संदिग्ध परिस्थितियों में लापता 18 वर्षीय नवयुवक का शव शारदा नहर से कोतवाली तालगांव क्षेत्र में बरामद
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नवीनगर से शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता 18 वर्षीय नवयुवक का शव शारदा नहर से कोतवाली तालगांव क्षेत्र में बरामद ।परिजन व पुलिस मौके पर। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नवीनगर निवासी अमरजीत 18 वर्ष पुत्र नेतराम विगत शनिवार को सुबह घर से नाराज होकर बाइक से निकल गया था और उसकी बाइक शारदा नहर रेगुलेटर के निकट बीच पटरी पर खड़ी पायी गई थी।
बाइक को नहर पर खड़ी पाये जाने पर ग्रामीण व परिजन उसके नहर में कूदने की आशंका लगा रहे थे जो सोमवार को उसका शव कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम खैरुल्लापुर के निकट शारदा नहर में उतराते हुए पाये जाने पर सच साबित हुआ। मृतक की मां लौगा श्री ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर कर आरोप लगाया था कि उसका पुत्र अमरजीत शनिवार सुबह दिल्ली जाने के लिए पैसे की मांग कर रहा था, मेरे द्वारा मना करने पर कि एक-दो दिन बाद पैसा दे देंगे नाराज होकर बाइक से घर से चला गया था।
नहर में छलांग लगाने की आशंका के चलते परिजन नहर के किनारे किनारे उसकी तलाश कर रहे थे सोमवार को लश्करपुर पुल के निकट उसे शारदा नहर के पानी में उतराते हुए देखने पर परिजनों ने घटना की सूचना ताल गांव पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला ।कोतवाली पभारी तालगांव वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।









Apr 29 2024, 18:26
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k