Sitapur

Apr 30 2024, 19:08

सभी को शत् प्रतिशत मतदान करने के लिए किया जागरूक

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। बूथ स्तरीय चुनावी पाठशाला का आयोजन क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय राही में संपन्न।

चुनावी पाठशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि धनंजय सिंह खंड विकास अधिकारी परसेंडी एवं प्रीति तिवारी खंड विकास अधिकारी लहरपुर ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। खंड विकास अधिकारी परसेंडी ने चुनावी पाठशाला को संबोधित करते हुए कहा कि सभी मतदाताओं को चुनाव में शतप्रतिशत मतदान करना है एवं लोकतंत्र को मजबूत करना है।

प्रीति तिवारी खंड विकास अधिकारी लहरपुर ने कई बार मतदान कर चुके मतदाताओं, एवं 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके मतदाताओं का माला पहनाकर एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को भाजपा नेता मनोज कुमार त्रिवेदी ने सभी को शत् प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया।

इस मौके पर ओम प्रकाश शुक्ला प्रधान प्रतिनिधि, शिल्पा सिंह प्रधानाध्यापिका, कीर्ति त्रिवेदी, पूजा रामपाल, पूनम बाजपेई, पुष्पा पांडे,कल्पना त्रिवेदी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, शिवानी मिश्रा, हेमराज, रामप्यारी, राजकुमारी, मीना, सरोज, फूला सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थीं।

Sitapur

Apr 30 2024, 17:56

नगर के मोहल्ला अंबरसंराय में मधुमक्खियों के हमले से गोवंश व पालक घायल

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला अंबरसंराय में मधुमक्खियों के हमले से गोवंश व पालक घायल। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला अंबर सराय निवासी धर्मेंद्र पाण्डेय के निवास के निकट जामुन के पेड़ पर लगे मधुमक्खियों के छत्ते पर किसी पंछी ने सुबह चोंच मार दी जिससे नाराज मधुमक्खियों ने हाते में बंधे पशुओं पर हमला बोल दिया, जिसके चलते हाते में बंधे पशुओं को काट काट कर बेहाल कर दिया।

पशुओं को मधुमक्खियों से बचाने पहुंचे पशु पालक कमलेश पाण्डेय 58 वर्ष पर भी मधुमक्खियों ने हमला कर उन्हे भी घायल कर दिया। मधुमक्खियों के हमले से एक गाय अधिक घायल हो गई है। मधुमक्खियां के हमले से बुरी तरह घायल गाय के इलाज हेतु जब विकासखंड स्थित पशु चिकित्सालय में मौजूद कर्मचारी पाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम यहां अकेले हैं, ना कोई डॉक्टर है और ना ही कोई स्टाफ हम गाय को देखने घर नहीं जा पाएंगे। पशुपालक कमलेश पांडे ने जिलाधिकारी को आईजीआरएस कर कार्रवाई की मांग की है।

Sitapur

Apr 30 2024, 17:26

पुलिस अधीक्षक ने हेलीपैड का किया निरीक्षण

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आगामी 2 मई बृहस्पतिवार को गृहमंत्री भारत सरकार अमितशाह के लहरपुर आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर, सभा को सफल बनाने के लिए जहां भाजपाई इस चिलचिलाती धूप में पसीना बहा रहे हैं वहीं प्रशासन भी सभा स्थल को चुस्त दुरुस्त करने के लिए रात दिन कार्य कर रहा है, पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने मंगलवार को तहसील के निकट पक्का तालब तीर्थ के समक्ष रामनाथ सिंह मैदान का निरीक्षण कर सुरक्षा की दृष्टि से दिए आवश्यक दिशा निर्देश। इस मौके पर उन्होंने हेलीपैड का भी निरीक्षण किया।

इस मौके पर प्रमुख रूप अपर पुलिस अधीक्षक डॉ प्रवीण रंजन सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस, उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी विवेक चौरसिया सहित, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक सुनील वर्मा, बबलू सिंह, वीरेंद्र पुरी, रामजीवन जायसवाल, महेश वर्मा प्रधान संघ अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।

Sitapur

Apr 30 2024, 17:23

अवैध शस्त्र फैक्ट्री के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) सकरन पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित शस्त्र बरामद किए है पुलिस ने आरोपी के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है |

सकरन एसओ दिग्विजय पांडेय एसआई अंसार हुसैन रिजवी, देवेंद्र सिंह, आरक्षी विक्रांत, रवि, मनोज आदि ने चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के अल्लीपुर गांव के उत्तर चौका नदी के पास खेत से अवैध सस्त्रों का निर्माण करते हुये साबिर अली पुत्र बाबू निवासी कुटीपुरवा मजरा लखुवाबेह़ड़ थाना सकरन को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र फैक्ट्री जिसमें 3 अदद निर्मित तमंचा, 4 अदद अर्द्धनिर्मित तमंचा, 4 अदद अर्द्धिनिर्मित बॉडी, 4 अदद जिंदा व खोखा कारतूस तथा भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए । पकडा गया अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके ऊपर जनपद लखीमपुर व सीतापुर के बिभिन्न थानों पर 16 मुकदमें पंजीकृत है पुलिस ने पकडे गये आरोपी के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है |

Sitapur

Apr 30 2024, 14:51

इंजन से पानी लेते समय पट्टे में फंसकर 32 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम में इंजन से पानी लेते समय पट्टे में फंसकर 32 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत।

पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जल्ल्लापुर महसी में मंगलवार को ग्राम जल्लापुर महसी निवासी संजय अपने खेत में काम कर रहा था, उसकी पत्नी सुधीरा 32 वर्ष उसके लिए खाना लेकर गई थी, खेत में चल रहे इंजन से पानी भरते समय सुधीरा की साड़ी इंजन के पट्टे में फंस गई जब तक इंजन को बंद कर उसे बचाया गया, तब तक वह बुरी तरह से घायल हो गई।

ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । अचानक हुई इस दुर्घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रसाद वर्मा ने बताया कि, शव को पीएम के लिए भेजा गया है, कोई आरोप प्रत्यारोप नहीं है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की करवाई की जायेगी।

Sitapur

Apr 30 2024, 14:49

मूक-बधिर और श्रवण दोष बच्चों को अभ्यास पुस्तिका एवं सुगम्य वर्कशीट वितरित की गई

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। समग्रशिक्षा अभियान के अंतर्गत, समेकित शिक्षा विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ कर उनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कक्षा शिक्षण को सरल और प्रभावी बनाने के लिए दिव्यांग बच्चों को विशेष सुगम्य वर्कशीट का वितरण प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में किया गया।

विशेष शिक्षक राजीव कुमार वर्मा ने वर्क शीट की उपयोगिता उसके प्रयोग करने की तकनीक तथा बच्चों को वर्क शीट पर कार्य कराते समय बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी।

संकुल शिक्षक अनवर अली ने इस मौके पर मौजूद शिक्षकों और अभिभावकों से अपील की कि वह दिव्यांग बच्चों से भावनात्मक जुड़ाव और आत्मीय सम्बन्ध रखें जिससे दिव्यांग बच्चों को भी विधालय में सामान्य बच्चों की ही तरह विद्यालय में अच्छे वातावरण में सीखने और जीवन में आगे बढ़ने का हौसला मिले।इस अवसर पर पांच मूक-बधिर और श्रवण दोष बच्चों को अभ्यास पुस्तिका एवं सुगम्य वर्कशीट वितरित की गई।

कार्यक्रम में अभिभावक शिक्षक रामचन्द्र वर्मा,जुबेर वारिस सरोज कुमार वर्मा, रामावती वर्मा, उमेश चन्द्र वर्मा, राजीव कुमार, अभिभावक गुलाली, देशराज ज्ञानवती,दिलीप कुमार,मैना देवी, भोली, सोनू आदि उपस्थित थे।

Sitapur

Apr 29 2024, 18:55

पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को अवैध तमंचा 12 बोर व कारतूस के साथ बनाया बंदी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कोतवाली पुलिस के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत सोमवार को एक शातिर अभियुक्त को अवैध तमंचा 12 बोर व कारतूस के साथ बनाया गया बंदी।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक जय नारायण व पुलिस टीम के द्वारा तंबौर मार्ग पर गोबरिया पुल राम रुढा के निकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी सूचना के आधार पर धीरज कुमार पुत्र संतराम निवासी ग्राम हरिहरपुर थाना तंबौर को एक अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ बंदी बनाने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि बंदी बनाया गया अभियुक्त एक शातिर अपराधी है जिसके ऊपर थाना तंबौर, थाना देवा जनपद बाराबंकी, थाना लहरपुर में पहले से भी मुकदमे दर्ज हैं, अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा जा रहा है।

Sitapur

Apr 29 2024, 18:27

शिक्षक माह दिसम्बर तक अपने विद्यालयों को निपुण लक्ष्य प्राप्त कराने के लिए पूरी क्षमता और निष्ठा से कार्य करें

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। ब्लाक संसाधन केंद्र में सोमवार को प्रधानाध्यापकों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी सिमी निगार ने स्कूल चलो अभियान, छात्रों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन व्यवस्था,यू डायस फीडिंग की प्रगति, निपुण भारत मिशन तथा मतदान बूथों पर उपलब्ध सुविधाओं की विद्यालय वार समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए।

उपस्थिति शिक्षकों को संबोधित करते हुए खण्डशिक्षा अधिकारी सिमी निगार ने कहा कि, मतदान बूथ वाले सभी विद्यालयों में निर्धारित पैरामीटर को तत्काल संतृप्त करना सुनिश्चित करें और इस का प्रमाण पत्र भी जमा करें कि सभी कार्य पूर्ण कर लिये गए हैं, उन्होंने सभी मतदान केंद्रों वाले विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को निर्देश दिये कि विद्युत व्यवस्था, रनिंग वाटर सप्लाई, क्रियाशील शौचालय, आवश्यक फर्नीचर तथा साफ सफाई आदि की समुचित व्यवस्था की जाए।

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों का आवाहन किया कि, सभी शिक्षक माह दिसम्बर तक अपने विद्यालयों को निपुण लक्ष्य प्राप्त कराने के लिए पूरी क्षमता और निष्ठा से कार्य करें।

इस मौके पर उन्होंने यूं डायस फीडिंग की प्रगति, छात्रों के नामांकन और डी बी टी के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में संकुल शिक्षक अनवर अली, संदीप कुमार, रामचन्द्र वर्मा, प्रदीप कुमार, रेखा देवी, नूर सबा,नीता सिंह, महफूज़ खां, मोहम्मद असद सिद्दीकी आदि उपस्थित थे।

Sitapur

Apr 29 2024, 18:26

अपर जिला सहकारी अधिकारी सिद्धार्थ कुमार आर्य ने क्षेत्र के विभिन्न गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। गेहूं खरीद में तेजी लाने के उद्देश्य से सोअपर जिला सहकारी अधिकारी सिद्धार्थ कुमार आर्य ने क्षेत्र के विभिन्न गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को क्षेत्र के ग्राम लालपुर मंडी स्थल में संचालित अकबरपुर, बसंतीपुर, शरीफपुर कसमंडा, क्रय विक्रय समिति डूंगरापुर गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर गेहूं खरीद में तेजी लाने के निर्देश दिए, उन्होंने केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशानुरूप किसानों से संपर्क करके गेहूं खरीद करना सुनिश्चित करें, उन्होंने बताया कि लालपुर मंडी स्थल में संचालित अकबरपुर समिति में गेहूं खरीद हो रही थी, मंडी स्थित सहकारी क्रय विक्रय समिति लिमिटेड लहरपुर डूंगरापुर में अब तक 1700 कुंतल गेहूं की खरीद हो चुकी है।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी केंद्र प्रभारियों को किसानों के लिए पेयजल व्यवस्था एवं चिल चिलाती धूप व भीषण गर्मी से बचाव के लिए किसानों के लिए बैठने व छाया की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

Sitapur

Apr 29 2024, 13:42

संदिग्ध परिस्थितियों में लापता 18 वर्षीय नवयुवक का शव शारदा नहर से कोतवाली तालगांव क्षेत्र में बरामद

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नवीनगर से शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता 18 वर्षीय नवयुवक का शव शारदा नहर से कोतवाली तालगांव क्षेत्र में बरामद ।परिजन व पुलिस मौके पर। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नवीनगर निवासी अमरजीत 18 वर्ष पुत्र नेतराम विगत शनिवार को सुबह घर से नाराज होकर बाइक से निकल गया था और उसकी बाइक शारदा नहर रेगुलेटर के निकट बीच पटरी पर खड़ी पायी गई थी।

बाइक को नहर पर खड़ी पाये जाने पर ग्रामीण व परिजन उसके नहर में कूदने की आशंका लगा रहे थे जो सोमवार को उसका शव कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम खैरुल्लापुर के निकट शारदा नहर में उतराते हुए पाये जाने पर सच साबित हुआ। मृतक की मां लौगा श्री ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर कर आरोप लगाया था कि उसका पुत्र अमरजीत शनिवार सुबह दिल्ली जाने के लिए पैसे की मांग कर रहा था, मेरे द्वारा मना करने पर कि एक-दो दिन बाद पैसा दे देंगे नाराज होकर बाइक से घर से चला गया था।

नहर में छलांग लगाने की आशंका के चलते परिजन नहर के किनारे किनारे उसकी तलाश कर रहे थे सोमवार को लश्करपुर पुल के निकट उसे शारदा नहर के पानी में उतराते हुए देखने पर परिजनों ने घटना की सूचना ताल गांव पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला ।कोतवाली पभारी तालगांव वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।