्रशिक्षा अभियान के अंतर्गत, समेकित शिक्षा विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ कर उनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कक्षा शिक्षण को सरल और प्रभावी बनाने के लिए दिव्यांग बच्चों को विशेष सुगम्य वर्कशीट का वितरण प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में किया गया।

विशेष शिक्षक राजीव कुमार वर्मा ने वर्क शीट की उपयोगिता उसके प्रयोग करने की तकनीक तथा बच्चों को वर्क शीट पर कार्य कराते समय बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी।

संकुल शिक्षक अनवर अली ने इस मौके पर मौजूद शिक्षकों और अभिभावकों से अपील की कि वह दिव्यांग बच्चों से भावनात्मक जुड़ाव और आत्मीय सम्बन्ध रखें जिससे दिव्यांग बच्चों को भी विधालय में सामान्य बच्चों की ही तरह विद्यालय में अच्छे वातावरण में सीखने और जीवन में आगे बढ़ने का हौसला मिले।इस अवसर पर पांच मूक-बधिर और श्रवण दोष बच्चों को अभ्यास पुस्तिका एवं सुगम्य वर्कशीट वितरित की गई।

कार्यक्रम में अभिभावक शिक्षक रामचन्द्र वर्मा,जुबेर वारिस सरोज कुमार वर्मा, रामावती वर्मा, उमेश चन्द्र वर्मा, राजीव कुमार, अभिभावक गुलाली, देशराज ज्ञानवती,दिलीप कुमार,मैना देवी, भोली, सोनू आदि उपस्थित थे।

पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को अवैध तमंचा 12 बोर व कारतूस के साथ बनाया बंदी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कोतवाली पुलिस के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत सोमवार को एक शातिर अभियुक्त को अवैध तमंचा 12 बोर व कारतूस के साथ बनाया गया बंदी।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक जय नारायण व पुलिस टीम के द्वारा तंबौर मार्ग पर गोबरिया पुल राम रुढा के निकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी सूचना के आधार पर धीरज कुमार पुत्र संतराम निवासी ग्राम हरिहरपुर थाना तंबौर को एक अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ बंदी बनाने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि बंदी बनाया गया अभियुक्त एक शातिर अपराधी है जिसके ऊपर थाना तंबौर, थाना देवा जनपद बाराबंकी, थाना लहरपुर में पहले से भी मुकदमे दर्ज हैं, अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा जा रहा है।

शिक्षक माह दिसम्बर तक अपने विद्यालयों को निपुण लक्ष्य प्राप्त कराने के लिए पूरी क्षमता और निष्ठा से कार्य करें

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। ब्लाक संसाधन केंद्र में सोमवार को प्रधानाध्यापकों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी सिमी निगार ने स्कूल चलो अभियान, छात्रों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन व्यवस्था,यू डायस फीडिंग की प्रगति, निपुण भारत मिशन तथा मतदान बूथों पर उपलब्ध सुविधाओं की विद्यालय वार समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए।

उपस्थिति शिक्षकों को संबोधित करते हुए खण्डशिक्षा अधिकारी सिमी निगार ने कहा कि, मतदान बूथ वाले सभी विद्यालयों में निर्धारित पैरामीटर को तत्काल संतृप्त करना सुनिश्चित करें और इस का प्रमाण पत्र भी जमा करें कि सभी कार्य पूर्ण कर लिये गए हैं, उन्होंने सभी मतदान केंद्रों वाले विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को निर्देश दिये कि विद्युत व्यवस्था, रनिंग वाटर सप्लाई, क्रियाशील शौचालय, आवश्यक फर्नीचर तथा साफ सफाई आदि की समुचित व्यवस्था की जाए।

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों का आवाहन किया कि, सभी शिक्षक माह दिसम्बर तक अपने विद्यालयों को निपुण लक्ष्य प्राप्त कराने के लिए पूरी क्षमता और निष्ठा से कार्य करें।

इस मौके पर उन्होंने यूं डायस फीडिंग की प्रगति, छात्रों के नामांकन और डी बी टी के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में संकुल शिक्षक अनवर अली, संदीप कुमार, रामचन्द्र वर्मा, प्रदीप कुमार, रेखा देवी, नूर सबा,नीता सिंह, महफूज़ खां, मोहम्मद असद सिद्दीकी आदि उपस्थित थे।