गरीबों को निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है:शिव भूषण सिंह
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम केशरी गंज स्थित प्रसिद्ध देवी मंदिर प्रांगण में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्षों की एक बैठक का किया गया आयोजन। बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश मंत्री शिव भूषण सिंह ने उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि, कमल का फूल विकास व खुशहाली की गारंटी है ।
उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास के तहत चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी घर घर पहुंचाएं और प्रत्येक बूथ पर भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजई बनाएं, उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में सुशासन और विकास हर तरफ नजर आ रहा है सरकार के द्वारा सभी को निशुल्क राशन दिया जा रहा है संपूर्ण भारत में आप जहां चाहे वहां राशन ले सकते हैं गरीबों को निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है हर तरफ विकास की गंगा बह रही है।
बैठक को संबोधित करते हुए सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि प्रत्येक पन्ना प्रमुख की जिम्मेदारी है जो भी मतदाता गांव से बाहर हैं उनकी सूची बनाकर बूथ अध्यक्ष को दें, बूथ अध्यक्ष जिला कार्यालय को सूची भेज दें ताकि सभी से संपर्क किया जा सके, प्रत्येक बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख की जिम्मेदारी है कि वह हर वोटर को बूथ तक भेजें, उन्होंने अपने संबोधन में कहा है कि, सभी लोग संकल्प लें कि पिछले विधानसभा की हार का बदला व्याज सहित लेंगे, उन्होंने बताया कि आगामी 2 मई को गृहमंत्री अमित शाह लहरपुर आ रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री उदित वाजपेई ने किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से, पूर्व एमएलसी राकेश सिंह, अजय भार्गव विधानसभा चुनावप्रभारी, वीरेन्द्र पुरी, जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर रस्तोगी, रामजीवन जायसवाल, ज्ञानेंद्र वर्मा, भगवान दीन त्रिवेदी, मनोज गुप्ता, मुकंदे लाल त्रिवेदी, रामनरेश त्रिवेदी, ईश्वर चंद विद्यासागर, शुभमश्रीवास्तव, प्रधान संघ अध्यक्ष महेश वर्मा सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Apr 28 2024, 20:14