Sitapur

Apr 29 2024, 18:26

अपर जिला सहकारी अधिकारी सिद्धार्थ कुमार आर्य ने क्षेत्र के विभिन्न गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। गेहूं खरीद में तेजी लाने के उद्देश्य से सोअपर जिला सहकारी अधिकारी सिद्धार्थ कुमार आर्य ने क्षेत्र के विभिन्न गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को क्षेत्र के ग्राम लालपुर मंडी स्थल में संचालित अकबरपुर, बसंतीपुर, शरीफपुर कसमंडा, क्रय विक्रय समिति डूंगरापुर गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर गेहूं खरीद में तेजी लाने के निर्देश दिए, उन्होंने केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशानुरूप किसानों से संपर्क करके गेहूं खरीद करना सुनिश्चित करें, उन्होंने बताया कि लालपुर मंडी स्थल में संचालित अकबरपुर समिति में गेहूं खरीद हो रही थी, मंडी स्थित सहकारी क्रय विक्रय समिति लिमिटेड लहरपुर डूंगरापुर में अब तक 1700 कुंतल गेहूं की खरीद हो चुकी है।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी केंद्र प्रभारियों को किसानों के लिए पेयजल व्यवस्था एवं चिल चिलाती धूप व भीषण गर्मी से बचाव के लिए किसानों के लिए बैठने व छाया की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

Sitapur

Apr 29 2024, 13:42

संदिग्ध परिस्थितियों में लापता 18 वर्षीय नवयुवक का शव शारदा नहर से कोतवाली तालगांव क्षेत्र में बरामद

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नवीनगर से शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता 18 वर्षीय नवयुवक का शव शारदा नहर से कोतवाली तालगांव क्षेत्र में बरामद ।परिजन व पुलिस मौके पर। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नवीनगर निवासी अमरजीत 18 वर्ष पुत्र नेतराम विगत शनिवार को सुबह घर से नाराज होकर बाइक से निकल गया था और उसकी बाइक शारदा नहर रेगुलेटर के निकट बीच पटरी पर खड़ी पायी गई थी।

बाइक को नहर पर खड़ी पाये जाने पर ग्रामीण व परिजन उसके नहर में कूदने की आशंका लगा रहे थे जो सोमवार को उसका शव कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम खैरुल्लापुर के निकट शारदा नहर में उतराते हुए पाये जाने पर सच साबित हुआ। मृतक की मां लौगा श्री ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर कर आरोप लगाया था कि उसका पुत्र अमरजीत शनिवार सुबह दिल्ली जाने के लिए पैसे की मांग कर रहा था, मेरे द्वारा मना करने पर कि एक-दो दिन बाद पैसा दे देंगे नाराज होकर बाइक से घर से चला गया था।

नहर में छलांग लगाने की आशंका के चलते परिजन नहर के किनारे किनारे उसकी तलाश कर रहे थे सोमवार को लश्करपुर पुल के निकट उसे शारदा नहर के पानी में उतराते हुए देखने पर परिजनों ने घटना की सूचना ताल गांव पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला ।कोतवाली पभारी तालगांव वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Sitapur

Apr 28 2024, 20:15

नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने का आरोप

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम से एक नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने का आरोप। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम निवासी पीड़ित पिता ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिक पुत्री को क्षेत्र के ग्राम का एक युवक बहला फुसलाकर कर भगा ले गया है। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर बालिका के पता लगाने की कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Apr 28 2024, 20:14

गृहमंत्री अमित शाह की जन सभा स्थल का एसडीएम ने लिया जायजा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आगामी बृहस्पतिवार 2 मई को प्रस्तावित गृहमंत्री अमित शाह की जन सभा को लेकर रविवार को तहसील के निकट श्री राम लीला मैदान स्थित पक्का तालाब तीर्थ के समक्ष खत्री मैदान का निरीक्षण उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम, क्षेत्राधिकारी पुलिस सुशील कुमार यादव, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा, पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता बाबूराम ने किया।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम ने साफ सफाई करने के संबंधित कर्मियों को निर्देश दिए और हेलीपैड बनाने के स्थान का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर तहसीलदार मनीष त्रिपाठी ब्लॉक प्रमुख एडवोकेट उमा शंकर वर्मा आदि उपस्थित थे।

Sitapur

Apr 28 2024, 18:53

गरीबों को निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है:शिव भूषण सिंह

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम केशरी गंज स्थित प्रसिद्ध देवी मंदिर प्रांगण में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्षों की एक बैठक का किया गया आयोजन। बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश मंत्री शिव भूषण सिंह ने उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि, कमल का फूल विकास व खुशहाली की गारंटी है ।

उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास के तहत चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी घर घर पहुंचाएं और प्रत्येक बूथ पर भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजई बनाएं, उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में सुशासन और विकास हर तरफ नजर आ रहा है सरकार के द्वारा सभी को निशुल्क राशन दिया जा रहा है संपूर्ण भारत में आप जहां चाहे वहां राशन ले सकते हैं गरीबों को निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है हर तरफ विकास की गंगा बह रही है।

बैठक को संबोधित करते हुए सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि प्रत्येक पन्ना प्रमुख की जिम्मेदारी है जो भी मतदाता गांव से बाहर हैं उनकी सूची बनाकर बूथ अध्यक्ष को दें, बूथ अध्यक्ष जिला कार्यालय को सूची भेज दें ताकि सभी से संपर्क किया जा सके, प्रत्येक बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख की जिम्मेदारी है कि वह हर वोटर को बूथ तक भेजें, उन्होंने अपने संबोधन में कहा है कि, सभी लोग संकल्प लें कि पिछले विधानसभा की हार का बदला व्याज सहित लेंगे, उन्होंने बताया कि आगामी 2 मई को गृहमंत्री अमित शाह लहरपुर आ रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री उदित वाजपेई ने किया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से, पूर्व एमएलसी राकेश सिंह, अजय भार्गव विधानसभा चुनावप्रभारी, वीरेन्द्र पुरी, जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर रस्तोगी, रामजीवन जायसवाल, ज्ञानेंद्र वर्मा, भगवान दीन त्रिवेदी, मनोज गुप्ता, मुकंदे लाल त्रिवेदी, रामनरेश त्रिवेदी, ईश्वर चंद विद्यासागर, शुभमश्रीवास्तव, प्रधान संघ अध्यक्ष महेश वर्मा सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Sitapur

Apr 28 2024, 18:52

खूंटा गाड़ने के विवाद में दबंगों ने महिला को पीटा

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) खूंटा गाडने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने एक महिला को घर में घुसकर पीटा महिला द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |

सकरन थाना क्षेत्र के भैंसी मजरा सैदापुर गांव निवासी हीरालाल गुडिया देवी की जगह में खूंटा गाड रहा था जब गुडिया देवी ने अपनी जगह में खूंटा गाडने से मना किया तो हीरालाल,मोती,अरविंद,विनोद आदि ने उसको गालियां देते हुये उसके घर में घुस गये और गुडिया देवी की लाठी डंडों से पिटाई कर दी चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देख दबंग भाग गये।

गुडिया देवी ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है पुलिस ने उक्त चारों लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर घायल गुडिया देवी को इलाज के लिए सीएचसी सांडा भेज दिया है |

एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि महिला की तहरीर पर चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |

Sitapur

Apr 28 2024, 18:51

विवाहिता ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र की भदफर चौकी अंतर्गत ग्राम भदफर में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत, पुलिस में शव को पीएम के लिए भेजा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भदफर निवासिनी अंजली तिवारी 32 वर्ष पत्नी अखिलेश तिवारी जिसका

पति अखिलेश तिवारी हरिद्वार में काम करता है और उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, शनिवार देर शाम मृतिका अंजली तिवारी का गृह कलह के चलते ससुराली जनों से विवाद हो गया था उसी के कारण उसने गुस्से में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई, सूचना पर मौके पर पहुंची पलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, अभी तक कोई भी तहरीर नहीं दी गई है शव को पीएम के लिए भेजा गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की करवाई की जायेगी।

Sitapur

Apr 28 2024, 18:50

प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण अनुभवों को साझा किया

बिसवां / सीतापुर ।जेसीआई बिसवा एलीट ने एल्डीएमटी लो डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट ट्रेनिंग का आयोजन एल्पिस ग्लोबल स्कूल में किया किया गया।

प्रशिक्षण में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जे.एफ.एम. पल्लवी सिंह ने प्रशिक्षक के रूप में भाग लिया। एवं प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण अनुभवों को साझा किया गया जो प्रशिक्षण की महत्वता को सुनिश्चित करने के लिए थे।

स्थानीय संगठन के व्यवस्थित कार्य को सुनिश्चित करने के लिए। बैठक में जेसीआई बिसवा एलीट के अध्यक्ष जेसी अजीत श्रीवास्तव ने कहा कि यह प्रशिक्षण जेसीआई के कार्य के बारे में जानकारी देता है और समाज में सकारात्मक प्रभाव को बढता है। प्रशिक्षक पल्लवी सिंह ने सभी को यह सिखाया कि वे समाज में कैसे परिवर्तन ला सकते हैं ।

साथ ही किसी भी कार्य को करने के लिए मिलजुल कर कार्य को करना चाहिए जिससे वह सफल पूर्वक संपन्न हो जाता है बैठक में सचिव जेसी आयुष नाथ सिंह कोषाध्यक्ष अंकित बंसल, हिमांशु नाथ सिंह, मुदित सिंघल, वंश मेहरोत्रा, सनी श्रीवास्तव, पंकज मध्वानी, अर्चना श्रीवास्तव मौजूद थे।

Sitapur

Apr 28 2024, 18:49

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक लापता

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नबीनगर निवासी 18 वर्षीय अमरजीत के शनिवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने के बाद 30 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी कुछ पता न चलने पर परिजनों का रो, रो कर बुरा हाल।

ज्ञातव्य है कि 18 वर्षीय अमरजीत पुत्र नेतराम शनिवार सुबह मां के द्वारा पैसा न दिए जाने पर घर से नाराज होकर बाइक से निकला था, काफी देर तक वापस न आने पर परिजनों के द्वारा जब उसकी तलाश की गई तो उसकी बाइक शारदा नहर रेगुलेटर के निकट नहर पटरी पर खड़ी हुई पाई गई थी, नहर पटरी पर बाइक मिलने से परिजन अमरजीत के नहर में कूद जाने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं और रविवार को भी परिजनों द्वारा उसकी तलाश नहर के किनारे किनारे लश्करपुर पुल तक की गई, समाचार लिखे जाने तक गायब नवयुवक का कुछ भी पता नहीं चल सका था।

Sitapur

Apr 28 2024, 18:48

फाइनेंसर द्वारा नही जमा किया गया पैसा पुलिस से शिकायत

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) फाइनेंसर द्वारा पैसा लेने के बाद नही दी गयी रशीद पीडित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है |

सकरन थाना क्षेत्र के देवमन बेलवा मजरा मुर्थना गांव निवासी रामधार ने 28 मई 2021 में तालगांव थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव स्थित जीतामऊ ऑटो सेल्स से एक बजाज प्लैटिना मोटर साइकिल फाइनेंस पर खरीदी थी रामधार का आरोप है कि उसने पांच किस्तों का 19 हजार रूपया 5 जुलाई 2023 को कम्पनी के फाइनेंसर जीवन यादव को दिया था फाइनेंसर द्वारा उक्त पैसे की रशीद दो दिन के बाद देने की बात कही गयी थी उसके बाद न तो वह पैसा कम्पनी में जमा किया गया और न ही पैसों की रशीद दी गयी रामधार का आरोप है कि अब फाइनेंसर द्वारा उनका फोन नही उठाया जाता है रामधार ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है |

एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया तहरीर मिली है मामले की जांच करवा कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी |