नगर के मोहल्ला अंबरसंराय में मधुमक्खियों के हमले से गोवंश व पालक घायल
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला अंबरसंराय में मधुमक्खियों के हमले से गोवंश व पालक घायल। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला अंबर सराय निवासी धर्मेंद्र पाण्डेय के निवास के निकट जामुन के पेड़ पर लगे मधुमक्खियों के छत्ते पर किसी पंछी ने सुबह चोंच मार दी जिससे नाराज मधुमक्खियों ने हाते में बंधे पशुओं पर हमला बोल दिया, जिसके चलते हाते में बंधे पशुओं को काट काट कर बेहाल कर दिया।
पशुओं को मधुमक्खियों से बचाने पहुंचे पशु पालक कमलेश पाण्डेय 58 वर्ष पर भी मधुमक्खियों ने हमला कर उन्हे भी घायल कर दिया। मधुमक्खियों के हमले से एक गाय अधिक घायल हो गई है। मधुमक्खियां के हमले से बुरी तरह घायल गाय के इलाज हेतु जब विकासखंड स्थित पशु चिकित्सालय में मौजूद कर्मचारी पाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम यहां अकेले हैं, ना कोई डॉक्टर है और ना ही कोई स्टाफ हम गाय को देखने घर नहीं जा पाएंगे। पशुपालक कमलेश पांडे ने जिलाधिकारी को आईजीआरएस कर कार्रवाई की मांग की है।











Apr 30 2024, 19:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.7k