गया के नक्सल क्षेत्र की बेटी घर की चहादिवारी से निकलकर बीएसएफ की ट्रेनिंग लेकर लौटी गांव, लोगों ने इस तरह किया स्वागत

गया : जिले के जिस इलाके में कभी नक्सलियों की बंदूके गरजा करती थी अब वहां की बेटियां देश की रक्षा योगदान दे रही है। जिले के इमामगंज प्रखंड क्षेत्र भी नक्सल प्रभावित क्षेत्र में से एक है लेकिन पहली बार यहां की बहादुर बेटियों ने वह कर दिखाया है, जिस गांव के माहौल को तैयार करने के लिए सरकार लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही हैं वहीं इस इलाके के कई बेटियों ने बीएसएफ, आईटीबीपी, अग्नि वीर और बिहार पुलिस में एक साथ चयन हुआ है। अब यह सब बहादुर बेटियां देश की सेवा के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर मर मिटने के लिए तैयार है। 

हम बात कर रहे हैं इमामगंज प्रखंड अंतर्गत मझौली पंचायत के तेलवारी गांव के रहने वाली पूनम कुमारी की। जो पूनम ने अपने सफलता के दम पर बीएसएफ में चयनित हुई है। जब पूनम मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बीएसएफ में फौज की ट्रेनिंग लेकर इमामगंज लौटी तो सबसे पहले उसको इमामगंज मंजीत फिजिकल एकेडमी द्वारा उसे भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि छकरबंधा पंचायत के मुखिया श्याम सुंदर प्रसाद और ट्रेनर रिटायर आर्मी राजीव कुमार मौजूद थे। 

इसके बाद जब पुन: यहां से अपने गांव तिलवारी लौटी तो वहां के स्थानीय मुखिया समेत पूरे गांव वालों के द्वारा गाजे-बाजे और डीजे की धुन पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान पूनम के स्वागत में पूरा गांव उमड़ पड़ा। लोग जगह-जगह पर पहली बार गांव से निकली फौजी बेटी के स्वागत के लिए फूलों की माला और आरती उतारते नजर आए। कई स्थानों पर लोगों ने उसे चंदन के तिलक लगाकर और आरती उतारें एवं मिठाइयां खिलाया। सीमा सुरक्षा बल की ट्रेनिंग से लौटी पुनम ने सोचा भी नहीं था कि गांव में उसके स्वागत की भव्य तैयारियां की गई है। 

बता दें कि पूनम एक गरीब परिवार की बेटी है और उसके पिता चेन्नई में गार्ड की नौकरी करते हैं जबकि मां खेतिहर मजदूर हैं। जब वह फौज में सिलेक्शन के बाद ट्रेनिंग लेकर लौटी तो गांव वाले ने कार पर तिरंगे झंडे के साथ बिठाकर उसके साथ पूरे गाजियाबाद के साथ गांव में उसका जुलूस निकाला गया। इतना ही नहीं, लोगों ने फुल हार से स्वागत किया और पैर भी छुए। गांव वालों का प्रेम देखकर पुनम की आंखों में आंसू आ गए। जब पूनम अपने घर पहुंची तो बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लेने के बाद मां पिता को अपना टोपी पहना कर सेल्यूट किया और आशीर्वाद लिया। इस दौरान पूनम की मां आरती उतारी और चंदन रोड़ी से से तिलककर मिठाइयां खिलाया। इस दौरान अपनी बेटी के गर्भ को देख वह भी अपने आप को आशु रोक नहीं पाए वह भी भावुक हो गए।

गया से मनीष कुमार

पुलिस ने एक इश्तेहार वारंटी अभियुक्त को पकड़ा, बागेशवरी गुमटी का रहने वाला है अभियुक्त

गया : बिहार के गया में डेल्हा थाना की पुलिस ने एक इश्तेहार वारंटी अभियुक्त छोटू पासवान को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार वारंटी अभियुक्त छोटू पासवान, पिता- स्व0 संजय पासवान डेल्हा थाना क्षेत्र के बागेशवरी गुमटी बम बाबा स्थान का रहने वाला है। 

इसका खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने सोमवार को प्रेस रिलीज जारी कर किया है।

गया के एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की इश्तेहार वारंटी अभियुक्त आया हुआ है। सूचना पर सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया। 

जिसके बाद पुलिस ने छापामारी कर इश्तेहार वारंटी अभियुक्त छोटू पासवान को गिरफ्तार किया गया है। जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।

गया से मनीष कुमार

बिजली की चोरी करने के जुर्म में एक गृह स्वामी पर मुकदमा दर्ज, लगाया आर्थिक दंड

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र में बिजली विभाग के कर्मी ने बिजली की चोरी करने के जुर्म में एक गृह स्वामी के विरुद्ध स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए आर्थिक दंड भी लगाया गया है।

शेरघाटी थाना के मुताबिक बिजली विभाग के कनीय अभियन्ता ने स्थानीय शहर अनवारगंज निवासी अब्दुल मनान के आवास पर छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान बिजली की अवैध ढंग से प्रयोग करते पाया गया। जिसके जुर्म में गृहस्वामी के विरूद्ध मुकदमा दायर करते हुए 20 हजार आर्थिक दण्ड लगाये गये हैं।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

हत्या प्रयास के कांड में एक अभियुक्त को गया पुलिस ने पकड़ा, पूछताछ के बाद भेजा गया जेल

गया। बिहार के गया में डेल्हा थाना की पुलिस ने हत्या के प्रयास के कांड में एक अभियुक्त शंकर चौधरी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया अभियुक्त शंकर चौधरी, पिता मेहलाल चौधरी डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी नवादा काली स्थान का रहने वाला है। 

इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर रविवार को की है। गया के एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्या के प्रयास के कांड में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में डेल्हा थाना में कांड संख्या 89/24 दर्ज कर अभियुक्त से पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है।

बहेरा पुलिस ने धरमपुर पुल से देशी शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

गया/डोभी। जिले के बहेरा थाने के पुलिस 70 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। मामले की पुष्टि थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने किया। इस दौरान उन्होंने बताया गुप्त सूचना मिली थी, कि एक तस्कर बाइक पर देसी शराब लेकर जा रहा था। 

पुलिस तस्कर को गिरफ्तार करते हुए बाइक एवम देसी शराब को जप्त कर थाना परिसर में रखा है। उक्त व्यक्ति डोभी थाना में शराब कांड मामले में पूर्व में जेल जा चुका है। तस्कर की पहचान झारखंड के चतरा जिला अंतर्गत हंटरगंज थाना क्षेत्र के खरौना निवासी भुनेश्वर यादव हैं। बहेरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

रिपोर्ट : महेंद्र कुमार।

बड़ी खबर : गया में ट्रैकमैन पद पर कार्यरत रेलकर्मी की हत्या, साक्ष्य छुपाने के लिए किया यह काम

गया : बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां रेल कर्मी की हत्या कर पानी वाले हौज में शव को डालकर और शव के ऊपर नमक छिड़क कर साक्ष्य को छुपाने का मामला प्रकाश में आया है। इस तरह से रेलकर्मी की नृसंस हत्या की गई है। दरअसल, हत्या के बाद साक्ष्य को छिपाने के लिए शव को उसके सरकारी आवास के पानी वाले हौज में डालकर उस पर नमक छिड़क दिया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद सिविल लाइंस थाना, रेल थाना और आरपीएफ़ की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।

यह मामला गया शहर के इंस्पेक्टर रेलवे कॉलोनी के कर्मचारी आवास संख्या 416 की है। जिसमें अभियांत्रण विभाग के एक रेल रेलकर्मी संजय कुमार सिन्हा रहते थे। जिनकी नृसंस हत्या कर दी गई है। संजय कुमार सिन्हा ट्रैकमैन पद पर कार्यरत थे, जो अपनी टीम के मेट भी थे। जिनकी शव रेल कर्मचारी आवास के हौज से ढके हुए अवस्था में पुलिस ने बरामद किया है।

रेलवे सूत्रों की माने तो मृत रेलकर्मी ने 25 अप्रैल को ड्यूटी करने के बाद छुट्टी लेकर पटना चले गए थे। बताया गया कि पटना से लौटने के बाद उनकी हत्या सरकारी आवास में कर दी गई और लाश को आवास के ही पानी वाले हौज में बोरे में रखकर उस पर नमक छिड़क दिया गया। हत्या किस कारण से हुई और हत्या के पीछे किसका हाथ हो सकता है। इसका पता पुलिस लगा रही है। बताया जा रहा है कि संजय कुमार सिन्हा जब दो दिन से अपने काम पर नहीं जा रहे थे, तो इस बात का पता लगाने की कोशिश में सरकारी आवास पर कोई गया। जब आवास में खून के धब्बे और कुछ दुर्गंध लगी तो शक हुआ और इसके बाद बात फैल गई। इसके बाद पुलिस अपनी कार्रवाई शुरू कर दी

मृत रेलकर्मी संजय कुमार सिन्हा के बारे में लोगों ने बताया कि वे दो शादी कर रखे हैं। दोनों पत्नी से संतान भी हैं। संजय के बारे में लोगों का कहना था कि दोनों पत्नियों और उनके बच्चों की देखभाल किया करता था। स्थानीय लोगों के अलावा उनके साथ काम करने वाले कर्मचारियों की मानें तो संजय कुमार सिन्हा शराब के काफी शौकीन थे। एक बार शराब सेवन करने के मामले में हिरासत में जा चुके थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

युवक की संदिग्ध परिस्थिती में मौत, परिजनों ने कहा- घर से बुलाकर की गई हत्या

गया : जिले के परैया थाना क्षेत्र के कोस्डिहरा गांव में प्रेम कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। मृतक के परिजनों का कहना है कि दिनदहाड़े बदमाशों ने घर से बुलाकर प्रेम यादव की हत्या कर दी। मृतक का शव गांव से 5 किलोमीटर दूर पड़ा था।

सूचना के बाद मौके पर परैया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजी है। मृतक के परिजनों का कहना है की हत्या करने वाला एक शख्स गांव का ही रहने वाला है तो दूसरा पास के गांव का रहने वाला है। वही दोनों युवक घर से प्रेम यादव को बुला कर ले गए थे।

इस संबंध में परैया थानाध्यक्ष मुकेश कुमार का कहना है कि प्रेम यादव की एक्सीडेंट में मौत होने की सूचना मिली थी। घटना स्थल पर जब पुलिस पहुंची तो मृतक के परिजन शव को अपने घर लेकर चले गए थे। इस वजह से पुलिस को मृतक के घर पर पहुंचने में देर हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। हत्या या फिर एक्सीडेंट में प्रेम की मौत हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा होगा।

गया से मनीष कुमार

गया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान, वसूला ₹1,57,500 का जुर्माना

गया : एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर अपराध नियंत्रण को लेकर गया जिले के सभी थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसकी जानकारी गया के एसएससी आशीष भारती ने रविवार को प्रेस रिलीज जारी कर की है।

गया के एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें यातायात नियमों का अनुपालन नहीं करने वाले वाहनों से कुल ₹1,57,500 रूपया का जुर्माना वसूला गया।

रिपोर्ट : मनीष कुमार

अपराध नियंत्रण को लेकर गया पुलिस ने चलाया विशेष छापेमारी अभियान, विभिन्न थाना क्षेत्रों से विभिन्न कांडो में शामिल 49 अभियुक्त गिरफ्तार

गया : एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर गया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण को लेकर विशेष छापामारी अभियान चलाया गया। 

इस बात की जानकारी देते हुए एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष छापेमारी अभियान में डकैती के कांड, आर्म्स एक्ट के कांड, बलात्कार के कांड, महिला प्रताड़ना के कांड, चोरी के कांड, हत्या के प्रयास के कांड, वारंटी के कांड, शराब सहित अन्य गंभीर कांडों में कुल 49 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

रिपोर्ट : मनीष कुमार

स्वयंसेवी संस्था कौंसिल आफ मगध वूमेन एम्पावरमेंट के तत्वाधान में वर्ग बारहवीं तक नि:शुल्क शिक्षा एवं शिक्षण सामाग्री कराया गया उपलब्ध

गया। शनिवार को स्वयंसेवी संस्था कौंसिल आफ मगध वूमेन एम्पावरमेंट कुजापी के तत्वाधान में मगध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुजापी के प्रार्थना सभा में आर्या राज, पिता - स्व० इंद्रदेव प्रसाद एवं स्व० रिंकी देवी को वर्ग बारहवीं तक नि:शुल्क शिक्षा एवं शिक्षण सामाग्री यथा यूनिफार्म, किताबें, कांपियां, डायरी, पेन, पेंसिल आदि उपलब्ध कराया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा० सुनिल कुमार (असिस्टेंट प्रोफेसर) अनु० ना० मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल गया, विशिष्ट अतिथि संस्था के अध्यक्ष नवीन रंजन शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि को विद्यालय प्राचार्य ने अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे डा० सुनिल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि वसुधैव कुटुंबकम की भावना के साथ शिक्षा ही ऐसा माध्यम है जो भारत से गरीबी को दूर कर सकता है।

विशिष्ट अतिथि नवीन रंजन ने बताया कि स्वयंसेवी संस्था विगत दस वर्षों से सामाजिक उत्थान का निरंतर कार्य कर रहा है और ऐसे बच्चे अपने माता-पिता को खो चुके हैं उनका हर संभव मदद के लिए ट्रस्ट दृढ़ संकल्प है। विद्यालय के प्राचार्य प्रवीण रंजन गांधी ने स्वयंसेवी संस्था के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा का दान, महादान है जो समाज की दिशा और दशा को तय करता है। मंच का संचालन दिवेश कुमार वर्मा ने किया। मौके पर शिक्षक बिरेंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार, प्रकाश गोस्वामी, अभिजित कुमार, शशिकांत कुमार, निशी कुमारी, शहनाज खातून आदि शिक्षक/शिक्षिकाएं शामिल रहे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।